• img-fluid

    22 मार्च की 10 बड़ी खबरें

  • March 22, 2024

    1. बिहार में बड़ा हादसा: देश का सबसे बड़ा निर्माणाधीन पुल गिरा; 40 लोग दबे, एक शव निकाला

    बिहार (Bihar) के सुपौल जिले में आज सुबह बड़ा पुल हादसा हो गया। कोसी नदी (Kosi River) पर बन रहे बकौर पुल का बड़ा हिस्सा टूट कर नीचे गिर गया है। जिसमें एक शख्स की मौत हो गई। और 9 लोग घायल हो हुए हैं। स्लैब के नीचे 40 से अधिक लोगों के दबे होने की आशंका है। आपको बता दें कि यह देश का सबसे बड़ा निर्माणाधीन पुल है। सुपौल के डीएम (DM) ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना सुबह साढ़े 7 बजे की है। जिसमें 9 लोग घायल हुए हैं। और एक की मौत हुई है। मृतक को 10 लाख का मुआवजा दिया जाएगा। और घायलों की भी मदद की जाएगी। और पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। एनडीआरएफ (NDRF) और स्थीनीय पुलिस की टीम लगी हुई है। हादसे की वजह जांच का विषय है।

    2. धार भोजशाला सर्वे आज से, ASI की 20 सदस्यीय टीम पहुंची; जुमे की नमाज को लेकर यह बोला प्रशासन

    मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार (Dhar) जिले की भोजशाला (Bhojshala) का सर्वे (Survey) आज से शुरू हो गया है। आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (Archaeological Survey of India) की टीम भोजशाला का सर्वे करेगी। इसका सर्वेक्षण करने के लिए एएसआई की 20 सदस्यीय (20 Member) टीम सुबह 6:30 बजे भोजशाला पहुंच गई। हाईकोर्ट (High Court) के निर्देश पर भोजशाला का सच जानने के लिए सर्वे के लिए परिसर में आज से खोदाई शुरू होगी। बता दें कि भोजशाला को लेकर इंदौर (Indore) में लगी एक याचिका पर सुनवाई के बाद इसी महीने में सर्वे के आदेश दिए थे। सर्वेक्षण के लिए भोजशाला के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। एएसआई की टीम के साथ एएसपी, एडीएम, एसडीएम और सीएसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद हैं। इसके अलावा 175 से अधिक पुलिस जवान भोजशाला परिसर के आसपास किए गए तैनात गए हैं। हिन्दू फ्रंट फॉर जस्टिस की ओर से याचिकाकर्ता गोपाल शर्मा और आशीष गोयल भी टीम के साथ भोजशला पहुंचे हैं। मुस्लिम पक्ष की ओर से यहां कोई मौजूद नहीं है।

    3. कर्नाटक में कांग्रेस की तीसरी सूची पर सियासी बवाल, 17 में से 11 उम्मीदवार मंत्रियों के रिश्तेदार

    लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान (Announcement of Lok Sabha election dates) के बाद तमाम राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। इस बीच, कर्नाटक की कांग्रेस ने गुरुवार को अपने 17 उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया। हालांकि, इन नामों के साथ ही पार्टी में हलचल तेज हो गई है। बता दें, कर्नाटक में दो चरणों में मतदान होगा। कांग्रेस ने आठ मार्च को पहली सूची जारी की थी, जिसमें सात उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी। इसमें किसी भी मंत्री और विधायक का नाम नहीं था। हालांकि, अब पार्टी की तीसरी सूची भी सामने आ गई है। फिर भी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता वाली एक समिति ने कोलार, चित्रदुर्ग, चिकबल्लापुर, चामराजनगर और बेल्लारी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों के नाम अभी तय नहीं किए हैं। पार्टी की ओर से जारी 17 उम्मीदवारों की तीसरी सूची में राज्य के पांच कैबिनेट मंत्रियों के बच्चों के नाम शामिल हैं। टिकटों का ऐसा बंटवारा देखकर अब पार्टी सदस्यों के बीच बहस शुरू हो गई है। कर्नाटक में भाजपा-जेडीएस गठबंधन का सामना करने के लिए कांग्रेस ने अधिकतर टिकट मंत्रियों के परिवार सदस्य को आवंटित किए हैं।


    4. ‘अरविंद केजरीवाल को CM पद से हटाया जाए’, दिल्ली हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर

    दिल्ली हाई कोर्ट में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ जनहित याचिका दायर की गई है. इस याचिका में मांग की गई है कि केजरीवाल को दिल्ली के सीएम पद से हटाया जाए. लॉइव लॉ की रिपोर्ट के मुताबिक ये याचिका सुरजीत सिंह यादव नाम के शख्स ने दायर की है. केजरीवाल को ईडी ने दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गुरुवार (21 मार्च, 2024) को ही गिरफ्तार किया है. ये ऐसे समय में सामने आ रहा है जब आज ही केंद्रीय जांच एजेंसी ने उनकी (केजरीवाल) की 10 दिन की हिरासत मांग करते हुए राउज एवेन्यू कोर्ट में दलील दी कि वो मुख्य साजिशकर्ता थे. ईडी की ओर से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एस वी राजू ने कोर्ट में कहा कि केजरीवाल ने पंजाब चुनाव लड़ने के लिए ‘साउथ ग्रुप’ के कुछ आरोपियों से 100 करोड़ रुपये मांगे थे. उन्होंने कहा कि धन के लेनदेन से पता चला कि गोवा चुनाव में इस्तेमाल की गई 45 करोड़ रुपये की ‘रिश्वत’ चार हवाला मार्गों से आई थी.

    5. चुनावी चंदा पाने में बीजेपी नंबर 1, टॉप 10 डोनर्स ने खरीदे 2119 करोड़ रुपये के बॉन्ड; आंकड़ा चौंकाने वाला

    सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश पर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने निर्वाचन आयोग (Election Commission) को चुनावी बॉन्ड (Electoral Bonds) से संबंधित पूरी जानकारी दे दी है. चुनाव आयोग से मिले आंकड़ों के मुताबिक, एसबीआई ने किसने चंदा (Donation) दिया, किसने चंदा लिया और चंदे की रकम (Amount) कितनी है, इन सभी जानकारियों को दे दिया है. चुनावी बॉन्ड की सबसे बड़ी लाभार्थी भारतीय जनता पार्टी (BJP) बनकर सामने आई है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी को कुल 487 कंपनियों ने चंदा दिया जिसमें से टॉप 10 कंपनियों ने 2119 करोड़ रुपये का डोनेशन दिया. जो दूसरों की तुलना में सबसे ज्यादा है. पार्टी को चुनावी बॉन्ड से पिछले चार सालों में 6000 करोड़ रुपये से अधिक का चंदा मिला है. ये भुनाए गए 6,060 करोड़ रुपये के चुनावी बांड का 35 प्रतिशत है. निर्वाचन आयोग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, बीजेपी को हैदराबाद की मेघा इंजीनियरिंग ने 584 करोड़ रुपये, क्विक सप्लाई ने 395 करोड़ रुपये और फ्यूचर गेमिंग ने 100 करोड़ रुपये चंदा दिया.

    6. लोकसभा चुनाव के लिए BJP उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी, 15 नामों का ऐलान

    लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) 2024 के लिए बीजेपी (BJP) ने अपने उम्मीदवारों (Candidates) की एक और लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में तमिलनाडु (Tamil Nadu) और पुडुचेरी (Puducherry) के उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। बीजेपी की इस लिस्ट में कुल 15 उम्मीदवारों के नाम हैं। इनमें से तमिलनाडु के लिए 14 नामों का एलान किया गया है। तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होना है। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को तमिलनाडु से एक भी सीट नहीं मिली थी। बता दें कि चुनाव आयोग ने बीते शनिवार को चुनाव की तारीखों का एलान किया था। इस बार का लोकसभा चुनाव सात चरणों में होगा। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को, दूसरे चरण का 26 अप्रैल, तीसरे चरण का सात मई, चौथे चरण का 13 मई, पांचवें चरण का 20 मई, छठे चरण का 25 मई और अंतिम चरण का मतदान एक जून को होगा। चार जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे।


    7. PM मोदी भूटान के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किए गए, कही ये बात

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को भूटान के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। भूटान के राजा ने पीएम मोदी को ऑर्डर ऑफ ड्रुक ग्यालपो से सम्मानित किया है। इसके साथ ही पीएम मोदी भूटान का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पाने वाले पहले गैर-भूटानी व्यक्ति हैं। स्थापना के बाद से अब तक यह पुरस्कार केवल चार प्रतिष्ठित हस्तियों को प्रदान किया गया है। पीएम मोदी भूटान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान पाने वाले पहले विदेशी शासनाध्यक्ष हैं। वहीं ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो से सम्मानित होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि “आज मेरे जीवन का बहुत बड़ा दिन है, मुझे भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया है। हर पुरस्कार विशेष होता है, लेकिन जब आपको किसी देश से पुरस्कार मिलता है तो इससे पता चलता है कि दोनों देश सही रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं। मैं प्रत्येक भारतीय के आधार पर इस सम्मान को स्वीकार करता हूं और इसके लिए आपको धन्यवाद देता हूं।” पीएम मोदी ने आग कहा कि “भारत और भूटान के बीच संबंध जितने प्राचीन हैं, उतने ही नए और समकालीन भी हैं। जब मैं 2014 में भारत का प्रधानमंत्री बना, तो मेरी पहली विदेश यात्रा के रूप में भूटान जाना मेरे लिए स्वाभाविक था। पीएम मोदी ने ये सम्मान 140 करोड़ देशवासियों को समर्पित किया है।

    8. रूस ने यूक्रेन पर किया दूसरा बड़ा हमला, मिसाइलों से तबाह हुआ विद्युत संयंत्र; अंधेरे में डूबे कई शहर

    रूस ने पुतिन के फिर सत्ता में आने के बाद यूक्रेन पर हमला तेज कर दिया है। इस हफ्ते रूस ने यूक्रेन पर दूसरा सबसे बड़ा हमला किया है। रूसी सेना ने इस बार यूक्रेन के सबसे बड़े जलविद्युत संयंत्र सहित देश के कई हिस्सों में बिजली सुविधाओं पर हमला किया, जिससे बड़े पैमाने पर कई शहरों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इन हमलों के कारण कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री जर्मन गैलुशचेंको ने कहा कि रात के समय किए गए ड्रोन और रॉकेट हमले ‘‘यूक्रेनी ऊर्जा क्षेत्र पर हाल में किए गए सबसे बड़े हमले’’ हैं जिनका लक्ष्य सिर्फ नुकसान पहुंचाना नहीं, बल्कि पिछले साल की तरह देश की ऊर्जा प्रणाली में बड़े पैमाने पर फिर से व्यवधान पैदा करने की कोशिश करना है। हमलों के कारण ‘निप्रो पनबिजली संयंत्र’ में आग लग गई जो यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा प्रतिष्ठान जोपोरिजिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र को बिजली की आपूर्ति करता है। अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के प्रमुख राफेल ग्रॉसी ने शुक्रवार तड़के बताया कि संयंत्र की मुख्य 750 किलोवॉट बिजली लाइन कट गई और कम-पावर की एक बैकअप लाइन काम कर रही है। इस संयंत्र पर रूसी सैनिकों का कब्जा है और संयंत्र के आसपास लड़ाई परमाणु दुर्घटना की आशंका के कारण लगातार चिंता का विषय बनी हुई है। देश के जलविद्युत प्राधिकरण ने कहा कि जलविद्युत स्टेशन पर बांध टूटने का खतरा नहीं है।


    9. ओडिशा: BJP की BJD से नहीं बनी बात, अब अकेले लड़ेगी लोकसभा और विधानसभा चुनाव

    लोकसभा और देश के चार राज्यों में विधानसभा चुनावों का ऐलान हो चुका है। इन चुनावों के लिए सभी राजनैतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी बीच कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी और बीजू जनता दल के बीच गठबंधन होने वाला है। हालांकि दोनों दलों के बीच गठबंधन पर बात नहीं बनी है। इसी क्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल ने शुक्रवार को राज्य में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा की सभी 21 और विधानसभा की सभी 147 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। मनमोहन सामल ने शुक्रवार को एक्स पर पोस्ट कर कहा, “4.5 करोड़ ओडिशावासियों की आशा, अभिलाषा और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में विकसित भारत तथा विकसित ओडिशा बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी इस बार लोकसभा की सभी 21 सीटों और विधानसभा की सभी 147 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी।” इससे पहले सामल ने यह भी कहा, “विगत 10 वर्षों से, नवीन पटनायक के नेतृत्व में ओडिशा की बीजू जनता दल केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के अनेक राष्ट्रीय महत्व के प्रसंगों में समर्थन देती आई है, इसके लिए हम उनका आभार व्यक्त करते हैं।

    10. दिल्ली आबकारी नीति मामले में बड़ा अपडेट, के. कविता बन सकती हैं सरकारी गवाह

    दिल्ली सरकार (Delhi Government) के आबकारी नीति मामले (excise policy matters) में बड़ी खबर सामने आई है. भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) एमएलसी के कविता आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले (money laundering cases) में सरकारी गवाह बन सकती हैं. हालांकि के कविता के सरकारी गवाह बनने से सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) की मुश्किलें बढ़ सकती है. उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के कम से कम 15 लोग भी इस मामले में सरकार के गवाह के रूप में गवाही दे सकते हैं. इस मामले के चलते सीएम केजरीवाल को ईडी ने 9 बार समन भेजना, जिस के बाद ईडी ने गुरुवार देर रात केजरीवाल को गिरफ्तार किया. ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में साल 15 मार्च को तेलंगाना विधान परिषद की एमएलसी के कविता को गिरफ्तार किया था.के कविता तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी हैं. ईडी ने दावा किया है कि जांच में सामने आया कि के कविता ने बाकी लोगों के साथ मिलकर दिल्ली शराब नीति को बनाने और इसे लागू करने में फायदें हासिल करने के लिए अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया सहित AAP के टॉप नेताओं के साथ साजिश रची. के. कविथा के जरिये ही साउथ लॉबी ने 100 करोड़ रुपये की रिश्वत देकर दिल्ली आबकारी नीति में एंट्री की थी.

    Share:

    UPI पेमेंट के लिए WhatsApp आ रहा शॉर्टकट, अलग से मिलेगा QR कोड ऑप्शन

    Sat Mar 23 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। मेटा (Meta.) के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग एप (Instant messaging app) व्हाट्सएप (WhatsApp) एक नए फीचर पर काम कर रहा है। वैसे तो व्हाट्सएप (WhatsApp) का यूपीआई पेमेंट (UPI payment) कई साल पहले लॉन्च हुआ था लेकिन अभी तक भारत में यह पोपुलर नहीं हुआ। अब ऐसा लग रहा है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved