• img-fluid

    20 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

  • September 20, 2022

    1. जम्मू कश्मीर में इमरान हाश्मी पर पत्‍थरबाजी, शूटिंग खत्म करने के बाद घूमने गए थे एक्‍टर

    बॉलीवुड एक्टर (bollywood actors) इमरान हाश्मी (emraan hashmi) अपनी नई फिल्म की शूटिंग जम्मू कश्मीर के पहलगाम में कर रहे हैं. खबर है कि शूटिंग खत्म करने के बाद जब वह पहलगाम (Pahalgam) के मेन मार्किट में गए, तो उनपर कुछ अनजान लोगों ने पत्थरबाजी की. रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म की शूटिंग शांति से खत्म करने के बाद फिल्म के मेकर्स पहलगाम के मेन मार्किट में पहुंचे थे. यहां कुछ अनजान लोगों ने इमरान हाशमी और बाकियों पर पत्थर फेंकें. इस मामले की FIR पहलगाम पुलिस थाने में दर्ज कर ली गई है. पत्थरबाजी करने वाले लोगों पर धारा 147, 148, 370, 336, 323 लगाई गई है.

     

    2. MMS कांड: अश्लील वीडियो बनाना और फॉरवर्ड करना गैरकानूनी, दोषी को मिलेगी ऐसी सजा…

    चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University) में छात्राओं के अश्लील वीडियो वायरल होने की खबर पर देशभर में चिंता और गुस्सा है। इस घटना ने फिर से सख्त आईटी कानूनों को चर्चा के केंद्र में ला दिया है। क्या आप जानते हैं कि इस तरह से किसी का अश्लील वीडियो (porn videos) बनाना और उसे आगे फॉरवर्ड करना सलाखों के पीछे पहुंचा सकता है। हमने इन बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आईटी कानूनों के एक्सपर्ट (expert in law) पवन दुग्गल से बातचीत की। अगर कोई व्यक्ति किसी का अश्लील वीडियो रिकॉर्ड (porn video record) करता है तो भारतीय आईटी एक्ट की धारा 66 ई के तहत उसे दोषी सिद्ध किया जा सकता है। इसके लिए तीन साल की सजा और 5 लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है। हालांकि इसमें दोषी को बेल मिल सकती है।

     

    3. केसी वेणुगोपाल को सोनिया ने अचानक दिल्ली बुलाया, राहुल के साथ यात्रा में थे शामिल

    कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने संगठनात्मक चर्चा के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल (National General Secretary KC Venugopal) को तत्काल दिल्ली बुलाया है। वेणुगोपाल राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में भाग ले रहे थे लेकिन कॉल आने के बाद अब वे दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। बता दें कि केसी वेणुगोपाल सोनिया और राहुल गांधी के करीबी सहयोगियों में से एक माने जाते हैं। वे पार्टी की हर रणनीति में अपना सुझाव देते भी नजर आते हैं। वेणुगोपाल को अचानक दिल्ली बुलाने का मतलब कहीं न कहीं कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव पर मंथन करना हो सकता है। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

     


     

    4. ज्ञानवापी हमारा है, हमारा ही रहेगा और… बीजेपी नेता को म‍िला धमकी भरा पत्र

    राजस्‍थान के अलवर (Alwar of Rajasthan) की भाजपा नेता चारुल अग्रवाल (BJP leader Charul Agarwal) को ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) को लेकर सोशल मीडिया पर कमेंट करना भारी पड़ा है. चारुल को अपनी सोसाइटी की लिफ्ट के पास धमकी भरा एक पत्र मिला है. इसमें धमकी देने वाले ने सिर कलम करने और 56 टुकड़े करने की धमकी दी है. इस पर चारुल ने मामले की सूचना पुलिस को दी है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. चारुल ने बताया कि उन्होंने बीएससी संभल (यूपी) और एमएसी मुरादाबाद से किया है. उसके बाद IIT दिल्ली से M.Tech. किया. अभी वो अलवर की शालीमार आवास योजना एक्सटेंशन में टॉवर नंबर 3 में रहती हैं. सोमवार सुबह 7.45 बजे जब वो बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए फ्लैट के बाहर निकलीं, तो खिड़की के पास लिफाफे में पत्र मिला. उसमें जान से मारने की धमकी देते हुए कहा है कि 25 सितंबर आखिरी तारीख है.

     

    5. 1 अक्टूबर को लॉन्च हो सकती है 5G सेवाएं, PM मोदी कर सकते हैं शुरुआत

    5G स्पेक्ट्रम की नीलामी (5G spectrum auction) के बाद से देश के सभी लोगों को इसका बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि इसका इंतज़ार खत्म होने वाला है. प्रधानमंत्री मोदी 1 अक्टूबर को 5G सेवाओं का लॉन्च कर सकते हैं. अक्टूबर में ही कई शहरों में 5G सेवाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी. इस खबर पर ज्यादा जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के असीम मनचंदा ने कहा कि देश में 1 अक्टूबर से इंडियन मोबाइल कॉन्ग्रेस की शुरुआत होगी. रिपोर्ट के मुताबिक इसके लिए पीएम ने अपनी हरी झंडी दे दी है. इसी दिन 5G सेवाएं शुरू हो सकती है. इसके अलावा सेवाओं के लॉन्च होने के साथ ही अक्टूबर से कई शहरों में 5G सेवाएं ग्राहकों के लिए उपलब्ध भी कराई जाएंगी. इसके लॉन्चिंग प्रोग्राम में टेलीकॉम इंडस्ट्रीज के सारे दिग्गज मौजूद रहने की उम्मीद की जा रही है.

     

    6. फिर सर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत! पाकिस्तान में 250 आतंकी लॉन्च पैड पर एक्टिव, यह है प्लान

    आतंकवाद और आतंकियों (terrorism and terrorists) के आका के रूप में दुनिया भर में कुख्यात पाकिस्तान ने सीमा पर एक बार फिर से आतंकियों की बड़ी फौज तैनात कर दी है. सर्जिकल स्ट्राइक में भारतीय सेना द्वारा ध्वस्त कर दिए गए ठिकानों को आतंकियों ने पाकिस्तान की मदद से फिर से जिंदा कर लिया है और अब घुसपैठ की तैयारी में घात लगाए बैठे हैं. सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान और आईएसआई की मदद से पीओके के गावों में नापाक मंसूबों को पाले बैठे 250 से अधिक आतंकवादी कश्मीर के रास्ते भारत में घुसपैठ की फिराक में हैं. पीओके स्थित लॉन्च पैड पर ये आतंकी घुसपैठ कर बड़ी साजिश के इंतजार में हैं. हालांकि, इस इनपुट के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर दिया है. दरअसल, सीमा पर पीओके स्थित 24 से अधिक गावों में पाक सेना ने आतंकियों के लिए अस्थाई लॉन्चिंग पैड बनाए हैं. सूत्रों की मानें तो इन लॉन्चिंग पैड पर 200-250 के करीब आतंकियों की मौजूदगी देखी जा रही है. यही वजह है कि सुरक्षा एजेसिंयो ने अलर्ट जारी किया है और कहा है कि ये आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की फिराक में हैं. फिलहाल, पीओके के 24 गावों में इन आतंकियों की क्लास चल रही है और इन्हें ट्रेडिशनल रूट्स की जानकारी दी जा रही है. खुद पाक सेना के अधिकारी और प्रमुख आतंकियों को नापाक मंसूबों के पाठ पढ़ा रहे हैं.

     


     

    7. हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट

    हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में अभी विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए ताऱीखों का ऐलान होना बाकी है, लेकिन आम आदमी पार्टी ने चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने चार सीटों के लिए अपने उम्मीदवारो की पहली सूची जारी की है. बता दें कि हिमाचल में नंवबर में विधानसभा के चुनाव हो सकते हैं. हालांकि, अभी तारीखों की घोषणा नहीं हुई है. जानकारी के अनुसार, आम आदमी पार्टी ने अपने फेसबुक पेज पर चार नामों की सूची घोषित की. इसमें कांगड़ा के फतेहपुर से डॉक्टर राजन सुंशात को उतारा गया है. वहीं, कांगड़ा के नगरोटा बंगवां सीट से उमाकांत डोगरा को टिकट दिया गया है. इसके अलावा, लाहौल स्पीति से सुरदर्शन जस्पा को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, सिरमौर के पावंटा विधानसभा क्षेत्र से मनीष कुमार आप की तरफ से चुनावी मैदान में उतरेंगे.

     

    8. 2 मिनट का नियम तोड़ा तो बल्लेबाज हो जाएगा आउट, क्रिकेट के 8 नियम बदले

    एक अक्टूबर से क्रिकेट नए नियमों (cricket new rules) से खेला जाएगा. चौंकिए नहीं, दरअसल आईसीसी ने क्रिकेट के कुछ नियमों में बदलाव किया है जो खेल पर गहरा असर डाल सकते हैं. इसमें मांकड से लेकर बॉल को चमकाने तक सब शामिल है. यही नहीं अब टी20 जैसा नियम वनडे क्रिकेट में भी लागू होना चाहिए. पहला नियम- आईसीसी के नए रूल के मुताबिक टी20 की तरह अब वनडे क्रिकेट में भी बल्लेबाज को पहली गेंद खेलने के लिए तैयार होना होगा. टी20 क्रिकेट में विकेट गिरने पर बल्लेबाज को 90 सेकेंड के अंदर पहली गेंद के लिए तैयार होना होता है. अब वनडे और टेस्ट में ये समय 2 मिनट होगा. मतलब अगर बल्लेबाज इतने समय में पहली गेंद खेलने को तैयार नहीं हुआ तो उसे आउट करार दिया जाएगा.

     


     

    9. ट्विटर पर 20-30 रुपए में बेचा जा रहा बच्चियों का अश्लील वीडियो, स्वाति मालीवाल का दावा

    सोशल मीडिया और ट्विटर पर चाइल्ड पॉर्नोग्राफी (child pornography) को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal, chairperson of Delhi Commission for Women) ने बड़ा दावा किया है. स्वति मालीवाल ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक ट्विटर बच्चों की अश्लील पॉर्न वीडियो बेचने का माध्यम बन गया है. बच्चियों के बलात्कार के वीडियो की ट्विटर पर भरमार है. 20-30 रुपए में बच्चियों की अश्लील वीडियो बेचा जा रहा है. मामले में ट्विटर इंडिया के हेड को समन भेजा है. स्वाती मालीवाल ने कहा कि ट्विटर इंडिया के हेड को समन किया है कि वो दिल्ली महिला आयोग के ऑफिस आकर जवाब दें. उन्होंने पूछा कि क्या ट्विटर केवल अमेरिका के कानून का ही पालन करता है. इस मामले में दिल्ली पुलिस के साइबर सेल के DCP को भी समन जारी किया गया है. मालीवाल ने बताया कि आयोग ने जांच शुरू कर दी है. 20 रुपये में वीडियो ले जाओ ऐसा ट्विटर पर चल रहा है. इसका पूरा रैकेट चल रहा है. स्कूल गर्ल के वीडियो, चाइल्ड पोर्नोग्राफी, ये कई महीनों या सालों से चल रहा है.

     

    10. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को मिली जान से मारने की धमकी

    बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री (Former Deputy Chief Minister of Bihar) और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) को जान से मारने की धमकी मिली है. सुशील कुमार मोदी को पश्चिम बंगाल (West Bengal) के पूर्वी वर्धमान जिले से धमकी भरा पत्र मिला है, जिसमें हत्या करने की धमकी दी गई है. धमकी भरे पत्र में अंग्रेजी में लिखा है कि मैं आपको सूचना दे रहा हूं कि मैं तृणमूल कांग्रेस का नेता हूं. ममता बनर्जी भारत की अगली प्रधानमंत्री बन सकती हैं. ममता बनर्जी और नीतीश कुमार जिंदाबाद, मैं आपकी हत्या कर दूंगा. स्पीड पोस्ट से अंग्रेजी में लिखा यह पत्र इस पते से भेजा गया है. चंपा सोम (सोमा) पोस्ट, ग्राम- रायन, जिला- पूर्वी वर्धमान, पश्चिम बंगाल 713104. इस पत्र में चंपा सोम (सोमा) ने अपना मोबाइल नंबर 7501620019 भी डाल रखा है. यह पत्र राजेंद्र नगर स्थित निजी आवास के पते पर प्राप्त हुआ है. सुशील मोदी ने पत्र सहित, लिफाफा पटना के वरीय आरक्षी अधीक्षक को प्रेषित कर आग्रह किया है कि इस पर कार्रवाई की जाए.

    Share:

    ताजिया विसर्जित करने गया युवक नदी में डूबा

    Tue Sep 20 , 2022
    राजगढ़। राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र (Rajgarh Kotwali police station area) में नेवज नदी स्थित कर्बला घाट (Karbala Ghat) पर ताजिया विसर्जन के दौरान मंगलवार को 22 वर्षीय युवक पानी में डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में रेस्क्यू टीम के द्वारा युवक की तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी उमेश यादव के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved