1. कॉमेडियन कपिल शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
कॉमेडियन (Comedian) कपिल शर्मा ( Kapil Sharma) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो कपिल को जान से मारने की धमकी (threats) मिली (received ) है. कपिल से पहले एक्टर राजपाल यादव (Rajpal Yadav), कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा (Remo D’Souza) और कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा (sugandha mishra) को भी ऐसी धमकी भरे ईमेल्स मिल चुके हैं. जिस शख्स ने कपिल शर्मा को धमकी भरा ईमेल भेजा है, उसने कॉमेडियन के साथ उनके रिश्तेदार, परिवार के लोग, जानने वाले, साथ काम करने वाले लोग और पड़ोसियों को भी जान से मारने की धमकी दी है. मुंबई स्थित अंबोली पुलिस ने सेक्शन 351(3) के तहत केस फाइल किया है. मामला दर्ज होते ही पुलिस जांच में जुट गई है. हालांकि, कपिल या उनके परिवार से अबतक इसपर कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है. न ही खबर की पुष्टि की गई है. बस इतना कहा जा रहा है कि ईमेल का IP एड्रेस पाकिस्तान का है.
2. डोनाल्ड ट्रंप और PM मोदी की हो सकती है मुलाकात, अगले महीने वॉशिंगटन में बैठक होने की संभावना
अमेरिका (America) के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद एक बार फिर से डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की मुलाकात हो सकती है। यह बैठक अगले महीने यानी कि फरवरी में आयोजित हो सकती है। भारतीय और अमेरिकी राजनयिक फरवरी में वॉशिंगटन (washington) में पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के के बीच एक बैठक आयोजित करने का प्रयास कर रहे हैं। दो भारतीय सूत्रों के हवाले से यह बात न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने बताई है। अगर यह बैठक होती है तो एक बार फिर से पीएम मोदी और ट्रंप की केमिस्ट्री देखने को मिल सकती है। सूत्रों ने बताया है कि चीन का मुकाबला करने के प्रयासों में अमेरिका का रणनीतिक साझेदार भारत अमेरिका के साथ व्यापार संबंधों को बढ़ाने और अपने नागरिकों के लिए कुशल श्रमिक वीजा प्राप्त करना आसान बनाने का इच्छुक है। सूत्रों ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच चर्चा के अन्य विषय टेक्नॉलोजी और रक्षा क्षेत्रों में साझेदारी को बढ़ाना भी होगा।
3. America : लॉस एंजिल्स के एक और जंगल में भड़की आग, 31 हजार लोगों का रेस्क्यू
अमेरिका (America) के लॉस एंजिल्स (Los Angeles) में एक बार फिर आग भड़क (fire broke ou) गई है, जिसके बाद हजारों लोगों (thousand people) को अपना घर छोड़कर सुरक्षित ठिकानों पर शरण लेनी पड़ी है. अमेरिका के लिए यह चिंता की बात इसलिए भी है, क्योंकि हाल ही में लॉस एंजिल्स में आग लगने की दो बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं. लॉस एंजिल्स में धधक रही ये आग कास्टेइक झील के पास के इलाके के जंगल में लगी है. यह क्षेत्र उत्तर पश्चिमी लॉस एंजिल्स में स्थित है. आग ने 8 हजार एकड़ यानी 3,200 हेक्टेयर क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है. झील के आसपास रहने वाले लोगों के लिए अलर्ट जारी किया गया है.
4. जलगांव रेल हादसा : चायवाले ने फैलाई थी ट्रेन में आग लगने की अफवाह, बड़ा खुलासा
महाराष्ट्र (Maharashtra) के जलगांव (Jalgaon) में बुधवार, 22 जनवरी को लखनऊ से मुंबई (Lucknow to Mumbai) जा रही पुष्पक एक्सप्रेस (Pushpak Express) के यात्रियों के साथ बड़ा हादसा हो गया. ट्रेन में आग की अफवाह फैली, चेन खींची गई और यात्री परेशान होकर अचानक ट्रेन से उतरने लगे. ऐसे में बगल के ट्रैक पर आ रही ट्रेन ने कई मुसाफिरों को रौंद दिया. घटना में 13 लोगों की जान चली गई. अब इस मामले से जुड़ा नया अपडेट सामने आया है. हादसे के वक्त ट्रेन पर मौजूद एक यात्री ने बताया कि ट्रेन में आग लगने की अफवाह एक चाय वाले ने फैलाई थी.
5. बिहार : शिक्षा विभाग के अफसर के घर से बड़ी तादाद में कैश बरामद, गिनने के लिए मशीन बुलाई
बिहार (Bihar) के बेतिया (betiya) जिले में शिक्षा विभाग (Education Department) के अफसर के घर से बड़ी तादाद में कैश (cash) बरामद किया गया है. बेतिया जिला शिक्षा पदाधिकारी के घर पर विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई हुई, इस दौरान बड़ी मात्रा में कैश जब्त किया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) रजनीकांत प्रवीण के आवास पर विजिलेंस विभाग की छापेमारी चल रही है. पटना से आई विजिलेंस टीम सुबह से डीईओ से पूछताछ कर रही है. जांच में अब तक भारी मात्रा में कैश बरामद किया गया है. नोट गिनने के लिए मशीन मंगवाई गई है. बताया जा रहा है कि पटना से आई विजिलेंस टीम ने आज सुबह जिला शिक्षा पदाधिकारी के आवास पर छापेमारी शुरू की. इस दौरान किसी को भी अंदर जाने या बाहर आने की अनुमति नहीं दी जा रही है. मामले पर स्थानीय प्रशासन और विजिलेंस विभाग के अधिकारी फिलहाल कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.
6. ‘विकसित भारत के लिए एकजुट रहें’, नेताजी की जयंती पर PM मोदी ने आमजन से किया आह्वान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुरुवार को लोगों से ‘विकसित भारत’ के लिए एकजुट रहने का आह्वान किया और देश को कमजोर करने और इसकी एकता को तोड़ने की कोशिश करने वाली ताकतों के खिलाफ चेतावनी दी। सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती के उपलक्ष्य में कटक में आयोजित ‘पराक्रम दिवस’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि प्रतिष्ठित स्वतंत्रता सेनानी का जीवन लोगों के लिए निरंतर प्रेरणा का स्रोत है। अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा कि नेताजी ने आराम के दायरे से बाहर निकलकर देश की आजादी के लिए संघर्ष करना पसंद किया। पीएम ने आगे कहा, ‘वे कभी भी आराम के दायरे में नहीं फंसे। इसी तरह, हम सभी को एक विकसित भारत बनाने के लिए अपने आराम के दायरे से बाहर निकलना होगा। हमें खुद को वैश्विक स्तर पर सर्वश्रेष्ठ बनाना होगा। हमें उत्कृष्टता को चुनना होगा और दक्षता पर ध्यान केंद्रित करना होगा।’
7. यूनिवर्सिटी की किताब में राम मंदिर, भारत माता, RSS पर नफरती बयान, कर्नाटक में मचा बवाल
कर्नाटक के धारवाड़ जिले (Dharwad district of Karnataka) में कर्नाटक यूनिवर्सिटी धारवाड़ (Karnataka University Dharwad) की स्नातक पाठ्यक्रम की पहली सेमेस्टर की पाठ्यपुस्तक को लेकर विवाद छिड़ गया है. ‘बेळगु 1’ नामक इस पुस्तक के ‘राष्ट्रियते’ नामक अध्याय पर आरोप है कि यह भारतीय एकता को खंडित करने वाले विचारों को बढ़ावा देता है. कर्नाटक लॉ स्टूडेंट्स एसोसिएशन की शिकायत के अनुसार, यह अध्याय संघ परिवार, राम मंदिर निर्माण और भारत माता तथा भुवनेश्वरी देवी जैसी श्रद्धेय हस्तियों की आलोचना करता है. शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि पाठ्यपुस्तक में भारत माता को केवल हिंदुओं के लिए आरक्षित देवी के तौर पर पेश किया गया है. इसके साथ ही, ‘संघ परिवार’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल अपमानजनक ढंग से किया गया है, जिससे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की आलोचना की गई है.
8. राजौरी में रहस्यमयी तरीके से हुई 17 मौतों के पीछे क्या थी वजह, केंद्रीय मंत्री ने कर दिया खुलासा
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले (Rajouri district of Jammu and Kashmir) के बधाल गांव में तीन परिवारों के 17 लोगों की रहस्यमयी मौत और एक शख्स की हालत गंभीर होने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं इस पूरे मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने गुरुवार (23 जनवरी, 2025) को बताया कि 17 लोगों की मौत के पीछे किसी प्रकार का कोई संक्रमण नहीं है बल्कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि इन लोगों की मौत विषैले पदार्थ से हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि इस विषैले पदार्थ की पहचान के लिए जांच की जा रही है. वहीं इसके पीछे किसी प्रकार का कोई षड्यंत्र सामने आता है तो उचित कार्रवाई भी की जाएगी. लखनऊ में सीएसआईआर प्रयोगशाला में की गई प्रारंभिक जांच के मुताबिक, ये कोई संक्रमण, वायरल या बैक्टीरियल प्रकृति का नहीं है. इसमें विष पाया गया है. वह बोले कि अब ये पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि ये किस तरह का विष है. इसकी सभी एंगल से जांच की जा रही है.
9. शराब दुकानों पर लगेंगे ताले, मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान
सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने मध्य प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी की बात कही थी, जिसका औपचारिक ऐलान आज मुख्यमंत्री ने कर दिया है, उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के 11 जिलों में आने वाले 17 धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी पूर्ण रूप से लागू की जाएगी, यहां की सभी शराब दुकानों को बंद किया जाएगा. ऐसे में अब इन धार्मिक नगरों में शराब की सभी दुकानों पर ताले लग जाएंगे. सीएम मोहन यादव यह ऐलान नरसिंहपुर जिले में किया है. सीएम मोहन यादव ने नरसिंहपुर जिले में आज प्रदेश के 17 धार्मिक नगरों में शराबबंदी का ऐलान कर दिया है. हालांकि उन्होंने इस बात की जानकारी पहले दी थी. लेकिन अब मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से इसकी तैयारियां कर ली गई हैं. माना जा रहा है कि जिन जिलों के शहरों में यह शराबबंदी होनी है वहां के प्रशासन को सरकार की तरफ से आदेश भेजा जाएगा और यहां की लाइसेंसी शराब दुकानों को बंद करा दिया जाएगा.
10. भोपाल में PM मोदी और CM मोहन के पोस्टर से छेड़छाड़, कालिख पोतकर लिखा- आतंकवादी
भोपाल (Bhopal) में असामाजिक तत्वों का एक बड़ा कारनामा सामने आया है। भोपाल सात नंबर बस स्टॉप के करीब सुभाष एक्सीलेंस स्कूल (Subhash Excellence School) के सामने बस स्टॉप पर लगे एक पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) के पोस्टर में छेड़छाड़ की गई। प्रधानमंत्री की तस्वीर पर आतंकवादी लिखने के साथ ही कुछ भद्दे कमेंट्स भी लिखे गए। नगर निगम कर्मचारियों ने तत्काल उसको वहां से हटा दिया है और घटना को अंजाम देने वाले की तलाश में पुलिस जुट गई है सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। गौरतलब है कि गुरुवार को राजधानी भोपाल में जीजी फ्लाईओवर का उद्घाटन होना था, जिसके के पहले नगर निगम ने पूरे शहर में पीएम मोदी और सीएम यादव के पोस्टर लगाए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved