• img-fluid

    20 अक्टूबर की 10 बड़ी खबरें

  • October 20, 2022

    1. रूस से ताबड़तोड़ हमलों से यूक्रेन में गहराया बिजली संकट, आज से बंद रहेगी आपूर्ति

    रूस (Russia) के लगातार जारी मिसाइल हमलों और गोलाबारी (Missile attacks and firepower) से यूक्रेन (Ukraine) के गांव, कस्बे और कुछ शहर बिजली के बिना अंधकार में डूब गए (Drowned in darkness without electricity) हैं। रूस ने ऊर्जा प्रतिष्ठानों पर ताबड़तोड़ हमले कर उनको पूरी तरह नष्ट कर दिया है, इसे देखते हुए यूक्रेन ने आज देशभर में बिजली की आपूर्ति (Power Supply) को बंद करने का फैसला किया है। इससे पहले, यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelensky) ने बिजली और ऊर्जा उत्पादन पर चर्चा करने को लेकर वरिष्ठ ऊर्जा अधिकारियों से मुलाकात की। जेलेंस्की ने बताया कि यूक्रेन के 30 फीसदी बिजली स्टेशन रूसी हमलों से प्रभावित हैं, जिससे देश में ऊर्जा संकट पैदा हो गया है।

     

    2. इंडोनेशिया में बच्चों के सारे सिरप प्रतिबंधित, 99 बच्चों की मौत के बाद फैसला

    इंडोनेशिया सरकार (Indonesian government) ने देश में बच्चों के सिरप व सारी लिक्विड दवाएं प्रतिबंधित (Liquid drugs banned) कर दी हैं। पिछले कुछ माहों में 99 बच्चों की मौत को देखते हुए यह फैसला किया गया है। मीडिया रिपोर्ट (media report) में कहा गया है कि सिरप लेने के बाद बच्चों की किडनी (kidney) को गंभीर नुकसान पहुंचा। इस कारण बच्चों के सारे सिरप व तरल दवाओं की खुराक के विक्रय पर रोक लगा दी गई है।

     

    3. UP : वाराणसी से NIA के हाथ लगा आतंकी संगठन ISIS का एक संदिग्ध, रच रहा था यह बड़ी साजिश

    राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बुधवार को वाराणसी (Varanasi) से आतंकी संगठन ISIS के एक संदिग्ध को गिरफ्तार (Arrest) किया है. जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार संदिग्ध का नाम बासित कलाम सिद्दीकी (24) है. वह नौजवानों का ब्रेशवॉश कर उन्हें ISIS में भर्ती कराने का काम कर रहा था. एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि “सिद्दीकी आईएसआईएस के हैंडलर के साथ संपर्क में था और ‘वॉयस ऑफ खुरासान’ पत्रिका के माध्यम से आईएसआईएस का प्रोपेगेंडा चला रहा था.” एनआईए के प्रवक्ता ने बताया, “अफगानिस्तान में स्थित अपने आईएसआईएस आकाओं के निर्देश पर वह एक विस्फोटक ‘ब्लैक पाउडर’ बनाने की कोशिश कर रहा था. साथ ही वह IED बनाने के लिए उपयोग किए जाने वाले अन्य घातक रासायनिक पदार्थों के उपयोग की भी जानकारी ले रहा था.”

     


     

    4. ‘मिशन लाइफ’ लॉन्च कर PM मोदी बोले- भारत ‘प्रगति भी’ और ‘प्रकृति भी’ का बन रहा उत्तम उदाहरण

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने आज यानी गुरुवार को गुजरात के केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर (Statue of Unity Complex) में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (Antonio Guterres) के साथ ‘मिशन लाइफ’ (लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरनमेंट) की शुरुआत की. इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में लोगों को प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी समझने की अपील की और कहा कि यह मिशन लाइफ हमें पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति प्रेरित करता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भारत ‘प्रगति भी’ और ‘प्रकृति भी’ का उत्तम उदाहरण बन रहा है. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ‘मिशन लाइफ’ हमें पर्यावरण की सुरक्षा के लिए प्रेरित करता है. हम अपनी लाइफस्टाइल को ठीक करके पर्यावरण को बचा सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि यह आयोजन हमारे राष्ट्रीय गौरव सरदार वल्लभ भाई पटेल की विशाल प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के सानिध्य में हो रहा है. क्लाइमेट चेंज के खिलाफ लाइफ में यूनिटी ही सबसे अहम फैक्टर है. गुजरात, भारत के उन राज्यों में से एक है, जिसने सबसे पहले नवीकरणीय ऊर्जा और पर्यावरण सुरक्षा की दिशा में काम करना शुरू कर दिया था.

     

    5. पाकिस्तान के लिए खतरनाक साबित हो रहा तालिबान, 1 साल में आतंकी हमलों में 51% की वृद्धि

    एक स्थानीय थिंक-टैंक की रिपोर्ट (think-tank report) के अनुसार, पिछले साल अगस्त में अफगानिस्तान में तालिबान (Taliban in Afghanistan) के सत्ता में आने के बाद पाकिस्तान में एक साल में आतंकवादी हमलों में रिकॉर्ड 51 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. पाक इंस्टीट्यूट ऑफ पीस स्टडीज (PIPS) ने अपनी एक रिपोर्ट में ‘अफगान स्थिति का नतीजा और पाकिस्तान की नीति प्रतिक्रिया’ में उल्लेख किया है कि पाकिस्तान के लिए, काबुल में एक आतंकवादी शासन के खतरे स्पष्ट रूप से स्पष्ट हो गए हैं, क्योंकि देश में तालिबान के अधिग्रहण के बाद से एक साल में पाकिस्तान में आतंकवादी हमलों की संख्या में 51 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार PIPS की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में 15 अगस्त, 2021 से 14 अगस्त, 2022 के बीच 250 आतंकवादी हमलों में 433 लोग मारे गए और 719 घायल हुए. इसी तरह, हाल के महीनों में अफगानिस्तान से टीटीपी आतंकवादियों की कथित वापसी को लेकर खैबर पख्तूनख्वा (केपी) के निवासियों में भय और दहशत का माहौल है. इससे भी अधिक चिंता की बात यह है कि पेशावर, स्वात, दीर और टैंक जैसे केपी के मध्य में उग्रवादियों के आंदोलनों की भी सूचना मिली है, जो कि बसे हुए जिलों में आतंकवादियों के धीरे-धीरे विस्तार की ओर इशारा करते हैं.

     

    6. मुलायम की तेरहवीं के नाम पर वसूल रहे थे चंदा, रसीद वायरल हुई तो रद्द किया कार्यक्रम

    उत्तर प्रदेश के जौनपुर (Jaunpur in Uttar Pradesh) में मुलायम सिंह यादव की तेरहवीं (Mulayam Singh Yadav’s Thirteenth) के नाम पर चंदा वसूलने (collecting donations) का मामला सामने आया है. पाली गांव के रहने वाले जगदीश यादव (Jagdish Yadav) ने स्थानीय लोगों के सहयोग से 22 अक्टूबर को नेताजी की तेरहवीं व ब्रह्मभोज भंडारे का आयोजन किया है, लेकिन सोशल मीडिया पर चंदे की रसीद वायरल होने के बाद पार्टी के दबाब से कार्यक्रम को रद्द कर दिया है. बता दें कि आयोजक ने कई स्थानों पर इस आयोजन के लिए पोस्टर-बैनर भी लगवा दिए थे, लेकिन अब उन्हें हटा दिया गया है.

     


     

    7. चुनाव में गड़बड़ी के आरोपों पर कांग्रेस ने शशि थरूर को दिया जवाब, मिस्त्री बोले- आपके दो चेहरे

    कांग्रेस ने शशि थरूर (Congress Shashi Tharoor) के उन आरोपों का जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने अध्यक्ष चुनाव में गड़बड़ी के आरोप लगाए थे. कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधीकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि थरूर के अनुरोधों को स्वीकार कर लिया गया और इसके बावजूद वह मीडिया में बयान दे रहे हैं. उन्होंने थरूर पर दो चेहरे रखने जैसे गंभीर आरोप लगाए. मिस्त्री ने थरूर के साजिश के आरोपों से इनकार किया और कहा कि “हमने आपको अनुरोधों को स्वीकार किया, इसके बावजूद आप मीडिया में गए और आरोप लगा रहे हैं कि चुनाव प्राधीकरण आपके खिलाफ साजिश रच रहा है.” अध्यक्ष चुनाव में करारी हार के बाद शशि थरूर ने चुनाव में अनियमितताओं के आरोप लगाए थे और कहा था कि खास तौर पर उत्तर प्रदेश में मतदान में गड़बड़ी हुई है. मिस्त्री ने थरूर पर दो चेहरे रखने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “मुझे यह कहते हुए खेद है कि मेरे सामने आपका एक चेहरा था, जिसने यह बताया कि आप हमारे सभी जवाब से संतुष्ट हैं और मीडिया में एक अलग चेहरा जिसने हमारे खिलाफ ये सभी आरोप लगाए हैं.”

     

    8. इस दिग्गज अरबपति ने अडानी, अंबानी को पछाड़ा, हर दिन दान करता है 3 करोड़

    देश के सबसे बड़े दानवीर अरबपतियों (biggest donor billionaires) की सूची में शिव नादर (shiv nadar) सबसे आगे हैं। एडलगिव हुरुन इंडिया फिलैंथ्रॉपी लिस्ट 2022 के मुताबिक आईटी कंपनी एचसीएल के फाउंडर शिव नादर ने 1,161 करोड़ रुपये वार्षिक दान (annual donation) दिए हैं। इस हिसाब से कह सकते हैं कि शिव नादर ने हर दिन 3 करोड़ रुपये दान के लिए खर्च किए हैं। इसी के साथ शिव नादर ने आईटी कंपनी विप्रो के फाउंडर अजीम प्रेमजी (azim premji) को पछाड़ दिया है। अब तक अजीम प्रेमजी को सबसे बड़ा दानवीर माना जाता था। हालांकि, इस साल अजीम प्रेमजी ने 484 करोड़ रुपये का वार्षिक दान दिया है और वह सूची में दूसरे स्थान पर हैं। तीसरे और चौथे स्थान पर क्रमशः रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला हैं। अंबानी ने एक साल में 411 करोड़ रुपये का दान दिए और इसी अवधि में बिड़ला ने 242 करोड़ रुपये का दान दिया।

     


     

    9. ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने दिया इस्तीफा

    ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस (British Prime Minister Liz Truss) ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने घोषणा की कि मैं कंजरवेटिव पार्टी (conservative party) के नेता का पद छोड़ रही हूं. ट्रस ने कहा कि नए प्रधानमंत्री और कंजरवेटिव नेता (Prime Minister and Conservative Leader) का चुनाव अगले सप्ताह होगा. वहीं ब्रिटेन के विपक्षी लेबर नेता कीर स्टारर (Opposition Labor leader Keir Starmer) ने अब आम चुनाव की मांग की है. इससे पहले उनकी सरकार से एक वरिष्ठ मंत्री के इस्तीफे और संसद के निचले सदन में सदस्यों द्वारा जमकर आलोचना के घटनाक्रम के बाद ट्रस के पद पर बने रहने को लेकर संशय पैदा हो गया था. पिछले महीने सरकार ने एक आर्थिक योजना पेश की थी, जिसके असफल होने के कारण आर्थिक उथल-पुथल और राजनीतिक संकट पैदा हो गया. इसके बाद ट्रस को वित्त मंत्री बदलने के अलावा अपनी कई नीतियों को भी उलटना पड़ा. साथ ही उनके कार्यकाल के दौरान सत्तारूढ़ कन्जरवेटिव पार्टी में अनुशासनहीनता भी देखने को मिली. कंजरवेटिव पार्टी के कई नेताओं का कहना था कि ट्रस को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. हालांकि उन्होंने कहा था कि वह इस्तीफा नहीं देंगी. कंजरवेटिव पार्टी के सांसद साइमन होरे ने कहा था कि सरकार अव्यवस्थित हो गई है.

     

    10. वैशाली ठक्कर सुसाइड: 4 दिन की पुलिस रिमांड पर आरोपी राहुल

    वैशाली ठक्कर सुसाइड मामले (Vaishali Thakkar suicide case) में हर दिन कुछ नई बातें निकलकर सामने आ रही है. वहीं गुरुवार को आरोपी राहुल (Accused Rahul) को कोर्ट में पेश किया गया. जहां पुलिस ने सबूत जुटाने के लिए कोर्ट से राहुल की 10 की रिमांड (remand) की मांग की थी. जिस पर कोर्ट ने 4 दिन की रिमांड दी है. वहीं कोर्ट में पेश (appear in court) करने के लिए पुलिस ने जैसे ही तेजाजी थाने (Tejaji Police Station) से राहुल बाहर निकाला तो, उसने मीडिया के सामने कहा कि उस पर सभी बेबुनियाद आरोप (baseless allegation) लगा रहे हैं. बता दें बुधवार को इंदौर पुलिस ने राहुल को गिरफ्तार किया था. इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारि ने मामले की जानकारी दी थी. फटकार के बाद कोर्ट लेकर पहुंचे राहुल को: बताया जा रहा है कि पुलिस पहले राहुल को ऑनलाइन ही कोर्ट में पेश करना चाहती थी, लेकिन जब कोर्ट ने फटकार लगाई तो, 10 मिनट के अंदर प्रशासन राहुल को लेकर कोर्ट पहुंचा है. जहां पुलिस ने साक्ष्यों को जब्त करने के लिए आरोपी की 10 दिन की रिमांड की मांग की थी, हालांकि कोर्ट ने 4 ही दिन की रिमांड दी है. इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से कई पुलिस जवान आरोपी राहुल को कोर्ट में लेकर पहुंचे.

    Share:

    ट्रक और स्कूली बस में भिड़ंत, 15 से अधिक बच्चे घायल

    Thu Oct 20 , 2022
    मुरैना। जिले के सरायछोला थाना क्षेत्र (Saraichhola Police Station Area) में गुरुवार को स्कूल के अवकाश के बाद बच्चों को घर छोडऩे जा रही बस की भिड़ंत एक ट्रक (Bus collides with a truck) से हो गई। जिसमें बस चालक सहित 15 से अधिक बच्चे घायल हो गए। राहगीरों, ग्रामीणों तथा पुलिस ने घायलों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved