1. ओवैसी ने किया महिला आरक्षण बिल का विरोध, कहा- इसमें मुस्लिम महिलाओं के लिए प्रावधान नहीं
संसद के विशेष सत्र (Parliament special session) के तीसरे दिन लोकसभा (Lok Sabha) में महिला आरक्षण बिल (Women’s Reservation Bill) नारी शक्ति वंदन अधिनियम (Nari Shakti Vandan Act) पास हो गया। लोकसभा में विधेयक के पक्ष में 454 वोट डाले गए। वहीं, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) और उन्हीं के पार्टी के सांसद इम्तियाज जलील (Imtiaz Jalil) ने विधेयक का विरोध किया। इसके पीछे एआईएमआईएम ने तर्क दिया कि चूंकि विधेयक में मुस्लिमों और ओबीसी महिलाओं का प्रावधान नहीं है, इसलिए उन्होंने विधेयक के विरोध में वोट दिया है। ओवैसी ने कहा कि हमने विधेयक के खिलाफ इसलिए मतदान किया क्योंकि देश को पता चले कि संसद में दो सदस्य ऐसे भी हैं जो, मुस्लिमों और ओबीसी महिलाओं के लिए लड़ रहे हैं। इस देश में ओबीसी समुदाय की आबादी 50 प्रतिशत से अधिक है, बावजूद इसके सरकार उन्हें आरक्षण देने से मना क्यों कर रही है। राष्ट्रीय आबादी में मुस्लिम महिलाओं की आबादी सात प्रतिशत है। लेकिन संसद में उनका प्रतिनिधित्व सिर्फ 0.7 फीसदी है।
2. Budget 2024 : लोकसभा चुनाव से पहले पेश हो सकता है अंतरिम बजट, वित्त मंत्रालय शुरू की तैयारी
देश में हर साल बजट (Budget) पेश किया जाता है. बजट के जरिए देश की नए वित्त वर्ष (new financial year) में होने वाले आय और व्यय का ब्योरा दिया जाता है. इसके साथ ही इस बार का बजट काफी अहम होने वाला है. दरअसल, साल 2024 में देश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) होने वाले हैं. इन चुनाव से पहले देश का अंतरिम बजट पेश किया जाएगा और लोकसभा चुनाव के बाद देश में पूर्ण बजट पेश किया जाएगा. वहीं अब वित्त मंत्रालय की ओर से बजट को लेकर अहम अपडेट दिया है. इसके तहत बैठकों का दौर शुरू किया जाएगा. वित्त मंत्रालय वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट की तैयारियों के सिलसिले में 10 अक्टूबर से बैठकों का सिलसिला शुरू करेगा. इसको लेकर एक नोटिस भी जारी किया गया है. वित्त मंत्रालय के बजट विभाग की तरफ से जारी नोटिस के अनुसार, ‘‘अनुदान/ विनियोग के संबंध में संशोधित अनुमान 2023-24 और बजट अनुमान 2024-25 को अंतिम रूप देने के लिए बजट-पूर्व चर्चा वित्त सचिव और सचिव (व्यय) की अध्यक्षता में 10 अक्टूबर से शुरू होगी.’’
3. चंद्रयान-3 के लैंडर और रोवर को फिर जगाने की कोशिश करेगा ISRO, चांद पर हुआ सबेरा
भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी (इसरो) द्वारा चांद (Moon) पर भेजे गए चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) के लैंडर और रोवर (Landers and Rovers) मॉड्यूल को एक बार फिर से एक्टिव करने की तैयारी हो रही है. हालांकि इस बात की उम्मीद कम है कि लैंडर और रोवर दुबारा से काम कर पाएंगे. दरअसल, लैंडर और रोवर स्लीप मोड पर जा चुके हैं. अगर ये स्लीप मोड से जगे और दुबारा काम करने लगे तो इसरो के लिए खुशी का बात होगी. चांद पर बुधवार का दिन काफी ठंडा रहा है और अब वहां सुबह होने लगी है. इसलिए अब दिन चढ़ने और सूरज की रौशनी तेज होने के साथ लैंडर और रोवर को जगाने की कोशिश की जाएगी. एक रिपोर्ट के मुताबिक इसरो के एक अधिकारी ने कहा है कि ग्राउंड स्टेशन अधिकतम धूप उपलब्ध होने के बाद गुरुवार या शुक्रवार को लैंडर, रोवर मॉड्यूल और ऑन-बोर्ड उपकरणों को पुनर्जीवित करने का प्रयास करेगा. हालांकि इनके दुबारा से काम करने की संभावना बहुत अधिक नहीं है. लेकिन यह कोई निराशजनक स्थिति भी नहीं है. यह भी संभव है कि लैंडर या रोवर मॉड्यूल स्लीप मोड से उठ जाए. लेकिन पूरी तरह से कार्यक्षमता हासिल करने में असमर्थ हो.
4. भारत सरकार का बड़ा फैसला, कनाडा के लिए वीजा सेवाएं निलंबित; कनाडा के लोग इंडिया नहीं आ सकेंगे
भारत और कनाडा के खराब होते रिश्तों (Deteriorating relations between India and Canada) के बीच गुरुवार को भारत की तरफ से एक और कड़ा कदम उठाया गया है. इसके तहत भारत ने कनाडा के लिए वीजा सेवाओं को सस्पेंड किया है. कनाडा से भारत आने वाले कनाडा नागरिकों के लिए वीजा सेवाएं निलंबित की गई हैं. बीएलएस इंटरनेशनल वेबसाइट के हवाले से यह खबर सामने आ रही है. वेबसाइट पर बाकायदा इसका नोटिस भी लगाया गया है. जानकारी के अनुसार, आज से कनाडा से भारत के लिए वीजा सेवाओं को सस्पेंड किया गया है. अगले आदेश तक के लिए सेवाएं सस्पेंड की गई हैं. इसके तहत जो कनाडा से वीजा लेकर भारत आना चाहते हैं, उनके लिए वीजा सेवाएं निलंबित की गई हैं. नोटिस में लिखा गया है कि “भारतीय मिशन से महत्वपूर्ण सूचना: परिचालन कारणों से, 21 सितंबर 2023 (गुरुवार) से, भारतीय वीज़ा सेवाओं को अगली सूचना तक निलंबित कर दिया गया है.”
5. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली सुक्खा दुनेके की हत्या जिम्मेदारी, मारी 20 गोलियां
कनाडा के विनिपेग में खालिस्तानी आतंकी सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खू दुनेके (Sukhu Dunake) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने उसकी हत्या की जिम्मेदारी ली है. सुक्खा पर पंजाब और आसपास के राज्यों में 20 के करीब आपराधिक मामले दर्ज थे, जिनमे कुछ अंडर ट्रायल और कुछ मामले अंडर इंवेस्टिगेशन हैं. सुखदूल सिंह पंजाब के मोगा का रहने वाला था. उसके पैतृक घर में उसके ताया-ताई रहते हैं. उसकी मां और बहन कनाडा में ही रहती हैं. सुक्खा दुनेके जाली पासपोर्ट के जरिए 2017 में कनाडा भागा था. वह उन 41 आतंकियों व गैंगस्टरों की सूची में शामिल था जिसे राष्ट्रीय जांच अभिकरण (National Investigation Agency) ने हाल ही में जारी किया गया था. उसे अज्ञान हमलावरों ने करीब 20 गोलियां मारी और मौके पर ही सुक्खा ने दम तोड़ दिया. उसका झुकाव खालिस्तान समर्थक संगठनों की ओर भी था, लेकिन वह ज्यादातर जबरन वसूली और ‘सुपारी किलिंग’ की वारदातों में शामिल था.
6. बॉलीवुड से आई दुखद खबर, एक्टर अखिल मिश्रा की मौत; शूटिंग के वक्त हुआ हादसा
आमिर खान (Aamir Khan) के साथ फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ में काम करने वाले एक्टर अखिल मिश्रा (Akhil Mishra) की एक दर्दनाक हादसे में मौत हो गई. अखिल मिश्रा हैदराबाद में शूटिंग कर रहे थे. खबर है कि बिल्डिंग से गिरने की वजह से उनकी मौत हो गई. उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. करीबा दोस्त ने उनकी मौत की खबर को कंफर्म किया है. अखिल मिश्रा ने फिल्मों से लेकर कई टीवी सीरियल्स में काम किया है. एक्टर की मौत से बॉलीवुड में शोक का माहौल है. फिल्म थ्री इडियट्स में अखिल मिश्रा ने लाइब्रेरियन दुबे जी का किरदार निभाया था. आमिर खान की इस फिल्म में दुबे जी का रोल काफी मजेदार था. इसके अलावा उन्होंने उतरन सीरियल में उमेद सिंह बुदेला का रोल प्ले किया था, जो लोगों को काफी पसंद आया था. अखिल मिश्रा ने सीआईडी, श्रीमान श्रीमति, भंवर, उड़ान, भारत एक खोज और रजनी जैसे सीरियल्स में काम किया है.
7. CM शिवराज ने किया आदिगुरु शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने ओंकारेश्वर में आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण (Unveiling of the statue of Adi Guru Shankaracharya) किया. इस अनुष्ठान में 5 हजार से ज्यादा संत शामिल हुए. प्रतिमा के अनावरण के साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज ने संतों के साथ इसकी परिक्रमा भी की. इस दौरान प्रस्थानत्रय भाष्य पारायण और दक्षिणाम्नाय श्रृंगेरी शारदापीठ के मार्गदर्शन में देश के करीब 300 विख्यात वैदिक आचार्यों द्वारा वैदिक रीति पूजन और 21 कुंडीय हवन किया गया. प्रतिमा के अनावरण के बाद स्वामी अवधेशानंद ने कहा कि इस ऐतिहासिक आयोजन में शामिल होकर अभिभूत हूं. उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को श्रेय दिया. उन्होंने कहा कि यह सीएम शिवराज के भगीरथ प्रयास से संभव हो सका है. उन्होने इसे शताब्दी का एक महान कार्य बताया और कहा कि इससे अनन्तकाल तक मानवता का संदेश मिलता रहेगा.
8. कुली बने राहुल गांधी… हाथ में बैज और लाल शर्ट पहनी, आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) गुरुवार (21 सितंबर) को दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर पहुंचे, जहां उन्होंने कुलियों से मुलाकात की. इस दौरान राहुल गांधी कुली के कपड़े पहनते हुए भी नजर आए. वीडियो में राहुल गांधी को कुली की लाल शर्ट पहनते हुए देखा जा सकता है और एक दूसरा शख्स उनकी मदद करता भी दिख रहा है. इतना ही नहीं कांग्रेस नेता ने कुली का बैज भी लगाया, साथ ही यात्रियों का सामान उठाते हुए भी नजर आए. राहुल गांधी से मुलाकात के बाद कुली और ऑटो ड्राइवर काफी खुश नजर आए. इस दौरान उन्होंने कहा कि बड़ी खुशी हुई कि राहुल गांधी हमसे मिलने के लिए यहां आए. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने कुलियों को आश्वासन दिया है कि वो उनकी सारी समस्याओं को सरकार के सामने रखेंगे और परेशानियों को हल किया जाएगा.
9. नई संसद में एसी की ठंडक से सांसद परेशान, सोनिया गांधी समेत कई सांसदों की तबीयत हुई खराब
संसद का पांच दिवसीय विशेष सत्र (Five-day special session of Parliament) मंगलवार (19 सितंबर) से नई संसद में चल रहा है. इस दौरान लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पर चर्चा हुई और ये पास हो गया. इसको लेकर जमकर राजनीति हो रही है और माहौल में गर्मी भले ही नजर आ रही हो लेकिन नई संसद में एसी की ठंडक से बहुत से सांसद परेशान हैं. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह की तबीयत खराब हो गई और उन्हें दवाई लेनी पड़ी. दवा के पैकेट के साथ नजर आए अखिलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि नए संसद के एसी के कारण कई सांसद बीमार पड़े. जानकारी के मुताबिक इसकी शिकायत एक दर्जन से ज्यादा सांसदों ने राज्यसभा सभापति से की है. कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि एसी की ठंडक के कारण कल शाम सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ गई. जिस वजह से वो महिला आरक्षण बिल पर मतदान के वक्त सदन में मौजूद नहीं रह पाईं. सोनिया गांधी ने कल महिला आरक्षण बिल पर चर्चा में भाग लिया था और लम्बे समय तक सदन में बैठीं थीं.
10. महिला आरक्षण बिल पर राज्यसभा में तीखी बहस, आपस में भिड़ गए मल्लिकार्जुन खरगे और जेपी नड्डा
महिला आरक्षण बिल (women reservation bill) को लेकर राज्यसभा में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (JP Nadda and Mallikarjun Kharge) के बीच तीखी बहस देखने को मिली। दरअसल बिल पेश किए जाने के बाद सत्ता पक्ष की ओर से नड्डा ने जैसे ही बोलना शुरू किया कि बीच में ही मल्लिकार्जुन खरगे ने उन्हें टोक दिया। इस बिल पर दोनों नेताओं के बीच तीखी चर्चा और नोंक-झोंक देखने को मिली। खरगे ने इस दौरान जेपी नड्डा से सवाल किया कि सरकार महिलाओं को तत्काल आरक्षण नहीं दे रही बल्कि महिलाओं को आरक्षण का झुनझुना थमा रही है। मल्लिकार्जुन खरगे के इस सवाल पर जवाब देते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि सरकार पक्का काम करना चाहती है। बता दें कि नड्डा और खरगे के बीच की यह बहस इतनी बढ़ गई है कि राज्यसभा के सभापति उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को बीच बचाव करना पड़ा। मल्लिकार्जुन खरगे जेपी नड्डा को टोकते हुए कहा कि जब पंचायत में रिजर्वेशन तत्काल लागू होता है तो यह महिला आरक्षण क्यों नहीं? खरगे इस दौरान कबीर का दोहा सुनाते हुए कहा, ‘काल करे सो आज कर, आज करे सो अब। पल में परलय होएगी, बहुरि करेगा कब।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved