img-fluid

23 अक्टूबर की 10 बड़ी खबरें

October 23, 2022

1. ठग सुकेश चंद्रशेखर ने जेल से लिखी चिट्ठी, जैकलीन फर्नांडीस को लेकर किया बड़ा खुलासा

महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Mahathag Sukesh Chandrashekhar) 200 करोड़ रुपये की ठगी के आरोप में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है. सुकेश के साथ मनी लॉन्ड्रिंग केस (money laundering case) में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Bollywood actress Jacqueline Fernandez) भी आरोपों के घेरे में हैं. सुकेश ने अब जेल से अपने वकील को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें सुकेश ने जैकलीन फर्नांडीस को लेकर बड़ा खुलासा किया है. आइए जानते हैं कि आखिर चिट्ठी में सुकेश ने खुद पर और जैकलीन पर लगे आरोपों (allegations) पर क्या कहा? सुकेश चंद्रशेखर ने अपने वकील को लिखे पत्र में बताया है कि 200 करोड़ रुपये के घोटाले में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस का कोई रोल नहीं है. उसने लेटर में बताया है कि उन्होंने जैकलीन को जितने भी महंगे गिफ्ट्स दिए, कार दी वो सभी उन्होंने एक्ट्रेस को एक रिलेशनशिप (relationship) में होने के तौर पर ही दिए थे. सुकेश ने ये भी दावा किया है कि रैनबैक्सी के पूर्व मालिक की रिहाई के लिए पैरवी करने के लिए उन्हें 200 करोड़ रुपये दिए गए थे.

 

2. शी जिनपिंग तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति चुने गए, कम्युनिस्ट पार्टी कांग्रेस में फिर सौंपी गई सत्ता

चीन की कम्युनिस्ट पार्टी कांग्रेस के 20वें अधिवेशन के समापन के ठीक बाद शी जिनपिंग को एक बार फिर राष्ट्रपति चुन लिया (Xi Jinping was once again elected President) गया है। उम्मीद के मुताबिक, उन्हें लगातार तीसरी बार पार्टी का महासचिव चुना गया है। चीन में इस पद पर चुने जाने वाला नेता ही देश का राष्ट्रपति और पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) का कमांडर भी रहता है। जिनपिंग के तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति बनने के साथ ही पार्टी का तीन दशक पुराना नियम भी टूट गया है। दरअसल, चीन में 1980 के बाद सर्वोच्च पद पर 10 साल के कार्यकाल का नियम बनाया गया था। हालांकि, जिनपिंग को पांच और वर्षों तक सत्ता में रखने के लिए इस नियम को किनारे कर दिया गया।

 

3. इमरान खान की बढ़ी मुश्किलें, पहले दिए गए अयोग्य करार, अब ‘हत्या की कोशिश’ का केस दर्ज

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। 5 साल तक सरकारी पद ग्रहण करने को लेकर अयोग्य करार दिए जाने के बाद अब उनके खिलाफ ‘हत्या का प्रयास’ (attempted murder) का मामला दर्ज (Case registered) हुआ है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेता और नेशनल असेंबली के सदस्य मोहसिन शाहनवाज रांझा की शिकायत पर यह मामला इस्लामाबाद के सचिवालय थाने में दर्ज हुआ है। दरअसल, रांझा पर इस्लामाबाद में पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ECP) कार्यालय के बाहर हमला किया गया था, जहां पीटीआई समर्थक तोशाखाना मामले में इमरान को अयोग्य घोषित करने के ईसीपी के फैसले का विरोध कर रहे थे। रांझा ने FIR में बताया कि तोशाखाना मामले में आयोग के सामने वह वादी के रूप में पेश हुए थे। इसे लेकर उन पर हमला किया गया। रांझा के ईसीपी से बाहर कदम रखते ही उन पर पीटीआई लीडरशिप के इशारे पर ‘हत्या के इरादे’ से हमला किया गया। उन्होंने कहा कि उनकी कार पर भी हमला किया गया और शीशे तोड़कर अंदर घुसने का प्रयास किया गया।


4. गृह मंत्रालय की बड़ी कार्रवाई, विदेशी फंडिंग के आरोप में राजीव गांधी फाउंडेशन का लाइसेंस किया रद्द

केंद्र सरकार (Central government) ने रविवार को गांधी परिवार से जुड़े एक गैर सरकारी संगठन पर बड़ी कार्रवाई की है. सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय (MHA) ने राजीव गांधी फाउंडेशन (RGF) का लाइसेंस रद्द (license canceled) किया है. गृह मंत्रालय ने ये कार्रवाई फोरगेन कन्ट्रीब्यूशन (रेगुलेशन) एक्ट (Foreign Contribution (Regulation) Act) के तहत की है. संगठन पर विदेशी फंडिंग कानून के कथित उल्लंघन का आरोप है. गृह मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक, जुलाई 2020 मे MHA ने मंत्रालय के अंदर जांच कमेटी बनाई थी, उसकी रिपोर्ट के आधार पर ये फैसला लिया गया है. इस जांच कमेटी में MHA, ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स के अधिकारी शामिल थे. सूत्रों का कहना है कि लाइसेंस कैंसिल करने का नोटिस राजीव गांधी फाउंडेशन के ऑफिस बियरर को भेज दिया गया है.

 

5. हिजाब के खिलाफ ईरान में फिर भड़के प्रदर्शन, सुरक्षाबलों ने गोलीबारी और आंसू गैस का किया इस्तेमाल

ईरान (Iran) में बलूच आबादी वाले दक्षिणपूर्वी शहर जाहेदान (southeast city of Zahedan) में शुक्रवार की नमाज के बाद हिजाब के खिलाफ एक बार फिर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। यहां पिछले महीने भी हिंसा हुई थी। ईरान में हिंसक सरकार की कार्रवाई का सामना कर रहे प्रदर्शनकारियों के समर्थन में बर्लिन, वाशिंगटन डीसी और लॉस एंजिल्स की सड़कों पर भी भीड़ ने नारा लगाते हुए प्रदर्शन किया। अधिकार समूहों के अनुसार, सुरक्षाबलों ने गोलीबारी करके और आंसू गैस का इस्तेमाल करके सभाओं को तितर-बितर कर दिया। प्रदर्शन के दौरान गली की दुकानों की खिड़कियां टूट गईं। फुटपाथ पर टूटे शीशे के टुकड़े बिखरे पड़े थे। एटीएम क्षतिग्रस्त हो गए। सफाई कर्मी क्षतिग्रस्त दुकानों से मलबा हटाते दिखे। जाहेदान में विरोध प्रदर्शन ऐसे समय किया गया है जब देश की नैतिकता पुलिस की हिरासत में 22 वर्षीय महसा अमिनी की 16 सितंबर की मौत को लेकर पूरे ईरान में प्रदर्शन जारी हैं।

 

6. KBC 14 के सेट पर अमिताभ बच्चन के साथ हुआ बड़ा हादसा, बाएं पैर की नस कटी

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ के सेट पर एक बड़ा हादसा हो गया है. रात एक बजे शूटिंग के दौरान गलती से उनके बाएं पैर की नस कट गई. इसका बाद ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टर्स ने उनके पैर में टांके लगाए हैं. डॉक्टर्स ने उन्हें फिलहाल आराम करने की सलाह दी है. अमिताभ को पैरों पर जोर देने या चलने से मना किया गया है. यहां तक कि वो ट्रेडमिल पर भी वॉक नहीं कर सकते हैं. बिग बी ने ब्लॉग के जरिए इसकी घटना की जानकारी दी है. अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में बताया कि खून के बहाव को रोकने के लिए टांके लगाए गए. उन्होंने फैंस को बताया कि वह ठीक हैं. घबराने की बात नहीं है. उन्होंने बताया कि धातु के एक जूट के टुकड़े से उनके बाएं पैर की नस कट गई. उन्होंने लिखा, “नस काटने पर ‘लाल (खून)’ बेकाबू हो जाता है.. .. स्टाफ और डॉक्टरों की एक टीम ने समय पर सहायता की..”

 


 

7. रूस ने तेज किए यूक्रेन पर हमले, इन पांच रास्तों से बॉर्डर क्रॉस कर सकते हैं भारतीय छात्र

रूस ने यूक्रेन (Russia Ukraine) पर हमले तेज कर दिए हैं. अब रूसी मिसाइलें (Russian missiles) सिर्फ यूक्रेन आर्मी पर नहीं बल्कि वहां के आम लोगों पर भी बरस रही हैं. यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने रूसी मिसाइल हमलों के बीच भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द देश छोड़ने के तीन दिन बाद वहां से बाहर निकलने के लिए पांच विकल्पों का सुझाव दिया है. बॉर्डर क्रॉस करने के लिए भारतीय नागरिकों के पास वैध पासपोर्ट, यूक्रेनी निवासी परमिट, स्टूडेंट कार्ड या छात्र प्रमाण पत्र और फ्लाइट का एक टिकट होना जरूरी है. क्रीमिया ब्रिज पर हमले के बाद रूस-यूक्रेन युद्ध काफी तेज हो गया है. रूसी मिसाइलें यूक्रेन के कई शहरों को तबाह कर रही हैं. यहां पर हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. भारतीय छात्रों की अच्छी खासी संख्या वहां पर है. दूतावास की ओर से सबसे पहले लोगों को वहां की यात्रा न करने की अपील की गई थी. तीन दिन पहले भारतीय एंबेसी ने जल्द से जल्द देश छोड़ने को कहा था. एबेंसी ने पांच विकल्प बताए हैं जहां से भारतीय स्वदेश वापस लौट सकते हैं. इसमें से पहला यूक्रेन-हंगरी सीमा दूसरा यूक्रेन-स्लोवाकिया सीमा, तीसरा यूक्रेन-मोल्दोवा सीमा चौथा यूक्रेन-पोलैंड सीमा और पांचवा यूक्रेन-रोमानिया सीमा. इन मार्गों से बॉर्डर क्रॉस कर सकते हैं लेकिन इसके आपके पास पूरे दस्तावेज होने चाहिए.

 

8. PM बनने की रेस में शामिल हुए ऋषि सुनक, बोले- अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना मकसद

ब्रिटेन (Britain) में पिछले काफी दिनों से राजनीतिक उठापटक मची हुई थी. नई पीएम बनीं लिज ट्रस के इस्तीफा देने के बाद सवाल था कि अब नया प्रधानमंत्री कौन बनेगा? कंजरवेटिव पार्टी के सांसद ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने विवाद के बाद चुप्पी साध रखी थी. अब उन्होंने ट्वीट करके खुद के पीएम पद की दौड़ में शामिल होने की बात कही है. उन्होंने लिखा है कि यूनाइटेड किंगडम एक महान देश है लेकिन हम एक बड़े आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं. उन्होंने आगे लिखा कि इसलिए मैं कंजरवेटिव पार्टी का नेता और आपका अगला प्रधानमंत्री बनने के लिए खड़ा हूं. मैं अपनी अर्थव्यवस्था को ठीक करना चाहता हूं, अपनी पार्टी को एकजुट करना चाहता हूं और अपने देश के लिए काम करना चाहता हूं. इस पूरे विवाद के बाद सु्नक ने पहली बार आधिकारिक रूप से पीएम पद की रेस में शामिल होने की बात स्वीकारी है.

 


 

9. भारत ने पाकिस्तान को पीटा, 4 विकेट से जीता मुकाबला; विराट कोहली रहे अव्वल

भारत ने पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2022 (t20 world cup 2022) के अपने पहले मैच में 4 विकेट से हरा दिया है। रोमांचक मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 160 रन बनाकर ये मैच अपने नाम किया। 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने पावरप्ले में अपने सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। राहुल और रोहित 4-4 रन बनाकर आउट हुए। कोहली ने शानदार अर्धशतकीय साझेदारी खेली। भारत ने आखिरी ओवर में 16 रन बनाकर ये मैच जीता। अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ने रविवार को टी20 विश्व कप के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को आठ विकेट पर 159 रन पर रोका।

 

10. बदमाशों ने आंखों में मिर्ची डालकर पुलिस को पीटा, हिरासत से साथी को छुड़ा ले गए

राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) पर एक बार फिर हमला (Attack on police) किया गया है. कोटा संभाग के बूंदी (Bundi) जिले में कुछ बदमाशों ने पुलिस की आंखों में धूल नहीं बल्कि मिर्ची झौंककर उनको जमकर पीटा. उसके बाद पुलिस हिरासत से अपने साथी को छुड़ा ले गए. हमले में एक सहायक पुलिस उप निरीक्षक (sub Inspector) गंभीर रूप से घायल हो गया और दो अन्य पुलिसकर्मियों (policemen) को भी चोटें आई हैं. वारदात के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है. जानकारी के अनुसार मामला बूंदी जिले के देई थाना इलाके से जुड़ा है. देई थाना पुलिस एक मामले की जांच के लिए शनिवार रात को जगमुन्दा गांव में गई थी. वहां पूछताछ के बाद आरोपी को पकड़कर थाने ला रही थी. इसी दौरान आरोपी के परिजनों ने पुलिस टीम की आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया. इससे पुलिसकर्मी तिलामिला उठे. पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते उससे पहले ही आरोपी के परिजनों ने उसको उनसे छुड़ा लिया. आरोपी ने छूटते ही परिजनों के साथ मिलकर पुलिस टीम पर सरियों से जानलेवा हमला कर दिया.

Share:

सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकती है मिलावटी मिठाईयां, बरतें ये सावधानी

Mon Oct 24 , 2022
नई दिल्‍ली। दिवाली पर्व के कारण दुकानों पर रंगीन मिठाई बनाने का काम तेजी से चल रहा है. काफी दुकानें ऐसी हैं जो सिर्फ त्योहार के इर्द गिर्द ही खुलती हैं. दुकानों पर बिकने वाली इन मिठाईयों (Sweets) से बीमार होने का खतरा अधिक है. मिलावटी मिठाई सेहत के लिए खतरनाक (dangerous) साबित हो सकती […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved