• img-fluid

    20 जनवरी की 10 बड़ी खबरें

  • January 20, 2023

    1. ‘मिशन 2024’ की तैयारी में बीजेपी, MP समेत इन राज्‍यों ने बढ़ाई चिंता, हो सकते हैं कई बड़े बदलाव

    भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी (National Executive of BJP) से विस्तारित कार्यकाल पर मुहर लगने के बाद पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा जल्द ही कई राज्यों में बड़े बदलाव कर सकते हैं। चुनावी रणनीति के तहत संभावित इन बदलावों से संगठन और सरकार (organization and government) दोनों प्रभावित हो सकते हैं। जिन राज्यों में यह परिवर्तन किए जाने की संभावना है उनमें बिहार, मध्य प्रदेश, हरियाणा व पंजाब (Bihar, Madhya Pradesh, Haryana and Punjab) को लेकर काफी चर्चा है। राजस्थान, उत्ताराखंड व गुजरात में भी कुछ रणनीतिक बदलाव करने की संभावना है। नड्डा जून 2024 तक अध्यक्ष बने रहेंगे। इस दौरान पार्टी को इस साल नौ राज्यों, उसके बाद लोकसभा व उसके साथ होने वाले कुछ राज्यों के चुनाव में जाना है। जम्मू और कश्मीर में भी उचित हालात होने पर चुनाव कराए जा सकते हैं। ऐसे में भाजपा ने 2024 तक सभी चुनावों को जीतने का बड़ा लक्ष्य तय किया है। सूत्रों के अनुसार जिन चार राज्यों में अप्रैल तक चुनाव होने हैं, उनको छोड़कर बाकी सभी राज्यों की व्यापक समीक्षा की जा रही है। पार्टी अध्यक्ष चुनावी रणनीति को देखते हुए फैसले लेंगे।

     

    2. महाराष्ट्र में बड़ा क्रिप्टोकरेंसी घोटाला, करीब 300 करोड़ रुपये डूबने का दावा

    महाराष्ट्र (Maharashtra) के जालना जिले में करोड़ों का क्रिप्टोकरेंसी घोटाला (cryptocurrency scam) सामने आया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि पुलिस को एक दिन में 101 शिकायतें मिलीं हैं जिनमें क्रिप्टोकरेंसी घोटाले में करीब 300 करोड़ रुपये डूबने का दावा किया गया है। पुलिस को संदेह है कि यह घोटाला और भी बड़ा हो सकता है। जालना पुलिस ने बताया कि मंगलवार को किरण खरात और उसकी पत्नी दीप्ति खरात के खिलाफ उसे शिकायत मिली। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि दंपति ने ऊंचे रिटर्न का वादा कर उससे जीडीसी क्रिप्टो में निवेश (Investment) कराया, लेकिन उसके पैसे डूब गए। पुलिस ने इसके बाद एक सार्वजनिक नोटिस जारी कर अन्य ऐसे लोगों से भी शिकायत दर्ज कराने को कहा जिनका पैसा खरात दंपति की ओर से प्रचारित योजना में डूबा है। पुलिस उपाधीक्षक भगवान फंडे ने बताया कि एक ही दिन में जिलेभर से 101 लोगों ने पुलिस से संपर्क कर अपना पैसा डूबने की शिकायत की है।

     

    3. माइक्रोसॉफ्ट और गूगल CEO को पीछे छोड़ आगे निकले मुकेश अंबानी, दुनिया के दूसरे अमीर व्यक्ति बने

    एशिया के दूसरे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे की सगाई गुरुवार को हुई, तो वहीं एक और खुशखबरी उनके लिए आई. दरअसल, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन को Brand Guardianship Index 2023 में भारत में पहले और दुनिया में दूसरे पायदान पर रखा गया है. उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ भारतवंशी सत्या नडेला (Satya Nadela) और गूगल के भारतीय मूल के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) को भी पीछे छोड़ दिया है. बता दें यह इंडेक्स ब्रांड फाइनेंस द्वारा यह तैयार किया जाता है. ब्रांड गार्जियनशिप इंडेक्स सीईओ की ग्लोबल मान्यता है. ब्रांड फाइनेंस की ओर से कहा गया कि हमने एक संतुलित सूचकांक बनाया है. इसमें कंपनी में कार्य करने की कंपनियों के सीईओ की क्षमताओं और दीर्घकालिक स्तर पर शेयरधारक मूल्य को आगे बढ़ाने में भूमिका का आकलन किया गया है. यह इंडेक्स कारपोरेट ब्रांड मूल्यांकन को रेखांकित करता है.

     


     

    4. वीडियोकॉन ग्रुप के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत को HC से मिली जमानत, 26 दिसंबर को CBI ने किया था गिरफ्तार

    बंबई हाईकोर्ट (Bombay High Court) ने आईसीआईसीआई-वीडियोकॉन लोन फ्रॉड मामले (ICICI-Videocon loan fraud case) में वीडियोकॉन ग्रुप के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत (Videocon Group Chairman Venugopal Dhoot) को अंतरिम जमानत दे दी है। उन्हें सीबीआई ने 26 दिसंबर 2022 को गिरफ्तार किया था। इससे पहले वीडियोकॉन-आईसीआईसीआई बैंक ऋण मामले में वीडियोकॉन समूह के अध्यक्ष वेणुगोपाल धूत की ओर से दायर रिट याचिका पर बॉम्बे उच्च न्यायालय ने आदेश 13 जनवरी को सुरक्षित रखा था। उन्होंने सीबीआई की ओर से उन्हें गिरफ्तार करने का विरोध करते हुए याचिका दायर की थी। वीडियोकॉन समूह के प्रवर्तक वेणुगोपाल धूत के वकील ने शुक्रवार (13 जनवरी) को बंबई उच्च न्यायालय के समक्ष तर्क दिया था कि आईसीआईसीआई बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले में उद्योगपति की गिरफ्तारी अनुचित है क्योंकि वह जांच में सहयोग कर रहे हैं। दूसरी ओर, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दावा किया था कि धूत जांच से बचने की कोशिश कर रहे थे। सीबीआई की ओर से धूत को 26 दिसंबर 2022 को गिरफ्तार किया गया था और फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में हैं। धूत ने अपने खिलाफ एफआईआर को रद्द करने की मांग करते हुए उच्च न्यायालय का रुख किया है और अंतरिम जमानत भी मांगी थी।

     

    5. PM मोदी को लेकर पाक मंत्री हिना रब्बानी खार ने फिर उगा जहर

    हमेशा से भारत के खिलाफ जहर उगले वाली पाकिस्तानी मंत्री हिना रब्बानी खार (Hina Rabbani Khar) ने गुरुवार को एक बार फिर जहर ही उगला है। हिना रब्बानी खार (Hina Rabbani Khar) कहा कि उनके देश को दोनों देशों के बीच शांति की दिशा में काम करने के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में एक ‘‘सहभागी” नहीं दिखता है, लेकिन इसने उनके पूर्ववर्तियों मनमोहन सिंह और अटल बिहारी वाजपेयी (Manmohan Singh and Atal Bihari Vajpayee) में एक सहभागी देखा था। बता दें कि पाकिस्तान की विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी खार ने कहा है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रूप में उन्हें सहयोगी नजर नहीं आता है। इससे पहले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक साक्षात्कार में प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत की इच्छा जताई थी, हालांकि बाद में उनके कार्यालय ने उसमें जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को पुन: लागू करने की शर्त रख दी है।

     

    6. मुसलमानों ने की प्रधानमंत्री मोदी की अपील की सराहना, BJP के संग सरकार में मांगी हिस्सेदारी

    भाजपा (BJP) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (national executive meeting) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं (party leaders and workers) से कहा कि वे प्रत्येक नागरिक से संपर्क करें और उन्हें 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले देश की बढ़ती स्थिति के बारे में बताएं। इस दौरान उनका ध्यान मुस्लिम समुदाय खासकर पसमांदा मुसलमानों पर था। उनकी इस अपील का मुसलमानों पर भी असर पड़ा है। लोगों ने इसके लिए प्रधानमंत्री की सराहना तो की है, लेकिन सलाह भी दी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकांश मुसलमानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील की सराहना की है। हालांकि, कई लोगों ने यह भी कहा कि उनके बयानों को व्यवहार में लाने की आवश्यक्ता है। इसके बाद ही उनकी असली प्रशंसा की जाएगी।

     


     

    7. पेशाब कांड: एयर इंडिया पर DGCA का बड़ा एक्शन, लगाया 30 लाख का जुर्माना

    26 नवंबर 2022 को एयर इंडिया (AI) के यात्री द्वारा महिला से बदसलूकी (misbehavior with woman) मामले में डीजीसीए ने एयरलाइन पर जुर्माना लगाया है। डीसीसीए ने नियमों के उल्लंघन (violation of rules) के लिए एयर इंडिया पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। उड़ान के पायलट-इन-कमांड के लाइसेंस को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में विफल रहने के लिए तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही एआई की निदेशक-इन-फ्लाइट सेवाओं पर तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। दरअसल, 26 नवंबर 2022 को न्यूयार्क से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान में यात्री शंकर मिश्रा (Passenger Shankar Mishra) ने एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था। इसके बाद शख्स के खिलाफ दिल्ली पुलिस के कहने पर आव्रजन ब्यूरो ने लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी किया था।

     

    8. गूगल 12,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी, सुंदर पिचाई ने मांगी माफी

    दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल (Google) की पैरेंट कंपनी Alphabet Inc 12,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी कर रही है. कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई (CEO Sundar Pichai) ने छंटनी की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए माफी मांगी है. इतने बड़े पैमाने पर होने वाली छंटनी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री (technology industry) कितने बड़े खतरे के बीच है. वहीं, गूगल की राइवल कंपनी माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प (Microsoft Corp) ने भी कहा है कि वो 10,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी. अल्फाबेट में होने वाली छंटनी से कंपनी के रिक्रूटमेंट और कॉर्पोरेट कामकाज (Recruitment & Corporate Affairs) से लेकर इंजीनियरिंग और प्रोडक्ट्स की टीम पर असर पड़ेगा. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के साथ शेयर किए गए एक स्टाफ मेमो में कंपनी के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) सुंदर पिचाई ने कहा कि अल्फाबेट इंक 12,000 नौकरियां खत्म कर रही है.

     


     

    9. शाहरुख खान और बायकॉट बॉलीवुड को लेकर जावेद अख्तर ने दिया बड़ा बयान

    जयपुर में आयोजित हो रहे जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (JLF 2023) में बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड (Boycott Bollywood Trend) को लेकर सवाल उठे हैं। कुछ ऐसा ही सवाल गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर (Javed Akhtar) से भी पूछा गया। अख्तर ने इस सवाल के जवाब में कहा- राइटर्स को हॉलीवुड को बायकॉट (Boycott Hollywood) नहीं करना चाहिए, उन्हें बस लिखते रहना चाहिए। इस सबसे कुछ होना नहीं है। हमारे मुल्क में हम फिल्मों से प्यार करते हैं। अख्तर ने आगे कहा- हमारे डीएनए में कहानी है। कहानी सुनना और सुनाना हमारे डीएनए में है। हमारी कहानियों में गीत भी हमेशा से होते थे। आप हिंदी या इंडियन फिल्मों की इज्जत करिए। अख्तर ने आगे कहा- हमारी औसत फिल्म 135 देशों में रिलीज होती है। भारतीय सिनेमा दुनिया में सबसे मजबूत सद्भावना दूतों में से एक है। अगर हेड काउंट किया जाए तो हॉलीवुड से ज्यादा हमारे स्टार्स को दुनिया में पहचाना जाता है।

     

    10. भारतीय ओलंपिक संघ ने जांच के लिए बनाई सात सदस्यों की कमेटी

    कुश्ती महासंघ (wrestling federation) और पहलवानों (wrestlers) के बीच विवाद में भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने बड़ा फैसला लिया है. IOA ने WFI प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न (यौन उत्पीड़न) के आरोपों की जांच के लिए सात सदस्यीय कमेटी गठित (Seven member committee constituted) की है. इस कमेटी के सदस्यों में मैरी कॉम, डोला बनर्जी, अलकनंदा अशोक, योगेश्वर दत्त, सहदेव यादव और 2 अधिवक्ताओं के नाम शामिल हैं. IOA ने शु्क्रवार एक बड़ी बैठक बुलाई थी. सूत्रों के मुताबिक, IOA का कहना था कि ये एक गंभीर मामला है. हम मामले की जांच करने जा रहे हैं. हम सभी संबंधित पक्षों को बुलाएंगे. IOA के सदस्य सहदेव यादव भी जांच कमेटी में हैं. जांच को लेकर कोई समय-सीमा तय नहीं की गई है.

    Share:

    ग्वालियर में लोकायुक्त ने रिश्वत लेते चिकित्सक दबोचा

    Fri Jan 20 , 2023
    ग्वालियर (relpost)। लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) ने शुक्रवार को एक चिकित्सक को तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया। टीम चिकित्सक (team doctor) को पकड़कर थाने ले गई और यहां पर पूछताछ की। झेालाछाप चिकित्सक के प्रकरण में गवाह देने के बदल पांच हजार रुपये रिश्वत (Bribe) मांगी थी। दो हजार रुपये […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved