1. Twitter को लेकर Elon Musk का बड़ा ऐलान, अब ऐसा होगा चिड़िया का रंग
हाल ही में एलन मस्क (Elon Musk) ने बैक टू बैक कई ट्वीट किए हैं जिन्हें देखने से एक बात तो साफ है कि जल्द ट्विटर और ट्विटर की चिड़िया (twitter bird) दोनों की कायापलट होने वाली है. ट्विटर में लगातार बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं, एलन मस्क ने ट्वीट कर एक पोल डाला है जिसमें उन्होंने लोगों से ट्विटर के डिफॉल्ट कलर को व्हाटइस से बदलकर ब्लैक करने के लिए सुझाव मांगा है. खबर लिखे जाने तक 76 फीसदी लोगों का ऐसा मानना है कि ट्विटर के डिफॉल्ट कलर का रंग बदलकर ब्लैक कर देना चाहिए. ट्विटर के डिफॉल्ट कलर को बदलने को लेकर ट्वीट करने के बाद माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के मालिक एलन मस्क ने एक और ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा कि जल्द ट्विटर ब्रैंड की विदाई होने वाली है और चिड़िया उड़ने वाली है. एलन मस्क ने इसके बाद एक अन्य ट्वीट में इस बात की जानकारी दी है कि अगर आज रात तक एक बढ़िया लोगो बनकर तैयार हो गया है तो हम कल इसे वर्ल्डवाइड लाइव कर देंगे.
2. अब कूनो में नहीं होगा चीतों का दीदार, 8 के मरने के बाद बड़ा फैसला
मध्य प्रदेश के श्योपुर (Sheopur in Madhya Pradesh) स्थित कुनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में अब पर्यटक चीतों का दीदार नहीं कर पाएंगे. लगातार हो रही चीतों की मौतों की वजह से कुनो नेशनल पार्क के अफसर चिंता में हैं. अब चीतों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी. इसी वजह से चीतों को जंगल से अब बाड़े में शिफ्ट किया जा रहा है. बीते 4 महीने में कुनो में आठ चीतों की मौत हो चुकी है. चीता प्रोजेक्ट भारत सरकार का बेहद महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है, इसी के तहत पिछले साल नामीबिया से 10 चीते मंगाए गए थे. हालांकि, एक के बाद एक हो रही चीतों की मौतों से वन विभाग के अफसर भी हैरान हैं. यही वजह है कि अब चीतों की मेडिकल जांच होगी. हालांकि, इससे पहले मध्य प्रदेश के वन क्षेत्र में 10 बाघों की भी मौत हो चुकी है. बाघों की मौत पर पशु चिकित्सकों का कहना था कि उनकी प्राकृतिक रूप से मौतें हुई हैं. बताया जा रहा है कि पहले से ही चार चीते बाड़े में बंद हैं. इनके स्वास्थ्य को लेकर कुनो नेशनल पार्क के अफसरों का कहना है कि ये सभी स्वस्थ हैं. जो जंगल में घूम रहे हैं, उन्हीं चीतों के स्वास्थ्य की जांच होगी. चीतों की पहचान के लिए उनके गले में कॉलर आई डी लगाई गई है. बताया जा रहा है कि चीतों के गले से ये आई डी हटाई जाएगी, ताकि कोई अगर कोई जख्म हो तो उसकी मरहम पट्टी हो सके.
3. भारत पर लगातार बढ़ रहा विदेशी निवेशकों का भरोसा, जुलाई में किया 43,800 करोड़ का निवेश
शेयर बाजार (Share Market) लगातार नई ऊंचाईयां छूता जा रहा है. अगर यह तेजी कायम रही तो माना जा रहा है कि जल्द ही सेंसेक्स 70 हजार के पार जा सकता है. बाजार की इस तेजी में विदेशी निवेशकों की अहम भूमिका मानी जा रही है. दरअसल भारतीय शेयर बाजार में विदेशी निवेश जमकर हो रहा है. केवल जुलाई की बात करें तो इस महीने में विदेशी निवेशकों ने 43800 करोड़ रुपए का निवेश किया है. दरअसल पूरी दुनिया में मंदी का आलम है, ऐसे में विदेशी निवेशकों भारत की आर्थिक बुनियाद मजबूत दिख रही है. वहीं चीन जैसे दिग्गज इकोनॉमी की हालत खराब होने के कारण भी एफपीआईज का भारत पर भरोसा बढ़ रहा है, कई एपल जैसे दिग्गज भी भारत को एक बड़ा बाजार मान रहे है. जानकारों का कहना है कि मोदी सरकार ने कई ऐसे अहम फैसले लिए हैं जिससे विदेशी निवेशकों का भारत के प्रति भरोसा बढ़ा है.
देश में होने वाले अगले आम चुनाव में ज्यादा वक्त नहीं बचा है. जिसे देखते हुए सभी मुख्य पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं. विपक्षी दलों ने जहां महागठबंधन कर लिया है तो बीजेपी (BJP) के नेतृत्व वाले एनडीए (NDA) का कुनबा भी बढ़ता जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी का मास्टर प्लान है कि हर महीने दूसरे दलों के नेताओं को पार्टी ज्वाइन कराई जाए. सपा विधायक दारा सिंह चौहान बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर और एलजेपी के चिराग पासवान भी अब बीजेपी के साथ हैं. इसके अलावा 24 जुलाई को सपा और आएलडी के कई नेता पार्टी में शामिल होंगे. सूत्रों का कहना है कि आरएलडी नेता व पूर्व सांसद राजपाल सैनी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इनके अलावा पूर्व मंत्री साहब सिंह सैनी भी बीजेपी में आ सकते हैं. सपा नेता जगदीश सोनकर, सपा नेता सुषमा पटेल, गुलाब सरोज और पूर्व विधायक अंशुल वर्मा भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की बीते दिनों ग्वालियर में पहुंची थीं। यहां उनकी रैली के दौरान स्मारक पर पोस्टर लगाए गए थे। इस पोस्टर में लिखा गया था कि 1857 की क्रांति में संधियाओं ने रानी लक्ष्मीबाई और 1967 एवं 2020 में कांग्रेस के साथ धोखा किया। हालांकि बाद में पुलिस ने इन पोस्टरों को हटा लिया। 21 जुलाई को हुई इस रैली में प्रियंका गांधी के बोलने से पहले विपक्ष के नेता गोविंद सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि पहले इस परिवार (सिंधिया) ने लक्ष्मीबाई को धोखा दिया। फिर 1967 और 2020 में कांग्रेस के साथ विश्वासघात किया। उन्होंने कहा कि लक्ष्मी बाई ने यहीं अंतिम सांस ली। भिंड की जनता ने उनका समर्थन किया था। वह ग्वालियर के महाराज के अनुरोध पर यहां आई थीं। अगर लक्ष्मीबाई को साथ मिलता तो भारत 100 पहले ही आजाद हो जाता। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस की ओर से की गई आलोचना पर पलटवार किया है। उन्होंने गद्दारी के आरोप पर कहा है कि अगर ऐसा था तो उनके पिता और उन्हें कांग्रेस में क्यों शामिल किया गया था। देखो वे अपना काम करेंगे। जिन्होंने इतिहास का एक पन्ना भी नहीं पढ़ा है, उन्हें जो बोलना है बोलने दीजिए। मेरे और मेर परिवार के कर्म, विचार और विचार धारा ग्वालियर, ग्वालियर संभाग, मध्य प्रदेश और राष्ट्र के लिए समर्पित है। यदि उन्हें इतनी ही चिंता थी तो उन्होंने मेरे पिताजी (माधवराव सिंधिया), और फिर मुझे कांग्रेस में क्यों शामिल किया।
6. नेपाल में इस लोकेशन से मिलेगी भारत की बस! सीमा हैदर की चैट का स्क्रीनशॉट आया सामने
सचिन और सीमा हैदर (Sachin and Seema Haider) की प्रेम कहानी इन दिनों हर जगह छाई हुई है। पाकिस्तान से नेपाल और फिर भारत आई सीमा हैदर ने सचिन से शादी कर ली है और हिंदू धर्म अपना लिया है। इसी कड़ी में अब सीमा हैदर की एक चैट का स्क्रीनशॉट सामने आया है। इस चैट में बस सर्विस मैनेजर प्रसन्ना गौतम ने सीमा हैदर को नेपाल के पोखरा के उस जगह की लोकेशन भेजी थी, जहां से सीमा को बस 12 मई को सुबह 7 बजे लेकर भारत आने वाली होती है। सीमा ने चैट में ये भी लिखा है कि भईया आप उनको (सचिन) मैसेज कर दो। इस चैट में बाकी बची हुई पेमेंट को सचिन से लेने की बात कही गई है। दरअसल सीमा के पास पैसे पूरे नहीं थे बाकी बची हुई पेमेंट सचिन ने की थी। चैट में मैनेजर ने ये भी लिखा है कि बाकी की पेमेंट भेजने के बाद स्क्रीन शॉट भेज देना। बता दें कि बीते दिनों सीमा हैदर से यूपी एटीएस ने पूछताछ की थी। इस पूछताछ में सीमा ने बड़ी ही बारीकियों के साथ जवाब दिया था।
7. ‘एक ट्रक गोवा जा रहा, उसमें दो पाकिस्तानी नागरिक और RDX’, कॉल आने के बाद पुलिस में मचा हडकंप
मुंबई पुलिस (mumbai police) के कंट्रोल रूम में फोन की घंटी बजती है। पुलिस का एक जवान उस फोन को अटेंड करता है। उधर से एक शख्स की आवाज आती है और वह बताता है कि मुंबई से गोवा एक ट्रक जा रहा है और उस ट्रक में RDX भरा हुआ है। कॉलर अपना नाम पांडे बताता है और फोन रख देता है। RDX की खबर पाते ही पूरे पुलिस विभाग में हडकंप मच जाता है। इस कॉल के बाद आनन-फानन में मुंबई पुलिस ने इस बात की जानकारी महाराष्ट्र एटीएस और गोवा पुलिस कंट्रोल रूम को दी। पूरे राज्य की पुलिस एक्टिव हो जाती है। साथ ही कॉलर पुलिस को बताता है कि आरडीएक्स से लदा यह सफेद रंग का टैंकर मुंबई से गोवा के लिए रवाना हुआ है, इसमें दो पाकिस्तानी भी बैठे हैं। पुलिस सूचना के आधार पर ट्रक को ट्रैक करने में जुट जाती है और इसके साथ ही वह कॉलर की भी तलाश करने लगती है।
8. यमुना फिर दिखाएगी रौद्र रूप, खतरे के निशान के पार, दिल्ली में बाढ़ का खतरा
राष्ट्रीय राजधानी में यमुना नदी (Yamuna River in the national capital) का जलस्तर रविवार को एक बार फिर खतरे के निशान के पार चला गया, जिसके बाद प्रशासन द्वारा निचले इलाकों को खाली करने की घोषणा की जा रही है. आज शाम 4 बजे यमुना का जलस्तर 206.31 मीटर दर्ज किया गया है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश के बाद हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण यमुना का जलस्तर बढ़ गया है. यमुना का जलस्तर पिछले कुछ दिनों से 205.33 मीटर के खतरे के निशान के आसपास था. 13 जुलाई को यह रिकॉर्ड 208.66 मीटर पर पहुंच गया था. केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) के आंकड़ों के अनुसार, यमुना का जलस्तर शनिवार रात 10 बजे 205.02 मीटर से बढ़कर रविवार सुबह नौ बजे 205.96 मीटर पर पहुंच गया था. अब यह शाम चार बजे तक 206 मीटर के स्तर को पार कर चुका है. अधिकारियों ने कहा कि नदी के जलस्तर में वृद्धि से राष्ट्रीय राजधानी के बाढ़ प्रभावित निचले इलाकों में राहत एवं पुनर्वास के काम पर असर पड़ सकता है. राजस्व मंत्री आतिशी ने शनिवार को कहा था कि हथिनीकुंड बैराज से यमुना नदी में दो लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़े जाने के कारण बाढ़ के खतरे के मद्देनजर दिल्ली सरकार हाई अलर्ट पर है. उन्होंने आशंका जताई थी कि अगर जलस्तर 206.7 मीटर तक पहुंचता है, तो यमुना खादर के कुछ हिस्से जलमग्न हो सकते हैं.
9. MP: रवाना हुए संत रविदास यात्रा के रथ, PM मोदी 12 अगस्त को करेंगे मंदिर का शिलान्यास
मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में चुनाव है। इससे पहले भाजपा हर वर्ग के वोटरों को साधने में जुटी (Engaged in helping voters) है। आदिवासी वोटरों को साधने रानी दुर्गावती गौरव यात्रा (Rani Durgavati Gaurav Yatra) निकालने के बाद अब भाजपा ने संत रविदास समरसता यात्रा (Sant Ravidas Samarsata Yatra) के रथों को भोपाल से रविवार को रवाना किया। यह रथ अनुसूचित जाति वोटरों (scheduled caste voters) की विधानसभा होते हुए पांच स्थानों पर पहुंचेंगे। जहां से 25 जुलाई को भाजपा के वरिष्ठ नेता रथों के माध्यम से संत रविदास समरसता यात्रा को सागर के लिए रवाना करेंगे। जहां 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में संत रविदास महाराज का मंदिर के निर्माण का शिलान्यास किया जाएगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रदेश में संत रविदास जी के सामाजिक समरसता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाएंगी। सागर में बनने वाला भव्य संत रविदास मंदिर सामाजिक समरसता का एक प्रमुख केंद्र बनेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने मैहर में सामाजिक समरसता के केंद्र संत श्री रविदास जी के मंदिर साढ़े 3 करोड़ की लागत से बनाया है, जिसके बाद अब सागर में 100 करोड़ की लागत से संत रविदास जी का भव्य मंदिर बनेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार संत रविदास जी के विचारों को जमीन पर उतारने का काम कर रही है।
10. UP के बरेली में मस्जिद के सामने कांवड़ियों पर पथराव, मचा बवाल
उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly of Uttar Pradesh) में कांवड़ियों पर पथराव (stone pelting on kanwariyas) का मामला सामने आया है. बरेली के जोगी नवादा स्थित इलाके (Localities located in Jogi Nawada) में कांवड़ियों पर पथराव हुआ, जिसके बाद से वहां का माहौल तनावपूर्ण (atmosphere tense) है. जानकारी के मुताबिक बरेली में आज कांवड़ियों के जत्थे पर पथराव तब हुआ, जब कांवड़िए मुस्लिम बहुल क्षेत्र से गुजर रहे थे. तभी मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोगों ने पथराव कर दिया. इस पथराव में दर्जनभर से ज्यादा कांवड़िए घायल हो गए. बताते चलें कि करीब 2000 कावड़ियों का जत्था कछला से जल लेने के लिए जा रहा था, तभी शाहनूरी मस्जिद से पथराव शुरू कर दिया गया. जिसमें पुलिसकर्मियों के भी पत्थर लगे हैं. इस हमले को लेकर एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा से आज कावड़ियों का जत्था जल लेने के लिए कछला घाट जा रहा था. जिस पर शाहनुरी मस्जिद से और घरों से कांवड़ियों पर पथराव कर दिया गया. जिस जगह पर यह पथराव हुआ वहां फिलहाल भारी पुलिस फोर्स तैनात है. सुरक्षा के लिए कई थानों की फोर्स बुलाई गई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved