प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 2024 के चुनावों (2024 elections) को ध्यान में रखकर जनता के मन की बात (public opinion) सुन रहे हैं। नमो एप पर जनमन सर्वे (Janman survey on Namo app) के जरिये पीएम जनता से अपनी सरकार और सांसदों के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड (Report card of work of government and MPs) मांग रहे हैं। यह सर्वेक्षण इस लिहाज से अहम है क्योंकि पीएम ने कामकाज पर सीधे जनता से राय मांगी है। 2024 के लोकसभा चुनाव घोषित होने में अब कुछ ही महीने का समय बचा है। पीएम इस सर्वे के जरिये अपनी सरकार की तमाम योजनाओं, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किए गए अपने काम और सांसदों की समीक्षा करना चाहते हैं, ताकि जनता के मन के मुताबिक चुनावी वादे और सांसदों को पेश किया जा सके। नमो एप पीएम के लिए तमाम मुद्दों पर जनता की रायशुमारी का बेहद कारगर जरिया साबित हुआ है। पहले भी पीएम ने इस एप के जरिये जनता से राय मांगी है।
2. इंडिया गठबंधन की दिल्ली बैठक के बाद नीतीश कुमार नाराज! JDU राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बड़ी बैठक बुलाई
दिल्ली में हुई इंडिया गठबंधन की बैठक (India alliance meeting held in Delhi) मंगलवार को बेशक खत्म हो गई हो, लेकिन अभी भी कई ऐसे सवाल हैं जिन्हें चार बैठकों के बाद भी सुलझाया नहीं जा सका है. इन्हीं सवालों में से एक है कि इंडिया गठबंधन में नीतीश कुमार की भूमिका क्या होगी? जदयू के नेता भी लगातार दावा कर रहे थे कि नीतीश कुमार की भूमिका इंडिया गठबंधन में बड़ी होनी चाहिए. लेकिन जब बैठक खत्म हुई तो जदयू को सबसे ज़्यादा निराशा हाथ लगी क्योंकि नीतीश कुमार की भूमिका को लेकर कोई चर्चा ही नहीं हुई. इसी सब के बीच जदयू के दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक हो रही है, जिस पर सबकी निगाहें टिक गई हैं. दरअसल इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कई मायनों में महत्वपूर्ण हो गई हैं क्योंकि ऐसी खबरें आ रही हैं कि नीतीश कुमार कई मुद्दों पर इंडिया गठबंधन के फैसले से नाराज हैं और उनकी नाराजगी के बीच हो रहे राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कोई बड़ा फ़ैसला लेने की संभावना जताई जा रही है.
3. सांसदों के निलंबन का बनता नया रिकॉर्ड, आज लोकसभा से 2 और सांसद निलंबित; अब तक 143 पर एक्शन
संसद की सुरक्षा में चूक (lapse in security of parliament) को लेकर जारी हंगामे को लेकर दो और सांसदों पर गाज गिरी है. बुधवार (20 दिसंबर) को सदन की अवमानना के मामले में स्पीकर ने दो विपक्षी सदस्यों सी थॉमस और ए एम आरिफ को संसद सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया. अब तक लोकसभा और राज्यसभा के 143 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है. मंगलवार को ही लोकसभा से 49 सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया था. इससे एक दिन पहले सोमवार को लोकसभा से 33 और राज्यसभा से 45 सांसदों को निलंबित किया गया था. वहीं 14 दिसंबर को लोकसभा से 13 और राज्यसभा से एक सांसद को निलंबित किया गया. दरअसल, 13 दिसंबर को संसद पर हमले की बरसी के दिन संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया था, जब दो युवक लोकसभा के दर्शक दीर्घा से फ्लोर पर कूद गए थे. इस दौरान उन्होंने केन से धुंआ फैला दिया. इसी दौरान संसद परिसर में दो अन्य ने केन के जरिए लाल और पीले रंग का धुंआ फैला दिया. इस दौरान उन्होंने नारेबाजी भी की. इस मामले के मास्टरमाइंड माने जा रहे ललित झा समेत 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और फिलहाल ये सभी पुलिस रिमांड पर हैं.
4. सभापति के अपमान के आरोप और सांसदों के निलंबन पर राहुल गांधी बोले, ‘मेरे फोन में है वीडियो, लेकिन…’
तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी (Trinamool Congress MP Kalyan Banerjee) की ओर से देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री (Mimicry of Vice President Jagdeep Dhankhar) को लेकर विवाद जारी है. इस मामले में अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि संसद से हमारे हमारे 150 सांसदों को बाहर फेंक दिया गया. उसके बारे में मीडिया में चर्चा नहीं हो रही है. उन्होंने कहा, “…सांसद वहां बैठे थे, मैंने उनका वीडियो शूट किया. मेरा वीडियो मेरे फोन में है. मीडिया दिखा रहा है…किसी ने कुछ नहीं कहा…हमारे 150 सांसदों को बाहर निकाल दिया गया है. उसके बारे में मीडिया में चर्चा नहीं हो रही है.” कांग्रेस नेता ने आगे कहा, “अडानी पर कोई चर्चा नहीं हो रही है, राफेल पर कोई चर्चा नहीं हो रही, बेरोजगारी पर कोई चर्चा नहीं हो रही है. हमारे सांसद निराश होकर बाहर बैठे हैं, लेकिन आप (मिमिक्री) उस पर (नकल) चर्चा कर रहे हैं.”
5. ईडी ने लालू यादव और तेजस्वी यादव को समन किया, नौकरी के बदले जमीन लेने से जुड़ा है मामला
ईडी ने नौकरी के बदले जमीन लेने (taking land in exchange for job) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के चीफ लालू यादव और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Lalu Yadav and Tejashwi Yadav) को बुधवार को (20 दिसंबर) को समन भेजा. ईडी ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को मामले में पूछताछ के लिए शुक्रवार (22 दिसंबर) को पेश होने को कहा है. वहीं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव को केस में सवाल-जवाब करने के लिए बुधवार (27 दिसंबर) को बुलाया गया है. दरअसल, आरोप है कि लालू यादव ने केंद्रीय रेल मंत्री रहते हुए नौकरी के बदले परिवार के सदस्यों के नाम पर जमीन ली. सीबीआई ने 18 मई 2022 को लालू यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी और मीसा भारती सहित 17 लोगों के खिलाफ भर्ती के बदले जमीन लेने के आरोपों को लेकर एफआईआर दर्ज की थी. आरोप लगाया गया कि लालू यादव ने रेल मंत्री रहते हुए रेलवे के विभिन्न मंडलों के पदों पर समूह डी में एवजी की नियुक्ति हुई. साल 2004 से 2009 के बीच हुई इस नियुक्ति में लालू यादव ने अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर जमीन ली.
6. आतंकी पन्नू की हत्या की कोशिश पर पहली बार आया PM मोदी का बयान, अमेरिका के आरोपों पर कही ये बात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक सिख अलगाववादी को निशाना बनाने की नाकाम साजिश का संबंध भारत से होने को लेकर अमेरिका के आरोपों (US allegations) पर अपनी पहली टिप्पणी में कहा है कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की प्रतिबद्धता कानून के शासन के प्रति है और अगर कोई सूचना देता है तो वह इस पर गौर करेगा। ब्रिटिश अखबार ‘फाइनेंशियल टाइम्स’ को दिए एक साक्षात्कार में मोदी ने यह भी कहा कि भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने के लिए द्विपक्षीय मजबूत समर्थन है और कुछ घटनाओं को राजनयिक संबंधों से जोड़ा जाना उचित नहीं है। मोदी ने कहा, ‘‘अगर कोई हमें कोई सूचना देता है तो हम निश्चित तौर पर उस पर गौर करेंगे। पीएम मोदी ने कहा, ‘‘अगर हमारे किसी नागरिक ने कुछ भी अच्छा या बुरा किया है, तो हम उस पर गौर करने के लिए तैयार हैं। हमारी प्रतिबद्धता कानून के शासन के प्रति है।’’ अमेरिकी संघीय अभियोजकों ने आरोप लगाया है कि निखिल गुप्ता नाम का व्यक्ति सिख अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नुन की हत्या की नाकाम साजिश में भारत सरकार के एक कर्मचारी के साथ काम कर रहा था। पन्नुन के पास अमेरिका और कनाडा की दोहरी नागरिकता है। भारत ने आरोपों की जांच के लिए पहले ही एक जांच समिति का गठन कर दिया है। साक्षात्कार में मोदी ने कहा कि भारत ‘विदेशों में स्थित कुछ चरमपंथी समूहों की गतिविधियों को लेकर बहुत चिंतित’ है।
7. बदला कानून, रोड पर एक्सीडेंट करके भाग गए तो होगी 10 साल की सजा, लेकिन ऐसे मिल सकती है कुछ राहत
रोड पर एक्सीडेंट (accident on the road) करके भाग जाने वालों के लिए बड़ी खबर है। इस गंभीर मुद्दे को लेकर सरकार ने बड़ा कदम उठाया है और नए कानून के तहत अगर कोई शख्स रोड पर एक्सीडेंट करके भाग जाता है और घायल को सड़क पर ही छोड़ देता है तो उसे 10 साल की सजा होगी। वहीं अगर एक्सीडेंट करने वाला शख्स, घायल व्यक्ति को हॉस्पिटल पहुंचाता है तो उसकी सजा कम कर दी जाएगी। इस कानून की जानकारी गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में दी है। शाह ने कहा, ‘पहली बार हमारे संविधान की स्पिरिट के हिसाब से कानून अब मोदी जी के नेतृत्व में बनने जा रहे हैं। 150 साल के बाद इन तीनों कानूनों को बदलने का मुझे गर्व है। कुछ लोग कहते थे कि हम इन्हें समझते, मैं उन्हें कहता हूं कि मन अगर भारतीय रखोगे तो समझ में आ जाएगा। लेकिन अगर मन ही इटली का है, तो कभी समझ नहीं आएगा।’
8. 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले 26 भारतीय खिलाड़ियों को मिलेगा सम्मान, सिर्फ एक क्रिकेटर शामिल
साल 2023 (year 2023) में खेल के हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अब भारत सरकार (Indian government) की तरफ से बड़ा सम्मान मिलने वाला हैं। खेल मंत्रालय (Sports Ministry) की तरफ से 26 खिलाड़ियों की सूची जारी की गई हैं। जिनको अब खेल का बड़ा अवॉर्ड मिलने वाला हैं। इन 26 खिलाड़ियों में केवल एक ही क्रिकेटर शामिल हैं। जी हां इस बार क्रिकेट टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को भारत सरकार की तरफ से अर्जुन अवॉर्ड (Arjun Award) मिलने वाला हैं। 9 जनवरी 2024 को राष्ट्रपति भवन में इसका कार्यक्रम होगा। अर्जुन अवॉर्ड: मोहम्मद शमी (क्रिकेट), अजय रेड्डी (ब्लाइंड क्रिकेट), ओजस प्रवीण देवताले (तीरंदाजी), अदिति गोपीचंद स्वामी (तीरंदाजी), शीतल देवी (पैरा तीरंदाजी), पारुल चौधरी और मुरली श्रीशंकर (एथलेटिक्स), मोहम्मद हुसामुद्दीन (मुक्केबाजी) , आर वैशाली (शतरंज), दिव्यकृति सिंह और अनूष अग्रवाल (घुड़सवारी), दीक्षा डागर (गोल्फ), कृष्ण बहादुर पाठक (हॉकी), सुशीला चानू (हॉकी), पिंकी (लॉन बॉल), ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर (शूटिंग), अंतिम पंघल (कुश्ती), अयाहिका मुखर्जी (टेबल टेनिस), ईशा सिंह (शूटिंग), हरिंदर पाल सिंह संधू (स्क्वैश), सुनील कुमार (कुश्ती), नाओरेम रोशिबिना देवी (वुशु), प्राची यादव (पैरा कैनोइंग), पवन कुमार (कबड्डी) ), रितु नेगी (कबड्डी), नसरीन (खो-खो)।
9. भोपाल में उपराष्ट्रपति की मिमिक्री को लेकर बवाल, BJP ने जलाया TMC सांसद और राहुल गांधी का पुतला
देशभर में तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी (Trinamool Congress MP Kalyan Banerjee) और उनके साथियों की निंदा हो रही है. अब उनके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी और अन्य लोग बयान दे रहे हैं. देशभर में बीजेपी विरोध कर रही है. भोपाल में भी राज्यसभा मिमिक्री कांड (Rajya Sabha mimicry scandal) पर बवाल हुआ. यहां भाजपा के बड़े नेता कार्यकर्ताओं के विरोध में शामिल हुए और कल्याण बनर्जी समेत राहुल गांधी (Rahul Gandhi)का पुतला दहन किया. इसके साथ ही इस कृत्य की निंदा करते हुए माफी मांगने की मांग की. भोपाल में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कई जगहों पर विरोध किया. इस दौरान भाजपा आला नेता इसमें शामिल हुए. रोशनपुरा में हुए प्रदर्शन में कल्याण बनर्जी और राहुल गांधी का पुतला जलाया. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और मध्य प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा शामिल हुए. इसमें कार्यकर्ताओं ने जनकर नारेबाजी की.
10. कोरोना का नया वैरिएंट 3 राज्यों में फैला, देशभर में अलर्ट! जानें क्या कह रहे है एक्सपर्ट
कोविड-19 सब-वेरिएंट JN.1 (Covid-19 sub-variant JN.1) के अब तक गोवा, केरल और महाराष्ट्र (Goa, Kerala and Maharashtra) में मामले पाए गए हैं. वहीं देशभर में अब तक कोविड-19 सब-वेरिएंट JN.1 के 21 मामले सामने आ चुके हैं. गोवा, केरल और महाराष्ट्र में नए कोरोना वायरस वैरिएंट के मामले (corona virus cases) सामने आए हैं. इनमें सबसे अधिक गोवा में अब तक कोविड सब-वेरिएंट JN.1 के 19 मामले सामने आए हैं, जबकि केरल और महाराष्ट्र में एक-एक मामले का पता चला है. देश भर में कोविड मामलों में बढ़ोतरी के बीच, नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वीके पॉल ने बुधवार को कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि सतर्कता जरूरी है. इससे पहले केंद्र सरकार और कुछ राज्य सरकारों ने कोरोना को लेकर एडवाइजरी जारी की थी. इसमें कहा गया था कि बच्चे, गर्भवती महिलाएं, बुजुर्ग और लंबे समय से बीमार लोगों को भीड़- भाड़ से बचना चाहिए. ऐसे लोगों को मास्क लगाने को कहा गया था. लोगों को सलाह दी गई थी कि वे पर्याप्त हवादार जगहों पर ही रहें.