• img-fluid

    21 फरवरी की 10 बड़ी खबरें

  • February 21, 2023

    1. पाक वैज्ञानिक ने किया चौंकाने वाला खुलासा, परमाणु बम को लेकर कही ये बड़ी बात…

    पाकिस्तान (Pakistan) के परमाणु वैज्ञानिक (nuclear scientist) और प्रोफेसर परवेज हुदाबोय (Professor Parvez Hudaboy) ने पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम (nuclear program) को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान ने जो परमाणु बम बनाया था, उसका डिजाइन चीन से आया था. उन्होंने कहा कि इस बात का खुलासा तब हुआ जब अमेरिका ने पाकिस्तान के एक जहाज को पकड़ा जिसमें बम का डिजाइन मौजूद था. पाकिस्तान के पत्रकार अहसान बिलाल बाजवा को दिए गए एक इंटरव्यू में पाकिस्तानी वैज्ञानिक हुदाबोय ने बताया, ‘ये वही डिजाइन था जिसे चीन ने 1962 में टेस्ट किया था. मैं यह बात दावे से इसलिए कह सकता हूं क्योंकि 2003 में एक समुद्री जहाज पकड़ा गया था. उसमें सेंट्रिफ्यूज के पार्ट्स थे. डॉक्टर अब्दुल कादिर खान (पाकिस्तान परमाणु कार्यक्रम के जनक) ने इसे मलेशिया से लीबिया भिजवाने की कोशिश की थी. वो जहाज अमेरिका ने पकड़ लिया. जहाज से परमाणु बम के डिजाइन भी निकले.’

     

    2. सड़क हादसे में बाल-बाल बचे त्रिपुरा के पूर्व सीएम बिप्लव देव, गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त

    त्रिपुरा (Tripura) के पूर्व मुख्यमंत्री और हरियाणा (Haryana) के बीजेपी प्रभारी बिल्पल देव (BJP in charge Bilpal Dev) की गाड़ी का एक्सीडेंट (Accident) हो गया है. उस हादसे में पूर्व सीएम बाल-बाल बचे हैं, लेकिन गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है. बताया जा रहा है कि बिप्लव देव दिल्ली से चंडीगढ़ जा रहे थे, लेकिन तभी बीच रास्ते में उनकी गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई. इस बात की पुष्टि कर दी गई है कि बीजेपी नेता पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें कोई चोट नहीं आई है. जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक हरियाणा के पानीपत के पास ये हादसा हुआ है. इस हादसे की एक तस्वीर भी सामने आई है जिसमें पूर्व सीएम की गाड़ी आगे से क्षतिग्रस्त हो गई है. यहां ये समझना जरूरी है कि जब से बिप्लव देव को हरियाणा का प्रभारी बनाया गया है, उनका यहां आना-जाना लगा रहता है. सोमवार को भी वे इसी वजह से गाड़ी से निकले थे, लेकिन हरियाणा के पानीपत के पास उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया.

     

    3. उद्धव गुट के विधायक के बेटे ने सोनू निगम के साथ की हाथापाई, कलाकारों को मंच से फेंका; केस दर्ज

    सोमवार देर शाम मुंबई के चेंबूर (Mumbai’s Chembur) में एक संगीत समारोह में शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के विधायक प्रकाश फतरपेकर के बेटे स्वप्निल फतरपेकर ने गायक सोनू निगम और उनकी टीम पर हमला कर दिया। इस हमले के बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी टीम के कुछ लोगों को गंभीर चोटें लगी हैं। हालांकि, वह खुद ठीक हैं। हमले के समय उनके बॉर्डीगार्ड ने उनकी जान बचाई। सोनू निगम ने कहा, “मैं ठीक हूं, लेकिन मेरे भाई (दोस्त रब्बानी खान) को चोट लगी है। मेरे बॉडीगार्ड को भी चोट लगी है।” रब्बानी भारतीय शास्त्रीय संगीत के दिवंगत गुरु उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान के बेटे हैं। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो चुकी है। आपको बता दें कि विधायक फतरपेकर के बेटे स्वप्निल फतरपेकर ने गायक के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की। मना करने के बाद भी वह अपनी जिद पर अड़ा रहा। सोनू निगम की टीम ने उन्हें नहीं पहचाना। सेल्फी देने से मना करने पर स्वप्निल और उनके समर्थकों ने सोनू निगम और उनकी टीम पर हमला कर दिया।


     

    4. टेरर फंडिंग के खिलाफ NIA का बड़ा एक्शन, पंजाब, हरियाणा समेत 70 ठिकानों पर की छापेमारी

    राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) गैंगस्टर टेरर फंडिंग मामलों को लेकर एक बार फिर से एक्शन में आ गई है. इस बार एनआईए की टीम ने 70 से ज्यादा ठिकानों पर छापा मारा है. इसमें पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब, गुजरात और मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्य शामिल हैं. यह छापेमारी टेरर फंडिंग (Terror funding) को लेकर गैंगस्टर और उनके करीबियों के ठिकाने पर हुई है. एनआईए की ये छापेमारी सभी जगहों पर एक साथ की जा रही है. एनआईए सूत्रों के मुताबिक, छह गैंगस्टरों (gangsters) से पूछताछ के दौरान कई और गैंगस्टर्स के नाम सामने आए थे. एनआईए पूछताछ किए गए गैंगस्टरों के घरों और उनसे और उनके सहयोगियों से जुड़े अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

     

    5. उद्धव गुट को संसद से भी लगा झटका, शिवसेना का दफ्तर शिंदे गुट को मिला

    चुनाव आयोग (election Commission) द्वारा शिवसेना का नाम और चुनाव चिन्ह (Name and symbol of Shiv Sena) मिलने के बाद एक तरफ जहां शिंदे गुट लगातार शिवसेना की संपत्तियों पर कब्जा जमा रहा है. वहीं उद्धव ठाकरे के गुट आए दिन बड़े झटके लग रहे हैं. इसी कड़ी में अब संसद भवन में शिवसेना को आवंटित कार्यालय भी एकनाथ शिंदे गुट को मिल गया है. लोकसभा सचिवालय ने एकनाथ शिंदे गुट को शिवसेना कार्यालय आवंटित करने का आदेश दिया है. सचिवालय ने अपने आदेश में कहा है कि संसद भवन का कमरा नंबर 128 शिवसेना संसदीय पार्टी को बतौर कार्यालय आवंटित किया जाता है. बता दें कि इससे पूर्व महाराष्ट्र विधानसभा में शिवसेना को आवंटित कार्यालय भी शिंदे गुट को हाल ही में मिला है. शिंदे गुट को चुनाव आयोग से जीत मिलने के बाद अब उद्धव ठाकरे की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. अब शिवसेना भवन और शिवसेना की शाखाओं पर दोनों गुट के बीच गतिरोध जारी है. इस बीच उद्धव गुट चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचा हुआ है.

     

    6. आलिया भट्ट बनी बेस्‍ट एक्‍ट्रेस, ‘द कश्‍मीर फाइल’ बनी बेस्‍ट फिल्‍म, देखें पूरी लिस्‍ट

    सोमवार को मुंबई में दादा साहेब फाल्‍के अंतरराष्‍ट्रीय फ‍िल्‍म समारोह (Dadasaheb Phalke Award 2023) का आयोजन हुआ. इस इवेंट में बॉलीवुड की कई द‍िग्‍गज हस्‍त‍ियां शाम‍िल हुई. यहां न‍िर्देशक एसएस राजामौली की फिल्‍म ‘आरआरआर’ (RRR) को इंटरनेशनल फिल्‍म ऑफ द ईयर का अवॉर्ड द‍िया गया, ज‍बकि न‍िर्देशक व‍िवेक अग्‍न‍िहोत्री की फिल्‍म ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ (The Kashmir Files) को बेस्‍ट फिल्‍म का अवॉर्ड द‍िया गया. वहीं इस साल की बेस्‍ट एक्‍ट्रेस का अवॉर्ड आल‍िया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपने नाम क‍िया है. एक्‍ट्रेस आल‍िया भट्ट को ‘गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी’ के ल‍िए बेस्‍ट एक्‍ट्रेस का अवॉर्ड म‍िला. इस दौरान इवेंट में पहुंची आल‍िया गुजरे जामाने की एक्‍ट्रेस रेखा के साथ पोज देती नजर आईं. आल‍िया और रेखा का ये साड़ी वाला लुक कमाल का लग रहा था. वहीं आलिया के पति और बॉलीवुड एक्‍टर रणबीर कपूर को उनकी फिल्‍म ‘ब्रह्मास्‍त्र’ के लिए बेस्‍ट एक्‍टर का पुरस्‍कार द‍िया गया. प‍िछले साल की सुपरहिट फिल्‍म ‘कांतारा’ के लि‍ए एक्‍टर ऋषभ शेट्टी को बेस्‍ट प्रॉम‍िस‍िंग एक्‍टर का पुरस्‍कार द‍िया गया.

     


     

    7. अग्निवीर भर्ती में बड़ी राहत! एलिजिबिलिटी का दायरा बढ़ा, अब इन्हें भी मिलेगी नौकरी

    भारतीय सेना में भर्ती के लिए पिछले साल Agnipath Scheme लॉन्च किया गया था. इस स्कीम के तहत Indian Army में अग्निवीरों की भर्तियां हो रही है. अग्निवीर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. बता दें कि इस साल Agniveer Eligibility में बदलाव किया गया है. ऐसे में जो उम्मीदवार इस साल सेना में भर्ती होना चाहते हैं वो ज्वॉइन इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इंडियन आर्मी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस साल Agniveer Rally के आधार पर भर्तियां की जाएंगी. अग्निवीरों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 फरवरी 2023 से शुरू हो गई है. इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 16 मार्च 2023 तक का समय दिया गया है.

     

    8. शाहरुख खान की पठान ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, कमाई एक हजार करोड़ के पार

    शाहरुख खान की फिल्म पठान (shahrukh khan movie pathan) ने जिस तरह बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की थी, उसे देखकर ये अनुमान लगाया जा रहा था कि बहुत ही जल्द ये फिल्म 1000 करोड़ के आंकड़े को पार कर लेगी. वहीं कई रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए और कई नए रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करते हुए इस फिल्म ने इस आंकड़े को पार कर लिया है. पठान 25 जनवरी को सिनेघरो में रिलीज हुई थी. दुनियाभर में फिल्म की बंपर कमाई का सिलसिला पहले दिन से ही शुरू हुआ था. वहीं रिलीज के 27 दिनों के अंदर ये फिल्म वर्ल्वाइड 1000 करोड़ को पार कर चुकी है. इसकी जानकारी YRF ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दी है.

     


     

    9. इन 13 सांसदों को मिलेगा संसद रत्न अवॉर्ड, विपक्ष के ये सदस्य भी शामिल

    संसद रत्न अवॉर्ड (Sansad Ratna Award) के लिए 13 सांसदों को नोमिनेट किया गया है. इनमें 8 लोकसभा और पांच राज्यसभा के सांसद (8 Lok Sabha and 5 Rajya Sabha MPs) है. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, आरजेडी के मनोज झा, सीपीआईएम के जॉन ब्रिटास सहित 13 सांसदों को संसद रत्न सम्मान 2023 के लिए नोमिनेट किया गया है. सम्मान की संस्थापना करने वाले संस्थान प्राइम प्वायंट फाउंडेशन द्वारा जारी बयान के अनुसार, इस सम्मान के लिये 13 सांसदों को नामित किया गया है, जिनमें आठ लोकसभा के, पांच राज्यसभा के सदस्य हैं. इसमें तीन पूर्व सांसद शामिल हैं. केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की अध्यक्षता और पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस कृष्णामूर्ति की सह अध्यक्षता वाली समिति ने विशेष पुरस्कार की श्रेणी में दो विभाग संबंधी स्थायी समिति और एक विशिष्ठ नेता को भी नामित किया है.

    भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (star tennis player sania mirza) का करियर खत्म हो गया है. उन्होंने दुबई टेनिस चैंपियनशिप (Dubai Tennis Championships) में अपने करियर का आखिरी मैच खेल लिया है. सानिया ने पहले ही कह दिया था कि ये टूर्नामेंट उनके करियर का आखिरी मैच होगा. इस टूर्नामेंट के महिला युगल वर्ग (women’s doubles) के अपने पहले मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. उनकी और अमेरिका की मेडिसन कीज की जोड़ी को वेरोनिका कुदेरमेतोवा और ल्यूडमिला सैमसोनोवा की जोड़ी के हाथों 6-4, 6-4 से हार का सामना करना पड़ा है. वेरोनिका एकल में 11वें और युगल रैंकिंग में पांचवें नंबर पर हैं जबकि ल्यूडमिला युगल में 13वें स्थान पर हैं. 36 साल पहले सानिया 2003 में पेशेवर बनी थीं. उन्होंने अपने करियर में छह ग्रैंडस्लैम खिताब जीते जिनमें तीन महिला युगल और इतने ही मिश्रित युगल के खिताब शामिल है. महिला युगल में उन्होंने अपने तीनों ग्रैंडस्लैम खिताब मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर जीते.अपने तीन मिश्रित युगल ग्रैंडस्लैम खिताब में से दो खिताब उन्होंने हमवतन महेश भूपति (2009 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन और 2012 में फ्रेंच ओपन) के साथ मिलकर जीते। उन्होंने ब्रूनो सोरेस के साथ मिलकर अमेरिकी ओपन का खिताब जीता था.

    Share:

    बुधवार का राशिफल

    Wed Feb 22 , 2023
    युगाब्ध-5124, विक्रम संवत 2079, राष्ट्रीय शक संवत-1944 सूर्योदय 06.44, सूर्यास्त 06.04, ऋतु – बसंत फाल्गुन शुक्ल पक्ष द्वितीया, बुधवार, 22 फरवरी 2023 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :– आज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved