• img-fluid

    21 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें

    December 21, 2022

    1. Rebika Murder Case : पति दिलदार ने ही दी थी रेबिका के गायब होने की सूचना, बड़ी बहन ने किए कई बड़े खुलासे

    झारखंड (Jharkhand) के साहिबगंज (Sahibganj) जिला अंतर्गत बोरियो प्रखंड में एक आदिम पहाड़िया जनजातीय समुदाय की लड़की (girl) रेबिका पहाड़िन की हत्या कर उसके शव (dead body) के टुकड़े करने की घटना को 5 दिन बीत चुके हैं। पुलिस ने मामले में रेबिका के पति दिलदार अंसारी, सास मरियम खातून और ससुर मुस्तकिम अंसारी सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा के नेतृत्व में बनी 9 सदस्यीय टीम घटना की जांच कर रही है। शव के 18 टुकड़े बरामद किए गए हैं। पीड़िता और संभावित हत्यारोपी के कपड़े मिले हैं। हथियार भी मिले हैं। हालांकि पुलिस ने स्पष्ट नहीं किया है कि बरामद किए गए हथियार ही हत्या में प्रयुक्त किए गए थे या नहीं। इस वारदात को लेकर मीडिया और लोगों के बीच अलग-अलग तरह की बातें हैं। कई सवाल अनसुलझे हैं। ऐसे में हिन्दुस्तान की टीम ने रेबिका के गांव जाने का फैसला किया। जब बोरियो प्रखंड अंतर्गत गोडा पहाड़ स्थित मृतका रेबिका पहाड़िन के घर पहुंचे तो रेबिका की निजी जिंदगी और हालिया घटनाक्रम को लेकर कुछ अहम जानकारियां मिलीं। यहीं पहली बार पता चला कि मृतका एक 5 साल की बेटी की मां थी। घर के आंगन में रेबिका की 5 साल की बेटी रिया पहाड़िन सवालिया निगाहों से हर आने-जाने वाले शख्स को देख रही थी।

     

    2. आबकारी घोटाला मामले में ईडी का बड़ा खुलासा, दक्षिण भारत के प्रमुख लोगों ने दी आप सरकार को 100 करोड़ की घूस

    दिल्ली (Delhi) में आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकाल में हुए आबकारी घोटाले (excise scam) को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (Ed) ने एक बड़ा खुलासा किया है। ईडी ने दिल्ली आबकारी घोटाले में शहर की एक अदालत (court) के समक्ष दायर आरोपपत्र में कहा है कि दक्षिण भारत (South India) के कई प्रमुख लोगों ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार को करीब 100 करोड़ रुपये की घूस (bribe) दी थी, ताकि उन्हें शराब के कारोबार में अनुचित लाभ मिल सके। ईडी ने आरोपपत्र में कहा कि व्यवसायी समीर महेंद्रू और आप के संचार प्रभारी विजय नायर ने तेलंगाना की विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) के कविता, ओंगोल (आंध्र प्रदेश) से सांसद मगुनता श्रीनिवासुलु रेड्डी (एमएसआर), उनके बेटे राघव मगुनता और सरथ रेड्डी के साथ साजिश रची थी। इन लोगों को सामूहिक रूप से ‘दक्षिण समूह’ कहा जाता है।

     

    3. अर्थव्यवस्था मजबूत पर वैश्विक कारणों का पड़ सकता है असर, RBI मुखिया ने क्रिप्टो पर फिर जताई चिंता

    भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर (Governor of Reserve Bank of India) देश की इकोनॉमी पर एक बार फिर अहम टिप्पणी की है। उन्होंने कहा है कि भारत की अंतर्निहित आर्थिक गतिविधियां मजबूत बनी हुई हैं, और आने वाले समय में भी इसके मजबूत बने रहने की संभावना है। हालांकि आरबीआई गवर्नर ने यह भी कहा है कि देश के बाहरी कारक अर्थव्यवस्था को कुछ नुकसान पहुंचा सकते हैं। इनमें जियो पॉलिटिकल तनाव और वैश्विक मंदी की आशंका शामिल हैं। भारत के केंद्रीय बैंक के प्रमुख ने बुधवार को चेतावनी दी कि अगला वित्तीय संकट निजी क्षेत्र के क्रिप्टोकरेंसी से आएगा और उनका अभी भी मानना है कि क्रिप्टोकरेंसी को प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने यह भी कहा कि क्रिप्टोकरेंसी का कोई अंतर्निहित मूल्य नहीं है और व्यापक आर्थिक और वित्तीय स्थिरता के लिए जोखिम पैदा करता है। BFSI समिट को संबोधित करते हुए आरबीआई गर्वनर ने कहा कि वित्तीय स्थिरता के क्रिप्टोकरेंसी बेहद खतरनाक है। आरबीआई गर्वनर पहले भी कह चुके हैं कि इससे देश की व्यापक आर्थिक (Macro Economic) और वित्तीय स्थिरता (Financial Stability) को गंभीर खतरा पैदा हो सकता है।

     


     

    4. भारत की सिर्फ एक फिल्म वर्ल्ड की 41 फिल्मों पर पड़ी भारी, नाम जान लगेगा झटका

    साइट एंड साउंड पत्रिका ( Sight and Sound magazine) ने अपने ‘वर्ल्ड टॉप-50 बेस्ट फिल्म्स 2022 (World TOP-50 best films 2022)’ की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें भारत की एक फिल्म ने धमाल मचा दिया है. इस लिस्ट में सिर्फ एक ही इंडियन मूवी को शामिल किया गया है, जिसका नाम ‘आरआरआर (RRR)’ है. बता दें, विश्व की 41 फिल्मों को पछाड़ते हुए साउथ के दिग्गज फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली की ‘RRR’ ने ‘वर्ल्ड टॉप-50 बेस्ट फिल्म्स 2022’ की लिस्ट में 9वां स्थान प्राप्त किया है. इस खबर के सामने आते ही ‘RRR’ एक बार फिर सुर्खियों में है. जूनियर एनटीआर, राम चरण, अजय देवगन और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘आरआरआर’ को न सिर्फ देशभर में, बल्कि दुनियाभर में काफी पसंद किया और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी जमकर कमाई की. इस फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड भी तोड़े. दर्शकों ने इस फिल्म पर दिल खोलकर प्यार लुटाया.

     

    5. Covid-19: लोग भीड़ में मास्‍क लगाएं, सर्दी-खांसी होने पर कोरोना टेस्‍ट कराएं

    चीन और अमेरिका में कोविड-19 संक्रमण (Covid 19 Infection) के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच भारत सरकार की ओर से फैसला लिया गया है कि हर हफ्ते स्वास्थ्य मंत्रालय में कोविड हालातों को लेकर समीक्षा बैठक होगी. स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) की विशेषज्ञों के साथ कोविड की ताजा स्थिति की समीक्षा को लेकर बुधवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. इस बैठक के बाद नीति आयोग के सदस्‍य (स्‍वास्‍थ्‍य) वीके पॉल ने कहा कि पैनिक की जरूरत नहीं है. उन्‍होंने कहा क‍ि भीड़भाड़ में लोगों को मास्क लगाने की सलाह दी जाती है. टेस्टिंग पर्याप्त मात्रा में हो रही है. उन्‍होंने आगे कहा कि बीच में स्वास्थ्य मंत्रालय निर्णय लेगा कि क्या और कदम उठाए जाने हैं. बैठक में मौजूद रहे वीके पॉल ने मीटिंग खत्‍म होने के बाद कहा कि हेल्‍थ मिनिस्‍टर की तरफ से ली गई मीटिंग में कहा गया है कि कोरोना अभी ख़त्म नहीं हुआ है, लेकिन अभी कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है. चीन में कोरोना (Cases in China) के मामले बढे हैं, पर कोरोना को लेकर हम सतर्क हैं. उन्‍होंने बताया कि बैठक में चीन के नए कोरोना वैरिएंट पर भी बात हुई है. देश में 18 साल के ऊपर प्रिकॉशन डॉज सबको लगना चाहिए. सभी के लिए कोरोना वैक्‍सीन की प्रिकॉशन डॉज लेना अनिवार्य है.

     

    6. मणिपुर में छात्रों को टूर पर ले जा रही 2 स्कूल बस पलटीं, 15 छात्रों की मौत

    मणिपुर के नोनी जिले (Noney district of Manipur) से स्कूल बस हादसे में कई छात्रों के मारे जाने की खबर सामने आई है. यहां छात्रों को लेकर जा रही दो स्कूल बसें अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 15 छात्रों की मौत की आशंका जताई जा रही है. वहीं भारी संख्या में छात्र घायल भी हैं. यह हादसा नोली जिले के बिष्णुपुर खैपुर रोड पर हुआ है. छात्रों को लेकर जा रही दोनों बसें थम्बलनू हायर सेकेंडरी स्कूल की बताई जा रही हैं जो उस समय स्टडी टूर के लिए खौपूम की ओर जा रही थीं. इस हादसे में कई छात्रों के घायल होने की भी आशंका जताई जा रही है. घायल छात्रों को इलाज के लिए इंफाल के मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब तक 20 से ज्यादा छात्र यहां आ चुके हैं. मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि आज ओल्ड कछार रोड पर स्कूली बसों के दुर्घटनाग्रस्त होने के बारे में सुनकर बेहद दुख हुआ. इस हादसे के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है. मौके पर एसडीआरएफ, मेडिकल टीम पहुंच रहे हैं. सभी की सुरक्षा के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.

     


     

    7. सम्मेद शिखर की तीर्थ के रूप में ही रहेगी पहचान, जैन समाज के आक्रोश के सामने झुकी सरकार

    झारखंड में स्थित जैन समाज के पवित्र स्थल (Holy places of Jain society located in Jharkhand) को वहाँ की सरकार के द्वारा पर्यटन स्थल की सूची में लाने के बाद जैन समुदाय में भारी आक्रोश व्याप्त है, जिसको लेकर जबलपुर के जैन समुदाय ने आज बड़ा फुहारा से सिविक सेंटर तक मौन जुलूस निकाला गया जिसमे हजारो की संख्या में जैन समुदाय के महिला पुरुष शामिल हुए। बता दें कि हाथो में बैनर,पोस्टर लेकर सरकार से अध्यादेश वापस लिए जाने की मांग की गई, विभिन्न मार्गों से होते हुए विशाल जुलूस मालवीय चौक पहुँचा जहा सम्मेद शिखर को पर्यटन सूची से हटाने की मांग को लेकर जैन समुदाय ने प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौपा है। सम्मेद शिखर को बचाने के लिए व्यापारी बंधुओ द्वारा अपने अपने प्रतिष्ठानो को बंद रखा गया। अध्यक्ष का कहना है की जैन समाज एकजुट होकर विरोध में उतर आया है। जैन समाज सही रास्ते पर है और निश्चित रूप से सरकार का फैसला गलत है। इसे सरकार वापस ले, क्योंकि जैन समाज का सबसे प्रमुख तीर्थ स्थल सम्मेद शिखर जी है। जैन समाज के 24 भगवान में से 20 भगवान वहां से बने हैं। करोड़ों करोड़ों मुनि महाशय मोक्ष को पहुंचे हैं। हम उसे पवित्र मानते हैं।

     

    8. MP: वित्त मंत्री ने पेश किया 16,306 करोड़ का अनुपूरक बजट

    मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Assembly Winter Session) में काफी गहमा गहमी के बीच शिवराज सरकार (Shivraj Government) का अनुपूरक बजट (Supplementary Budget) पास हो गया है. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा (Jagdish Deora) ने सदन में 16,306 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. इसमें लगभग सभी विभागों और योजनाओं (All departments and schemes) के लिए पैसों का आवंटन किया गया है. इस बजट को आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिहाज से भी काफी अहम माना जा रहा है. शिवराज सरकार के 16,306 करोड़ के अनुपूरक बजट के अनुसार ऊर्जा विभाग को 3500 करोड़ रुपये, नगरीय विकास एवं आवास विभाग को 1350 करोड़ रुपये, लोक निर्माण कार्य विभाग के लिए 4500 करोड़ रुपये, ग्रामीण विकास विभाग को 1000 करोड़ रुपये, पंचायत विभाग को 1472 करोड़, तकनीकी शिक्षा एवं रोज़गार के लिए 2104 करोड़ रुपये.

     


     

    9. ओमिक्रॉन के जिस सबवैरिएंट ने चीन में मचाई तबाही, उसके 3 केस भारत में मिले

    चीन (China) समेत दुनियाभर के कई देशों में कोरोना एक बार फिर बढ़ते हाहाकार के भी बीच भारत (India) में भी एक चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, चीन में एक बार फिर कोरोना (Corona) के बिगड़ते हालात के लिए ओमिक्रॉन का सबवैरिएंट BF.7 को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। वहीं, अब ओमिक्रॉन का सबवैरिएंट BF.7 (Omicron’s subvariant BF.7) के तीन मामले भारत में भी पाए गए हैं। जिसके बाद केंद्र सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय (Central Government and Ministry of Health) सतर्क हो गया है। जानकारी के मुताबिक, गुजरात जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान केंद्र द्वारा अक्तूबर में भारत में BF.7 के पहले मामले का पता चला था। उन्होंने कहा कि अब तक गुजरात से दो मामले सामने आए हैं जबकि ओडिशा से एक मामला सामने आया है। विश्व में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में बुधवार को कोविड समीक्षा बैठक भी हुई। बैठक के दौरान विशेषज्ञों ने कहा कि हालांकि अभी तक कोविड मामलों की संख्या में कोई बड़ी वृद्धि नहीं हुई है, लेकिन मौजूदा और उभरते सब वैरिएंट्स पर नजर रखने के लिए निरंतर निगरानी की आवश्यकता है।

     

    10. केंद्र सरकार ने चीन से आने वाले यात्रियों का कोरोना टेस्ट करवाने के निर्देश दिए

    चीन में कोरोना वायरस (Corona virus) का कहर काफी ज्यादा बढ़ गया है. वहां से डराने वाली रिपोर्ट्स आ रही हैं, जैसे- अस्पतालों (hospitals) में कतारें लग रही हैं. यहां तक की श्मशानों में भी जगह की कमी पड़ रही है. लोगों को दवाइयां नहीं मिल पा रही हैं. इसी सबको देखते हुए भारत सरकार अलर्ट (Government of India Alert) हो गई है. कई तरह के कदम उठाने शुरू हो गए हैं. अब जानकारी सामने आई है कि केंद्र सरकार (central government) ने चीन से आने वाले यात्रियों का कोरोना टेस्ट करवाने के निर्देश दिए हैं. सूत्र के मुताबिक, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने चीन से आने वाले यात्रियों का कोरोना टेस्ट करवाने के निर्देश दिए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्र से ये भी पता चला है कि देश के हवाईअड्डों पर आज से कोविड-19 के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग शुरू हो गई है.

    Share:

    राहुल गांधी की अंग्रेजी भक्ति ?

    Thu Dec 22 , 2022
    – डॉ. वेदप्रताप वैदिक राजस्थान में राहुल गांधी ने अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई की जमकर वकालत कर दी। राहुल ने कहा कि भाजपा अंग्रेजी की पढ़ाई का इसलिए विरोध करती है कि वह देश के गरीबों, किसानों, मजदूरों और ग्रामीणों के बच्चों का भला नहीं चाहती है। भाजपा के नेता अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved