1. त्रिपुरा में बीजेपी को बड़ा झटका, इस बड़े नेता ने 6500 कार्यकर्ताओं के साथ छोड़ी पार्टी
त्रिपुरा (Tripura ) में सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) को बड़ा झटका लगा है. शीर्ष आदिवासी नेता हंगशा कुमार (Hangsha Kumar) मंगलवार को आदिवासी आधारित प्रमुख विपक्षी दल तिप्राहा स्वदेशी प्रगतिशील क्षेत्रीय गठबंधन में शामिल हो गए. बीजेपी और उसके सहयोगी इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (IPFT) के लगभग 6,500 आदिवासियों के साथ, हंग्शा कुमार उत्तरी त्रिपुरा के मानिकपुर में आयोजित एक सार्वजनिक रैली में टीआईपीआरए (TIPRA) में शामिल हुए. टीआईपीआरए सुप्रीमो और त्रिपुरा के पूर्व शाही वंशज प्रद्योत बिक्रम माणिक्य देब बर्मन सहित अन्य लोगों ने जनसभा को संबोधित किया जिसमें हजारों आदिवासी पुरुषों और महिलाओं ने भाग लिया. उन्होंने इस दौरान बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास सिर्फ कहने की बात है. जबकि असल में इससे न तो आदिवासी और ना ही राज्य के गैर-आदिवासियों पर कोई असर पड़ा है.
2. सोनिया गांधी ने की अध्यक्ष पद की पेशकश, अशोक गहलोत ने कही यह बात
देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस (Congress) बड़े बदलाव की ओर अग्रसर है। दशकों बाद वह गैर गांधी (non gandhi) को अध्यक्ष चुन सकती है। कांग्रेस की मौजूदा अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान के सीएम व वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) से अध्यक्ष बनने की पेशकश की है। हालांकि, गहलोत कई बार कह चुके हैं कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi0 को अध्यक्ष बनाया जाए। हाल ही में उन्होंने यह भी कह दिया था कि राहुल अध्यक्ष नहीं बने तो पार्टी में निराशा आएगी और कई लोग घर बैठ जाएंगे। कांग्रेस के नए अध्यक्ष का चुनाव 21 सितंबर तक होना है। इसका विस्तृत कार्यक्रम पार्टी जल्द जारी करने वाली है। इसी बीच, एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि सोनिया गांधी ने मंगलवार को राजस्थान के सीएम गहलोत से अपने आवास पर मुलाकात की। समझा जाता है कि इसमें उन्होंने गहलोत से पार्टी की बागडोर संभालने का आग्रह किया। सोनिया गांधी ने गहलोत से यह भी कहा कि वह खराब स्वास्थ्य के चलते पार्टी की जिम्मेदारी नहीं संभाल सकती।
3. विजय सिन्हा ने बिहार विधानसभा के स्पीकर पद से दिया इस्तीफा
इस वक्त की बड़ी खबर बिहार (Bihar) के सियासी गलियारे से आ रही है जहां विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा (Speaker of the Assembly Vijay Sinha) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बुधवार को बिहार विधान मंडल (Bihar Legislature) के विशेष सत्र की कार्यवाही के दौरान बीजेपी विधायक और स्पीकर विजय सिन्हा (MLA and Speaker Vijay Sinha) ने पहले सदन को संबोधित किया और इसके बाद अपना इस्तीफा देने की घोषणा की. विजय सिन्हा ने सदन में कहा कि उन्हें बहुमत से सदन का अध्यक्ष चुना गया था लेकिन वर्तमान राजनीतिक हालात में बहुमत मेरे पक्ष में नहीं है, इसलिए मैं अपने पद का त्याग करता हूं. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में परिस्थितियां और समय दोनों महत्वपूर्ण होते हैं. लखीसराय से बीजेपी के विधायक विजय सिन्हा ने कहा कि मेरे खिलाफ कुछ विधायकों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है, इसलिए बहुमत के आधार पर मेरा पद पर बने रहना उचित नहीं होगा. नई सरकार के बनते ही मै इस्तीफा दे देता लेकिन कुछ विधायकों ने मेरे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया, जो मुझे ठीक नहीं लगा.
4. 2600 बेड, 500 ICU… देश के सबसे बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल का PM मोदी ने किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज फरीदाबाद में ‘अमृता हॉस्पिटल’ (Amrita Hospital) का उद्घाटन किया जिसे देश का सबसे बड़ा प्राइवेट हॉस्पिटल माना जा रहा है. इस हॉस्पिटल में 2600 बेड होंगे और 500 ICU बेड होंगे. इसके अलावा 81 स्पेशेलिटीज़ और 8 सेंटर ऑफ एक्सिलेंस होंगे. इसमें 64 फुल नेटवर्क वाले मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर और 534 क्रिटिकल केयर बेड होंगे. इसके 8 एक्सिलेंस सेंटर्स में रेडिएशन ऑन्कोलॉजी, कार्डियक साइंस, न्यूरोसाइंस, गैस्ट्रो साइसं, गुर्दा विज्ञान, हड्डी रोग और ट्रॉमा, प्रत्यारोपण, और मदर एंड चाइल्ड केयर शामिल होंगे. अस्पताल का निर्माण माता अमृतानंदमयी मठ के अंतर्गत 130 एकड़ के कैंपस में किया गया है. अस्पताल का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि प्रौद्योगिकी और आधुनिकीकरण के संयोजन से ही हेल्थ सेक्टर में देश की प्रगति होगी. भारत एक ऐसा देश है जहां स्वास्थ्य और आध्यात्मिकता का गहरा संबंध है. इस मौके पर हरियाणा के सीएम खट्टर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह भारत का सबसे बड़ा अस्पताल है. पहले हरियाणा में केवल 7 मेडिकल कॉलेज थे लेकिन अब 13 कॉलेज हैं और 9 पाइपलाइन में हैं. इसके बाद, प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज होगा.’
5. CM हेमंत सोरेन के करीबी के यहां ED रेड में दो AK-47 मिलीं, खनन घोटाले में कसा शिकंजा
प्रवर्तन निदेशालय ED ने झारखंड में अवैध खनन में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में 17 ठिकानों पर छापेमारी की. ये छापेमारी प्रेम प्रकाश (Prem Prakash) से जुड़े ठिकानों पर मारी गई है. छापेमारी के दौरान ईडी को दो AK 47 राइफल मिली हैं. प्रेम प्रकाश कथित तौर पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का करीबी है. बता दें कि आज बिहार में कई राजद नेताओं के ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की है. इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी एक्टिव हो गया है. ईडी ने अवैध खनन में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में झारखंड के 17-20 ठिकानों पर छापेमारी की है. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और बच्चू यादव से पूछताछ के बाद ईडी ने ये छापेमारी की. दोनों को कुछ समय पहले ही ईडी ने गिरफ्तार किया था. ईडी ने मार्च में मिश्रा और अन्य के खिलाफ PMLA एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छापेमारी शुरू की थी. केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने बिहार में 24 ठिकानों पर छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि सीबीआई ने जॉब के बदले जमीन मामले में ये कार्रवाई की है. CBI ने जिन जगहों पर छापेमारी की है, उनमें RJD एमएलसी सुनील सिंह, पूर्व आरजेडी एमएलसी सुबोध रॉय, राज्यसभा सांसद अशफाक करीम और फैयाज अहमद के ठिकाने भी शामिल हैं.
6. कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से दिया इस्तीफा
कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल (Jaiveer Shergill) ने बुधवार को राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया। जयवीर शेरगिल भारत के सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) में पेशे से वकील हैं। सोनिया गांधी को लिखे अपने इस्तीफे में शेरगिल ने कहा है कि पार्टी में ‘स्वार्थी हितों से प्रभावित’ होकर फैसले लिए जा रहे हैं। उन्होंने लिखा, “मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि अब फैसले जनता और देश के हितों में नहीं लिए जाते हैं, बल्कि यह उन लोगों के स्वार्थी हितों से प्रभावित हैं जो चाटुकारिता में लिप्त हैं और लगातार जमीनी हकीकत की अनदेखी कर रहे हैं।” इस्तीफा देने से पहले वह कांग्रेस के सबसे युवा राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट थे। कथित तौर पर उन्हें पिछले कुछ महीनों से प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) करने की अनुमति नहीं दी जा रही थी। शेरगिल का इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब पार्टी के दिग्गज गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा उन्हें सौंपी गई भूमिका से इस्तीफा दे चुके हैं।
7. अचानक कांग्रेस का यू-ट्यूब चैनल हुआ डिलीट, पार्टी ने कही ये बात
कांग्रेस पार्टी का यूट्यूब चैनल (congress youtube channel) डिलीट हो गया है. पार्टी की तरफ से ये जानकारी दी गई है. जांच की जा रही है कि आखिर किस कारण ये चैनल डिलीट हुआ है. अभी के लिए कांग्रेस ने यूट्यूब और गूगल (youtube and google) दोनों से संपर्क साधा है और अपने चैनल को फिर रीस्टोर (restore) करने की बात कही है. जारी बयान में पार्टी ने कहा है कि हमारा यूट्यूब चैनल ‘Indian National Congress’ डिलीट हो गया है. हम इसे ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं, यूट्यूब और गूगल की टीम से बातचीत जारी है. जांच हो रही है, समझने का प्रयास है कि ये एक तकनीकी खराबी थी या फिर कोई साजिश. उम्मीद है जल्द ही वापस आएंगे.
8. नशीला पदार्थ खिलाकर किया रेप, फिर मार डाला, सोनाली फोगाट के भाई का आरोप
सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) के पीए पर गंभीर आरोप (serious allegations) लगे हैं. ये आरोप सोनाली फोगाट के छोटे भाई रिंकू ढाका (Rinku Dhaka) ने लगाए हैं. रिंकू ढाका ने पुलिस को दी लिखित शिकायत (written complaint) में ये आरोप लगाए हैं. सोनाली के भाई ने कहा कि उनकी बहन ने बताया था कि 3 साल पहले सुधीर सांगवान (Sudhir Sangwan) ने खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर मेरे साथ बार-बार दुष्कर्म किया और वीडियो भी बना लिया. वो उसे वीडिया वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता था. वहीं सोनाली के भाई ने आरोप लगाया है कि सुधीर सांगवान ने उनकी बहन को ब्लैकमेल कर कई बार दुष्कर्म किया. वहीं उन्होंने कहा कि अगर तुमने किसी को कुछ बताया तो मैं तुम्हारा फिल्मी और राजनीतिक करियर खत्म कर दूंगा. जिसके बाद से उसने इतना दबाव बना दिया था कि सोनाली ने रिश्तेदारों और घरवालों से डर के कारण बातचीत करना कम कर दिया था. वहीं आरोप है कि सुधीर सांगवान सोनाली के फोन, प्रॉपर्टी के कागज, एटीएम और घर की चाबियां सुधीर अपने पास ही रखता था. वहीं सोनाली के भाई ने सुधीर सांगवान पर चोरी और खाने में मिलावट करने के भी आरोप लगाए है. भाई द्वारा पुलिस को दी शिकायत में ये खुलासा हुआ है.
9. एशिया कप: VVS लक्ष्मण को बनाया गया भारतीय टीम का कोच
वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) एशिया कप 2022 में राहुल द्रविड़ की जिम्मेदारी निभाएंगे. लक्ष्मण को भारतीय टीम (Indian team) का अंतरिम कोच बनाया गया है. दरअसल यूएई (UAE) रवाना होने से पहले भारतीय कोच द्रविड़ (Indian coach Dravid) कोरोना की चपेट में आ गए थे, जिसके बाद बीसीसीआई (BCCI) ने कहा था कि द्रविड़ टीम के साथ नहीं जा रहे. लक्ष्मण द्रविड़ की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम के साथ जिम्बाब्वे दौरे पर भी गए थे, जहां भारत ने वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया था. हालांकि द्रविड़ एशिया कप से पूरी तरह से बाहर नहीं हुए हैं. यदि उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो वो यूएई में टीम से जुड़ जाएंगे. लक्ष्मण उपकप्तान केएल राहुल, दीपक हुड्डा, आवेश खान के साथ हरारे से दुबई के लिए रवाना हुए थे.
10. ये स्टाइलिश T-Shirt आपको कम दाम में देंगी दमदार लुक, जानिए क्या है ऑफर
कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक (Comfortable and stylish look) के लिए हम आपके लिए लेकर आएं है कई बेहतर टी-शर्ट के ऑप्शन, यहां आपको मिलेगी लेटेस्ट पोलो टी शर्ट, राउंड नेक टीशर्ट, साथ ही और भी बहुत सारे ऑप्शन की रेंज मिल रही है, यह सभी टी शर्ट हाफ स्लीव में मिलती है। टी-शर्ट को आप रोजाना पहनने के लिए ले सकते हैं। कैजुअल वेयर के लिए भी यह बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। इन Mens T Shirt में कई साइज और फिटिंग के विकल्प दिए जा रहे हैं। इन्हें काफी सॉफ्ट फैब्रिक से बनाया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved