1. एकनाथ शिंदे सरकार को बॉम्बे हाई कोर्ट का झटका, RTE पर संशोधन कानून के फैसले को किया रद्द
महाराष्ट्र (Maharashtra) की एकनाथ शिंदे सरकार (Eknath Shinde government) को बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay high court) ने बड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार के उस फैसले को रद्द कर दिया है, जिसमें शिंदे सरकार ने निजी गैर-सहायता प्राप्त स्कूलों को कक्षा 1 या प्री-स्कूल में वंचित वर्गों के बच्चों के लिए 25% कोटा देने से छूट दी थी। शिंदे सरकार ने शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम 2011 में संशोधन कर ऐसा प्रावधान किया था कि अगर किसी निजी स्कूल के एक किलोमीटर के दायरे में कोई सरकारी या सहायता प्राप्त स्कूल है, तो वहां RTE कानून लागू नहीं होगा। इसके साथ ही हाई कोर्ट ने शिंदे सरकार द्वारा शिक्षा का अधिकार नियम, 2011 में किए गए संशोधन को “असंवैधानिक” करार दिया है।
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में प्रदर्शन से अखिलेश की सपा खूब गदगद है. यूपी में सपा यानी समाजवादी पार्टी के प्रदर्शन से उत्साहित पार्टी नेताओं को उम्मीद है कि महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव (Upcoming assembly elections in Maharashtra) के लिए सीट बंटवारे के दौरान ‘इंडिया’ के सहयोगी सपा को अधिक हिस्सेदारी देकर वह सम्मान देंगे, जिसकी वह हकदार है. पार्टी की महाराष्ट्र इकाई ने नवनिर्वाचित सपा सांसदों को सम्मानित करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए बिगुल फूंक दिया. भिवंडी पूर्व से सपा विधायक रईस शेख ने भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना (गुट का नाम लिए बिना), कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी पर उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया. महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी के घटक दलों में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), राकांपा (शरदचंद्र पवार) और कांग्रेस शामिल हैं, जो राष्ट्रीय स्तर पर ‘इंडिया’ का हिस्सा हैं.
3. NEET : सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद NTA ने आनलाइन अपलोड किया सेंटर-सिटी वाइज रिजल्ट
NEET पर SC के आदेश के बाद NTA ने नीट यूजी (neet ug) छात्रों का सेंटर और सिटी वाइज (Center and City Wise) रिजल्ट ऑनलाइन अपलोड (Online Upload) कर दिया है. रिजल्ट अपलोड करने के लिए शनिवार दोपहर 12 बजे तक की डेडलाइन मिली थी. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में नीट पर अगली सुनवाई 22 जुलाई को होनी है. नीट यूजी परीक्षा विवाद मामले में छात्रों के वकील और याचिककर्ता धीरज सिंह ने कहा था कि परीक्षा से पहले ही पेपर लीक हुआ था, इसमें कोई संदेह नहीं है. ऐसे में पेपर लीक कहां तक हुआ? क्या पेपर लीक कुछ केंद्र तक ही हुआ? या फिर पेपर लीक व्यापक स्तर पर हुआ? इसलिए जरूरी है कि NTA पूरे रिजल्ट को जारी करे, ताकि संपूर्ण डेटा का विश्लेषण हो सके.
4. यूपीएससी चेयरमैन मनोज सोनी ने कार्यकाल खत्म होने से पहले ही दिया इस्तीफा, जानें वजह
यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (UPSC) के अध्यक्ष (Chairman) मनोज सोनी (Manoj Soni) ने टेन्यर खत्म होने से पांच साल पहले ही अपना इस्तीफा (resigned) दे दिया है. उनका कार्यकाल 2029 में खत्म होना था. उन्होंने “व्यक्तिगत कारणों” से इस्तीफा दिया है. मनोज सोनी ने 2017 से UPSC सदस्य के रूप में कार्य करने के बाद 16 मई, 2023 को UPSC अध्यक्ष का पदभार संभाला था, जिसका कार्यकाल छह साल का होता है. उन्होंने कथित तौर पर लगभग एक महीने पहले राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि इसे स्वीकार किया जाएगा या नहीं. मनोज सोनी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनके घनिष्ठ संबंधों के लिए जाना जाता है, जिन्होंने उन्हें 2005 में वडोदरा में एमएस विश्वविद्यालय का सबसे युवा कुलपति नियुक्त किया था. यूपीएससी में शामिल होने से पहले, उन्होंने गुजरात के दो विश्वविद्यालयों में कुलपति के रूप में तीन कार्यकालों में काम किया था, जिसमें डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर ओपन विश्वविद्यालय (बीएओयू) में दो कार्यकाल शामिल हैं.
5. CM मोहन यादव ने किया Regional Industry Conclave का शुभारंभ, निवेशकों ने जताई ये इच्छा
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में आज शनिवार (20 जुलाई) से रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (Regional Industry Conclave) का आगाज हुआ. इस मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने दीप प्रज्जवलित कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया. रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव कार्यक्रम का उद्देश्य मध्य प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देना है. शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव के अलावा प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह और कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके, कैबिनेट मंत्री चैतन्य कश्यप उपस्थित रहे. इसके अलावा मध्य प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री लखन पटेल और राज्यमंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी भी मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में देश दुनिया के निवेशक पहुंचे हैं. प्रमुख सचिव राघवेंद्र कुमार सिंह कॉन्क्लेव में शामिल होने आए उद्योगपतियों को शाल पहनाकर स्वागत किया.
6. अमित शाह के काफिले का पीछा कर रहा था नशे में धुत शख्स! सुरक्षा में चूक पर DSP का रिएक्शन
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) की सुरक्षा में शनिवार (20 जुलाई) को बड़ी चूक सामने आई है. बीजेपी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए झारखंड के रांची पहुंचे अमित शाह (Amit Shah reached Ranchi in Jharkhand) के काफिले का कुछ लोगों ने पीछा किया. इस मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा कि ये लोग नशे में थे. बातचीत में हटिया डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा ने कहा कि ये लोग काफिले में नहीं घुस पाए थे. उन्होंने कहा कि ये लोग बहुत तेजी से बाइक चलाकर काफिले का पीछा कर रहे थे. ये लोग नशे में धुत थे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को बीजेपी की विस्तृत कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेने के लिए रांची पहुंचे थे. जब बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से उनका काफिला कार्यक्रम स्थल के लिए निकला, तभी एक बाइक पर सवार दो युवक काफिले में घुस गए.
7. जर्मनी में गहराया ‘बड़ा संकट’, भारत से मांगने लगा मदद; जानें क्या है मामला
जर्मनी (Germany) में इस समय श्रम संकट गहरा रहा है. वहां काम करने के लिए कुशल लोग नहीं मिल रहे हैं. इस संकट से निकलने के लिए जर्मनी की सरकार ने बड़ा प्लान बनाया है. सरकार का मानना है कि इस संकट से भारत उसे बाहर निकाल सकता है. जर्मनी की सरकार नई योजना के तहत श्रम की कमी से निपटने के लिए भारतीय कामगारों को ज्यादा नियुक्ति देना चाहती है. इसको लेकर लेबर मिनिस्टर ह्यूबर्टस हील ने कहा कि कुशल श्रम की आवश्यकता को पूरा करने के लिए सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. अब एक नई योजना पर काम किया जा रहा है, जिसके तहत भारत से बड़ी संख्या में कुशल श्रमिकों को नियुक्त किया जाएगा. न्यूज के मुताबिक, लेबर मिनिस्टर ह्यूबर्टस हील ने बर्लिन की यूनिवर्सिटी में भारतीय छात्रों के साथ बातचीत भी की. उन्होंने कहा कि इस संबंध में कई अधिकारी काम कर रहे हैं. जल्द ही जर्मनी और भारत सरकार के बीच बातचीत भी शुरू की जाएगी. भारतीय छात्रों से बातचीत में हील ने जर्मनी के श्रम बाजार की चुनौतियों की भी जानकारी दी.
8. हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की पांच गारंटी लॉन्च
हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) के लिए आम आदमी पार्टी ने पांच गारंटी पेश की है। पंचकुला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में आयोजित पार्टी के कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, भगवंत मान, संजय सिंह, संदीप पाठक की मौजूदगी में आप ने पांच गारंटी लॉन्च की है। 24 घंटे मुफ्त बिजली मिलेगी। दिल्ली और पंजाब की तरह पुराने सारे घऱेलू बकाया बिजली माफ किये जाएंगे। सबको अच्छा और मुफ्त इलाज मुहैया कराया जाएगा। दिल्ली और पंजाब की तरह हर गांव और शहरों के हर मोहल्ले में मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे। सऊी सरकारी अस्पतालों को कायाकल्प किया जाएगा। टेस्ट, दवाइयां, ऑपरेशन और इलाज मुफ्त में होगा।
9. धन्यवाद, जय हिंद, वंदे मातरम… सदन में इन शब्दों का न हो इस्तेमाल, सांसदों को याद दिलाए गए नियम
संसद सत्र (Parliament session) के सोमवार से शुरू होने से पहले सांसदों को याद दिलाया गया है कि सभापति के निर्णयों की सदन के अंदर या बाहर सीधे तौर पर या परोक्ष रूप से आलोचना नहीं की जानी चाहिए। सदस्यों को ‘वंदे मातरम’ व ‘जय हिंद’ सहित अन्य नारे नहीं लगाने चाहिए। सदस्यों को यह भी याद दिलाया गया है कि सदन में तख्तियां लेकर प्रदर्शन करने की भी नियम अनुमति नहीं है। राज्यसभा सचिवालय ने राज्यसभा सदस्यों के लिए पुस्तिका के कुछ अंश को 15 जुलाई को अपने बुलेटिन में प्रकाशित कर संसदीय परंपराओं और संसदीय शिष्टाचार के प्रति सांसदों का ध्यान खींचा है। संसद सत्र 22 जुलाई से शुरू हो रहा है। 12 अगस्त को संसद सत्र खत्म होगा। राज्यसभा सचिवालय के बुलेटिन में कहा गया कि सदन की कार्यवाही की गरिमा और गंभीरता के लिए यह आवश्यक है कि सदन में ‘धन्यवाद’, ‘आपका शुक्रिया’, ‘जय हिंद’, ‘वंदे मातरम’ या अन्य कोई नारा नहीं लगाया जाना चाहिए। इसमें कहा गया है कि सभापति द्वारा सदन के पूर्व के दृष्टांतों के अनुसार निर्णय दिए जाते हैं। जहां कोई उदाहरण नहीं है। वहां सामान्य संसदीय परंपरा का पालन किया जाता है।
10. बीजेपी जीती तो आदिवासियों को…झारखंड दौरे पर पहुंचे अमित शाह, दिया जीत का मंत्र
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) पहली बार झारखंड दौरे पर हैं. जहां, रांची में बीजेपी झारखंड की विस्तृत कार्यसमिति की बैठक (Detailed working committee meeting of BJP Jharkhand) में शामिल हुए. इस बैठक में अमित शाह ने आदिवासी से लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं तक की बात की. उन्होंने कहा कि आदिवासी एरिया में लैंड जिहाद और लव जिहाद हो रहा है. आदिवासियों की जनसंख्या कम हो रही है. झारखंड का विकास किसी ने किया है तो वो मोदी जी है. पिछले 10 साल में मोदी जी ने झारखंड को 3 लाख 84 करोड़ रुपए देने का काम किया है. शाह ने कहा कि झारखंड में लैंड जिहाद, लव जिहाद चरम पर है. आदिवासी अपनी जमीन से बेदखल हो रहे है. धर्मांतरण के कारण आदिवासी की आबादी कम हो रही है. बीजेपी जब सरकार में आएगी तो एक श्वेत पत्र ला कर आदिवासी को उनकी जमीन वापस दिलाने का काम करेगी. यहां के युवाओं की नौकरी को बेचने का काम यहां की सरकार कर रही है. सबसे अधिक आदिवासी मुख्यमंत्री बीजेपी ने दिया है. मोदी ने संथाली भाषा को 8वीं अनुसूची में शामिल किया. आदिवासी कल्याण विभाग बना कर मोदी ने आदिवासी का कल्याण करने का काम किया हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved