• img-fluid

    21 नवंबर की 10 बड़ी खबरें

  • November 21, 2022

    1. भीषण हादसाः पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर आपस में टकराईं 48 गाड़ियां, 50 घायल

    महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune ) में रविवार रात भीषण सड़क हादसे (fatal road accident) में तकरीबन 50 लोग घायल (50 people injured) हो गए। पुणे-बेंगलुरु हाईवे (Pune-Bangalore Highway) के नवाले पुल पर 48 गाड़ियां आपस में टकरा (48 vehicles collided with each other) गईं। हादसे में घायल लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। पुणे फायर ब्रिगेड ने बताया कि उनकी और पुणे महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण की टीमें मौके पर मौजूद हैं और लोगों को बचाया जा रहा है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, इस हादसे में तकरीबन 40-50 लोगों के घायल होने का अंदेशा है। नजदीकी अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है। हादसे के पीछे एक कंटेनर का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। मुंबई से सतारा की ओर जा रहे कंटेनर का अचानक ब्रेक फेल हो गया, जिससे ड्राइवर ने अपना कंट्रोल खो दिया।

     

    2. ब्रेकिंग : इन धाराओं में दर्ज हुई पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार पर FIR

    कांग्रेस के कद्दावर नेता, पूर्व मंत्री उमंग सिंघार (former minister umang singhar) के खिलाफ घरेलू हिंसा और रेप का केस दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता 38 वर्षीय महिला ने पुलिस को दिए आवेदन में खुद को सिंघार की पत्नी बताया है, जाकारी के उनुसार उसने पहले जबलपुर थाने (Jabalpur Police Station) में शिकायत की थी, जहां से धार पुलिस को सूचना मिली। इसके बाद प्रकरण दर्ज किया गया। महिला ने विधायक पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है। धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने केस दर्ज होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर दुष्कर्म सहित अप्राकृतिक कृत्य की धारा 376, 377, 498 ए सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

     

    3. ‘ट्विटर’ का नाम सुनते ही बुरी तरह झल्लाए डोनाल्ड ट्रंप, कहा- मुझे यहां लौटने की कोई दिलचस्पी नहीं

    करीब 22 महीने बाद ट्विटर अकाउंट बहाल होने के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चर्चा में बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर जहां इस खबर के बाद मीम्स की बाढ़ आ गई वहीं उनके फॉलोवर्स भी तेजी से बढ़ रहे हैं। लेकिन इन सब के बीच जो खबर आ रही है वह बेहद दिलचस्प है। बताया जा रहा है कि ट्विटर अकाउंट के फिर से बहाल होने के बाद भी ट्रंप खुश नहीं है और उन्होंने ट्विटर को जमकर खरी-खोटी सुना दी। हालांकि इस दौरान उन्होंने मस्क के बारे में कुछ नहीं कहा। ट्रंप को जैसे ही पता चला कि उनका अकाउंट बहाल हो गया है वैसे ही वे झल्ला गए और कहा कि मुझे ट्विटर पर फिर से लौटने में कोई दिलचस्पी नहीं है। रिपब्लिकन यहूदी गठबंधन की वार्षिक नेतृत्व बैठक में एक पैनल द्वारा ट्विटर पर लौटने की योजना के बारे में पूछे जाने पर पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि मुझे इस प्लेटफॉर्म पर लौटने का कोई कारण नहीं दिखता है। ट्रंप ने कहा कि ट्विटर पर अब बॉट्स और फर्जी अकाउंट भरे पड़े है और मैंने जिन समस्याओं का सामना किया वह अविश्वसनीय थीं। उन्होंने कहा कि वह अपने ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप (TMTG) स्टार्टअप द्वारा विकसित ऐप,’ट्रुथ सोशल’ के साथ बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि ट्विटर की तुलना में हमारा प्लेटफॉर्म बढ़िया है और अभूतपूर्व रूप से अच्छा कर रहा है।

     


     

    4. इन नौ गवाहों ने श्रद्धा वालकर मर्डर केस में खोले कई राज, ऐसे हत्यारे आफताब को किया बेनकाब

    दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड (Delhi’s Shraddha murder case) में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। आरोपी आफताब की पुलिस रिमांड खत्म होने वाली है। बचे हुए समय में पुलिस को कई और सबूत जुटाने हैं। इसी बीच, आफताब का नार्को टेस्ट भी होना है। दिल्ली पुलिस की अलग-अलग टीम मुंबई, दिल्ली, गुरुग्राम, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में जांच पड़ताल करने में जुटी है। अब तक नौ ऐसे गवाह मिले हैं, जो श्रद्धा मर्डर केस में आफताब को फांसी दिलाने में अहम साबित हो सकते हैं। इस केस में इनकी गवाही काफी जरूरी हो गई है। इनमें कुछ श्रद्धा के दोस्त हैं तो कुछ आफताब के पड़ोसी और डॉक्टर। आइए जानते हैं इन नौ गवाहों के बारे में सबकुछ। इन्होंने क्या-क्या गवाही दी है? अब तक इस केस में क्या-क्या सबूत मिले हैं…

     

    5. राजीव गांधी के हत्यारों की रिहाई मामला, कांग्रेस दायर करेगी हस्तक्षेप याचिका

    सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की ओर से राजीव गांधी के हत्यारों को रिहाई देने के मामले में पुनर्विचार याचिका (Review Petition) दाखिल करेगी. कांग्रेस ने पहले केंद्र सरकार की ओर से दायर रिव्यू पिटीशन के अंतर्गत हस्तक्षेप याचिका (Intervention Application) दाखिल करने की बात कही थी, बादे में पार्टी की ओर से स्पष्ट किया कि पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या के सभी दोषियों की रिहाई के फैसले के खिलाफ रिव्यू पिटीशन दाखिल करेंगे. इससे पहले केंद्र सरकार ने 17 नवंबर को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के सभी 6 दोषियों की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में समीक्षा याचिका दायर की थी. केंद्र सरकार ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले से जुड़े अन्य पक्षों को सुने बिना ही दोषियों की समय पूर्व रिहाई का फैसला दे दिया. सरकार ने न्यायिक प्रक्रिया संबंधी खामी को उजागर करते हुए अपनी याचिका में कहा कि इस मामले का आवश्यक पक्ष होने के बावजूद उसे अपनी बात कहने का कोई उपयुक्त अवसर नहीं दिया गया है. केंद्र ने कहा कि दोषियों ने सजा पर पुनर्विचार करने की याचिका के समय केंद्र सरकार को पक्षकार नहीं बनाया, इसीलिए इस मामले से जुड़े अहम सुबूत और पहलू सुप्रीम कोर्ट के सामने आने से रह गए. अगर ऐसा किया गया होता तो इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट से एकदम सटीक और उपयुक्त फैसला आता.

     

    6. यमुना एक्सप्रेस-वे पर मिला सूटकेस में युवती का शव, पिता निकला आरोपी!

    मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) की सर्विस रोड पर एक ट्रॉली बैग (trolley bag) में युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल (sensation spread) गई, पुलिस मामले की जांच कर रही है। आपको बता दें कि राया थाना क्षेत्र में कृषि अनुसंधान केंद्र के पास यमुना एक्सप्रेसवे पर एक लाल रंग के सूटकेस में युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक युवती के शरीर पर गोली और चोट के निशान पाए गए थे, पुलिस जांच में पता चला है कि शव नई दिल्ली की आयुषी यादव (21) का निकला! बता दें कि रविवार को मृतका की मां और भाई ने शव की पहचान की। पुलिस के मुताबिक आयुषी का मर्डर ऑनर किलिंग का मामला है। पिता ने ही बेटी को गोली मारी थी और फिर शव को सूटकेस में रखकर फेंक आया था। पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

     


     

    7. ईरान में महिला अभिनेत्री ने हिजाब उतारकर इंस्टा पर शेयर की वीडियो, पुलिस ने किया गिरफ्तार

    ईरान (Iran) की पुलिस ने एक प्रसिद्ध अभिनेत्री (Actress) को गिरफ्तार (Arrested) किया है. अभिनेत्री पर सार्वजनिक रूप से हिजाब (Hijab) हटाने का आरोप लगा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेत्री ने देश में जारी विरोध प्रदर्शनों के समर्थन में ऐसा किया. 52 वर्षीय फिल्म स्टार ने हिजाब को हटाते हुए एक वीडियो बनाया और उसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया. शनिवार देर रात एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा, “शायद यह मेरी आखिरी पोस्ट होगी. इस पल से, मेरे साथ जो कुछ भी होता है, जान लें कि हमेशा की तरह…मैं अपनी आखिरी सांस तक ईरानी लोगों के साथ हूं.” एक्ट्रेस का वीडियो एक शॉपिंग स्ट्रीट का लग रहा है. वीडियो में आप देखेंगे कि गजियानी बिना हिजाब के एक पब्लिक प्लेस पर खड़ी हैं और फिर अपने बालों को बांधती हुई दिखाई देती हैं. दरअसल, ईरान में महिलाओं को हिजाब पहनना अनिवार्य है और सार्वजनिक रूप से हिजाब को हटाना एक अपराध माना जाता है. महसा अमिनी की मौत के बाद हजारों महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन के रूप में ऐसा किया है. हालांकि, अब एक्ट्रेस ईरानी पुलिस की गिरफ्त में है.

     

    8. वित्त मंत्री के लिए आसान नहीं होगा बजट में टैक्स कम करना, ये है मुसीबत

    अब से कुछ महीनों में, मोदी सरकार 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले अपना आखिरी पूर्ण बजट पेश करेगी. ऐसे में, सभी नजरें वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman पर रहेंगी. यह बजट इसलिए भी अहम होगा, क्योंकि ऐसे साल के लिए वित्तीय योजना पेश होगी, जो Global Economy के लिए उतार-चढ़ाव से भरा होने वाला है. सभी लोगों के दिमाग में बजट से जुड़ा जो सबसे सवाल है, वह है कि क्या सरकार इस बजट में इनकम टैक्स में किसी तरह की कटौती का ऐलान करेगी या नहीं. इस पर फैसला करना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा. उद्योग संगठन CII ने भी कहा है कि ऐसे समय में जब विकसित अर्थव्यवस्थाओं में मंदी का संकेत मिल रहा है, लोगों की आय को बढ़ाने के लिए इनकम टैक्स में कटौती करना अहम है. उसका कहना है कि मंदी से निर्यात घटेगा और उससे घरेलू ग्रोथ की रफ्तार धीमी पड़ सकती है.

     


     

    9. इंडोनेशिया में तेज भूकंप के झटके, अब तक 46 की मौत, 700 अन्य घायल

    इंडोनेशिया (Indonesia) में फिर से भूकंप के झटकों ने पूरे देश में खलबली पैदा कर दी है. सोमवार को यहां पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.6 मैग्नीट्यूड मापी गई है. यह तेज झटके कई सेकंड्स तक महसूस किए गए. जानकारी के अनुसार इस भूकंप का केंद्र पश्चिम जावा के सियानुजर में जमीन के करीब 10 किलोमीटर था. मौसम और जियोफिजिक्स एजेंसी ने कहा कि फिलहाल सुनामी का कोई खतरा नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भूकंप इतना भीषण था कि इसमें अब तक करीब 46 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके आलावा करीब 700 लोग घायल हैं. जकार्ता में जब यह भूकंप आया उस वक्त कई लोग अपने दफ्तरों में बैठकर काम कर रहे थे. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि कई बिल्डिंग हिलने लगी. इससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया. भूकंप की वजह से बिल्डिंग्स में रखा फर्नीचर भी अपनी जगह से हिलने लगा. 22 साल की एक वकील ने आंखों देखी बताई कि कैसे लोग इतने ज्यादा पैनिक हो गए थे कि एग्जिट का रास्त देख रहे थे. वह जल्दी से जल्दी बिल्डिंग से बाहर निकल जाना चाहते थे.

     

    10. पश्चिम बंगाल: पेप्सी कंपनी में अमोनिया गैस लीक

    पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दक्षिण 24 परगना के नरेन्द्रपुर में एक कंपनी के प्लांट में अमोनिया गैस लीक (ammonia gas leak) होने का मामला सामने आया है. गैस लीक होने से प्लांट में अफरा-तफरी मच गई. लोग यहां वहां भागने लगे. शुरुआती जानकारी के मुताबिक गैस लीक होने से 2 लोगों की हालत गंभीर हो गई है. बताया जा रहा है कि पेप्सी कंपनी के प्लांट में गैस लीक हुई है. ये घटना शाम के वक्त हुई है. गैस लीक होने से प्लांट और आस पास के इलाक़े में अफ़रातफ़री मच गई. इसकी सूचना उच्चाधिकारियों के साथ ही फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना मिलने पर दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. इसके साथ ही एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई है. अमोनिया गैस के रिसाव से 2 लोगों की हालत खराब हो गई. वहीं प्लांट में मौजूद कर्मचारी बाहर की ओर भागे. कंपनी में अफरातफरी मच गई. हालात पर काबू पाने के लिए दमकल की टीमें लगी हुई हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है.

    Share:

    उत्तराखंड: कैबिनेट ने आजीवन कारावास की अवधि 14 साल करने का ऐलान किया

    Mon Nov 21 , 2022
    देहरादून। उत्तराखंड मंत्रिमंडल (uttarakhand cabinet) की बैठक आज सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में 18 प्रस्ताव आए जिन सभी पर कैबिनेट की मुहर लग गई। कैबिनेट ने बड़ा फैसला लेते हुए आजीवन कारावास (Life imprisonment) की अवधि 14 साल कर दी है। पहले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved