अयोध्या (Ayodhya) में श्रीराम मंदिर (Shri Ram Temple) में प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Pran Pratistha Ceremony) 22 जनवरी को होगा. इसे लेकर दफ्तरों में जहां छुट्टी का ऐलान (declaration of holiday) किया गया है. वहीं, मांस-शराब की दुकानें भी बंद रहेंगी. सरकारी आदेश के मुताबिक सोमवार यानी 22 जनवरी को कसीनो भी नहीं खुलेंगे. केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मियों की भावनाओं को देखते हुए सोमवार को दोपहर ढाई बजे तक सभी केंद्रीय दफ्तरों में अवकाश का ऐलान किया है. साथ ही कई राज्यों ने भी आधे दिन की छुट्टी की घोषणा कर दी है. उधर, दिल्ली के AIIMS ने आदेश जारी कर कहा है कि 22 जनवरी को ढाई बजे तक ओपीडी की सुविधा नहीं मिलेगी. इस दौरान होने वाली जांच और अन्य सुविधाओं से वंचित होना पड़ेगा. हालांकि सभी प्रकार की आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी. एम्स की ओर से कहा गया है कि सभी निर्धारित सर्जरी (जो प्रतीक्षा कर सकती हैं) उन्हें पुनर्निर्धारित किया जाएगा, लेकिन अगर कोई व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है और उसे आपातकालीन स्थिति में अस्पताल ले जाया जाता है, तो उसका इलाज किया जाएगा. सामान्य ओपीडी शाम से शुरू होगी.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratistha)को लेकर पूरे देश को राम मय (Ram may)करने में जुटी भाजपा के लिए इसके राजनीतिक(political) निहितार्थ भी हैं। पार्टी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास (Party Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust)के सभी कार्यक्रमों में बिना झंडा व बैनर के बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर हर नेता व कार्यकर्ता इस अभियान में जुटे हैं। राजनीतिक रूप से भाजपा इससे उन क्षेत्रों तक भी पहुंच रही है, जहां वह बेहद कमजोर है। इसमें दक्षिण भारत सबसे अहम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मौजूदा दक्षिण भारत के कार्यक्रम भी इसी का एक हिस्सा हैं। भाजपा ने इस पूरे अभियान से खुद को जोड़कर जहां विपक्ष के लिए तमाम दिक्कतें पैदा की हैं, वहीं अपना दायरा भी व्यापक किया है। यह उसके लोकसभा चुनाव के मिशन पचास फीसदी प्लस वोट के लिए बेहद अहम है। गौरतलब है कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीती तीन जनवरी को सभी प्रदेशों के संगठन को पत्र लिखकर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े कार्यक्रमों के लिए विशेष निर्देश दिए थे। इसमें सभी स्तरों पर हर मंदिर में 14 जनवरी से 22 जनवरी तक विशेष सफाई अभियान चलाने को कहा गया था। इसके लिए सभी सांसद, विधायक, पदाधिकारियों से अलग स्थानों पर कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के निर्देश दिए गए थे।
3. ‘एक देश-एक चुनाव’ में आएगा कितना खर्चा? चुनाव आयोग ने सरकार को बता दिया
भारत में लोकसभा और विधानसभा चुनाव (Lok Sabha and Assembly elections) एक साथ हो सकते हैं या नहीं, इसको लेकर भारत सरकार सभी विकल्पों की तलाश कर रही है. इस पूरे मंथन मेें एक जानकारी चुनाव आयोग के हवाले से सामने आई है. आयोग के मुताबिक अगर देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जाते हैं तो चुनाव आयोग को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें यानी ईवीएम खरीदने के लिए हर 15 साल में तकरीबन 10,000 करोड़ रूपये की जरूरत होगी. चुनाव आयोग ने केंद्र सरकार से कहा है कि ईवीएम यानी इलेकट्रॉनिक वोटिंग मशीन की शेल्फ लाइफ 15 साल की होती है. ऐसे में अगर लोकसभा औऱ विधानसभा के चुनाव साथ हुए यानी एक देश-एक चुनाव की परिकल्पना हकीकत अगर बन पाई तो एक बार जो मशीनें खरीदी जाएंगी, उससे कुल तीन चुनाव कराए जा सकते हैं. चुनाव आयोग ने जो अनुमान लगाया है, उसकी मानें तो अगले आम चुनावों से देश में तकरीबन 11 लाख 80 हजार पोलिंग स्टेशन यानी मतदान केंद्रों की जरूरत पड़ेगी. चूंकि विधानसभा और लोकसभा के चुनाव साथ-साथ होने हैं, लिहाजा एक मतदान केंद्र पर 2 ईवीएम लगाने पड़ेंगे.
4. गणतंत्र दिवस के चलते ढाई घंटे बंद रहेगा दिल्ली एयरपोर्ट, 26 जनवरी तक सुबह की दिल्ली उड़ान निरस्त
देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में सुरक्षा कारणों से 26 जनवरी तक के लिए एयरपोर्ट को सुबह ढाई घंटे के लिए बंद करने का निर्णय लिया है। इसके तहत सुबह 10.20 से दोपहर 12.45 बजे तक यानी 2 घंटे 25 मिनट तक एयरपोर्ट बंद रहेगा। इस दौरान किसी भी विमान को उडऩे और उतरने की अनुमति नहीं होगी। इसके चलते इंदौर से जुड़ी उड़ानें भी प्रभावित हो रही हैं। इंडिगो ने इस दौरान दिल्ली से सुबह आने वाली अपनी एक उड़ान को 26 जनवरी तक के लिए निरस्त कर दिया है। विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक यह व्यवस्था हाल ही में लागू की गई है। दिल्ली में गंणतंत्र दिवस के मौके पर सुरक्षा के खास इंतजाम रहते हैं, साथ ही इस बार 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन भी है। इसे देखते हुए ज्यादा सुरक्षा बरती जा रही है। दिल्ली एयरपोर्ट प्रबंधन ने नोटम (नोटिस टू एयरमैन) जारी करते हुए 26 जनवरी तक सुबह ढाई घंटे सभी उड़ानों के उडऩे और उतरने पर रोक लगा दी है। इस दौरान सिर्फ सेना और वीवीआईपी विमान ही उतर सकेंगे। एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा लागू की गई इस व्यवस्था के कारण बंद रहने के समय के आगे और पीछे संचालित होने वाली उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं। इंडिगो की सुबह 10.25 बजे दिल्ली से इंदौर आने वाली उड़ान (6ई-6211) को कंपनी ने 26 जनवरी तक के लिए निरस्त करते हुए बुकिंग भी बंद कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि 27 जनवरी से यह उड़ान दोबारा तय समय पर संचालित होगी। इन उड़ानों में बुकिंग करवा चुके यात्रियों को कंपनी ने अपनी दूसरी उड़ानों में एडजस्ट करने या रिफंड का विकल्प दिया है।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की लोकप्रियता दुनियाभर में तेजी से बढ़ रही है। देश-विदेश ही नहीं दुश्मन देशों में भी उनके नाम की चर्चा होने लगी है। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने कहा है कि दुश्मन देश पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान भी अब अपने देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा नेता चाहते हैं। मोहन यादव ने शनिवार को भोपाल के आनंद नगर स्थित श्रीराम मंदिर में आयोजित अखंड रामायण पाठ एवं भजन प्रतियोगिता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत ऐसे समय का साक्षी है कि जब मोदी चलते हैं, काम करते हैं और निर्णय लेते हैं तो दुनिया उनके फैसलों पर गौर करती है। उन्होंने कहा, ”ये हम ही नहीं पड़ोसी देश भी कहते हैं। पाकिस्तान जैसे दुश्मन देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का कहना है कि काश मोदी उनके नेता होते। वह अपने लोगों से कहते हैं कि हमें मोदी जी से सीखना चाहिए।”
6. शिवराज सिंह चौहान पर दर्ज होगा मानहानि का केस, बीजेपी के इन दो नेताओं पर भी कसेगा कानूनी शिकंजा
जबलपुर (Jabalpur) की एक विशेष अदालत ने कांग्रेस (Congress) के राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा (Vivek Tankha) की याचिका पर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई के प्रमुख वीडी शर्मा (VD Sharma), पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह (Bhupendra Singh) के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करने का आदेश दिया है. याचिकाकर्ता के वकील एच.एस. छाबड़ा ने बताया कि सांसद-विधायक मामलों से संबंधित न्यायिक दंडाधिकारी विश्वेश्वरी मिश्रा (प्रथम श्रेणी) की विशेष अदालत ने अपने आदेश में प्रथम दृष्टया मुकदमे के लिए पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने के बाद मानहानि का मामला दर्ज करने का निर्देश दिया. पिछले साल 29 अप्रैल को तन्खा ने मानहानि मामले में अदालत में अपना प्रारंभिक बयान दर्ज कराया था. तन्खा सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता भी हैं.
7. 22 जनवरी के लिए केजरीवाल सरकार का प्लान? राम मंदिर के उद्घाटन के मौके पर दिल्ली में भी धूम
उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya of Uttar Pradesh) में सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा और राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है। इस खास मौके पर गैर-बीजेपी शासित राज्यों ने भी कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया है। इस अवसर पर देश की राजधानी दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी (AAP) ने रामलला की शोभा यात्रा निकालने का फैसला लिया है। पार्टी सूत्रों ने जानकारी दी कि कल दिल्ली में शोभा यात्रा निकलेगी। इसके साथ ही पूरे शहर में भंडारे का भी आयोजन करेगी। जानकारी के मुताबिक, “पार्टी सोमवार को एक शोभा यात्रा निकालेगी, जिसमें ‘आप’ के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। पार्टी सोमवार को समूचे राष्ट्रीय राजधानी में ‘भंडारे’ का भी आयोजन करेगी।” ‘आप’ सरकार प्यारेलाल भवन में तीन दिवसीय रामलीला भी आयोजित कर रही है। यह कार्यक्रम शनिवार से शुरू हुआ था। वहीं, दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम को देखते हुए 22 जनवरी को सभी सरकारी दफ्तरों में आधे दिन की छुट्टी का पहले ही ऐलान कर दिया है।
8. तमिलनाडु में प्राण प्रतिष्ठा के टेलीकास्ट पर रोक, भड़कीं वित्तमंत्री सीतारमण; DMK ने दिया ये जवाब
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्सव का माहौल है। 22 जनवरी को भगवान राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। अयोध्या में धार्मिक अनुष्ठान जारी है। इस बीच केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने तमिलनाडु सरकार पर बड़ा और गंभीर आरोप लगाया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक साथ कई ट्वीट करते हुए आरोप लगाते हुए कहा है कि तमिलनाडु की स्टालिन सरकार ने राम मंदिर उद्धाटन कार्यक्रम के लाइव प्रसारण पर रोक लगा दी है। इतना ही नहीं सीतारमण ने ये भी कहा है कि पुलिस निजी तौर पर संचालित मंदिरों को भी कार्यक्रम आयोजित करने से रोक रही है। तमिलनाडु के न्यूज पेपर की कटिंग पोस्ट करते हुए केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि तमिलनाडु सरकार ने 22 जनवरी 2024 को होने वाले आयोध्या राम मंदिर कार्यक्रमों के लाइव प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होंने आगे कहा कि तमिलनाडु में प्रभु श्री राम के 200 से ज्यादा मंदिर हैं। HR&CE द्वारा प्रबंधित मंदिरों में श्री राम के नाम पर किसी भी प्रकार की पूजा, भजन, कीर्तन, प्रसादम एवं अन्नदान की अनुमति नहीं है।
9. ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान लगे ‘मोदी-मोदी’ के नारे, राहुल गांधी ने दिया Flying Kiss
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) निकाली जा रही है. यात्रा इन दिनों असम (Assam) से गुजर रही है. राज्य के सोनितपुर जिले (Sonitpur district) में भीड़ ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की बस को रोक लिया तो कांग्रेस नेता बस से नीचे उतर आए. हालांकि उनकी सुरक्षा में तैनात जवानों (security personnel) ने राहुल को वापस बस में बैठने के लिए कहा. इस दौरान भीड़ में मौजूद लोग मोदी-मोदी के नारे लगाते हुए नजर आए. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट किया कि सबके लिए मोहब्बत की दुकान खुली है. जुड़ेगा भारत, जीतेगा हिंदुस्तान. उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है. इसमें दिखाई दे रहा है कि भीड़ राहुल की बस के साथ-साथ चल रही है. इसी दौरान राहुल बस से नीचे उतरे. हालांकि उन्हें सुरक्षा गार्डों ने वापस बस में बैठने के लिए कहा.
अयोध्या के राम मंदिर (Ram temple of Ayodhya) में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम (Ramlala’s life consecration program) की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पूरी अयोध्या नगरी (Ayodhya city) को आध्यात्मिक रंग देकर सजाया गया है. अयोध्या नगरी पूरी तरह से सजधज कर तैयार है. रामलला प्राण महोत्सव में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकप्रिय क्रिकेटर, उद्योगपति, संत, मशहूर हस्तियां और विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों न्योता दिया गया है. भारत सहित अमेरिका, यूके सहित विभिन्न देशों में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जश्न और उत्सव मनाए जाएंगे. 22 जनवरी को राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए न्यूनतम विधि-अनुष्ठान निर्धारित किए गए हैं. श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का कहना है कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह सुबह 10 बजे से ‘मंगल ध्वनि’ का भव्य वादन से शुरू होगा. देश के विभिन्न राज्यों से 50 से अधिक मनोरम वाद्ययंत्र लगभग दो घंटे मनोरम धुन बिखरेंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved