• img-fluid

    20 अगस्त की 10 बड़ी खबरें

  • August 20, 2022

    1. ‘मुंबई में फिर होगा 26/11 जैसा हमला’, पाकिस्तानी नंबर से ट्रैफिक कंट्रोल रूम में मिला मैसेज

    मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के ट्रैफिक कंट्रोल (traffic control) को धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां (security agencies) हरकत में आ गई हैं. धमकी देने वाले ने ट्रैफ़िक कंट्रोल के वॉट्सएप नंबर पर मैसेज में लिखा कि मुंबई में फिर 26/11 जैसा हमला किए जाने की सम्भावना है. यह धमकी भरा मैसेज पाकिस्तानी नंबर से आया है. मैसेज करने वाले ने लिखा है कि लोकेशन ट्रेस करोगे तो वो भारत के बाहर का दिखाएगा और धमाका मुंबई में होगा. इस मैसेज में बताया गया है कि 6 लोग हैं जो भारत में जो इस काम को अंजाम देंगे. फिलहाल मुंबई पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. साथ ही दूसरी एजेंसियों को भी इसकी जानकारी दी गई है.

     

    2. बांग्लादेश की पीएम हसीना करेंगी भारत दौरा, PM मोदी से होगी मुलाकात, इन मुद्दों पर चर्चा के आसार

    भारत और बांग्लादेश (India and Bangladesh) के बीच सितंबर में व्यापार, संपर्क और सुरक्षा (connectivity and security) जैसे मुद्दों पर बड़ी चर्चा के आसार हैं। खबर है कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Prime Minister Sheikh Hasina) भारत का दौरा करने जा रही हैं। वहीं, सितंबर में भारत आ सकती हैं। गुरुवार को ही हसीना ने बांग्लादेश में रह रहे हिंदू समुदाय के अधिकारों की बात की थी। उन्होंने अन्य धर्मों को मानने वाले लोगों से अपने आप को अल्पसंख्यक नहीं मानने की अपील की थी। बांग्लादेश की पीएम हसीना 5 सितंबर को भारत आ सकती हैं। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया कि विदेश मंत्रालय, सुरक्षा अधिकारियों और ढाका की टीम समेत भारत से इस दौरे के संबंध में चर्चाएं कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि वह 8 सितंबर तक भारत में रहेंगी।

     

    3. लखनऊ सहित कई जिलों में आया भूकंप, रिक्टर पैमाने पर 5.2 रही तीव्रता

    उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लखनऊ और सीतापुर (Lucknow and Sitapur) समेत कई जिलों में देर रात भूकंप (earthquake) के झटके महसूस किए गए। रात करीब 1.16 बजे आए भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.2 मापी गई। इसका केंद्र लखनऊ (Lucknow) से 139 किमी दूर उत्तर-उत्तरपूर्व में 82 किमी की गहराई में रहा। हालांकि अभी तक जानमाल के किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। झटकों के चलते लोगों की नींद खुल गई और लोग घरों से बाहर निकल आए। वहीं, जन्माष्टमी मना रहे लोग भी घबराकर पंडालों से बाहर निकल आए। लोगों के अनुसार झटका इतना तेज था कि घरों में रखे कूल, फ्रिज समेत कई सामान देर तक हिलते रहे।

     


     

    4. जापान में कोरोना का कहर जारी, एक दिन में मिले ढाई लाख से ज्यादा केस

    कोरोना वायरस (corona virus) के सातवीं लहर (seventh wave) का सामना कर रहे जापान (Japan) में शुक्रवार को 261029 नए कोविड-19 (COVID-19) मामले दर्ज किए गए जो लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। इससे पहले गुरुवार को 255534 कोरोना वायरस के मामले सामने आए थे जो पिछला रिकॉर्ड था। देश के 47 प्रान्तों में से 19 में दैनिक संक्रमणों रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी गई जिसमें होक्काइडो में 8632, नागासाकी में 4611, मियागी में 4567, हिरोशिमा में 8775 और फुकुओका में 15726 नए मामले शामिल हैं। गंभीर लक्षणों के साथ अस्पताल में भर्ती संक्रमित लोगों की संख्या गुरुवार से 17 और बढ़कर 627 हो गई जबकि देश में 294 नए लोगों की मौत की पुष्टि हुई। टोक्यो मेट्रोपॉलिटन सरकार ने 27676 नए मामले दर्ज किए जो गुरुवार की तुलना में 223 की वृद्धि दर्शाती है। राजधानी में कोरोना से संबंधित अट्ठाईस नई मौतें हुईं।

     

    5. एशिया कप 2022 के लिए हुई सभी टीमों के स्क्वॉड की घोषणा, यहां देखें पूरी डिटेल

    एशिया कप 2022 का आगाज यूएई में 27 अगस्त से होने जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान (Sri Lanka and Afghanistan) के बीच होगा, वहीं भारत अपने अभियान का आगाज 28 अगस्त को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ खेलकर करेगा। एशिया कप के 15वें संस्करण की मेजबानी श्रीलंका को मिली थी, मगर देश में चल रहे आर्थिक संकट (Economic Crisis) को देखते हुए बोर्ड ने अपने हाथ पीछे खींच लिए। इस बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट में इस साल भारत के अलावा कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही है जिसमें पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश(Bangladesh), अफगानिस्तान की टीम शामिल हैं। एक अन्य टीम क्वालीफायर राउंड पर कर इन टीमों के साथ जुड़ेगी। इन टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान के साथ क्वालीफाई करने वाली टीम होगी, वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान हैं।

     

    6. हिमाचल में में पहाड़ धंसा, एक ही परिवार के 7 सदस्य मलबे में दबे

    हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में वर्षा (Rainfall) का कहर जारी है. यहां मौसम को लेकर की गईं सभी भविष्‍यवाणियां सही साबित हो रही हैं। विभाग की ओर से मंडी जिला (Mandi District) में भारी बारिश को लेकर जो कहा गया था वह भी अब सच साबित हो गया है, दरअसल, देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जिले भर से बुरी खबरें आ रही हैं. मंडी जिला के उपमंडल गोहर (Sub-Division Gohar) की पंचायत काशन (Panchayat Kashan) के जडोंन गांव (Jadon Village) में देर रात एक पहाड़ी धंसने से एक ही परिवार के 7 लोगों के दबने की खबर सामने आई है. बतादें कि यहां काशन पंचायत के वर्तमान प्रधान (Kashan Panchayat Pradhan) खेम सिंह (Khem Singh) के पक्के मकान पर घर के पीछे से पहाड़ से मलबा आने से सभी लोग दब गए हैं. पुलिस से प्राप्‍त जानकारी में सामने आया है कि खेम सिंह के दो मंजिला मकान में परिवार के सभी सदस्‍य गहरी नींद में सो रहे थे. इसी दौरान देर रात भारी बारिश के कारण पहाड़ सरका और घर सहित परिवार के 7 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. ग्रामीणों की ओर से खेम सिंह के परिवार को बचाने के लिए सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. रेस्क्यू टीम अभी तक मौक़े पर पहुंच नहीं पाई है.

     


     

    7. BJP संसदीय बोर्ड से ड्रॉप किए जाने पर बोले CM शिवराज, कहा – दरी बिछाने का काम भी करूंगा

    एक निजी मीडिया संस्‍थान के इवेंट State of the States Madhya Pradesh First का आयोजन शनिवार को भोपाल में हुआ. इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई दिग्गज नेता हिस्सा ले रहे हैं. कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) से उनके बीजेपी के संसदीय बोर्ड (parliamentary board) से ड्रॉप किए जाने को लेकर सवाल किया गया. इस पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम बीजेपी के कार्यकर्ता हैं और एक लक्ष्य को लेकर काम करते हैं. हमने कल्पना भी नहीं की थी कि हम एमएलए बनेंगे या मुख्यमंत्री बनेंगे. भारत के निर्माण के लिए पार्टी काम कर रही है. पार्टी ही तय करती है कि आप क्या काम करेंगे. एक टीम सोचती है कि किससे क्या काम लेना है, इसलिए बीजेपी ने जो भूमिका तय कर दी, उसे पूरी मेहनत और प्रमाणिकता के साथ निभाना मिशन का हिस्सा है.

     

    8. सोनम कपूर ने दिया बेटे को जन्म, नीतू कपूर ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

    सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने बेबी बॉय को जन्म दिया है, बेटे के आने की खुशी से पूरा घर जश्न मना रहा है। एक्ट्रेस नीतू कपूर (Actress Neetu Kapoor) ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को यह खुशखबरी दी है, अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर नोट शेयर कर नीतू कपूर ने सोनम कपूर और आनंद अहूजा को बधाई दी है। फैन्स भी सोनम कपूर के बेटे के इस दुनिया में आने की जमकर खुशियां मना रहे हैं, नीतू कपूर ने फैन्स को गुडन्यूज देते हुए जो पोस्ट शेयर की है, यह पोस्ट सोनम कपूर और आनंद अहूजा की ओर से है। इस पोस्ट में लिखा है कि 20 अगस्त 2022 को हमने एक खूबसूरत से बेटे का स्वागत किया है। डॉक्टर्स, फ्रेंड्स, नर्सेस और परिवार का बहुत-बहुत शुक्रिया हमें इस जर्नी में सपोर्ट करने के लिए. यह तो अभी सिर्फ शुरुआत है, लेकिन हम यह जरूर जानते हैं कि हमारी जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई है। नीतू कपूर ने यह पोस्ट शेयर करते हुए अनिल कपूर और सुनीता कपूर को बधाई दी है, दोनों ही सोनम कपूर के माता-पिता है. अनिल कपूर भी नन्हे मेहमान के आने की खुशी में बेहद ही एक्साइटेड हैं। उन्होंने एक दूसरी पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “बेबी हेल्दी है. सोनम और आनंद ने उनका वेलकम किया है. हमारे दिल में उसके लिए सिर्फ और सिर्फ प्यार है. नए पेरेंट्स को ढेर सारी बधाई.”

     


     

    9. केजरीवाल-मनीष सिसोदिया और योगेंद्र यादव को मिली बड़ी राहत, जानिए क्या है मामला

    दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court of Delhi) ने सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal), डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) और योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav) (आप के पूर्व नेता) को वकील सुरेंद्र शर्मा (Advocate Surendra Sharma) द्वारा दायर एक आपराधिक मानहानि मामले में बरी कर दिया. सुरेंद्र शर्मा ने दावा किया था कि 2013 के विधानसभा चुनावों में आखिरी समय में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) से उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी गई थी. दरअसल, अधिवक्ता सुरेंद्र शर्मा को आम आदमी पार्टी ने 2013 के विधानसभा चुनाव में शाहदरा सीट से टिकट दिया था, लेकिन बाद में उनका टिकट काटकर किसी और को दे दिया गया. आम आदमी पार्टी की तरफ से आरोप लगाया गया कि सुरेंद्र शर्मा क्रिमिनल बैकग्राउंड से आते हैं. इसलिए पार्टी उनको टिकट नहीं देगी. आम आदमी पार्टी की तरफ से लगाए गए आरोपों के बाद वकील सुरेंद्र ने कड़कड़डूमा कोर्ट में तीनों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया. सुरेंद्र शर्मा ने कोर्ट में कहा कि तीनों अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और योगेंद्र यादव के बयान से समाज में उनकी छवि खराब हुई है.

     

    10. 26/11 जैसे अटैक की धमकी के बाद मुंबई पुलिस ने ऑपरेशन ‘सागर कवच’ किया शुरू

    मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को शनिवार को 26/11 जैसी हमले की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां (security agencies) सक्रिय हो गई हैं। बता दें कि शनिवार को मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल डिपार्टमेंट (Mumbai traffic control department) के व्हाट्सएप पर धमकी भरा मैसेज भेजा गया था। इस मैसेज में अज्ञात शख्स ने लिखा कि अगर उसकी ‘लोकेशन ट्रेस’ की गई तो वह भारत से बाहर का पाया जाएगा। धमकी भरे मैसेज में यह भी कहा गया है कि भारत में 6 लोग योजना को अंजाम देंगे। इस संबंध में अब मुंबई पुलिस ने बयान जारी किया है कि वह इस मामले को बिल्कुल हल्के में नहीं लेगी। मुंबई सीपी विवेक फनसालकर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा है, “बीती रात मुंबई के ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल को कुछ मैसेज मिले, जिसमें आतंक फैलाने की बात करते हुए धमकी दी जा रही थी। टेक्स्ट में उल्लेख किया गया है कि धमकी देने वाले के कुछ सहयोगी भारत में भी सक्रिय हैं।”

    Share:

    रविवार का राशिफल

    Sun Aug 21 , 2022
    युगाब्ध-5124, विक्रम संवत 2079, राष्ट्रीय शक संवत-1944 सूर्योदय 05.46, सूर्यास्त 06.46, ऋतु – वर्षा     भाद्रपद कृष्ण पक्ष दशमी, रविवार, 21 अगस्त 2022 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल।     […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved