img-fluid

23 नवंबर की 10 बड़ी खबरें

November 23, 2024

1. अरेस्ट वारंट के बाद बढ़ी PM नेतन्याहू की मुश्किलें, जानें कब हो सकते है गिरफ्तार?

गाजा, ईरान समेत कई देशों के साथ लड़ रहे इजरायल(israeli) के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू(Prime Minister Benjamin Netanyahu) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (International Criminal Court) ने नेतन्याहू के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी कर दिया है। इससे उनके विदेशों के दौरे पर दिक्कतें आ सकती हैं। कई ऐसे देश हैं, जहां पर अगर नेतन्याहू जाते हैं तो उनकी गिरफ्तारी तक हो सकती है। इनमें ज्यादातर ऐसे देश हैं, जो इजरायल की चल रही जंग में उसके खिलाफ हैं। इटली ने आईसीसी के ऑर्डर के बाद कहा है कि वह कोर्ट के नियमों का पालन करने और नेतन्याहू को गिरफ्तार करने के लिए बाध्य होगा। यूरोपीय यूनियन के कई अन्य देशों ने भी इसी तरह का रुख अपनाया है। इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट के सदस्य इटली ने गिरफ्तारी वारंट का पालन करने के अपने कानूनी दायित्व को बताया है। रक्षा मंत्री गुइडो क्रोसेटो ने स्वीकार किया कि इटली को नेतन्याहू को गिरफ्तार करना होगा यदि वह इतालवी क्षेत्र में प्रवेश करते हैं। हालांकि, क्रोसेटो ने यह भी कहा कि नेतन्याहू और इजरायल के पूर्व रक्षा मंत्री योआव गैलेंट को हमास के समान स्तर पर रखना आईसीसी का तरीका ठीक नहीं है। वहीं, फ्रांस ने सतर्कतापूर्ण लहजा अपनाया और आईसीसी के स्वतंत्र कार्य के प्रति सम्मान दिखाया, लेकिन यह पुष्टि नहीं कि क्या वह नेतन्याहू को गिरफ्तार करेगा या नहीं।

2. अडानी मामले में लालू यादव ने भी किया राहुल गांधी के बयान का समर्थन, बोले- तुरंत होनी चाहिए गिरफ्तारी

गौतम अडानी (Gautam Adani) के मामले में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष (Rashtriya Janata Dal (RJD) President) लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने भी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के दिए बयान का समर्थन किया है. अमेरिकी रिपोर्टों में अडानी की कंपनी द्वारा घूस दिए जाने का आरोप लगने के बाद नेता विपक्ष राहुल गांधी ने उद्योगपति गौतम अडानी की ‘तुरंत गिरफ्तारी’ की मांग की थी। इसी को लेकर लालू यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, ‘राहुल गांधी सही कह रहे हैं, अडानी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. यह बयान लालू यादव ने अमेरिकी रिपोर्टों में अडानी समूह पर लगाए गए घूसखोरी और धोखाधड़ी के आरोपों को लेकर दिया है।

3. Adani Group: इंडियन और वैश्विक बैंक नए ऋण पर लगा सकते हैं रोक

अमेरिकी (American) न्याय विभाग की ओर से अदाणी समूह (Adani Group) पर लगाए गए आरोपों के चलते कुछ भारतीय (Indian) और वैश्विक बैंक (global banks) नई परिस्थितियों में समूह को नए ऋण देने पर अस्थायी रोक लगा सकती हैं। वे कोई भी नया ऋण अनुरोध शुरू करने से पहले तीन-चार महीने इंतजार करेंगे। बंदरगाहों से लेकर बिजली तक के कारोबार में दखल रखने वाले अदाणी समूह में भारतीय सरकारी बैंकों के निवेश को लेकर चिंता के चलते बृहस्पतिवार को इनके शेयरों में 2.7% की गिरावट आई थी। हालांकि भारतीय सरकारी बैंकों के शेयरों में शुक्रवार को तेजी देखी गई। इस बीच, एक बैंकर ने कहा कि आरोप भारत और अन्य देशों में विस्तार के लिए अदाणी समूह की फंड जुटाने की योजनाओं पर असर डाल सकता है, क्योंकि इससे न केवल आरोपों के नतीजे पर बल्कि समूह के जोखिम पर भी ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। एक वरिष्ठ बैंकर ने कहा कि भविष्य का कदम काफी हद तक इस बात पर निर्भर करेगा कि भारत सरकार समस्या हल करने का रास्ता तलाशेगी या अपनी जांच शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचे की यह दिग्गज कंपनी अब भारत के लिए बहुत बड़ी हो गई है जिसे आसानी से यूं ही छोड़ा नहीं किया जा सकता।


4. MP में नई तकनीक से होगा 21 जिलों में 41 मार्गों का निर्माण, पायलट प्रोजेक्ट तैयार, 4 माह में होगा पूरा

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सड़कों की गुणवत्ता (Quality of Roads) को बेहतर बनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) ने एक पायलट प्रोजेक्ट (Pilot Project) तैयार किया है। इसके तहत राज्य के 21 जिलों में 41 मार्गों का निर्माण नई तकनीक से होगा। इन मार्गों की कुल लंबाई 109.31 किलोमीटर है और इन्हें चार महीने में पूरा किया जाएगा। मध्य प्रदेश लोक निर्माण विभाग ने अब सड़क निर्माण की नई तकनीक व्हाइट टॉपिंग को अपनाने का निर्णय लिया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस दिशा में पायलट प्रोजेक्ट के तहत 21 जिलों में चयनित 41 सड़कों पर इस तकनीक को लागू किया जाएगा। इन मार्गों की कुल लंबाई 109.31 किलोमीटर है। योजना को नवंबर के अंत तक शुरू करने की तैयारी है और इसे अगले 4 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

5. MP By Election Result : विजयपुर में कांग्रेस विजयी, CM के मंत्री रावत इतने वोट से हारे

मध्य प्रदेश के विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती खत्म हो गई है। विजयपुर सीट पर सबकी निगाहें टिकी थी। यह कांग्रेस का गढ़ रहा है, जिसे बचाने में पार्टी सफल रही है। रामनिवास रावत कांग्रेस से लगातार जीतते रहे हैं लेकिन बीजेपी में आने के बाद उनकी हार हुई है। लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने पाला बदल लिया था और बीजेपी में शामिल हो गए। इसकी वजह से विजयपुर में उपचुनाव हो रहे हैं। रामनिवास रावत को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है। वहीं, कांग्रेस से मुकेश मल्होत्रा उम्मीदवार हैं।

6. राहुल गांधी ने दादी इंदिरा को पीछे छोड़ा, महाराष्ट्र में कांग्रेस की महादुर्गति; सोनिया के सामने बड़ा चैलेंज

महाराष्ट्र (Maharashtra) विधानसभा चुनाव परिणाम से पहले एग्जिट पोल (Exit Poll) की बरी आई तो हरियाणा सबके जेहन में था. एग्जिट पोल से भरोसा उठ ही चुका था. लिहाजा विश्वास की कमी के बीच कुछ एजेंसियां मैदान में उतरी. महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडनवीस और अजित पवार की तिकड़ी को अधिकतर ने आगे दिखाया. चाणक्य शरद पवार, उद्धव ठाकरे और नाना पटोले के गठबंधन को थोड़ा पीछे. अब नतीजा सामने है हरियाणा जैसा. बीजेपी (BJP) ने भी नहीं सोचा होगा कि वो अकेले 125 से ज्यादा सीटें हासिल करने वाली है. लेकिन असली टेस्ट तो राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का हुआ.


7.एलन मस्क ने राजा-महाराजाओं को भी पछाड़ा, बने इतिहास के सबसे अमीर आदमी

टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने एक और कीर्तिमान रच दिया है. वह अब केवल हमारे समय के ही नहीं बल्कि इतिहास (History) में अब तक के सबसे अमीर शख्स (Rich Man) हो गए हैं. फोर्ब्स के अनुसार, वह अब 334.3 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक हो गए हैं. एलन मस्क की नेटवर्थ में तेजी का कारण टेस्ला के शेयरों में आया तगड़ा उछाल है. माना जा रहा है कि यूएस के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई ऐसी नीतियां लागू करेंगे जो व्यवसायियों को समर्थन देंगी. यह बात जगजाहिर है कि ट्रंप और मस्क के बीच काफी अच्छे संबंध हैं. इसलिए बाजार को उम्मीद है कि उन नीतियों का सीधा प्रभाव टेस्ला पर सकारात्मक रूप से पड़ेगा. इसी उम्मीद में टेस्ला के शेयरों में रैली देखी जा रही है. टेस्ला के शेयर यूएस में राष्ट्रपति चुनाव की शुरुआत से अब तक 40 फीसदी तक चढ़ चुके हैं. इसमें शुक्रवार को शेयरों में आया 3.8 फीसदी का उछाल भी शामिल है.

8. प्रियंका गांधी वायनाड से संसद पहुंचेंगी, पहले चुनाव में जीत के बाद जनता से कह दी ये बड़ी बात

वायनाड (Wayanad) लोकसभा उपचुनाव हॉट सीट चर्चा की विषय बन गई है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के इस सीट (Seat) को खाली किए जाने के बाद यहां उपचुनाव (By-Election) हुए और इस बार प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने भाई का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. जबरदस्त जीत दर्ज किए जाने के बाद प्रियंका गांधी ने वायनाड की जनता को धन्यवाद किया और कहा कि जनता ने उन पर भरोसा जताया है, वह उनकी आभारी हैं. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया , “वायनाड के मेरे प्यारे भाइयों और बहनों, आपने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उसके लिए मैं आपका बहुत आभारी हूं. मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि समय के साथ आपको वास्तव में लगे कि यह जीत आपकी जीत है और जिस व्यक्ति को आपने अपना प्रतिनिधि चुना है, वह आपकी उम्मीदों और सपनों को समझता है और आपके लिए लड़ता है. मैं संसद में आपकी आवाज बनने के लिए उत्सुक हूं!”


9. 14 में से 5 राज्यों के उपचुनाव में बीजेपी का नहीं खुला खाता, UP में अखिलेश से लिया लोकसभा का बदला

महाराष्ट्र (Maharashtra) और झारखंड (Jharkhand) के विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) के साथ-साथ 14 राज्यों की 48 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आ गए. सबसे ज्यादा चर्चा यूपी (UP) की 9 सीटों (Seat) पर हुए चुनाव की रही. इनमें से 7 सीटें जीतकर लोकसभा (Lok Sabha) चुनाव का बदला ले लिया. हालांकि, बीजेपी (BJP) के लिए 14 में से 5 राज्यों से बुरी खबर आई. बीजेपी कर्नाटक, केरल, मेघालय, पंजाब (Punjab) और पश्चिम बंगाल (West Bengal) में हुए उपचुनाव (By-Election) में खाता भी नहीं खोल पाई. यूपी में 9 सीटों पर उपचुनाव के नतीजे सामने आए हैं. इसमें कुंदरकी की सीट के नतीजे सबसे दिलचस्प हैं. इस सीट पर बीजेपी की ओर से रामवीर सिंह मैदान में हैं. वहीं सपा की ओप से मोहम्मद रिजवान है. दिलचस्प बात ये है कि कुंदरकी उपचुनाव में 11 मुस्लिम उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे. फिर भी रामवीर सिंह आगे चल रहे हैं. 22 राउंड की गिनती तक रामवीर सिंह 1 लाख 13 हजार वोटों से आगे चल रहे है. ये विधानसभा सीट मुस्लिम बाहुल्य है. कुंदरकी विधानसभा में कुल वोट 395375 है. वहीं हिंदू वोट 156000, मुस्लिम वोट 239375, सामान्य मुस्लिम 115000, मुस्लिम पिछड़ा वर्ग 124375 है.

10. बुधनी उपचुनाव में जीते रमाकांत भार्गव, इतने हजार वोटों से कांग्रेस के राजकुमार पटेल को हराया

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की दो विधानसभा क्षेत्रों में हुए उपचुनाव की तस्वीर साफ हो गई है। विजयपुर (Vijaypur) में कांग्रेस ने बाजी मारी है तो बुधनी ने भाजपा को जिताया है। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) का गढ़ बुधनी विधानसभा क्षेत्र में शुरू से ही भाजपा की जीत के अनुमान लगाए जा रहे थे। हम आपको बता रहे हैं वो पांच कारण, जिसने भाजपा की जीत का पक्का कर दिया। बुधनी उपचुनाव में भाजपा के रमाकांत भार्गव 13901 वोटो से जीते हैं। कांग्रेस के राजकुमार पटेल को मात दी। बुधनी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गृह क्षेत्र है। उनके लंबे राजनीतिक कार्यकाल और स्थानीय कनेक्शन ने भाजपा के लिए जीत का मार्ग प्रशस्त किया। शिवराज की व्यक्तिगत लोकप्रियता, विकास योजनाओं में उनकी सक्रियता और उनकी “मामा” की छवि ने मतदाताओं को प्रभावित किया।

Share:

सर्दियों में बढ़ जाती है जोड़ों में दर्द की समस्‍या, इन उपयों की मदद से मिलेगी राहत

Sun Nov 24 , 2024
नई दिल्‍ली। सर्दी में अक्सर लोगों को जोड़ों का दर्द (Joint pain) परेशान करने लगता है। इसके कई कारण हैं। एक तो तापमान (Temperature) में गिरावट की वजह से शरीर में कई परिवर्तन होते हैं। दूसरा शरीर में कई पोषक तत्वों (Nutrition) की कमी होने लगती है। शरीर की पहली प्राथमिकता आवश्यक अंगों को गर्म […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved