img-fluid

20 फरवरी की 10 बड़ी खबरें

February 20, 2024

1. इमरान खान पेश करेंगे सरकार बनाने का दावा, जीते हुए कैंडिडेट इस पार्टी में शामिल होंगे

पाकिस्तान में आम चुनाव (general elections in pakistan)के बाद भी अब तक सरकार नहीं बन पाई है। सेना की पसंदीदा पीएमएल-एन (Favorite PML-N)को सरकार बनाने लायक बहुमत (majority to form government)नहीं मिल पाया। वहीं इमरान खान के प्रत्याशियों ने इस बार निर्दलीय कैंडिडेट के तौर पर चुनाव लड़ा था। इमरान खान का ग्रुप ही सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरा है। इसके अलावा चुनाव में धांधली के आरोप भी लगाए जा रहे हैं। इसी बीच इमरान खान के एक सहयोगी ने गठबंधन का ऐलान करते हुए सरकार बनाने का दावा पेश किया है। दरअसल पार्टी का नाम और निशान छिनने के बाद सबसे बड़ा संकट था कि आखिर किस नाम से इमरान खान के समर्थक सरकार बनाने का दावा पेश करें। अब इमरान के करीबियों का कहना है कि उनके जीते हुए निर्दलीय उम्मीदवार सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल में शामिल होंगे और फिर वे सरकार बनाने का दावा पेश कर देंगे। इमरान खान के एक राजनीतिक सहयोगी ने ऐलान किया है कि पीटीआई सुन्नी इत्तेहादुल काउंसिल के साथ गठबंधन करने जा रही है। बता दें कि यह एक रजिस्टर्ड राजनीतिक दल है जिसके केवल चेयरमैन ही चुनाव जीत सके हैं। पीटीआई के अध्यक्ष गौहर अली खान ने कहा, हम लोग इस बात पर सहमत हुए हैं कि हमारे सभी जीते हुए निर्दलीय उम्मीदवार सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल में शामिल होंगे।

2. लोकसभा चुनाव की तारीखों का कब होगा ऐलान? निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने बताई डेट

भारत का निर्वाचन आयोग (ECI) लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जोरशोर से जुटा है. इस बीच सूत्रों ने बताया कि इलेक्शन कमिशन 9 मार्च के बाद लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. विभिन्न राज्यों में चुनाव निकाय अधिकारियों की पहले से निर्धारित यात्राओं से यह संकेत मिलता है कि 2024 का चुनाव कैलेंडर 2019 के समान हो सकता है. 2019 में लोकसभा चुनाव की घोषणा 10 मार्च को हुई थी. 11 अप्रैल से 19 मई के बीच सात चरणों में मतदान हुआ था, जबकि वोटों की गिनती 23 मई को हुई थी. इस साल लोकसभा चुनाव के साथ ही कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं. इस वजह से वोटिंग की तैयारियों का जायजा लेने के लिए चुनाव आयोग के शीर्ष अधिकारी लगातार विभिन्न राज्यों का दौरा कर रहे हैं.

3. मानहानि केस में राहुल गांधी को कोर्ट से मिली बड़ी राहत, अमित शाह पर टिप्पणी मामले में मिली जमानत

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) मंगलवार को मानहानि के मामले में सुल्तानपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट (MP-MLA Court of Sultanpur) में पेश हुए. इस दौराणकोंग्रेस्स कार्यकर्ता भी कोर्ट परिसर में मौजूद रहे. राहुल गांधी ने कोर्ट में सरेंडर किया. इसके बाद उन्हें कोर्ट ने जमानत दे दी. गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने तत्कालीन बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्तमान गृह मंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसी बात से आहत बीजेपी नेता पूर्व को ऑपरेटिव चेयरमैन विजय मिश्र ने दीवानी न्यायालय की एमपी-एमएलए कोर्ट में परिवाद दाखिल किया था. इसी मामले में आज सुनवाई हुई. लिहाजा भारत जोड़ो न्याय यात्रा छोड़कर उन्होंने न्यायालय में समर्पण किया. परिवाद दाखिल करने वाले विजय मिश्रा ने बताया कि राहुल गांधी ने एक राष्ट्रीय पार्टी के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी. उन्होंने अमित शाह को हत्यारा बताया था. राहुल गांधी की इस टिप्पणी से वे आहत है. इसी मामले में आज राहुल गांधी की पेशी थी.


4. स्वामी प्रसाद मौर्य ने छोड़ी समाजवादी पार्टी, MLC पद से भी दिया इस्तीफा

स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने समाजवादी पार्टी छोड़ दी है. सपा के महासचिव पद से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने आज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता भी छोड़ दी (Gave up primary membership of the party also) है. इसके साथ ही उन्होंने एमएलसी (MLC) पद से भी इस्तीफा दे दिया है. जानकारी है कि वो 22 फरवरी को अपनी नई पार्टी की घोषणा करेंगे. दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में स्वामी प्रसाद मौर्य एक रैली को संबोधित करेंगे. स्वामी प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी से अब पूरी तरह अलग हो गए हैं. उन्होंने अपनी नई पार्टी बनाने का भी ऐलान कर दिया है. उनकी नई पार्टी का नाम राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी (RSSP) रखा है क्योंकि स्वामी प्रसाद की पार्टी का जो झंडा है, उस पर यही नाम लिखा हुआ है. 22 फरवरी को वो अपनी नई पार्टी का ऐलान करेंगे. दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में स्वामी प्रसाद मौर्य एक रैली को संबोधित करेंगे. समाजवादी पार्टी के महासचिव पद से इस्तीफा देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर भेदभाव करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि पार्टी में उनकी अनदेखी की जा रही है. उन्होंने कहा कि सपा के कई नेताओं की बयानबाजी से वो दुखी थे. अखिलेश यादव को लेकर स्वामी प्रसाद ने कहा कि उन्होंने जो भी दिया है मैं उन्हें सब कुछ वापस कर दूंगा. क्योंकि मेरे लिए पद मायने नहीं रखता, मेरे लिए विचार मायने रखता है.

5. भुखमरी और गरीबी से निपटने के लिए भारत ने IBSA Fund में दिए 10 लाख डॉलर

गरीबी और भुखमरी (poverty and hunger) से निपटने के उद्देश्य से स्थापित किए गए एक कोष में भारत (India) ने दस लाख अमेरिकी डॉलर का योगदान दिया है. इस कोष को भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका द्वारा स्थापित किया गया है. संयुक्त राष्ट्र में भारतीय राजदूत रुचिरा कंबोज ने गरीबी और भुखमरी उन्मूलन कोष (IBSA Fund) के लिए योगदान के रूप में सोमवार (19 फरवरी, 2024) को संयुक्त राष्ट्र दक्षिण-दक्षिण सहयोग कार्यालय (UNOSSC) के निदेशक दिमा अल-खतीब को 10 लाख अमेरिकी डॉलर का चेक सौंपा. इस अवसर पर कंबोज ने कहा कि भारत की अध्यक्षता में हुए जी20 शिखर सम्मेलन में जनता का, जनता द्वारा और जनता के लिए विकास पर ध्यान केंद्रित किया गया था. उन्होंने कहा, ‘इसीलिए भारत आईबीएसए कोष का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है. हमारा मानना है कि इसके जरिए ग्लोबल साउथ में लाखों लोगों के जीवन पर सकारात्मक असर पड़ा है और सहयोग की भावना मजबूत हुई है.’

6. जेपी नड्डा से लेकर सोनिया गांधी तक, राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए ये नेता

लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) से पहले संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा के लिए 56 रिक्त सीटों पर चुनाव की प्रक्रिया जारी है। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, बिहार, महाराष्ट्र समेत विभिन्न राज्यों की राज्यसभा सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। बता दें कि राज्यसभा पहुंचने की रेस में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी भी शामिल हैं। ताजा जानकारी के अनुसार, कई राज्यों में उम्मीदवार राज्यसभा के लिए निर्विरोध विर्वाचित भी हो गए हैं जिनमें जेपी नड्डा और सोनिया गांधी का भी नाम है। गुजरात में राज्यसभा की 4 सीटें रिक्त थीं। इन सीटों पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गोविंद ढोलकिया, जशवंत सिंह परमार और मयंक नायक राज्य सभा के लिए गुजरात से निर्विरोध ही चुन लिए गए हैं। विधानसभा में भारी बहुमत के कारण गुजरात से भाजपा के ही चारों नेता राज्यसभा पहुंचे हैं।


7. चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर बड़ी खबर, AAP उम्मीदवार ही मेयर होगा, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश

चंडीगढ़ मेयर चुनाव (Chandigarh Mayor Election) मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने आदेश दिया है कि आप उम्मीदवार कुलदीप कुमार को चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर पद के लिए वैध रूप से निर्वाचित उम्मीदवार घोषित किया जाए। बता दें कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई, जिसमें कोर्ट ने भाजपा उम्मीदवार की जीत रद्द कर दी और AAP के कैंडिडेट को मेयर घोषित कर दिया। इसके अलावा चुनाव अधिकारी (रिटर्निंग अफसर) को नोटिस भी दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अफसर ने झूठ बोला। सुनवाई के दौरान कोर्ट में चीफ जस्टिस ने रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा अमान्य घोषित किए गए सभी 8 वोटों को मान्य करार देने का निर्देश दिया। इन वोटों पर रिटर्निंग ऑफिसर ने क्रॉस लगाया था। इस मामले पर सुनवाई करते हुए सीजेआई ने कहा कि सभी 8 वोट कुलदीप कुमार के पक्ष में थे। रिटर्निंग अधिकारी ने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर काम किया। उन्होंने अपराध किया है और इसके लिए उन पर कार्रवाई हो।

8. ‘BJP चुनाव जीतती नहीं, चोरी करती है’, चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर SC के फैसले के बाद बोले केजरीवाल

सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर ऐतिहासिक फैसला सुनाया (Supreme Court gave historic verdict regarding Chandigarh Mayor election). कोर्ट ने रिटर्निंग ऑफिसर के नतीजे को खारिज करते हुए AAP उम्मीदवार कुलदीप कुमार को विजयी घोषित कर दिया. इसके साथ ही कोर्ट ने रिटर्निंग ऑफिसर के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आम आदमी पार्टी ने इसे लोकतंत्र की जीत बताया. वहीं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा. प्रेस कांफ्रेंस करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज माननीय सुप्रीम कोर्ट का चंडीगढ़ के मेयर चुनाव में ऐतिहासिक फैसला आया है. हम सबने देखा कि किस तरह से चंडीगढ़ के चुनाव में साफ-साफ था कि 20 वोट INDIA गठबंधन के थे, 16 वोट बीजेपी के थे. 20 में से आठ वोट किस तरह से INDIA गठबंधन के अमान्य घोषित कर दिए गए और गठबंधन के उम्मीदवार कुलदीप कुमार को हारा हुआ घोषित कर दिया और बीजेपी को जीता हुआ बता दिया. उन्होंने कहा कि मामला जब सुप्रीम कोर्ट में गया तो कोर्ट ने जल्दी-जल्दी सुनवाई करके पूरा प्रोसेस देखा. अपने पास बैलेट पेपर मंगाकर खुद देखे और रिजल्ट घोषित कर दिया. ये पहली बार भारतीय इतिहास में हुआ है. हम सुप्रीम कोर्ट का बहुत-बहुत शुक्रिया अदा करते हैं. देश के अंदर जनतंत्र को कुचला जा रहा है, सभी संस्थान कुचले जा रहे हैं, ऐसे में सुप्रीम कोर्ट का फैसला बहुत मायने रखना है जनतंत्र के लिए.


9. लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने जारी की तीसरी सूची, बदायूं से लड़ेंगे शिवपाल यादव

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने लोकसभा उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी (Third list of Lok Sabha candidates released) कर दी है. इनमें सबसे बड़ा नाम शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) का है, जिन्हें बदायूं लोकसभा सीट (Badaun Lok Sabha seat) से उम्मीदवार बनाया गया है. इससे पहले समाजवादी पार्टी ने पहली सूची में यहां से धर्मेंद्र यादव को उम्मीदवार बनाया था. समाजवादी पार्टी की ओर से जारी इस तीसरी सूची में पांच लोकसभा सीट से उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है, जबकि पांच लोकसभा सीटों पर प्रभारियों की घोषणा की गई है. समाजवादी पार्टी की ओर से जारी तीसरी सूची में कैराना से इकरा हसन, बरेली से प्रवीण सिंंह ऐरज, हमीरपुर से अजेंद्र सिंंह राजपूत और वाराणसी से सुरेंद्र सिंह पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा अमरोहा और कन्नौज के प्रभारियों के नाम का भी ऐलान किया गया है. इनमें अमरोहा का प्रभारी महबूब अली और राम अवतार सैनी को बनाया गया है. वहीं कन्नौज और आजमगढ़ का प्रभारी धर्मेंद्र यादव को बनाया गया है.

किसान आंदोलन (farmers movement) के लिए अगले 48 घंटे बहुत अहम हैं। इन दो दिनों में दो बड़े घटनाक्रम (two big events) होंगे। एक, सरकार के साथ बातचीत कर रहे किसान संगठनों ने स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें सरकार का प्रस्ताव मंजूर नहीं (Government’s proposal is not accepted) है। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने हरियाणा से लगते पंजाब के शंभू बॉर्डर पर कहा है कि 21 फरवरी की सुबह वे ‘दिल्ली कूच (Delhi Couch)’ के लिए रवाना होंगे। दूसरा, 22 फरवरी यानी गुरुवार को देश का सबसे बड़ा किसान संगठन, संयुक्त किसान मोर्चा ‘एसकेएम’ अपनी अहम बैठक पंजाब में करेगा। इस बैठक में एसकेएम के साथ जुड़े रहे करीब सौ संगठन हिस्सा लेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा के महत्वपूर्ण घटक दल रहे जय किसान आंदोलन के राष्ट्रीय संयोजक अविक साहा का कहना है, एसकेएम इस आंदोलन पर नजर रखे हुए है। मौजूदा समय में विभिन्न किसान संगठन, अपने-अपने स्तर पर आवाज उठा रहे हैं। गुरुवार को एसकेएम की जनरल बॉडी की बैठक, पंजाब में बुलाई गई है। इस बैठक में दक्षिण भारत के किसान संगठन भी पहुंचेंगे, लेकिन उनकी तादाद कम ही रहेगी। उत्तर भारत और खासतौर से पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश व राजस्थान के किसान संगठन, जनरल बॉडी की बैठक में पहुंचेंगे।

Share:

केंद्र सरकार के पास पहुंची संदेशखाली की 'सीक्रेट फाइल', जल्द केस दर्ज कर सकती है NIA

Tue Feb 20 , 2024
नई दिल्ली: संदेशखाली (Sandeshkhali) में अब एनआईए की एंट्री हो सकती है. बहुत जल्द इस मामले में एनआईए केस दर्ज कर सकती है. पूरे देश में हो हल्ला होने के बावजूद टीएमसी नेता (TMC leader) और इस इलाके के सबसे बड़े दादा शाहजहां शेख (Dada Shahjahan Sheikh) की गिरफ्तारी नहीं हुई है. ऐसे में खबर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved