1. 2024 लोकसभा चुनाव में BJP काट सकती है 65 से ज्यादा सांसदों का टिकट
अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के मद्देनजर बीजेपी (BJP) ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. विपक्षी एकता (opposition unity) की संभावनाओं के बीच बीजेपी (BJP) देशभर में अपने वर्तमान सांसदों (parliamentarians) का रिपोर्ट कार्ड (Report Card) तैयार कर फिर से चुनाव जीत सकने वाले सांसदों की लिस्ट को अंतिम रूप देने में जुटी है. दरअसल, 2019 के पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 303 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. वर्तमान में लोकसभा में बीजेपी के पास 301 सांसद हैं लेकिन सूत्रों की मानें तो इनमें से 65 से ज्यादा सांसदों की रिपोर्ट कार्ड बहुत अच्छी नहीं है. ऐसे में एंटी-इनकंबेंसी से बचने के लिए बीजेपी इन सीटों पर अपने उम्मीदवार बदलने यानी वर्तमान सांसदों का टिकट काटने पर गंभीरता से विचार कर रही है. इनमें से कुछ सांसदों का संसदीय क्षेत्र भी बदला जा सकता है. आपको याद दिला दें कि मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी ने इसी साल 30 मई से 30 जून तक देशभर में एक विशेष जनसंपर्क अभियान चलाया था, जिसमें पार्टी के सभी सांसदों को जुट जाने को कहा गया था. पार्टी के कई सांसदों ने इस कार्यक्रम में पूरे मन से भाग नहीं लिया, जिसकी वजह से बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को वर्चुअली बैठक कर उन सांसदों को फटकार भी लगानी पड़ी थी.
2. ‘जो कभी बीमारू था, अब वो बेमिसाल है’, अमित शाह ने भोपाल में जारी किया MP का रिपोर्ट कार्ड
केंद्रीय गृह मंत्री (Home Minister) रविवार (20 अगस्त) को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal)पहुंचे. कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (Kushabhau Thackeray International Convention Center) में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने राज्य का रिपोर्ट कार्ड (state report card) पेश किया और कांग्रेस पार्टी (Congress Party) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश ने बीमारू से बेमिसाल राज्य का सफर तय किया है. दरअसल, अमित शाह ने मध्य प्रदेश सरकार के गरीब कल्याण महा अभियान 2003-2023 के तहत प्रदेश सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीते 20 साल स्वर्ण काल साबित हुए हैं. आत्म निर्भर मध्य प्रदेश की नींव डालने का काम 20 साल में हुआ है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, “जो कभी बीमारु कहा जाता था वो अब बेमिसाल कहा जाता है. 20 साल में बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा और लॉ एंड ऑर्डर पर काम किया गया है. इस 20 साल में 10 साल डबल इंजन की सरकार को दिया गया. प्रधानमंत्री मोदी जी ने दिल खोल कर मध्य प्रदेश को दिया है. अगला चुनाव बीमारू से बेमिसाल करने वाला चुनाव है.”
3. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने किया अपनी टीम का ऐलान, कांग्रेस वर्किंग कमेटी की लिस्ट जारी
इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly elections) और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) 2024 के लिए कांग्रेस (Congress) ने अपनी नई टीम (New Teem) तैयार कर ली है. कांग्रेस की नई वर्किंग कमेटी की लिस्ट जारी कर दी गई है जिसमें कुल 39 लोगों को शामिल किया गया है. कांग्रेस की इस नई वर्किंग कमेटी (new working committee) का काफी दिनों से इंतजार किया जा रहा था. कांग्रेस में फैसले लेने वाली ये सबसे बड़ी कमेटी है. हालांकि पुरानी वाली कमेटी से इस नई कमेटी में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है. सूची जारी करने से पहले पिछले कई महीनों बैठकों का दौर चला है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ कई बैठकें कीं. कांग्रेस की वर्किंग कमेटी में सचिन पायलट, शशि थरूर, अशोक चव्हाण, दीपक बावरिया के रूप में नए नाम सामने आए हैं. गौरव गोगोई, नासिर हुसैन, दीपा दास मुंशी को भी सीडब्ल्यूसी में शामिल किया गया है. विशेष आमंत्रित सदस्यों में पवन खेड़ा, सुप्रिया श्रीनेत और अलका लांबा शामिल हैं.
4. सनी देओल का मुंबई वाला बंगला होगा नीलाम, नहीं चुकाया लोन, अब बैंक वसूलेगा 56 करोड़
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने लोकसभा सांसद और एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) को करीब 56 करोड़ (56 crores) के बकाया राशि (Money) को लेकर नोटिस (Notice) दिया है. इस लोन में गारंटर के तौर पर एक्टर धर्मेंद्र (actor dharmendra) का नाम लिखा गया है. बैंक ने सनी देओल से 56 करोड़ रुपये और ब्याज की रिकवरी का नोटिस भेजा है. रकम की अदायगी न होने पर जुहू के सनी विला (Sunny Villas Juhu) की बिक्री का नोटिस लगाया गया है. इन दिनों वह अपनी फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं. 11 अगस्त को रिलीज हुई उनकी फिल्म गदर-2 बॉक्स ऑफिस ने कमाई के मामले में कई सारे रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. यही वजह है कि इतने बड़े अभिनेता पर करोड़ों का बकाया न चुकाने का आरोप हैरान करने वाला है. सनी देओल की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस 10 दिन में ही 300 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है. ‘गदर 2’ जिस तरह कमाई कर रही है उसे देखते हुए माना जा रहा है कि ये बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म ‘पठान’ को भी टक्कर दे रही है.
5. रूस का मून मिशन फेल, लूना-25 चंद्रमा पर हुआ क्रैश, भारत के चंद्रयान-3 से थी टक्कर
रूस (Russia) का महत्वकांक्षी मून मिशन लूना-25 (Luna-25 Moon Mission) असफल (Fail) हो गया है. रूस की अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मोस (Roscosmos) ने रविवार को बताया कि लूना-25 अंतरिक्ष यान इच्छित कक्षा की बजाय अनियंत्रित कक्षा में चले जाने के बाद चंद्रमा (Moon)से टकराकर नष्ट हो गया. बता दें कि लूना-25 की टक्कर भारत (India) के चंद्रयान-3 (Chndrayaan-3) से थी. उसे भी चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर लैंड करना था, लेकिन मिशन असफल रहा. यह 47 वर्षों के बाद रूस का पहला मून मिशन था.
6. आपदा से जूझ रहे हिमाचल को NDRF फंड से 200 करोड़ रुपये मंजूर, केंद्र सरकार से मिली बड़ी राहत
बाढ़, बारिश और लैंडस्लाइड (Flood, Rain and Landslide) जैसी आपदा से जूझ रहे हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) को 200 करोड़ रुपये आर्थिक मदद मिलेगी. केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) की तरफ से हिमाचल प्रदेश को 200 करोड़ रुपये एडवांस पैसा (Advance Amount) देने के लिए मंजूरी दी है. आपदा प्रबंधन फंड के तहत यह राशि जारी की गई है. जानकारी के अनुसार, इससे पहले, मोदी सरकार ने दो किश्तों में हिमाचल प्रदेश 360 करोड़ रुपये जारी किए थे. वहीं, सात अगस्त को भी 190 करोड़ की केंद्र सरकार ने हिमाचल सरकार को दिए थे.केंद्र की मोदी सरकार हिमाचल में आपदा पर नजर बनाए हुए है. फिलहाल, आपदा प्रबंधन की 20 टीमें और सेना की 20 कॉलम और 3 हेलीकॉप्टर हिमाचल में राहत और बचाव के काम में जुटे हुए हैं. गृहमंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार हिमाचल सरकार की तरफ बिना प्रस्ताव के बावजूद नुकसान के आंकलन के लिए टीमें भेजीं हैं. 19 से 21 जुलाई तक ये टीमें प्रदेश का दौरा कर चुकी हैं.दरअसल, हिमाचल प्रदेश में आपदा के बीच कांग्रेस सरकार का कहना है कि उन्हें केंद्र से रूटीन फंड मिला है, जबकि पूर्व सीएम जयराम ठाकुर का कहना है कि केंद्र सरकार पूरी तरह से मदद कर रही है. गौरतलब है कि हिमाचल सरकार को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हाल ही में 2700 करोड़ रुपये भी मंजूर किए गए हैं.
7. चंद्रमा पर कब उतरेगा चंद्रयान-3? ISRO ने बताया समय
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने घोषणा की है कि चंद्रयान-3, 23 अगस्त को शाम 6:04 बजे चंद्रमा (Moon) की सतह पर उतरने के लिए तैयार है. चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) का रविवार तड़के दूसरा डीबूस्टिंग ऑपरेशन (deboosting operation) सफलतापूर्वक पूरा हुआ है. इसके साथ ही मिशन का अंतिम चरण चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव की ओर संचालित है. चंद्रयान-3, मून एक्सप्लोरेशन सीरीज में भारत का तीसरा मिशन 14 जुलाई को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया था. इस स्पेसक्राफ्ट ने 5 अगस्त को लूनर आर्बिट में प्रवेश किया था और यह 23 अगस्त को चंद्रमा की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग करने वाला है. ISRO अंतरिक्ष एजेंसी ने एक्स (Twitter) पर पोस्ट कर लैंडिंग के समय की घोषणा की और लोगों को उनकी शुभकामनाओं और सकारात्मकता के लिए धन्यवाद दिया है.
8. सब्जियों के दाम कब होंगे कम, कब मिलेगी महंगाई से राहत? सरकार ने दी यह बड़ी जानकारी
सरकार (Goverment) को उम्मीद है कि बाजार (Market) में नयी फसलों (new crops) के आने के साथ अगले महीने से सब्जियों (vegetables) की कीमतें (Price) कम होने लगेंगी। वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि कच्चे तेल के बढ़ते भाव को लेकर थोड़ी चिंता है, हालांकि यह अभी भी 90 डॉलर प्रति बैरल से नीचे है। अधिकारी ने आगे कहा कि उत्पाद शुल्क में कटौती की योजना नहीं है। सरकार बुनियादी ढांचे में निवेश बढ़ा रही है, और निजी क्षेत्र के पूंजी निवेश में अभी तेजी आना बाकी है। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र का पूंजीगत व्यय सितंबर के अंत तक बजट अनुमान का 50 प्रतिशत तक हो जाएगा। यह आंकड़ा जून तिमाही के अंत में 28 प्रतिशत था। सरकार ने 2023-24 के बजट में पूंजीगत व्यय को 33 प्रतिशत बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपये कर दिया था। अधिकारी ने आगे कहा कि छह फीसदी बारिश की कमी से खरीफ की बुआई पर असर पड़ने की आशंका नहीं है, क्योंकि कृषि क्षेत्र काफी लचीला है। उन्होंने कहा कि सरकार मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए कदम उठा रही है, जिसमें गेहूं और चावल के भंडार को जारी करना, चावल, चीनी के निर्यात पर प्रतिबंध लगाना और दालों तथा तिलहनों के आयात की अनुमति देना शामिल है।
9. उत्तराखंड में बड़ा हादसा, खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, कई लोगों की मौत की आशंका
उत्तराखंड (Uttarakhand) में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। गंगोत्री हाईवे (Gangotri Highway) पर गंगनानी के पास यात्रियों को लेकर जा रही एक बस खाई में गिर गई। हादसे में पांच से छह लोगों की मौत की सूचना है। जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। मौके पर रेस्क्यू जारी है। जानकारी के अनुसार, बस संख्या (uk 07 8585) 33 यात्रियों को लेकर गंगोत्री से उत्तरकाशी की ओर आ रही थी। इस दौरान बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिला आपदा प्रबंधन (District Disaster Management) के अनुसार अब तक 19 घायलों को रेस्क्यू किया गया है। घायलों को उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, एक शव बरामद हो चुका है। एसपी अर्पण यदुवंशी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं। वहीं, जिला अस्पताल से दो और एंबुलेंस घटनास्थल के लिए रवाना की गई हैं।
10. MP चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने प्रदेश की जनता को दी ये 10 गारंटियां
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Assembly elections in Madhya Pradesh) में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. ऐसे में बीजेपी-कांग्रेस के अलावा अन्य बड़ी पार्टियां भी अपनी किस्मत आजमाने एमपी में कदम रख रही हैं. इसी क्रम में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की आम आदमी पार्टी भी मध्य प्रदेश के चुनावी मैदान में उतर चुकी है. अरविंद केजरीवाल का फोकस विंध्य पर है और इसी के चलते वे रविवार को सतना दौरे (satna tour) पर हैं. इस दौरान मध्य प्रदेश की जनता (People of Madhya Pradesh) से अरविंद केजरीवाल ने कई वादे किए. उन्होंने कहा कि अगर एमपी में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार बनती है तो प्रदेश वासियों को ये गारंटियां दी जाएंगी. अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘मुझे पता चला मध्य प्रदेश में एक मामा हैं. उस मामा ने अपने भांजे-भांजियों को धोका दिया है, उस पर भरोसा मत करना. अब आपका चाचा आया है. ये आपके लिए स्कूल बनाएगा, हॉस्पिटल बनाएगा. केजरीवाल की गारंटी का मतलब है केजरीवाल सर कटा देगा लेकिन गारंटी पूरी जरूर करेगा. हमें देख के दूसरे सरकार ने भी गारंटी देना शुरू दी हैं. उनकी गारंटी झूठी हैं, हमारी सच्ची हैं. वो लोग गाली गलौज करते हैं. हमें गाली नहीं देनी हां. मैं आपकी बातें करूंगा.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved