• img-fluid

    21 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें

  • December 21, 2024

    1. MP : देवास में घर में लगी भीषण आग, दो बच्चों सहित पति-पत्नी की मौत

    मध्य प्रदेश (MP) के देवास (Dewas) जिले में शनिवार भोर में एक मकान में भीषण आग लग (Huge fire) गई. इस हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत गई. घटना देवास शहर के नयापुरा क्षेत्र की है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. मृतकों में पति-पत्नी (husband-wife) और दो बच्चें (two children) शामिल हैं. मकान में ही नीचे के फ्लोर पर डेयरी चलती थी, जिसमें आग लगी और धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया. कुछ ही देर में आग पूरी बिल्डिंग में फैल गई. दूसरी मंजिल पर रहने वाले पति-पत्नी और दो बच्चों की हुई इस हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. देवास नगर निगम की फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. मृतकों की पहचान दिनेश, उनकी पत्नी गायत्री, बेटी इशिका और बेटे चिराग के रूप में हुई है. दिनेश पेशे से कारपेंटर थे और घर के ग्राउंड फ्लोर पर डेयरी भी चलाते थे. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है.

    2. Jaipur: गैस टैंकर हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 14 हुई, जांच के लिए कमेटी का गठन

    राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Capital Jaipur) में हुए गैस टैंकर हादसे (Gas tanker accidents) में मरने वालों की संख्या 14 तक पहुंच गई है। यह संख्या बढ़ने के आसार है। क्योंकि कई घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। करीब 35 से ज्यादा वाहन जलकर राख हो गई है। बता दें शुक्रवार 20 दिसंबर की सुबह जब ज्यादातर लोग नींद की आगोश में थे, तब जयपुर-अजमेर हाईवे (Jaipur-Ajmer Highway) पर हादसा हो गया। 13 लोगों की राजधानी जयपुर के एसएमएस अस्पताल में मौत हुई है। जबकि एक व्यक्ति की जयपुरिया अस्पताल में मौत हुई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) ने प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं मे कमी लाने के लिए विशेष अभियान चलाकर ब्लैक स्पॉट्स को ठीक करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सड़क दुर्घटना के संभावित स्थानों को चिन्हित कर इनका शीघ्र सुधार किया जाए, ताकि वाहन दुर्घटनाओं से होने वाले जान-माल के नुकसान को रोका जा सके। मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अभियान के दौरान कार्यों की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए और कामों को निर्धारित अवधि में पूरा करवाया जाए।

    3. जस्टिन ट्रूडो को भारत से दुश्मनी पड़ी महंगी, सहयोगी ने भी अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन का किया ऐलान

    भारत (India) को अपना दुश्मन बनाने के बाद से लगातार कनाडा (Canada) के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Prime Minister Justin Trudeau) की स्थिति बिगड़ती जा रही है। उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा चुका है। इस बीच कनाडा के न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) के नेता जगमीत सिंह (Jagmeet Singh) ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह प्रधानमंत्री ट्रूडो के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में वोट देंगे। उनकी पार्टी ने इस साल ट्रूडो सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था। अपने खुले पत्र में सिंह ने ट्रूडो की नेतृत्व शैली की कड़ी आलोचना करते हुए कहा, “जस्टिन ट्रूडो प्रधानमंत्री के रूप में विफल रहे हैं। उन्हें लोगों के लिए काम करना था, न कि शक्तिशाली लोगों के लिए।” जगमीत सिंह ने एनडीपी की प्रतिबद्धता को उजागर करते हुए कहा कि उनकी पार्टी सरकार को गिराने और कनाडाई नागरिकों को एक ऐसी सरकार के लिए मतदान करने का अवसर देने की दिशा में काम कर रही है जो उनके सर्वोत्तम हितों में काम करे।


    4. हिंदुओं पर क्रूरता के मामले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को भी पीछे छोड़ा, 2200 वारदातें आईं सामने

    अल्पसंख्यक हिंदुओं (Minority Hindus) पर क्रूरता के मामले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को भी पीछे छोड़ दिया है। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि इस साल 8 दिसंबर तक बांग्लादेश में हिंदुओं व अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा के 2,200 मामले सामने आए हैं। इनमें से ज्यादातर मामले शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद बनी अंतरिम सरकार के कार्यकाल में हुए। वहीं, पाकिस्तान में अक्तूबर, 2024 तक 112 मामले दर्ज किए गए। विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने लोकसभा में लिखित जवाब में अल्पसंख्यक व मानवाधिकार संगठनों के आंकड़ों का हवाला देते हुए यह जानकारी दी। 2022 में ऐसी घटनाएं बांग्लादेश में 47 व पाकिस्तान में 241 थीं। वहीं, 2023 में बांग्लादेश में 302 व पाकिस्तान में 103 वारदात हुईं। अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हिंसा बांग्लादेश व पाकिस्तान तक सीमित है। गौरतलब है, ये आंकड़े पुलिस में दर्ज शिकायतों पर आधारित हैं।

    5. रूस के कजान में 9/11 जैसा अटैक, 3 हाई राइज बिल्डिंग से टकराया किलर ड्रोन

    रूस के कजान शहर में भीषण अटैक हुआ है, जिसने दुनिया को अमेरिका के इतिहास में हुए सबसे वीभत्स 9/11 हमले की याद दिला दी है. रूस के कजान शहर में सीरियल ड्रोन (UAV) अटैक किए गए हैं. ये हमले कजान शहर की तीन हाई राइज इमारतों में हुए हैं. हमले के कारण भारी नुकसान होने की बात सामने आ रही है. कजान की हाई राइज इमारतों में हुए UAV अटैक की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं. इनमें साफतौर पर नजर आ रहा है कि अलग-अलग दिशाओं से आ रहे किलर ड्रोन (UAV) हवा में ही इमारतों से टकरा रहे हैं. ड्रोन के बिल्डिंग से टकराने के बाद बड़ा धमाका होता हुआ भी नजर आ रहा है. रूस ने इस हमले का आरोप सीधे यूक्रेन पर लगाया है. रूसी रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा है कि यह ड्रोन अटैक यूक्रेन की तरफ से किया गया था.

    6. AI का कमाल, अब आपकी भाषा में मिलेंगे सुप्रीम कोर्ट के 42,500 जजमेंट

    आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल अलग-अलग सेक्टर्स में हो रहा है. कानूनी कामकाज में भी एआई का इस्तेमाल बढ़ रहा है. इसके जरिए सुप्रीम कोर्ट के 36,324 फैसलों का हिंदी में ट्रांसेलशन किया गया है, जबकि 42,765 फैसलों का 17 रीजनल भाषाओं में अनुवाद किया गया है. भारतीय भाषाओं में अनुवादित ये फैसले e-SCR पोर्टल पर मिलेंगे. उपलब्ध कराया गया है, शुक्रवार को संसद को सूचित किया गया. शुक्रवार को कानून और न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में कहा कि उच्च न्यायालयों की एआई ट्रांसलेशन कमेटी सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के फैसलों के लोकल भाषाओं में ट्रांसलेशन से जुड़े सभी कामकाज की निगरानी कर रही हैं.


    7. PM मोदी पहुंचे कुवैत, तुरही बजाकर भारतीय समुदाय ने किया स्वागत

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) दो दिवसीय आधिकारिक दौरे के लिए शनिवार (21 दिसंबर 2024) को कुवैत पहुंचे. इस दौरे के दौरान पीएम मोदी खाड़ी देश के नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और भारतीय समुदाय से मुलाकात करेंगे.

    भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने प्रोजेक्ट-75I के तहत एयर इंडिपेंडेंट प्रोपल्शन (AIP) तकनीक वाली छह नई पनडुब्बियां खरीदने की योजना बनाई है. ये पनडुब्बियां फ्यूल सेल AIP तकनीक का इस्तेमाल करेंगी, जिससे वे ज़्यादा समय तक पानी के अंदर रह सकेंगी और दुश्मन को उनका पता लगाना मुश्किल हो जाएगा. हालांकि इस प्रोजेक्ट को अमलीजामा पहनाने में देरी हो रही है. इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य अपने पनडुब्बी बेड़े को बढ़ाना है, जिसमें सबसे बड़ी समस्या है सही एयर इंडिपेंडेंट प्रोपल्शन (AIP) सिस्टम का चयन है. भारतीय नौसेना को अभी भी दो प्रमुख दावेदारों के बीच चयन करना है, जो जर्मनी की थिसेनक्रुप मरीन सिस्टम (TKMS) और स्पेन की नवांटिया है. तकनीकी मूल्यांकन, लागत संबंधी विचार और भारत की पानी के नीचे की क्षमताओं को आधुनिक बनाने की बढ़ती जरूरत के कारण यह निर्णय जटिल हो गया है.


    9. दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले AAP को झटका, ये दो नेता BJP में शामिल

    दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (Delhi Assembly Elections 2025) को लेकर सियासी दलों की तैयारी चरम पर है. इस बीच आगामी चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी को झटका लगा है. लंबे वक्त तक गुरुद्वारा सिख प्रबंधन कमेटी से जुड़े रहे आप नेता बलबीर सिंह शनिवार (21 दिसंबर) को बीजेपी में शामिल हो गए. वो दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के छह बार सदस्य रहे. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और पार्टी के दिल्ली महासचिव आशीष सूद और केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ​​की उपस्थिति में उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया. इसके साथ ही मुंडका से आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक डॉ सुखवीर सिंह दलाल भी शनिवार को बीजेपी में शामिल हो गए और उन्होंने अपने पूर्व नेताओं पर काम ठीक से नहीं करने का आरोप लगाया.

    10. पुरानी कार बेचने पर लगेगा 18% GST, काउंसिल की बैठक में फैसला

    अगर आप अपनी पुरानी कार बेचकर उसके बदले उन पैसों से नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए चिंता की खबर आई है, क्योंकि सरकार ने पुरानी गाड़ियों की बिक्री (Sale of old cars) पर लगने वाली जीएसटी दर (GST Rate) को बढ़ा दिया है. आसान भाषा में कहा जाए तो अब पहले से अधिक पैसे यूज्ड कार (used car) खरीदने के लिए खर्च करने होंगे. क्योंकि सरकार ने पुरानी कार की बिक्री पर जीएसटी दर बढ़ दिया है तो इससे जो पुरानी कार खरीदने वाले हैं. उन्हें अब पहले से अधिक पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं. एक बात का और ध्यान रहे कि इस फैसले का असर इलेक्ट्रिक कार पर भी देखने को मिलने वाला है. जैसलमेर में आयोजित जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक में पुरानी और इस्तेमाल की गई गाड़ियों पर लगने वाले टैक्स दर को बढ़ा दिया गया है.

    Share:

    रविवार का राशिफल

    Sun Dec 22 , 2024
    युगाब्ध-5125, विक्रम संवत 2081, राष्ट्रीय शक संवत-1946 सूर्योदय 06.52, सूर्यास्त 05.27, ऋतु – शीत पौष कृष्ण पक्ष सप्तमी, रविवार, 22 दिसम्बर 2024 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- आज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved