1. Brazil: भीषण सड़क हादसा, ट्रक और बस की टक्कर में 38 लोगों की मौत
ब्राजील (Brazil) के मिनस गेरैस (Minas Gerais) राज्य में एक भयानक सड़क दुर्घटना (Horrific road accident) में कम से कम 38 लोगों (38 people) की मौत हो गई है, जबकि 13 अन्य घायल हैं. यह हादसा तब हुआ जब बस (bus) का एक टायर फट गया, जिससे ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बस एक ट्रक (truck) से टकरा गई. यह जानकारी फायर विभाग के अधिकारियों ने दी, जिन्होंने घटना स्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया. लोकल अधिकारियों ने बताया कि बस में 45 यात्री सवार थे जो साओ पाउलो से रवाना हुई थी, लेकिन रास्ते में ही इसका टायर फट गया और फिर ट्रक से टक्कर हो गई. इसके बाद एक कार भी आकर बस से टकरा गई, जिसमें कहा जा रहा है कि तीन यात्री सवार थे, जो बच गए. हादसा सुबह 4 बजे हुआ.
2. पोलिंग बूथों के CCTV फुटेज नहीं कराए जाएंगे उपलब्ध, EC ने बदला नियम, भड़की कांग्रेस
चुनाव आयोग (Election Commission) ने चुनाव संबंधी नियमों (Election related rules) में कुछ बदलाव (Some changes) किए हैं। इसके तहत अब पोलिंग बूथों के सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) उम्मीदवारों और आम जनता को उपलब्ध नहीं कराए जा सकते। इस सुधार से पहले, कंडक्ट ऑफ इलेक्शन रूल्स (Conduct of Election Rules) के सेक्शन 93(2) के तहत चुनाव से संबंधित सभी कागजात आम जनता के निरीक्षण के लिए उपलब्ध थे। हालांकि इसके लिए कोर्ट के परमिशन की जरूरत थी। चुनाव आयोग द्वारा इन नियमों में बदलाव के बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार और चुनाव आयोग पर हमला बोला है। उसने चुनावी प्रक्रिया की शुचिता और पारदर्शिता को खत्म करने का आरोप लगाया है। हालांकि आयोग का कहना है कि वोटरों की निजता और उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाए गए हैं।
संसद परिसर (Parliament Complex) में कथित तौर पर हुई हाथापाई की जांच दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की अपराध शाखा कर रही है। क्राइम ब्रांच 23 दिसंबर को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती 2 सांसदों (MP) के बयान कर सकती है। सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। संसद परिसर में गुरुवार को विपक्ष और सत्तारूढ़ भाजपा के सांसदों (BJP MP) के बीच धक्का-मुक्की के बाद प्रताप चंद्र सारंगी (Pratap Chandra Sarangi) और मुकेश राजपूत घायल हो गए थे। बीजेपी की ओर से शिकायत दर्ज कराने के बाद संसद मार्ग पुलिस थाना में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। राहुल गांधी पर शारीरिक हमला और उकसावे का आरोप लगाया गया।
4. अमित शाह को घेरने के लिए कांग्रेस ने बनाई खास रणनीति, देशभर में निकालेगी ‘आंबेडकर सम्मान मार्च’
कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) को घेरने की कोशिशें तेज कर दी हैं। संसद के शीतकालीन सत्र में बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर को लेकर की गई शाह कर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पहले से ही भाजपा पर हमलावर है। अब पार्टी ने 26 जनवरी 2025 तक अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिए इस हमले को तेज करने की नई रणनीति तैयार कर ली है। इसके तहत पार्टी देश में हर जिले के कलेक्ट्रेट ऑफिस की ओर मार्च निकालेगी। इसके अलावा पार्टी एक विशाल रैली भी आयोजित करेगी। कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने बताया कि कांग्रेस ने वर्तमान समय में संविधान की प्रासंगिकता के कारण संसद में इस पर चर्चा की मांग की थी। भाजपा ने कांग्रेस नेताओं का अपमान करने की कोशिश की।
5. भारत की ताकत ने अमेरिका को किया मजबूर, ये कानून बदलना पड़ा, PAK-चीन के लिए झटका
पूरी दुनिया में आज भारत की ताकत और इसकी क्षमता का डंका बज रहा है. विश्व के सभी देश आज भारत की ताकत का लोहा मान रही है. वहीं, दुनिया का सबसे बड़ा सुपर पावर कहा जाने वाला संयुक्त राज्य अमेरिका भी भारत से दोस्ती निभाने के लिए अपने कानून में बदलाव किया है. मिसाइल टेक्नोलॉजी और अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की ताकत और क्षमता ने अमेरिका को मजबूर कर दिया है कि वह अपने पुराने कानून को भारत के पक्ष में ढाल दे. दरअसल, अमेरिकी प्रशासन ने हाल ही में एक फैसला लिया है. व्हाइट हाउस की प्रिंसिपल डिप्टी नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर जॉन फाइनर ने ये घोषणा की है कि अमेरिका अपनी मिसाइल टेक्नोलॉजी कंट्रोल रेजीम के तहत निर्यात नियंत्रण नीतियों में बदलाव कर रहा है. अमेरिकी कानून में इस बदलाव का उद्देश्य भारत और अमेरिका के बीच अंतरिक्ष और मिसाइल क्षेत्र में सहयोग को और मजबूत करना है.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को कुवैत यात्रा के अंतिम दिन रविवार (22 दिसंबर 2024) को बायन पैलेस में गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया. कुवैत ने पीएम मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर से सम्मानित किया. बायन पैलेस कुवैत में सत्ता का प्रतीक है और कई सारे देशों के दूतावास भी यहीं है. यह किसी देश की ओर से पीएम मोदी को दिया गया 20वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है. यह ऑर्डर मित्रता के प्रतीक के रूप में राष्ट्राध्यक्षों. विदेशी संप्रभुओं और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को प्रदान किया जाता है. इससे पहले बिल क्लिंटन, प्रिंस चार्ल्स और जॉर्ज बुश जैसे विदेशी नेताओं को प्रदान किया जा चुका है.
7. अंबेडकर पर नहीं थम रही सियासत, मायावती ने कांग्रेस-भाजपा को बताया एक ही थाली के चट्टे-बट्टे
राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. कांग्रेस और बीजेपी इस मामले को लेकर एक दूसरे पर आरोप लगा रही हैं. इसी बीच अब पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने बयान देते हुए कांग्रेस और बीजेपी को एक ही थाली के चट्टे-बट्टे कहा है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर लिखा-“परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर का अमित शाह द्वारा संसद में किए अनादर को लेकर देश भर में लोगों में भारी आक्रोश, लेकिन उनकी उपेक्षा व देशहित में उनके संघर्ष को हमेशा आघात पहुंचाने वाली कांग्रेस पार्टी का इसको लेकर उतावलापन विशुद्ध छलावा व स्वार्थ की राजनीति. बाबा साहेब का नाम लेकर उनके अनुयाइयों के वोट के स्वार्थ की राजनीति करने में कांग्रेस व भाजपा आदि पार्टियां एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं व बाबा साहेब के आत्म-सम्मान के कारवां को आगे बढ़ने से रोकने के लिए सभी पार्टियां बीएसपी को आघात पहुंचाने के षडयंत्र में लगी रहती हैं.”
8. देश में कल लगेगा रोजगार मेला, 71 हजार से अधिक युवाओं को मिलेगी नौकरी
पीएम मोदी (PM Modi) कल युवाओं को बड़ी सौगात देंगे. देश भर में 45 स्थानों पर 23 दिसंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. केंद्र में बीजेपी की तीसरी बार सरकार बनने के बाद यह पहला रोगजार मेला आयोजित किया जाएगा. रोजगार मेले के जरिए चयनित 71,000 से अधिक युवाओं को पीएम मोदी नियुक्ति पत्र देंगे. वहीं प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नवनियुक्त युवाओं को संबोधित भी करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से आज, 22 दिसंबर को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी गई. रोजगार मेला प्रधानमंत्री की रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है. यह युवाओं को राष्ट्र निर्माण और आत्म-सशक्तिकरण में उनकी भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा. देश भर में 45 स्थानों पर रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा. रोजगार मेले की शुरुआत 22 अक्टूबर 2022 को केंद्र सरकार की ओर से की गई थी.
9. राकेश टिकैत ने किसानों को दिया एकजुट रहने का मंत्र, बड़े आंदोलन की दी चेतावनी
एटा के मारहरा रोड पर शनिवार को किसान महापंचायत (Farmers’ Mahapanchayat) में आए भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने हक की लड़ाई के लिए किसानों को एकजुट रहने का मंत्र दिया। कहा कि बंटोगे तो लुटोगे। केंद्र व प्रदेश की सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, लेकिन आय दोगुनी नहीं हुई। कर्ज जरूर दोगुना हो गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संसद परिसर में धक्का-मुक्की मामले को लेकर कहा कि देश के इतिहास में यह पहली घटना हुई है कि तहरीर के आधार पर एक बड़े नेता पर रिपोर्ट दर्ज की गई। इससे संसद की गरिमा को गिराने का कार्य हुआ है। महापंचायत में उन्होंने कहा कि खेत में हम पैदावार करते हैं उसका सही मूल्य हम तक नहीं पहुंचता। बिचौलिए बीच में अपना हिस्सा लेते हैं। किसानों को यूरिया, डीएपी नहीं मिल पा रही है। सरकार चाहती है कि किसान परेशान होकर उसे अपनी जमीन बेच दे।
10. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के एक साल पुरे होने पर अयोध्या में होंगे विशेष आयोजन
अयोध्या (Ayodhya) में बन रहे भव्य राम मंदिर का निर्माण (Construction of Ram Mandir) कार्य अभी जारी है. वहीं रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का वार्षिक उत्सव की भी भव्य तैयारी हो रही है, यह उत्सव तीन दिवसीय होगा. भगवान के भव्य महल में विराजमान होने का वार्षिक उत्सव, पौष शुक्ल की द्वितीया को होगा और पांच जगह रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिक उत्सव (Annual celebration of Prana Pratishtha) को लेकर धार्मिक अनुष्ठान होगा. इस कार्यक्रम के पूरी जानकारी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या धाम ट्रस्ट के महासचिव एवं विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय ने दी है. चंपत राय ने कहा किराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का पहला वर्ष पौष शुक्ल द्वादशी 11 जनवरी 2025 को है और इसे लेकर तीन दिन का कार्यक्रम है. 11, 12 और 13 जनवरी को 5 अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रम होंगे. पहला स्थान यज्ञ मंडप है जिसमें जनता नहीं जा पाएगी, जिसको हम बुलाएंगे वही जा पाएगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved