• img-fluid

    23 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

  • September 23, 2023

    1. PM मोदी ने G- 20 ग्राउंड स्टाफ से की चर्चा, बोले- हम सब मजदूर, मैं थोड़ा बड़ा… आप थोड़े छोटे

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भारत मंडपम (Bharat Mandapam) में जी20 शिखर सम्मेलन (G20 summit) में शामिल अधिकारियों से बातचीत की और कहा, जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता (Conference success) का श्रेय आप सभी (टीम जी20) को जाता है. पीएम ने कहा, आज का कार्यक्रम मजदूर एकता जिंदाबाद (Long live labor unity) के बारे में है. हम सभी मजदूर हैं. मैं थोड़ा बड़ा मजदूर हूं, आप थोडे छोटे मजदूर हैं. हम सब तो तो मजदूर हैं. मेरा आप सबसे अनुरोध है कि सभी अपने जी-20 के अनुभवों को रिकॉर्ड (Record G-20 experiences) कर सकते हैं. यह भविष्य के आयोजनों के लिए दिशा-निर्देश के रूप में काम करेगा। प्रधानमंत्री मोदी जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता में योगदान देने वाले लगभग 3,000 लोगों के साथ बातचीत कर रहे थे. प्रतिभागियों में वे लोग शामिल थे, जिन्होंने शिखर सम्मेलन के सुचारू संचालन में जमीनी स्तर पर काम किया. इनमें सफाईकर्मी, ड्राइवर, वेटर और विभिन्न मंत्रालयों के अन्य कर्मचारी शामिल थे. बातचीत में विभिन्न विभागों के मंत्री और अधिकारी भी शामिल हुए।

     

    2. नागपुर में आसमान से बरसी आफत, भारी बारिश से डूबा शहर! NDRF तैनात

    नागपुर में शुक्रवार रात आसमान से आफत बरसी। दरअसल शुक्रवार रात से ही रही भारी बारिश से शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है और हालात ये हैं कि लोगों को बचाने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की तैनाती के साथ प्रशासन भी सक्रिय हो गया है। भारी बारिश से नागपुर की कई सड़कें दरिया में तब्दील हो गईं और बड़ी संख्या में लोगों को सुरक्षित जगह ले जाना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार, नागपुर हवाई अड्डे पर सुबह साढ़े पांच बजे तक 106 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। भारी बारिश के नागपुर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं और सड़कों पर पानी भर गया है। हालात को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण अंबाझरी झील ओवरफ्लो हो रही है। इसके आसपास का निचला इलाका बहुत ज्यादा प्रभावित है। शहर के अन्य हिस्सों में भी कई जगह जलभराव की स्थिति है। बता दें कि डिप्टी सीएम फडणवीस भी नागपुर से ही हैं।

     

    3. ‘ICC Rankings: भारत ने रचा इतिहास, आईसीसी के तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बना, वनडे में पाकिस्तान को पीछे छोड़ा

    भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia)के बीच तीन वनडे मैचों (matches)की सीरीज शुक्रवार (22 सितंबर) को शुरू हुई। टीम इंडिया (team india)के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने टॉस (toss)जीतकर पहले गेंदबाजी (bowling)का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 276 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने 48.4 ओवर में 281 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही भारत आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गया। वह टी20 और टेस्ट में पहले ही शीर्ष पर था। इस तरह भारत एक ही समय में तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बन गया है। केएल राहुल की कप्तानी में मिली जीत के साथ ही टीम इंडिया इतिहास रच दिया। वह एक ही समय में तीनों फॉर्मेट में पहले स्थान पर पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने ऐसा किया था। वह अगस्त 2012 में एक साथ टेस्ट-वनडे और टी20 में पहले पायदान था।

     


     

    4. MP विधानसभा चुनाव में बीजेपी 33% महिलाओं को देगी आरक्षण? CM शिवराज ने किया बड़ा दावा

    मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Assembly elections in Madhya Pradesh) के लिए अब कुछ ही समय बचा है. ऐसे में सत्ता पक्ष और विपक्ष वोटर्स को रिझाने के लिए हर दांव अजमा रही है. इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिला आरक्षण के आधार पर टिकट बांटने को लेकर कहा कि, जब कानून लागू होगा तो हम भी आरक्षण के हिसाब से ही टिकट बांटेंगे, लेकिन अभी कुछ कहना कठिन है.

     

    5. क्या लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कर्नाटक में बनेंगे 6 डिप्टी सीएम? कांग्रेस विधायक ने किया बड़ा दावा

    कांग्रेस विधायक बसवराज रायरेड्डी ने शनिवार (23 सितंबर) को बड़ा दावा किया. रायरेड्डी ने कहा हम पांच और उपमुख्यमंत्री बनाने को लेकर चर्चा कर रहे हैं. इसका कई नेताओं ने समर्थन किया है. बसवराज रायरेड्डी ने बताया कि सिद्धारमैया सरकार में पांच और डिप्टी सीएम बनाने के प्रस्ताव का गृह मंत्री जी. परमेश्वर और एमबी पाटिल सहित कई नेताओं ने समर्थन किया है. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुआ कहा, ”कम से कम पांच और डिप्टी सीएम नियुक्त करने को लेकर चर्चा चल रही है. ये फैसला अगले साल होने वाल लोकसभा चुनाव को देखते हुए लिया जा सकता है.” बसवराज रायरेड्डी ने कहा कि वो बेहतर प्रशासन चलाने के लिए केएन राजन्ना के और डिप्टी सीएम बनाने के बयान का मैं समर्थन करते हूं. अब निर्णय मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और आलाकमान को लेना है. दरअसल कर्नाटक सरकार में डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार हैं. ऐसे में पांच और उपमुख्यमंत्री बनाए जाते हैं तो कुल छह डिप्टी सीएम हो जाएंगे.

     

    6. पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह बोले- ‘ट्रूडो को मैंने दी थी 9 खालिस्तान समर्थक आतंकियों की लिस्ट, लेकिन…’

    पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Former Chief Minister of Punjab Captain Amarinder Singh) ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के भारत पर लगाए गए निराधार आरोपों की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कनाडा पर आतंकवाद में शामिल व्यक्तियों को राजनीतिक शरण देने का आरोप लगाया. उन्होंने 2018 में एक बैठक के दौरान जस्टिन ट्रूडो को सौंपी गई ए-श्रेणी के आतंकवादियों की एक सूची का हवाला दिया, जिसे कनाडा ने कथित तौर पर नजरअंदाज कर दिया था. अमरिंदर सिंह ने शनिवार को इंडियन एक्सप्रेस से कहा, “जब मैं फरवरी 2018 में अमृतसर में भारत सरकार की ओर से पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में ट्रूडो से मिला, तो मैंने कार्रवाई के लिए उन्हें ए-श्रेणी के नौ आतंकवादियों की एक सूची सौंपी, लेकिन कनाडाई सरकार ने सूची को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया.” जस्टिन ट्रूडो ने हाल ही में कनाडा में खालिस्तानी वांटेड आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की संलिप्तता के आरोप लगाए थे.

     


     

    7. ‘सरकार भारतीय भाषाओं में कानून बनाने की कर रही तैयारी, ताकि आम आदमी भी सबकुछ समझ सके’- PM मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार (23 सितंबर) को कहा कि उनकी सरकार जितना संभव हो सके आसान तरीके से और भारतीय भाषाओं में कानून बनाने की दिशा में ईमानदारी से प्रयास कर रही है. पीएम मोदी ने नई दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय अधिवक्ता सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए गलत उद्देश्यों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करने के अलावा साइबर आतंकवाद और धन शोधन के बारे में भी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि ये खतरे सीमाओं और अधिकार क्षेत्र को नहीं पहचानते और उन्होंने इनसे निपटने के लिए विभिन्न देशों की कानूनी रूपरेखा के बीच सहयोगात्मक प्रयासों का आह्वान किया. पीएम मोदी बोले, ‘‘जब खतरा वैश्विक है तो उससे निपटने का तरीका भी वैश्विक होना चाहिए.’’ पीएम मोदी ने हवाई यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सभी देशों की हवाई यातायात नियंत्रण प्रणालियों के बीच सहयोग का उदाहरण दिया. साथ ही कहा कि इन खतरों से निपटने के लिए वैश्विक ढांचा तैयार करना किसी एक सरकार या देश का काम नहीं है.

     

    8. बेगूसराय में तोड़ा मंदिर का शिवलिंग, लोगों ने किया जमकर बवाल; केंद्रीय मंत्री भी मौके पर पहुंचे

    बिहार के बेगूसराय में लाखो थाना के खातोपुर में उस वक्त बवाल हो गया जब ये पता चला कि वहां सड़क किनारे एक छोटे मंदिर के शिवलिंग को तोड़ दिया गया। इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने दो घंटे के लिए सड़क जाम कर हंगामा किया और खूब नारेबाजी की। शिवलिंग टूटने की घटना के साथ ही मंदिर के आसपास शराबियों और जुआड़ियों का अड्डा होने और सड़क पर अतिक्रमण कर दुकान खोलने को लेकर भी लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। नाराज लोगों ने खातोपुर चौक पर ही सड़क किनारे स्थित अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की कुछ छोटी दुकानों को हल्का नुकसान भी पहुंचाया। इतना ही नहीं इस दौरान प्रशासन की एक गाड़ी को भी लोगों ने नुकसान पहुंचाया है। हालांकि मौके पर डीएम और SP ने पहुंचकर मामला शांत कराया और जाम को खत्म करा दिया। इलाके में अब स्थिति पूरी तरह सामान्य हो चुकी है। सड़क पर लोगों के हंगामे के बाद नगर निगम की तरफ से सड़क किनारे अतिक्रमण भी हटाया गया। जेसीबी मशीन से सड़क किनारे अवैध तरीके से अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों को हटा दिया गया है।

     


     

    9. दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के नतीजे घोषित, ABVP की तीन सीटों पर बड़ी जीत

    दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव (Delhi University Students Union Elections) के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. चाल साल बाद दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ को नया अध्यक्ष मिला. 3 महत्वपूर्ण पदों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उम्मीदवारों ने जात दर्ज की है. नतीजे शाम 5.30 बजे के आस पास घोषित किए गए. अध्यक्ष, सचिव और सह सचिव के पद पर ABVP ने जीत दर्ज की है, जबकि उपाध्यक्ष पद पर NSUI ने जीत दर्ज की है. बता दें कि इस बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP), ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA), स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) और नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) सहित विभिन्न छात्र संघ समूहों के कुल 24 उम्मीदवार मैदान में रहें. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक लाख 17 हजार स्टूडेंट्स ने मतदान किए. मतदान के लिए कुल 52 वोटिंग सेंटर बनाए गए थे और 173 ईवीएम मशीने लगाई गई थी. इससे पहले हुए छात्र संघ चुनाव 2019 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चार में से तीन सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी, जबकि नेशनल स्टूडेंट्स ऑफ इंडिया (NSUI) ने एक सीट हासिल की थी. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव के पद पर एबीवीपी ने जीत दर्ज की थी, जबकि सचिव का पद एनएसयूआई के पास रहा.

     

    10. एक देश, एक चुनाव समिति की पहली हाई लेवल मीटिंग में किन मुद्दों पर हुई चर्चा

    देश में लोकसभा, राज्य विधानसभाओं और स्थानीय निकायों के चुनाव एक साथ कराने की व्यवहार्यता (Feasibility of holding simultaneous elections) का पता लगाने के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Former President Ramnath Kovind) की अध्यक्षता में गठित उच्च-स्तरीय समिति (high-level committee) ने शनिवार को अपनी पहली बैठक की. बैठक में एक देश एक चुनाव के मुद्दे पर सुझाव देने के लिए राजनीतिक दलों और विधि आयोग को आमंत्रित करने का निर्णय लिया. बैठक में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, राज्यसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद, वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष एन. के. सिंह, लोकसभा के पूर्व महासचिव सुभाष काश्यप और पूर्व सतर्कता आयुक्त संजय कोठारी मौजूद थे. बयान में कहा गया है कि समिति ने मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दलों, राज्यों में सत्तारूढ़ दलों, संसद में अपना प्रतिनिधित्व रखने वाले दलों, अन्य मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय दलों को ‘‘देश में एक साथ चुनाव कराने के मुद्दे पर सुझाव/राय देने के लिए’’आमंत्रित करने का निर्णय लिया है.

    Share:

    सामाजिक परिवर्तन और उद्यमिता को प्रोत्साहन

    Sun Sep 24 , 2023
    – सौरभ गर्ग सामाजिक परिवर्तन के एक शक्तिशाली उपकरण के रूप में उद्यमिता की मान्यता पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। उद्यमिता न केवल आर्थिक मूल्य सृजित करती है, बल्कि यह लोगों को अपने अधिकारों का प्रयोग करने तथा पारंपरिक मानदंडों से मुक्त होने के लिए सशक्त भी बनाती है। स्टार्ट-अप इंडिया, स्टैंड-अप इंडिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved