• img-fluid

    20 नवंबर की 10 बड़ी खबरें

  • November 20, 2022

    1. ये हैं FIFA विश्वकप में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी, जिनके नाम दर्ज है गोल्डन बूट अवार्ड

    1930 से लेकर 1978 तक फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup ) में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी को कोई ऑफिशियल टाइटल (official title) नहीं दिया जाता था. इन्हें सिर्फ रैंक दी जाती थी. 1982 से टॉप स्कोरर को ‘गोल्डन शू’ अवॉर्ड (‘Golden Shoe’ Award) दिया जाने लगा और फिर 2010 से इसका नाम बदलकर ‘गोल्डन बूट’ (‘Golden Boot’) कर दिया गया. शुरुआती सालों में भले ही टॉप गोल स्कोरर को कोई अवॉर्ड नहीं दिया जाता था लेकिन फीफा इन्हें ‘गोल्डन बूट’ विनर्स में ही रखता है. इस तरह फीफा वर्ल्ड कप के 92 साल के इतिहास (history) में हुए 21 वर्ल्ड कप में कुल 27 गोल्डन बूट विनर्स हुए हैं.

     

    2. ट्रम्प की 22 महीने बाद Twitter पर वापसी, मस्क के ऐलान के बाद रिस्टोर हुआ अकाउंट

    अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (former president donald trump) का ट्विटर अकाउंट (twitter account) रिस्टोर हो गया है। ट्विटर के नये बॉस एलन मस्क (Twitter’s new boss Elon Musk) के ऐलान के बाद ट्रंप की 22 महीने बाद इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platform) में वापसी हो गई है। इससे पहले मस्क ने बाकायदा ट्वीट कर यूजर्स को जानकारी दी कि जैसा कि लोगों की इच्छा है कि ट्रंप का ट्विटर अकाउंट रिस्टोर किया जाए तो ऐसा ही होगा। बता दें कि कुछ दिन पहले एलन मस्क ने ट्विटर पर एक पोल के जरिए लोगों से पूछा था कि क्या डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट रिस्टोर किया जाए? एलन मस्क ने रविवार सुबह ट्वीट कर लोगों को जानकारी दी कि डोनाल्ड ट्रम्प (Donald trump) को ट्विटर पर वापस आने की अनुमति दी जाएगी। मस्क के ऐलान के तुरंत बाद ही ट्रंप का ट्विटर अकाउंट रिस्टोर हो गया। ट्रंप अब ट्विटर पर दिखने लगे हैं। मस्क ने इसके पीछे हालिया किये अपने एक पोल का उल्लेख भी किया। कहा कि 15 मिलियन लोगों की इच्छा है तो ऐसा ही होगा। मस्क ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति के खाते के बारे में ट्वीट किया, “लोगों ने बात की है। ट्रम्प को बहाल किया जाएगा।”

     

    3. चीन से अपना व्यवसाय हटाने जा रही है क्रेडिट रेटिंग फर्म मूडीज, कर्मचारियों की भी होगी छंटनी

    अमेरिकी मुख्यालय वाली क्रेडिट रेटिंग फर्म (US headquartered credit rating firm), मूडीज कॉर्प चीन में चल रहे परामर्श व्यवसाय को बंद करने का फैसला लिया है। इसके अलावा अन्य दफ्तरों में अपने कर्मचारियों की छंटनी (lay off employees) करने का भी फैसला किया है। द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, मामले की जानकारी रखने वाले दो विशेषज्ञों ने कहा कि मूडीज कॉर्प देश भर में कई स्थानों पर यूनिट से जुड़े लोगों की छंटनी कर रहा है। लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि मूडीज कॉर्प ने इस हफ्ते चीन में मूडीज एनालिटिक्स का कारोबार बंद करना शुरू कर दिया है। मूडीज के इस फैसले का बीजिंग, शंघाई और शेन्जेन के 100 से अधिक कर्मचारियों के ऊपर बुरा प्रभाव पड़ा है। यूरोपियन यूनियन चैंबर ऑफ कॉमर्स की रिपोर्ट के अनुसार मूडीज के इस कदम के पीछे की वजह चीन की शून्य कोविड नीति और लॉकडाउन के कारण लगी सख्ती मानी जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार मूडीज अपने दफ्तरों को अन्य देशों में शिफ्ट करने की योजना बना रही है।

     


     

    4. J&K: सुरक्षा बलों के हत्थे चढ़े 3 हाइब्रिड आतंकी, हथियार… गोला-बारूद की बड़ी खेप बरामद

    भारतीय सेना और पुलिस (Indian Army and Police) ने श्रीनगर के बाहरी इलाके से रविवार सुबह 03 एके सीरीज के राइफल्स, 02 पिस्तौल, 09 मैगजीन और 200 राउंड बुलेट्स की भारी खेप के साथ 3 हाइब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि हाइब्रिड आतंकवादी गैर-सूचीबद्ध कट्टरपंथी होते हैं, जो आतंकी हमले करते हैं और बिना कोई निशान छोड़े अक्सर अपने नियमित जीवन में वापस आ जाते हैं. इससे पहले जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में लश्कर का आतंकी सज्जाद तांत्रे मारा गया. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक सुरक्षा बलों को रविवार को चेकी डूडू इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद पहले से कब्जे में लिए गए आतंकी सज्जाद को लेकर पुलिस और भारतीय सेना जॉइंट सर्च ऑपरेशन के गए. इस दौरान इलाके में मौजूद आतंकियों ने गोलियां चलाईं, जो सेना और पुलिस को लगने की बजाय आतंकी सज्जाद को लग गई और उसकी मौत हो गई.

     

    5. कोलोराडो स्प्रिंग्स के गे नाइट क्लब में गोलीबारी, कई लोगों के मारे जाने की आशंका

    अमेरिका में गोलीबारी (shooting in america) घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. इस साल अमेरिका के अलग-अलग शहरों से फायरिंग की कई घटनाएं सामने आईं हैं. अब ताजा मामला कोलोराडो स्प्रिंग्स से सामने आया है, जहां एक गे नाइट क्लब में रविवार को एक बंदूकधारी ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है. कुछ चश्मदीदों ने कई लोगों के मारे जाने की भी बात कही है. इस घटना से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें क्लब के बाहर सड़कों पर बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती देखी जा सकती है. फायरिंग की यह घटना ‘ट्रांसजेंडर डे ऑफ रिमेंबरेंस’ या TDOR पर हुई. ट्रांसजेंडर समुदाय के संघर्ष को सम्मान देने के लिए हर साल 20 नवंबर को Transgender Day of Remembrance मनाया जाता है. इसे मनाने की शुरुआत साल 1999 से हुई. गोलीबारी की इस घटना पर अमेरिकी मीडिया रिपोर्टों में बताया गया है कि बंदूकधारी ने एक स्नाइपर राइफल का इस्तेमाल करके कम से कम 10 लोगों पर गोलियां चलाई हैं. हालांकि अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है कि बंदूकधारी ने फायरिंग क्यों की? और ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को अपना निशाना क्यों बनाया.

     

    देश में बढ़ती महंगाई के बीच दूध की आपूर्ति करने वाली कम्पनी मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में फुल क्रीम दूध (Full Cream Milk in Delhi-NCR) का दाम एक रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया है. इसके साथ ही टोकन वाले दूध के दाम में दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि कर दी है. मदर डेयरी द्वारा दूध पर बढ़ाई गई कीमतें सोमवार, 21 नवंबर से लागू होंगी. इससे पहले Mother Dairy ने अक्टूबर महीने में भी फुल क्रीम दूध (Full Cream Milk) और गाय के दूध की कीमत में प्रति लीटर दो रुपये की बढ़ोतरी की थी. कंपनी ने बताया कि मूल्य वृद्धि लागत बढ़ने की वजह से कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. मदर डेयरी द्वारा इस साल दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का यह चौथा दौर है. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध की कीमत एक रुपये बढ़ाकर अब 64 रुपये प्रति लीटर कर दी है. हालांकि, कंपनी ने 500 एमएल के पैक में बिकने वाले फुल क्रीम दूध की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. टोकन दूध (थोक में बेचा जाने वाला दूध) सोमवार से 48 रुपये प्रति लीटर के मुकाबले 50 रुपये प्रति लीटर में बेचा जाएगा. दूध की कीमतों में बढ़ोतरी ऐसे समय में घरेलू बजट को प्रभावित कर सकती है, जब खाद्य महंगाई पहले से ही उच्च स्तर पर है.

     


    7. गुजरात चुनाव से पहले BJP को लगा झटका, इस नेता ने छोड़ी पार्टी, थामा AAP का दामन

    गुजरात विधानसभा चुनाव (gujarat assembly election) में मतदान से पहले भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) को झटका लगा है. सूरत महानगर पालिका की पूर्व पार्षद और ड्रेनेज कमेटी की चेयरमैन सुधा नाहटा ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है. बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद सुधा नाहटा आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई हैं. आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया की मौजूदगी में उन्होंने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. AAP ने सुधा नाहटा का पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया है. साथ ही उन्हें मजूरा विधानसभा सीट पर चुनाव संयोजक की जिम्मेदारी दे दी है. गुजरात बीजेपी अध्यक्ष ने बगावत करने वाले पार्टी के सात नेताओं को निलंबित कर दिया है. पार्टी की ओर से हर्षदभाई वसावा, अरविंदभाई लदानी, छत्रसिंह गुंजारिया, केतनभाई पटेल को निलंबित किया गया है. साथ ही निलंबितों की सूची में भरतभाई चावड़ा, उदयभाई शाह और करणभाई बरैया का भी नाम शामिल है. इनमें से छह ने राज्य विधानसभा चुनावों के लिए निर्दलीय उम्मीदवारों के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है. वहीं, उनमें से एक को कांग्रेस ने चुनावी मैदान में उतारा है.

    8. एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा का 24 साल की उम्र में निधन

    बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री से बेहद दुखद खबर सामने आई है। अभिनेत्री एंड्रिला शर्मा (Actress Andrila Sharma) का निधन हो गया। उनकी उम्र महज 24 वर्ष थी। इस खबर के सामने आने के बाद फिल्म इंडस्ट्री से लेकर अभिनेत्री एंड्रिला के फैंस भी स्तब्ध हैं। बता दें कि ब्रेन स्ट्रोक (brain stroke) के कारण अभिनेत्री के सिर में खून का थक्का जम गया था। जिसके बाद मंगलवार रात उनका ऑपरेशन हुआ था और तब से कोमा की स्थिति (state of coma) में वह वेंटिलेटर पर थीं। एंड्रिला शर्मा को एक नवंबर की रात ब्रेन स्ट्रोक के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वह 19 दिनों से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही थीं। सामने आई जानकारी के मुताबिक, शनिवार की शाम अभिनेत्री एंड्रिला को कई बार दिल का दौरा पड़ा, जिसके चलते उनकी हालत बिगड़ती चली गई। अभिनेत्री ने रविवार दोपहर तकरीबन 1 बजे अंतिम सांस ली।

     


     

    9. मुकेश अंबानी की बेटी ईशा ने जुड़वां बच्चों को दिया जन्म

    मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) नाना बन गए हैं। उनकी बेटी ईशा अंबानी ने जुडवा बच्चों (twins) को जन्म दिया है। अंबानी परिवार की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक, ईशा अंबानी (Isha Ambani) ने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है, दोनों बच्चे स्वस्थ्य हैं। इन बच्चों का नामकरण (baby naming) भी कर दिया गया है। जुडवा बच्चों में लड़की का नाम आदिया व लड़के नाम कृष्णा रखा गया है। मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी का जन्म 23 अक्तूबर 1991 को हुआ था। उन्होंने येल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है और फिर मैकेंजी एंड कंपनी में काम भी किया है। अभी वह रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल में 2014 से ही डायरेक्टर हैं। ईशा अंबानी की शादी 12 दिसंबर 2018 को पिरामल ग्रुप के आनंद पिरामल के साथ हुई।

     

    10. भारतीय सेना सैनिकों की सुरक्षा के लिए 62,500 बुलेटप्रूफ जैकेट खरीदेगी

    आतंकी घटनाओं (terrorist incidents) और सीमा पर खतरे को देखते हुए भारतीय सेना ने बड़ा कदम उठाया है। सैनिकों की सुरक्षा के लिए भारतीय सेना (Indian Army) ने अपने अग्रिम पंक्ति के सैनिकों के लिए 62,500 बुलेटप्रूफ जैकेट (बीपीजे) खरीदने के लिए निविदा जारी की है। ये बुलेटप्रूफ जैकेट (bulletproof vest) आतंकवादियों द्वारा प्रयोग की जा रही स्टील कोर गोलियों (steel core bullets) से सैनिकों की सुरक्षा में सहायक साबित होंगे। सेना के अधिकारियों ने इसकी खरीद प्रक्रिया की जानकारी दी है। भारतीय सेना के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, रक्षा मंत्रालय ने मेक इन इंडिया पहल के तहत इन जैकेटों के लिए दो अलग-अलग निविदाएं जारी की हैं। इस क्रम में 47,627 जैकेटों के लिए सामान्य माध्यम से खरीद निविदा जारी हुई है। सामान्य माध्यम से खरीदे जाने वाले इन बुलेटप्रूफ जैकैट की खरीद प्रक्रिया एगले 18-24 महीनों में पूरा होने की उम्मीद है। वहीं, दूसरी आपातकालीन खरीद प्रक्रियाओं के तहत 15,000 जैकेटों के लिए है। इस खरीद प्रक्रिया को अगले तीन से चार महीनों में अंतिम रूप दिया जाएगा।

    Share:

    पुलिस ने 70 लाख की हीरोइन के साथ दो तस्कर दबोचे

    Sun Nov 20 , 2022
    ग्वालियर। ग्वालियर (Gwalior) में पहली बार बड़ी मात्रा में अपराध शाखा और मुरार पुलिस ने हीरोइन पकड़े में सफलता अर्जित की है। पकड़े गए दोनों तस्करों के पास से पुलिस को सत्तर लाख रुपये की हीरोईन (Heroine) मिली है जिनसे पुलिस मादक पदार्थ (police narcotics) कहां से लाए थे और किसे बेचना था उस संबंध […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved