• img-fluid

    24 अगस्त की 10 बड़ी खबरें

  • August 24, 2023

    1. भारत का चंद्र विजय मिशन: ISRO को मिल सकती है चंद्रयान-4 के लिए हरी झंडी

    चांद के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) की सफल लैंडिंग (Successful landing on the Moon) भारत (India) और दुनिया के लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण है। यह सफलता जहां भारत के चंद्रमिशन कार्यक्रम को अगले चरण की ओर ले जाएगी, जिसमें चांद पर पहुंचकर वहां के नमूने लेकर वापस धरती पर लौटना शामिल है, वहीं अमेरिका के आर्टेमिस-3 मिशन (America’s Artemis-3 mission) के मागर्दशन का कार्य भी करेगी। तीसरे, यह मिशन चांद के कुछ और रहस्यों से भी पर्दा हटा सकता है। सरकार से जुड़े सूत्रों के अनुसार भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) (Indian Space Research Organization – ISRO) के वैज्ञानिकों को जल्द ही चंद्रयान-4 (Chandrayaan-4) की तैयारी के लिए हरी झंडी मिल सकती है। इसमें भारत चंद्रविजय अभियान में एक और कदम आगे बढ़ाएगा। इसमें चंद्रमा पर साफ्ट लैंडिंग के बाद रोवर को वापस धरती पर लाने के प्रयास होंगे। यानी रोवर नमूने लेकर धरती पर लौटेगा। चंद्रयान-3 के जरिये भारत ने चांद के उस हिस्से में दस्तक देने में सफलता हासिल की है, जहां अभी तक चांद पर विजय पाने वाले अमेरिका, रूस और चीन के अभियान नहीं पहुंचे। लेकिन अगर इन तीनों देशों की बात करें तो ये अपने मिशन को चांद पर भेजकर वापस नमूने लेकर धरती पर लौटने में भी सफल हो चुके हैं। अमेरिका के बाद रूस ने 1976 में ही यह सफलता हासिल की थी तो चीन इसमें 2020 में सफल हुआ था। इसलिए भारत का अब अगले कदम चांद से नमूने लेकर वापस लौटने का होना तय माना जा रहा है।

     

    2. विमान दुर्घटना में मारे गए आर्मी वैगनर चीफ प्रिगोझिन, दो माह पहले पुतिन से कि थी सशस्त्र बगावत

    भाड़े की आर्मी (Army ) वैगनर (Wagner ) ग्रुप के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन (Prigozhin) की एक विमान दुर्घटना (Plane crash) में मारे जाने की खबर है। यात्रियों को ले जा रहा एक विमान बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मारे गए इन यात्रियों (passengers) की लिस्ट में येवगेनी प्रिगोझिन का नाम भी शामिल है। मालूम हो कि प्रिगोझिन ने रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के खिलाफ 2 महीने पहले सशस्त्र बगावत (mutiny) की थी। हालांकि, बाद में एक समझौते के तहत वह बेलारूस चला गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, मॉस्को से सेंट पीटर्सबर्ग जा रहा निजी विमान बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे उसमें सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई। रूस के इमरजेंसी अधिकारियों ने बताया कि वैगनर ग्रुप के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन यात्रियों की सूची में शामिल है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या वह विमान में सवार थे या नहीं। अपुष्ट मीडिया खबरों में कहा गया है कि यह विमान निजी सैन्य कंपनी वैग्नर के संस्थापक प्रीगोझिन का था। रूस की सरकारी समाचार एजेंसी ‘तास’ ने आपात अधिकारियों के हवाले से बताया कि विमान में तीन पायलट और सात यात्री सवार थे। रूस के नागरिक विमानन नियामक ‘रोसावियात्सिया’ ने बताया कि प्रीगोझिन यात्री सूची में शामिल थे। हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि वह विमान में सवार हुए थे या नहीं।

     

    3. UP के सहारनपुर में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में पलटी, 2 बच्चों समेत 8 की मौत

    उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सहारनपुर (Saharanpur) में बुधवार देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया. यहां श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली (tractor trolley) नदी में पलट गई. इस हादसे में 2 बच्चों समेत 8 की मौत (8 including 2 children died) हो गई, जबकि करीब एक दर्जन से अधिक लोग लापता है. सीएम योगी आदित्यनथ (CM Yogi Aaditynath) ने सहारनपुर हादसे में मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए देने के दिए निर्देश हैं. साथ ही सीएम योगी ने जिला प्रशासन (district administration) को मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के भी निर्देश दिए हैं. जानकारी के मुताबिक बुधवार देर शाम सहारनपुर के देहात कोतवाली क्षेत्र के बोंदकी गांव में एक धार्मिक कार्य से लौट रहे करीब 45 से ज्यादा श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ढमोला नदी के तेज बहाव में फंस गई. इसके बाद जब चालक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को नदी के पानी के तेज बहाव से निकाला तो वो अनियंत्रित हो गई और पलट गई. जिसके बाद सभी लोग तेज बहाव में बह गए.

     


     

    4. दुनिया में फिर से मंकीपॉक्स वायरस की दस्तक, इस देश में बढ़ने लगे केस

    पिछले साल दुनियाभर (Whole world) में मंकीपॉक्स वायरस (monkeypox virus) ने कहर बरपाया था. इस वायरस के लाखों मामले सामने आए थे. लेकिन कुछ महीनों बाद यह बीमारी काबू में आ गई थी. इससे केस कम हो गए थे. विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने भी इस वायरस को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी (global health emergency) के तौर पर खत्म माना था, लेकिन अब मंकीपॉक्स वायरस ने फिर से अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है. बीते एक सप्ताह से स्पेन में इस वायरस के केस आ रहे हैं. स्पेन की बार्सिलोना पब्लिक हेल्थ एजेंसी ने इस बात की पुष्टि की है. इसी महीने में ही बार्सिलोना में मंकीपॉक्स के 6 केस आ गए हैं. एजेंसी ने आशंका जताई है कि ये वायरस पूरे शहर में फैल सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि जो 6 केस आए हैं ये लोग एक दूसरे के संपर्क में नहीं थे. बाहर से उनमें संक्रमण हुआ है. ऐसे में वायरस के कम्यूनिटी ट्रांसमिशन का भी खतरा बढ़ गया है. पिछले साल ब्रिटेन से इस वायरस के मामलों की शुरुआत हुई थी. इसके बाद दुनियाभर में मंकीपॉक्स फैला था. भारत में इस वायरस के केस आए थे. मंकीपॉक्स के अधिकतर मामले समलैंगिक पुरुषों में आए थे. 2023 की शुरुआत से ही इस वायरस के मामले दुनियाभर में कम होने लगे थे. अब फिर से वायरस ने दस्तक दे दी है. बार्सिलोना स्पेन का दूसरा सबसे बड़ा शहर है. यहां मंकीपॉक्स वायरस के केस आने के बाद अन्य शहरों में भी इस वायरस के फैलने का खतरा बढ़ गया है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या इस साल फिर से दुनियाभर में मंकीपॉक्स वायरस फैल सकता है? आइए जानते हैं कि इस बारे में एक्सपर्ट्स का क्या कहना है.

     

    5. भारतीय कुश्ती की सदस्यता रद्द, वर्ल्ड रेसलिंग ने दिया बड़ा झटका

    देश के पहलवानों (wrestlers) को बड़ा झटका लगा है. यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (united world wrestling) ने भारतीय कुश्ती संघ (Wrestling Federation of India) की सदस्यता रद्द कर दी है. डब्ल्यूएफआई की सदस्यता 45 दिन में चुनाव ना करवा पाने की वजह से रद्द हुई. भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव 12 अगस्त को होने थे, मगर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने वोटिंग से ठीक एक दिन पहले चुनाव पर रोक लगा दी थी. इससे पहले वर्ल्ड रेसलिंग ने भारती कुश्ती संघ को 45 के अंदर चुनाव कराने के लिए कहा था, मगर 3 महीने बीत जाने के बावजूद चुनाव नहीं हो पाए. ऐसे में वर्ल्ड रेसलिंग ने एक्शन लेते हुए भारतीय कुश्ती को सस्पेंड कर दिया है. असम हाईकोर्ट (Assam High Court) भी चुनाव पर रोक लगा चुका है. चुनाव पहले 11 जुलाई को होने थे, मगर असम रेसलिंग एसोसिएशन (Assam Wrestling Association) ने अपनी मान्यता को लेकर कोर्ट पहुंच गई. जिस पर सुनवाई करते हुए असम हाईकोर्ट ने चुनाव पर रोक लगा दी थी. भारतीय कुश्ती में पिछले कुछ महीनों से बवाल मचा हुआ है.

     

    6. देश मना रहा चंद्रयान-3 के चांद पर उतरने का जश्‍न, रोवर प्रज्ञान चंद्रमा की सतह पर इन रहस्यों से उठा रहा पर्दा

    चांद पर सफल लैंडिंग के बाद चंद्रयान 3 (Chandrayaan-3) का रोवर प्रज्ञान (Rover Pragyan) अपना काम शुरू कर चुका है. लैंडर और रोवर के जरिए 14 दिनों तक चांद पर अनुसंधान किया जा सकेगा. विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर(VSSRC) के निदेशक डॉ. एस. उन्नीकृष्णन नायर (Dr. S. Unnikrishnan Nair) ने न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस से कहा, ‘गुरुवार देर रात लगभग 12.30 बजे रोवर लैंडर से चंद्रमा की सतह पर उतर गया. यह चारों ओर घूम रहा है और चंद्रमा की सतह पर अपनी छाप छोड़ रहा है.’ उन्नीकृष्णन नायर के मुताबिक, रोवर के सोलर पैनल बाहर की तरफ खुल चुके हैं. लैंडर और रोवर मिलकर चांद की गतिशीलता, सतह पर मौजूद प्लाज्मा के घनत्व, चांद के परत की रूपरेखा, सतह के कंपन, रसायन और खनिज से जुड़ी जानकारियां जुटाएगा. इसके साथ ही चंद्रयान 3 के प्रोपल्शन मॉड्यूल में लगे एक पेलोड से पृथ्वी की निगरानी की जा रही है. इस पेलोड से पृथ्वी की तरह ही ऐसे ग्रहों को खोजा जाएगा,जहां जीवन संभव हो.

     


     

    7. कल हो सकता है शिवराज सिंह चौहान की कैबिनेट का विस्तार, इन लोगों को बनाया जा सकता है मंत्री

    मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) सरकार के मंत्रिमंडल के विस्तार (expansion of government cabinet) पर असमंजस बरकरार है. मुख्यमंत्री गुरुवार को भोपाल से बाहर रवाना हो गए हैं. आज रात वो बैतूल के सारणी में रहेंगे. वो शुक्रवार दोपहर तक भोपाल वापस आएंगे. उम्मीद की जा रही है कि उनके मंत्रिमंडल का विस्तार शुक्रवार दोपहर बाद हो. तल मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना इसलिए भी अधिक है कि राज्यपाल मंगू भाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) 26 अगस्त को ग्वालियर की यात्रा पर रहेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मुलाकात की थी. मध्य प्रदेश के राजनीतिक हलके में इसे मंत्रिमंडल विस्तार से जोड़कर देखा गया. शिवराज कैबिनेट में अभी तीन मंत्रियों की जगह खाली है. सरकार ने पूर्व मंत्री रामपाल सिंह को दीनदयाल अंत्योदय योजना समिति का अध्यक्ष बनाकर कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया है. इसके बाद से ही यह कयास लगाया जाने लगा कि विधानसभा चुनाव से पहले सियासी समीकरण बिठाने के क्रम में शिवराज कैबिनेट का विस्तार हो. मुख्यमंत्री (Chief Minister) की राज्यपाल (Governor) से मुलाकात ने इन चर्चाओं को बल दिया. माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से कुछ विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है. हालांकि अभी बीजेपी (BJP) या सरकार की ओर से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कोई औपचारिक घोषणा (formal announcement) नहीं की गई है.

     

    8. चंद्रयान-3 के बाद अब ISRO का आगे क्या है प्लान, अगले 10 साल के लिए की ये बड़ी तैयारी

    इसरो (ISRO) के चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) मिशन के सफल होने के बाद से पूरे देश में उत्साह की लहर है। प्रधानमंत्री (Prime Minister) के लेकर देश आम नागरिक (ordinary citizens) तक इसरो की इस सफलता को लेकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। पीएम मोदी ने चंद्रयान-3 की सफलता के बाद इसरो के अगले मिशन की जानकारी भी दी। इसरो जल्द ही सूर्य मिशन और गगययान को लॉन्च करेगा। इसके अलावा इसरो ने शुक्र पर भी जाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसरो सितंबर में भारत का पहला सूर्य मिशन आदित्य-एल1 (Surya Mission Aditya-L1) को लॉन्च करने जा रहा है। इसरो के अनुसार अंतरिक्ष यान आदित्य-एल1 को सूर्य और पृथ्वी प्रणाली के लैंग्रेज बिंदु1 (L1) के चारों तरफ एक प्रभामंडल कक्षा में रखा जाएगा। एल1 को अंतरिक्ष का पार्किंग स्पेस भी कहते है। यह जगह पृथ्वी से 1.5 मिलियन किमी दूर स्थित है। इसरो आदित्य-एल1 मिशन के तहत सूर्य से निकलने वाली रेडिएशन का अध्ययन करेगा। बता दें कि आदित्य-एल1 120 दिन तक अंतरिक्ष में रहेगा। आदित्य-एल1 में 7 पेलोड्स लगे हुए हैं। आदित्य-एल1 मिशन को बनाने में 378 करोड़ रुपये की लागत आई है।

     


     

    9. नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का हुआ ऐलान, आलिया भट्ट बनीं बेस्ट एक्ट्रेस, सरदार उधम सिंह बेस्ट फिल्म

    फिल्म और फिल्म से जुड़े कलाकारों के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स (National Film Awards) का ऐलान कर दिया गया है. साल 2021 में आई देश की तमाम भाषाओं में बनने वाली फिल्मों में से चंद और चुनिंदा फिल्मों और कलाकारों (featured films and artists) ने 69वें नेशनल अवॉर्ड्स (69th National Awards) में झंडा गाड़ दिया है. फीचर फिल्म की 31 कैटगरी, नॉन फीचर फिल्म की 24 कैटगरी (24 categories of non feature film) और बेस्ट राइटिंग की तीन कैटगरी में अवॉर्ड्स का ऐलान किया गया. विक्की कौशल की फिल्म सरदार उद्धम (vicky kaushal movie sardar uddham) को बेस्ट हिंदी फिल्म का अवार्ड मिला. कश्मीर फाइल्स की पल्लवी जोशी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला है. साल 2022 में रिलीज हुई आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट ने बेस्ट फीचर की फिल्म केटेगरी में अवार्ड अपने नाम किया है. बेस्ट गुजराती फिल्म पैन नलिन के निर्देशन में बनी द छेल्लो शो बनी है. इसे जुगाड़ मोशन पिक्चर्स ने प्रोड्यूस किया है. नॉन फीचर स्पेशल मेंशन कैटगरी में चार फिल्मों को शामिल किया गया है. इनमें अनिरुद्ध जाटकर की बाले बंगारा, श्रीकांत दवे की कारुवराई, स्वेता कुमार दास की द हीलिंग टच और राम कमल मुखर्जी की एक दुआ शामिल है.

     

    10. चंद्रयान-3 की सफलता के बाद अब 2 सितंबर को लॉन्च होगा भारत का आदित्य-एल1 मिशन

    चंद्रयान-3 की सफलता (Chandrayaan-3 success) के बाद ISRO अब 2 सितंबर को आदित्य-एल1 (Aditya-L1) मिशन को लॉन्च करने जा रहा है. लॉन्चिंग श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर (Satish Dhawan Space Center, Sriharikota) से होगी. अहमदाबाद (Ahmedabad) में मौजूद इसरो के स्पेस एप्लीकेशन सेंटर के डायरेक्टर नीलेश एम. देसाई (Nilesh M. Desai, director of the Space Applications Center) ने कहा कि ये स्पेसक्राफ्ट तैयार है. लॉन्च के लिए रेडी है. नीलेश ने बताया कि यह 15 लाख किलोमीटर की यात्रा 127 दिन में पूरी करेगा. यह हैलो ऑर्बिट (Halo Orbit) में तैनात किया जाएगा. जहां पर L1 प्वाइंट होता है. यह प्वाइंट सूरज और धरती के बीच में स्थित होता है. लेकिन सूरज से धरती की दूरी की तुलना में मात्र 1 फीसदी है. इस मिशन को PSLV रॉकेट से लॉन्च किया जाएगा. आदित्य-एल1 मिशन सतीश धवन स्पेस सेंटर में रखा गया है. यहां पर अब इसे रॉकेट में लगाया जाएगा. लोग आदित्य-एल1 को सूर्ययान (Suryayaan) भी बुला रहे हैं. आदित्य-एल1 भारत का पहला सोलर मिशन है. इस मिशन से संबंधित सबसे महत्वपूर्ण पेलोड विजिबल लाइन एमिसन कोरोनाग्राफ (VELC) है. इस पेलोड को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स ने बनाया है. सूर्ययान में सात पेलोड्स हैं. जिनमें से छह पेलोड्स इसरो और अन्य संस्थानों ने बनाया है.

    Share:

    शहर की 31 अवैध कॉलोनियों में अधोसंरचना विकास एवं भवन अनुज्ञा का मिलेगा लाभ

    Thu Aug 24 , 2023
    इंदौर (Indore)। महापौर पुष्यमित्र भार्गव, आयुक्त हर्षिका सिंह, व सूचना, प्रौद्योगिकी व योजना प्रभारी राजेश उदावत ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिनांक 25 अगस्त 2023 को प्रदेश की विभिन्न अनाधिकृत कालोनियों में अद्योसंरचना विकास एवं भवन अनुज्ञा प्रदान हेतु सु-राज कालोनी योजना का शुभारम्भ किया जावेगा। मुख्यमंत्री उपस्थिति में आयोजित सु-राज कालोनी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved