1. जजों की नियुक्ति के लिए SC कॉलेजियम ने बदली परंपरा, उठाया ऐतिहासिक कदम
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम(Supreme Court Collegium) ने रविवार को हाई कोर्ट के जजों(judges of the high court) के साथ बातचीत कर एक ऐतिहासिक कदम(Historical step) उठाया। कॉलेजियम का मानना है कि जजों की नियुक्ति के लिए फाइलों में दर्ज सूचनाओं के बजाय उम्मीदवारों से व्यक्तिगत बातचीत के जरिए उनकी योग्यता और व्यक्तित्व को समझना आवश्यक है। यह पहल परंपरागत प्रक्रिया से हटकर न्यायिक नियुक्तियों में पारदर्शिता और विश्वसनीयता को बढ़ावा देने की दिशा में एक नई शुरुआत मानी जा रही है। गौरतलब है कि यह कदम तब उठाया गया जब इलाहाबाद हाई कोर्ट के एक जज जस्टिस शेखर कुमार यादव के विवादास्पद बयानों को लेकर न्यायपालिका में गंभीर चिंताएं उठीं। उन्होंने विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के एक कार्यक्रम में धर्म और न्याय से संबंधित टिप्पणी की, जिसे संवैधानिक मूल्यों के खिलाफ माना गया।
देश में आर्थिक अपराधों को रोकने वाली संस्था (Prevents economic crimes Organization) प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate – ED) ने एक बदलाव करने का फैसला लिया है। ईडी ने अपने अधिकारियों से कहा है कि वे मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के मामलों में केस दर्ज करते समय केवल आपराधिक साजिश की धाराओं पर ही निर्भर न रहें। बल्कि उसमें धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए-PMLA) की धाराओं को भी जोड़ें ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मुकदमे अदालती कार्यवाही में खरे उतरें।
दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) से पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल मंगलवार को एक और बड़ी घोषणा करने जा रहे हैं. इस संबंध में उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी है. उनका कहना है कि वह मंगलवार की दोपहर 12:30 बजे एक ‘बड़ी’ घोषणा करेंगे, जिससे दिल्ली के लोग बहुत खुश होंगे. हालांकि वह क्या घोषणा करने वाले हैं इसका कोई भी संकेत नहीं दिया है. इससे पहले दिल्ली के पूर्व सीएम महिला सम्मान योजना का ऐलान कर चुके हैं. उनका कहना है कि आप के कार्यकर्ता महिला सम्मान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराएंगे. इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान करना है. आप प्रमुख ने संभावित लाभार्थियों से आग्रह किया कि वे अपने मतदाता पंजीकरण की स्थिति की जांच करें और सुनिश्चित करें कि उन्हें हटाया न जाए क्योंकि केवल पंजीकृत मतदाता ही लाभ उठा पाएंगे.
4. ‘कुंभकरण की नींद सो रही सरकार’, वीडियो शेयर कर राहुल गांधी ने महंगाई पर घेरा
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने महंगाई पर केंद्र सरकार को घेरा है. उन्होंने मंगलवार को एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, लहसुन कभी 40 रुपये था, आज 400 रुपये किलो है. बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है. सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है. राहुल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक सब्जी मंडी में सब्जीवाले से अलग-अलग सब्जियों के रेट पूछ रहे हैं. राहुल के साथ महिलाएं भी हैं. एक महिला कहती है सोना सस्ता होगा लेकिन लहसुन नहीं.
5. MP बोर्ड के छात्रों के लिए बड़ी खबर, फिर शुरू हुई बेस्ट ऑफ फाइव योजना, जानें कितने अंक लाने होंगे
मध्य प्रदेश (MP) बोर्ड (Board) ने छात्रों ( students) के हित में एक अहम फैसला लेते हुए बेस्ट ऑफ फाइव योजना (Best of Five scheme) को फिर से लागू किया है. इस योजना के तहत कक्षा 10 के छात्रों को छह में से केवल पांच विषयों में पास होना होगा. इससे छात्रों का शैक्षणिक दबाव कम होगा और वे बिना किसी तनाव के अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे. यह योजना छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद होगी. दरअसल, एमपी बोर्ड ने 10वीं बोर्ड परीक्षा के छात्रों के लिए बड़ा ऐलान किया है, जिसमें बेस्ट ऑफ फाइव योजना को फिर से लागू किया गया है. इस योजना के तहत छात्रों को 6 में से 5 विषयों में पास होने पर पास माना जाएगा. छात्रों को इन पांचों विषयों में न्यूनतम 33% अंक लाने होंगे. अगर कोई छात्र किसी एक विषय में कमजोर है तो वह बाकी पांच विषयों में अच्छे अंक लाकर पास हो सकता है. छात्रों के मानसिक तनाव को कम करने और परीक्षा प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए यह फैसला लिया गया है.
बांग्लादेश (Bangladesh) की पूर्व प्रधानमंत्री (Former Prime Ministers) शेख हसीना (Sheikh Hasina) लगातार जांच और मुकदमों का सामना कर रही हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब शेख हसीना और उनके परिवार के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक पैनल ने रूपपुर परमाणु संयंत्र (Ruppur nuclear plant) में पांच अरब डॉलर के (five billion dollars) गबन के आरोपों की जांच शुरू की है। आरोप है कि शेख हसीना, उनके बेटे सजीब वॉजेद जॉय और उनकी भतीजी ट्यूलिप सिद्दीक ने परमाणु संयंत्र में गबन किया। रिपोर्ट में कहा गया कि मामले में हसीना के साथ उनके बेटे सजीब वाजेद जॉय और उनकी भतीजी तथा ब्रिटेन की वित्त मंत्री ट्यूलिप सिद्दीक से भी पूछताछ की गई। बताया जाता है कि यह मामला राष्ट्रीय जनतांत्रिक आंदोलन (एनडीएम) के अध्यक्ष बॉबी हज्जाज भ्रष्टाचार निरोधक आयोग (एसीसी) के सामने लेकर आए थे।
7. जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 5 जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले (Poonch district of Jammu and Kashmir) में मंगलवार शाम को बड़ा हादसा हो गया. अधिकारियों ने बताया कि जिले के मेंढर क्षेत्र के बलनोई इलाके में सेना का एक वाहन रास्ता भटक कर खाई में गिर गया. बताया जा रहा है कि इस घटना में कई सैनिक घायल हुए हैं. सूचना मिलते हुए सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर घायल जवानों को अस्पताल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी. इलाज के दौरान 5 जवानों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इस गाड़ी में 8 से 9 जवान सवार थे, जिनमें से 5 की मौत हो गई है और बाकियों का इलाज किया जा रहा है. नीलम मुख्यालय से बलनोई घोरा पोस्ट की ओर जा रही 11 एमएलआई की सैन्य गाड़ी घोरा पोस्ट पर पहुंचते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई. गाड़ी करीब 300-350 फीट गहरी खाई में गिर गई. सूचना मिलते ही 11 एमएलआई की त्वरित प्रतिक्रिया टीम (क्यूआरटी) मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया.
8. चुनाव संचालन नियम में संशोधन का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, कांग्रेस ने दायर की रिट याचिका
चुनाव संचालन नियम में संशोधन का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। कांग्रेस ने कुछ इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेजों के सार्वजनिक निरीक्षण को रोकने के लिए निर्वाचन संचालन नियम में बदलाव किए जाने को मंगलवार को शीर्ष कोर्ट में चुनौती दी। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने इसकी जानकारी दी है। जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘निर्वाचन संचालन नियम, 1961 में हाल के संशोधनों को चुनौती देते हुए उच्चतम न्यायालय में एक रिट याचिका दायर की गई है।’ उन्होंने कहा, ‘निवार्चन आयोग एक संवैधानिक निकाय है। इस पर स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने की जिम्मेदारी है, इसलिए इसे एकतरफा और सार्वजनिक विचार-विमर्श के बिना इतने महत्वपूर्ण नियम में इतनी निर्लज्जता से संशोधन करने की इजाजत नहीं दी जा सकती है।’ रमेश ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया में सत्यनिष्ठा तेजी से कम हो रही है और उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट इसे बहाल करने में मदद करेगा।
9. PM मोदी अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों से मिले, बजट 2025-26 पर किया विचार-विमर्श
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आगामी बजट के लिए अपने विचार और सुझाव जानने के उद्देश्य से प्रतिष्ठित अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों से मिले। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2025 को लोकसभा में 2025-26 का बजट पेश करेंगी। बैठक में नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी, सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम, मुख्य आर्थिक सलाहकार अनंत नागेश्वरन और सुरजीत भल्ला व डीके जोशी समेत कई अर्थशास्त्री शामिल हुए।
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (Federal Aviation Administration) की वेबसाइट पर जारी नोटिस में कहा गया है कि अमेरिकन एयरलाइंस (American Airlines) ने मंगलवार को अमेरिका में अपनी सभी उड़ानों को एक अनिर्दिष्ट तकनीकी परेशानी के कारण रद्द कर दी हैं. इससे पहले कंपनी के शेयरों में 3.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी. कंपनी ने एक फंसे हुए फ़्लायर के सवाल का जवाब देते हुए एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘इस वक्त हम सभी अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ानों में एक तकनीकी दिक्कत का सामना कर रहे हैं. आपकी सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है. एक बार इसे ठीक कर लिया जाए तो हम आपको सुरक्षित रूप से आपकी डेस्टिनेशन तक पहुंचाएंगे.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved