1. शंभू और खनौरी बॉर्डर 13 महीने बाद खाली, डल्लेवाल समेत करीब 700 किसान हिरासत में
पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने बुधवार को किसान नेताओं जगजीत सिंह डल्लेवाल (Jagjit Singh Dallewal) और सरवन सिंह पंधेर (Sarwan Singh Pandher) को मोहाली में हिरासत में ले लिया. इस दौरान किसानों (farmers) और सुरक्षा बलों के बीच झड़प हुई, जब किसान खनौरी (Khanauri) और शंभू (Shambhu) सीमा बिंदुओं की ओर मार्च करने की कोशिश कर रहे थे. इन दोनों स्थानों पर किसान 13 फरवरी 2024 से प्रदर्शन कर रहे थे. जानकारी के मुताबिक शंभू और खनौरी दोनों स्थानों पर लगभग 3000 पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं. खनौरी सीमा पर करीब 700 किसानों को हिरासत में लिया गया है, जबकि शंभू सीमा पर लगभग 300 किसान मौजूद हैं, जिन्हें जल्द ही हिरासत में लिया जा सकता है. किसानों और पुलिस के बीच झड़प के बाद, खनौरी सीमा और आसपास के संगरूर और पटियाला जिलों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं. इसके अलावा भी पंजाब के कई इलाकों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं.
ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका की अगुवाई में बने संगठन BRICS के सदस्य देश डॉलर (Dollar) की जगह अपनी मुद्रा (currency) अपनाए जाने के मुद्दे पर दो फाड़ हो गए हैं। पिछले साल रूस के कजान शहर में अक्टूबर में ब्रिक्स देशों के शिखर सम्मेलन (Summit) के बाद से ही इस पर चर्चा होती रही है कि ब्रिक्स देश डॉलर की जगह अपनी नई मुद्रा अपना सकते हैं लेकिन इस साल जनवरी में डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद जहां पूरी दुनिया में ट्रेड वॉर छिड़ चुका है, वहीं अब ब्रिक्स देश नई मुद्रा पर आपस में बंट गए हैं। भारत ने इस तरह की मुहिम में कोई रूचि नहीं दिखाई है और खुद को अलग कर लिया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर के मुताबिक, अमेरिकी डॉलर को कमजोर करने में भारत को कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने ये बात तब कही है, जब उभरती अर्थव्यवस्थाओं के समूह ब्रिक्स के सदस्य देश डॉलर के मुकाबले किसी भी तरह के वैकल्पिक भुगतान प्रणाली पर कोई साझा निर्णय लेने में असफल रहे हैं। पिछले दिनों ब्रिटेन और आयरलैंड की छह दिवसीय यात्रा के दौरान लंदन स्थित थिंक टैंक चैथम हाउस में जयशंकर ने स्पष्ट शब्दों में डॉलर को अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक स्थिरता का स्रोत बताया है।
एक के बाद एक कई चुनावों (Elections) में हार झेलने वाली कांग्रेस पार्टी (Congress Party) अब अपने संगठन को मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाने जा रही है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने अपनी जिला कांग्रेस कमेटियों (DCC) को संगठन का “केंद्र बिंदु” बनाने की दिशा में कदम उठाया है। इसके तहत AICC देश भर के लगभग 700 जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों की एक तीन दिवसीय बैठक का आयोजन कर रही है। यह बैठक 27-28 मार्च और 3 अप्रैल को नई दिल्ली में तीन बैचों में होगी। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य एक नई संगठनात्मक रूपरेखा को लागू करना है, जिससे जमीनी स्तर पर पार्टी की मशीनरी को मजबूत किया जा सके। यह बैठक 16 साल बाद होने जा रही है, जो कांग्रेस के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, इस पहल का पायलट प्रोजेक्ट गुजरात में लागू किया जाएगा, जहां 2027 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। बैठक में DCC अध्यक्षों को उम्मीदवारों के चयन में अहम भूमिका देने और संगठन को सशक्त बनाने पर जोर दिया जाएगा।
4. MP: कुंभकरण बन विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक, नेता प्रतिपक्ष ने बजाई बीन; फिर भी नहीं जागा
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा (Assembly) के बजट सत्र में कांग्रेस विधायकों (Congress MLA) द्वारा लगातार अनोखे विरोध-प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं। पहले दिन कांग्रेस विधायक चेहरे पर नकाब पहन कर आए तो दूसरे दिन सांप और पिटारा लेकर विधानसभा पहुंचे, इसके बाद बाद कांग्रेस विधायक सोने की ईंट लेकर विधानसभा पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया। आज गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Umang Singhar) के नेतृत्व में ‘कुंभकरण’ (Kumbhakaran) को विधानसभा परिसर में प्रवेश करा दिया गया। और फिर विपक्षी विधायकों ने बीन बजाकर विरोध प्रदर्शन किया।
5. बीजापुर और कांकेर में दो अलग-अलग मुठभेड़, 22 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद
छत्तीसगढ़ के बीजापुर और दंतेवाड़ा (Bijapur and Dantewada) के सुरक्षाबलों ने नक्सलियों पर बड़ा प्रहार करते हुए दो अलग-अलग ऑपरेशन में 22 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. इस कार्रवाई के दौरान एक जवान भी शहीद हो गया है. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया है. अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों की टीम बीजापुर और दंतेवाड़ा के सरहदी में थाना गंगालूर इलाके में नक्सली विरोध ऑपरेशन पर निकली थी. इसी दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. टीम ने दो अलग-अलग ऑपरेशन में 22 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. सुरक्षाबल की टीम ने बीजापुर में 18 तो कांकेर में 4 नक्सली मारे गए हैं. इस मुठभेड़ में बीजापुर DRG के एक जवान शहीद हो गया है.
6. ‘टी-शर्ट खोलकर आएंगे तो सदन चलेगा’, लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही स्थगित
लोकसभा (Lok Sabha) की कार्यवाही गुरुवार (20 मार्च) को शुरू होते ही स्थगित हो गई. स्पीकर ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों नसीहत देते हुए कहा कि सदन में नारे लिखी हुई टी-शर्ट पहनकर न आएं. इसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. सदन की कार्यवाही शुरू होने पर बिरला ने विपक्षी सांसदों से कहा, ‘सदन मर्यादा और गरिमा से चलता है. मैं कुछ दिनों से देख रहा हूं कि सदस्यगण सदन की गरिमा को भंग कर रहे हैं और सदन की नियम-प्रक्रियाओं का पालन नहीं कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘नियम संख्या 349 आपको पढ़ना चाहिए. इसमें सदन की प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए कैसा व्यवहार किया जाना चाहिए और कैसा आचरण होना चाहिए, उस बारे में लिखा हुआ है.’
7. बॉर्डर पर पकड़ा गया पाकिस्तानी घुसपैठिया, सीमा पार करने की कर रहा था कोशिश
जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कठुआ जिले में सुरक्षाबलों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान के एक घुसपैठिये को पकड़ा है। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षाकर्मियों को बुधवार रात हीरानगर सेक्टर में सीमा पार करने की कोशिश कर रहे एक शख्स की संदिग्ध गतिविधियों का पता चला। उन्होंने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिए जाने से पहले सुरक्षा बलों ने चेतावनी के तौर पर कुछ गोलियां भी चलाई थीं। सूत्रों ने बताया कि पकड़े गए घुसपैठिये की पहचान पाकिस्तान के चिनिओत तहसील के गफूराबाद निवासी कादिर बख्श के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि घुसपैठिया सीमा पर कैसे पहुंचा, और उसका क्या इरादा था, इन सारी चीजों की जांच की जा रही है। बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से अक्सर घुसपैठ की कोशिश होती है और कई बार घुसपैठिए मारे भी जाते हैं। कुछ दिन पहले बीएसएफ ने पंजाब में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया था।
8. मेरे खिलाफ विदेशों में ईमेल भेजने वाले गणशत्रु, ममता बनर्जी ने कहा- CPM और BJP में कोई फर्क नहीं
ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) 22 मार्च को लंदन जा रही हैं. उनको ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में बुलाया गया है. वहां कई कार्यक्रम हैं. अपनी लंदन यात्रा के बारे में ममता बनर्जी ने कहा है कि उनके नहीं रहने पर मंत्रालय में मंत्री काम करने के लिए रहेंगे. ममता बनर्जी ने कहा कि जब हमारे देश के नेता बाहर जाते हैं तो हम लोग उनके खिलाफ कुछ नहीं कहते. लेकिन यहां पर कुछ ऐसे लोग हैं जो हमारे खिलाफ वॉट्सऐप और ईमेल पर दुष्प्रचार करते हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि कुछ लोग लंदन यात्रा के दौरान बुरी बातें फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि वे कुछ बातें बनाकर उसे व्हाट्सऐप ग्रुप में भेजने की कोशिश कर रहे हैं. वे ईमेल भेज रहे हैं. वे बंगाल को अपमानित करने की कोशिश कर रहे हैं. कृपया मुझे अपमानित करें, बंगाल को नहीं. हमें कुछ ईमेल और कुछ व्हाट्सऐप मिले हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि वे हमें बदनाम करना चाहते हैं. ईर्ष्या की कोई दवा नहीं है. ममता बनर्जी ने कहा कि मेरे खिलाफ विदेशों में जो भी ईमेल भेज रहे हैं, वो गणशत्रु हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि मार्क्सवादी, अति मार्क्सवादी और सांप्रदायिक पार्टी जो देश को बांटना चाहती है, उनमें कोई अंतर नहीं है.
9. अब 100 दबाने पर नहीं आएगी पुलिस, बदल गया है नंबर; जानें क्या करना होगा डायल
भारत में पिछले कुछ समय से क्राइम (Crime) के मामले काफी बढ़ गए हैं. ऐसे में लोग अब पुलिस (Police) से मदद लेने के लिए तुरंत ही इमरजेंसी नंबर (Emergency Number) डायल करते हैं. अभी तक मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में किसी तरह की इमरजेंसी होने पर लोग सौ (100) नंबर डायल करते थे. लेकिन अब ऐसा करने पर पुलिस नहीं आएगी. दरअसल, यूरोपीय देशों की तरह अब एमपी में भी इमरजेंसी होने पर लोगों को नेशनल इमरजेंसी नंबर डायल करना होगा. मध्यप्रदेश में अब सौ की जगह लोगों को अब 112 डायल करना होगा. नए एफआरवी यानी फर्स्ट रिस्पॉन्स व्हीकल को अब एक सौ बारह से जोड़ा जा रहा है. इससे अब लोगों को अलग-अलग जरूरतों में अलग नंबर याद रखने की जरुरत नहीं होगी. लोग आसानी से एक ही नंबर डायल कर अपनी समस्या साझा कर सकेंगे. इससे पुलिस को भी रिस्पॉन्स देने में कम समय लगेगा.
10. 1 अप्रैल से लागू होगी ये स्कीम, सरकारी कर्मचारियों को मिलती है पेंशन गारंटी
पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की सरकार ने देश के लाखों केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) के लिए नई यूनिफाइड पेंशन स्कीम (New Unified Pension Scheme) का ऐलान किया था. PFRDA ने गुरुवार को इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. अब आने वालेफाइनेंशियल ईयर यानी 1 अप्रैल 2025 से इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा. इस पेंशन योजना का मकसद यही है कि सरकारी कर्मचारियों के लिए फिक्स पेंशन सिक्योरिटी देना है. इस योजना को नेशनल पेंशन स्कीम के तहत केंद्रीय कर्मचारियों के लिए डिजाइन किया गया है. इस योजना के तहत 25 साल की सर्विस पूरी करने वाले कर्मचारियों को उनके आखिरी 12 महीने के वेतन के औसत पर 50 प्रतिशत तक की पेंशन गारंटी मिलती है. इतना ही नहीं, अगर किसी कर्मचारी ने अपनी 10 साल से अधिक की नौकरी पूरी की है तो उसे भी कम से कम 10 हजार रुपए हर महीने पेंशन दी जाएगी. इसके अलावा अगर किसी कर्मचारी की मौत हो जाती है तो उसके परिजनों को भी आखिरी पेंशन राशि की 60 प्रतिशत राशि पेंशन के रूप में दी जाएगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved