img-fluid

20 फरवरी की 10 बड़ी खबरें

February 20, 2023

1. JNU में फिर बवाल, शिवाजी जयंती पर आपस में भिड़े ABVP और वामपंथी कार्यकर्ता, जमीन पर फेंकी….

जवाहर लाल नेहरू विश्विद्यालय (Jawaharlal Nehru University) में रविवार को देर रात एक बार फिर बवाल हो गया। शिवाजी जयंती (Shivaji Jayanti) के मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और लेफ्ट के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए हैं। जेएनयू कैंपस (JNU Campus) में बवाल के बाद दिल्ली पुलिस कैंपस में भारी संख्या में पहुंची। देर रात दोनों संगठनों के छात्रों को शांत करा दिया गया। एबीवीपी का आरोप है कि रविवार को जेएनयू में छात्र संघ कार्यालय में वामपंथियों के द्वारा वीर शिवाजी के चित्र से माला उतारी। इसके साथ ही तोड़-फोड़ कर वहां लगे महापुरुषों की तस्वीरों को फेंक दिया गया।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) पर जल्द ही ब्लू टिक (blue tick) हासिल करने की प्रक्रिया आसान होने वाली है। FB इस हफ्ते मेटा वेरिफाइड (meta verified) लॉन्च करने की तैयारी में है। मेटा फाउंडर मार्क जुकरबर्ग (mark zuckerberg) ने ट्वीट करके खुद इसकी जानकारी दी है। अब एफबी यूजर्स भी पैसे देकर ब्लू टिक ले सकते हैं, जो कि अकाउंट के वेरिफाइड होने की पहचान है। मालूम हो कि इससे पहले ट्विटर को लेकर एलन मस्क ने ऐसा ही ऐलान किया था। ट्विटर की ओर से इस तरह की पॉलिसी अपनाने के बाद अटकलें तेज हो गईं थीं कि फेसबुक भी ऐसी कोई घोषणा कर सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, मार्क जुकरबर्ग की टीम की ओर से मेटा वेरिफाइड को लेकर लंबे समय से रिसर्च जारी थी। इसे लेकर कई सारे पहलुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। आखिरकार जुकरबर्ग ने आज फेसबुक को लेकर यह बड़ा ऐलान कर ही दिया।

 

3. चुनाव आयोग के फैसले के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज, शिंदे को भाजपा से हरी झंडी का इंतजार

चुनाव आयोग (EC) द्वारा एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को असली ‘शिवसेना’ के रूप में मान्यता देने के बाद अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि बजट सत्र से पहले शिंदे-फडणवीस कैबिनेट (Shinde-Fadnavis cabinet) का विस्तार किया जा सकता है। शिंदे गुट के कई विधायक भी राज्य विधानमंडल में इसके लिए जोर दे रहे हैं। बजट सत्र 27 फरवरी से शुरू हो रहा है। शिंदे गुट के एक अंदरूनी सूत्र ने कहा कि यदि अभी कैबिनेट विस्तार किया जाता है तो विधायकों के मन में और अधिक विश्वास पैदा होगा। यह संदेश भी जा सकता है कि सीएम शिंदे सरकार के नियंत्रण में हैं। हालांकि, कैबिनेट विस्तार पर 100 फीसदी मुहर उस समय लगेगी जब भाजपा के साथ पूरी तरह से सहमति बने। वैसे भाजपा फिलहाल कैबिनेट विस्तार को लेकर इतनी उत्सुक दिख नहीं रही है।

 


 

4. भारत ने बनाया नया रिकॉर्ड, 2022 में हुआ 15 हजार अंगों का प्रत्यारोपण

भारत (India) ने साल 2022 में 15 हजार अंग प्रत्यारोपण (15 thousand organ transplants) का नया रिकॉर्ड (new record) बनाया है। इनमें सालाना 27 फीसदी की वृद्धि (Annual growth of 27%) दर्ज हुई। यह जानकारी देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Rajesh Bhushan) ने स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को आयोजित राष्ट्रीय अंग व ऊतक प्रत्यारोपण संगठन (एनओटीटीओ) वैज्ञानिक विमर्श कार्यक्रम में बताया कि कोविड-19 महामारी के बाद देश में अंग प्रत्यारोपण तेजी से बढ़े। भूषण ने कहा, हमें कार्यक्रम बनाकर इस क्षेत्र की पुन: संरचना, संवाद के लिए कार्यनीति और कौशल विकास, इन तीनों को प्राथमिकता देनी होगी। राष्ट्रीय, राज्य और क्षेत्रीय स्तर पर मौजूद अंग व ऊतक प्रत्यारोपण संगठनों की संरचना और गाइडलाइंस को अपडेट करने से इनके काम करने के ढंग में सुधार आएंगे।

 

5. संक्रामक रोगों से लड़ने के लिए हैदराबाद में COE स्थापित करेगा सीरम इंस्टीट्यूट

वैक्सीन निर्माता सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India- SII) ने रविवार को घोषणा की कि वह हैदराबाद (Hyderabad) में संक्रामक रोगों और महामारी (Infectious diseases and epidemics) से लड़ने के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (center of excellence-COE) स्थापित करेगा। एसआईआई की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि ‘डॉ. साइरस पूनावाला सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर इंफेक्शियस डिजीज एंड पैनडेमिक प्रिपेयरनेस’ केंद्र इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ, हैदराबाद में स्थित होगा। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) की स्थापना सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात स्थितियों के दौरान सूचना, संसाधनों और सहायता के लिए समुदाय को एक केंद्रीकृत स्थान प्रदान करने के लिए की जा रही है। विज्ञप्ति में कहा गया है यह केंद्र सार्वजनिक स्वास्थ्य शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में आगे बढ़ने और संक्रामक रोगों के प्रकोप के दौरान प्रतिक्रिया प्रयासों के लिए एक केंद्र के रूप में काम करेगा।

 

6. पाकिस्तान में ब्रेक फेल होने के बाद खाई में गिरी बस, 15 लोगों की मौत

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत (Punjab province of Pakistan) में बारातियों से भरी एक तेज रफ्तार बस के खाई में गिर जाने के बाद कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना में 60 अन्य घायल भी हुए हैं. बस रविवार को इस्लामाबाद से लाहौर जा रही थी लेकिन, रास्ते में ही वो हादसे का शिकार हो गई. बस लाहौर से लगभग 240 किलोमीटर दूर कल्लार कहार साल्ट रेंज क्षेत्र में पलट गई. राहत बचाव के अधिकारी मुहम्मद फारूक ने सोमवार को घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा, ‘बस पलटने से पहले विपरीत दिशा से आ रहे तीन वाहनों से टकराई और खाई में गिर गई.’ बस में सवार सभी लोग एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे. हादसे के बाद कई लोगों बुरी तरह से बस में फंस गए थे जिनको बाहर निकालने के लिए बस के कुछ हिस्से को काटना पड़ा.

 


 

7. युद्ध के बीच यूक्रेन पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, जेलेंस्की से की मुलाकात

यूक्रेन और रूस (Ukraine and Russia) के बीच पिछले साल 24 फरवरी को युद्ध शुरू हुआ था जिसके बाद अमेरिका लगातार यूक्रेन की आवाज वैश्विक स्तर पर उठाता रहा है. इतना ही नहीं अमेरिका ने यूक्रेन की हरसंभव मदद करने की कोशिश भी की है. अमेरिका के इस समर्थन के बीच युद्ध का एस साल पूरा होने से ठीक पहले अमेरिकी राष्ट्रपति (us President) यूक्रेन पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात भी की है. बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति पौलेंड जा रहे थे इसी बीच उनके कार्यक्रम में बड़ा बदलाव किया गया है. वह पौलेंड जाने से पहले यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे हैं. उनकी इस यात्रा की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वह जेलेंस्की के साथ दिखाई दे रहे हैं.

 

8. उपेंद्र कुशवाहा ने JDU को कहा अलविदा, नई पार्टी बनाने का किया ऐलान

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के साथ कई दिनों से चल रही अनबन के बाद उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने जेडीयू को अलविदा कह दिया. उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार (20 फरवरी) को जेडीयू (JDU) को छोड़ने का ऐलान करने के साथ-साथ नई पार्टी (new party) बनाने की घोषणा की है. उन्होंने अपनी पार्टी का नाम ‘राष्ट्रीय लोक जनता दल’ (Rashtriya Lok Janata Dal) रखा है. उपेंद्र कुशवाहा ने विधान परिषद की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है. कुशवाहा अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मैं पार्टी की तमाम जिम्मेदारियां छोड़ रहा हूं. सीएम नीतीश कुमार और ललन सिंह को सुबह जानकारी दी थी. कुशवाहा ने कहा कि विपक्षी पार्टियों में एकता नहीं है और ऐसे में पीएम मोदी के लिए 2024 में जीतना आसान होगा.

 


 

9. एलन मस्क ने किया एक बार फिर ट्विटर में छंटनी का ऐलान

ट्विटर के मुखिया एलन मस्क (Twitter chief Elon Musk) ने ट्विटर में एक बार फिर छंटनी का ऐलान (lay off announcement) कर दिया है. इस बार छंटनी की तलवार सेल्स कर्मचारियों (sales staff) पर गिराई गई है. ट्विटर ने पिछले साल के अंत में भारत में अपने लगभग 200 से ज्यादा कर्मचारियों में से 90 प्रतिशत से ज्यादा को निकाल दिया है. नई दिल्ली और मुंबई (New Delhi and Mumbai) के फाइनेंशियल हब में अपने ऑफिस बंद कर दिए हैं. कंपनी बेंगलुरु के दक्षिणी टेक हब (Southern Tech Hub of Bangalore) में एक ऑफिस से ही अपना सारा काम ऑपरेट करती है जिसमें ज्यादातर इंजीनियर रहते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जानकारी निजी होने के कारण से इसकी पहचान नहीं की जा रही है. अरबपति चीफ एग्जिक्युटिव ऑफिसर एलन मस्क ने 2023 के अंत तक ट्विटर को फाइनेंशियल रूप से स्थिर करने की कोशिश के तहत दुनिया भर के कर्मचारियों और ऑफिस को बंद कर दिया है फिर भी भारत को मेटा प्लेटफॉर्म इंक से लेकर अल्फाबेट तक अमेरिकी टेक्नोलॉजी दिग्गजों के लिए एक ग्रोथ मार्केट माना जाता है. Google, जो दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते इंटरनेट सेक्टर पर लॉन्ग टर्म प्लानिंग कर रहा है.

 

10. लखनऊ एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, मिली थी बम की सूचना

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Capital Lucknow) स्थित अमौसी एयरपोर्ट (Amausi Airport) पर एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग (emergency landing) कराई गई। बताया गया है कि दिल्ली से देवघर (Delhi to Deoghar) जा रही इंडिगो की फ्लाइट (IndiGo Flight) 6ई 6191 में बम की सूचना मिली थी, जिसके बाद तत्काल यह कदम उठाया गया। जानकारी के मुताबिक दिल्ली-देवघर इंडिगो (IndiGo) के एक विमान को सोमवार को बम की सूचना मिलने के बाद लखनऊ एयरपोर्ट की ओर डायवर्ट किया गया। यह फ्लाइट दिल्ली से संचालित होती है। इंडिगो के एक प्रवक्ता ने मीडिया रिपोर्ट में कहा कि सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया है। जांच के बाद विमान को उड़ान भरने के लिए मंजूरी दे दी गई है। बताया गया है कि लखनऊ में चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे (अमौसी एयरपोर्ट) के अधिकारियों ने भी इस खबर के संबंध में बयान जारी किया है। इसमें कहा गया है कि यह धमकी फर्जी निकली। इंडिगो की उड़ान को आगे की यात्रा के लिए रवाना किया गया है।

Share:

गोलू को मिला सक्रियता का लाभ, शिवराज सहित सभी की पसंद रहे तो अब प्राधिकरण में संचालक मंडल के नामों पर भी मंथन शुरु

Mon Feb 20 , 2023
इंदौर, राजेश ज्वेल: विधानसभा चुनाव (assembly elections) से पहले निगम, मंडल प्राधिकरण सहित अन्य खाली पड़े बोर्ड में राजनीतिक नियुक्तियां (political appointments) बीते कुछ समय से सत्ता – संगठन ने शुरु कर दी है, इसी कड़ी में आज इंदौर विकास प्राधिकरण (Indore Development Authority) के उपाध्यक्ष पद पर गोलू शुक्ला (Golu Shukla) की पदस्थापना हो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved