1. अलर्टः साइबर ठगों के निशाने पर चारधाम यात्री, अधिकृत वेबसाइट्स से ही करें ऑनलाइन बुकिंग
उत्तराखंड (Uttarakhand) चारधाम (Chardham Yatra) आने वाले तीर्थ यात्रियों (Pilgrims) को साइबर ठगों (Cyber fraudsters) से सावधान रहने की जरूरत है। साइबर ठगों (Cyber fraudsters) की पहचान करने के साथ ही अधिकृत वेबसाइट्स से ही ऑनलाइन बुकिंग (Online booking) करने की सलाह दी जाती है। गंगोत्री-यमुनोत्री, बदरीनाथ चारों धामों के कपाट खुलने की तारीखों के ऐलान के साथ ही साइबर ठग भी एक्टिव हो गए हैं। चारधाम ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से लेकर हेली सेवा बुकिंग तक के लिए तीर्थ यात्रियों को ठगा जा रहा है। साइबर ठग अब चारधाम के तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों को निशाना बना रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत आने वाले इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (आई4सी) ने इस संबंध में राष्ट्रीय स्तर पर अलर्ट जारी किया। आई4सी ने कहा कि ठग फर्जी वेबसाइट, सोशल मीडिया पर फर्जी पेज, व्हाट्सऐप अकाउंट के साथ गूगल और फेसबुक पर प्रायोजित विज्ञापनों से लोगों को आर्थिक नुकसान पहुंचाने की कोशिश में लगे हैं।
भारत (India) अंतरिक्ष क्षेत्र (Space area) में एक और ऐतिहासिक मोड़ लेने जा रहा है। अगले दो महीनों में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) (Indian Space Research Organisation (ISRO) दो हाई-प्रोफाइल मिशनों (Two high-profile missions) को अंजाम देगा। इनमें पहला मिशन मई में होने जा रहा है, जब भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (American space agency NASA) के सहयोग से Axiom-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की यात्रा करेंगे। वे राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष जाने वाले दूसरे भारतीय बनेंगे। शुक्ला को अंतरिक्ष यात्रा के लिए रूस और अमेरिका में गहन प्रशिक्षण दिया गया है। उनकी यह यात्रा भारत की मानव अंतरिक्ष मिशन योजना गगनयान के लिए मील का पत्थर साबित होगी। Axiom-4 मिशन के दौरान उन्हें स्पेसफ्लाइट संचालन, लॉन्च प्रक्रियाएं, सूक्ष्म गुरुत्वाकर्षण में अनुकूलन और आपातकालीन तैयारियों का व्यावहारिक अनुभव मिलेगा।
3. मप्र को लेकर दिल्ली में हो चुकी हैं अलग-अलग बैठकें, मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल
मप्र (MP) की राजनीति (Politics) में इसी महीने के अंत तक बड़े फैसले होने जा रहे हैं। भाजपा (BJP) प्रदेशाध्यक्ष (State President) और संगठन में बदलाव का फैसला कभी भी हो सकता है। साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल कर सकते हैं। इन मसलों के लिए पिछले एक हफ्ते के भीतर दिल्ली में अलग-अलग स्तर पर बैठकें हो चुकी हैं। पिछले एक पखवाड़े के भीतर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा समेत संगठन के अन्य पदाधिकारियों के लगातार दिल्ली दौरे हुए हैं। दिल्ली प्रवास के दौरान मप्र के इन नेताओं की पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह समेत अन्य प्रमुख नेताओं से अलग-अलग अनौपचारिक मेल-मुलाकातें हुई हैं। बताया गया कि इन बैठकों में भाजपा संगठन में बदलाव से लेकर मंत्रिमंडल फेरबदल पर चर्चा हुई हैं। ऐसे में यह माना जा रहा है कि भाजपा संगठन का फैसला जल्द होने की संभावना है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मंत्रिमंडल फेरबदल का निर्णय इसी महीने ले सकते हैं। हालांकि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भ्ीा चर्चा हुई, लेकिन फिलहाल हाईकमान से फेरबदल के संकेत मिले हैं। इस बीच गृहमंत्री अमित शाह के हाल ही में मप्र के दो प्रवास हुए हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री की भोपाल एवं नीमच में शाह से शासकीय मसलों के अलावा भी अन्य विषयों पर लंबी चर्चा हुई है।
4. जम्मू-कश्मीर के रामबन में बादल फटने से मची भारी तबाही, तीन लोगों की मौत
जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में रामबन (Ramban) जिले के एक गांव में रविवार को भारी बारिश (Rain) के कारण अचानक बाढ़ आ गई जिसके बाद 100 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. कहा जा रहा है कि बादल फटने से भारी तबाही (massive destruction) मची है और तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि इलाके में राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है. प्रशासन की तरफ से तैनात टीमें लोगों को सुरक्षित बाहर निकल रही हैं. जम्मू और कश्मीर के कई इलाकों में पिछले 24 घंटों से बारिश हो रही है. मूसलाधार बारिश के कारण लोगों को जीना मुहाल हो गया है. सड़कों पर पानी भर गया है. यहां तक की कई घर जमींदोज हो गए है. अधिकारियों ने बताया कि लगातार बारिश के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाशरी और बनिहाल के बीच करीब एक दर्जन स्थानों पर भूस्खलन और मिट्टी धंसने की घटनाएं हुईं जिनके कारण यातायात को रोक दिया गया. उन्होंने बताया कि धर्म कुंड गांव में अचानक आई बाढ़ के कारण करीब 40 मकान क्षतिग्रस्त हो गए. अधिकारियों ने बताया कि बादल फटने और लगातार बारिश के बावजूद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने फंसे हुए 100 से अधिक ग्रामीणों को बचाया.
5. शेख हसीना की वापसी के लिए मोहम्मद यूनुस ने लगाया पूरा जोर, इंटरपोल के पास पहुंचे
बांग्लादेश (Bangladesh) में पिछले वर्ष छात्रों के नेतृत्व में हुए जबरदस्त जनप्रदर्शन ने बांग्लादेश की राजनीति की दिशा ही बदल दी. भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी और सत्तावाद के खिलाफ उठी आवाजो ने जनांदोलन का रूप ले लिया और आखिरकार अवामी लीग की सरकार गिर गई. इसके बाद 77 वर्षीय प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश छोड़ना पड़ा और वे भारत में शरण लेने आ गईं. बांग्लादेश पुलिस के राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो (NCB) ने 19 अप्रैल को इंटरपोल से शेख हसीना और 11 अन्य लोगों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने का अनुरोध किया है. यह अनुरोध बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (ICT) की तरफ से जारी गिरफ्तारी वारंट के आधार पर किया गया है. इन लोगों पर मानवता के खिलाफ अपराध और नरसंहार के गंभीर आरोप लगे हैं, जो कथित रूप से शेख हसीना के कार्यकाल के दौरान घटित हुए.
6. भारत के कई राज्यों में भारी बारिश, आसमान से गिरेगी बिजली; मौसम विभाग का अपडेट
देश में हीटवेव के बीच कई हिस्सों में भारी वर्षा, वज्रपात और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं कई राज्यों में गर्मी और लू का प्रभाव भी देखा जा रहा है. पिछले 24 घंटे में तेज हवाएं चलने के साथ बिजली गिरने की घटनाएं दर्ज की गई है, इसे लेकर भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में उत्तर-पश्चिमी भारत के मैदानी इलाके पूर्वी भारत में, पूर्वोत्तर भारत में और दक्षिणी प्रायद्वीप भारत में तेज हवाएं चलने के साथ भारी वज्रपात की घटना दर्ज की गई है. जिन इलाकों में तेज आंधी के साथ वज्रपात की घटना घटी है, उनमें जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़. विदर्भ, गंगीय पश्चिमी बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, अरूणाचल प्रदेश, असम और मेघालय के साथ नागालैंड, मणिपुर और त्रिपुरा राज्य भी शामिल है. इसके अलावा, पिछले 24 घंटों में जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ राज्य में और विदर्भ के इलाके में भारी ओलावृष्टि की घटना दर्ज की गई है.
7. सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ बोलकर बुरे फंसे निशिकांत दुबे, अवमानना याचिका दायर
भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के लोकसभा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे की सुप्रीम कोर्ट को लेकर की गई टिप्पणी का मामला गरमाता जा रहा है. पूर्व आईपीएस अधिकारी और आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिताभ ठाकुर ने इस मामले को लेकर अवमानना याचिका दायर की है. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर किए गए क्रिमिनल कंटेम्प्ट याचिका को लेकर अमिताभ ठाकुर ने कहा, ‘निशिकांत दुबे ने कल एक मीडिया इंटरव्यू में सुप्रीम कोर्ट और मौजूदा चीफ जस्टिस के खिलाफ जो टिप्पणियां की थी, उनमें से कई स्पष्ट रूप से आपराधिक अवमानना की श्रेणी में आते हैं. इन तथ्यों के मद्देनजर मैं डॉ. निशिकांत दुबे के विरुद्ध क्रिमिनल कंटेम्प्ट याचिका दायर कर उन्हें नियमानुसार आपराधिक अवमानना के लिए दंडित किए जाने की प्रार्थना की है.
8. तिरुपति के लड्डुओं में ग्वालियर की मिलावट, CBI ने दाल बाजार के तेल और घी कारोबारियों को किया तलब
देश के सबसे चर्चित तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बीयुक्त तेल और घी मिलाने के तार ग्वालियर से जुड़ते नजर आ रहे हैं। इसी को लेकर दक्षिण भारत से CBI और SIT की जांच टीम ग्वालियर पहुंची है। बताया जा रहा है कि इस जांच में चार सदस्य हैं और वह सबसे पहले ग्वालियर के दाल बाजार में स्थित कारोबारियों के पास पहुंचे, जब इस बात की सूचना का पता लगा तो हड़कंप मच गया। सीबीआई की ये चार सदस्यीय टीम ने दाल बाजार के कुछ तेल और घी कारोबारी को नोटिस देकर तलब किया है। बता दें कि सीबीआई और एसआईटी टीम दो दिन से ग्वालियर में है। कुछ व्यापारी सीबीआई की एसआईटी के बुलाने पर भी नहीं आए तो इंदरगंज थाना पुलिस की मदद से उनको थाने लाकर पूछताछ की गई है। सीबीआई के ग्वालियर आने के बाद से दाल बाजार में कई फर्म के दफ्तर तक नहीं खुले हैं। कुछ खुले हैं तो वहां के मालिक लापता हैं।
9. INDIA गठबंधन जारी रहेगा, 2027 का चुनाव साथ लड़ेंगे….अखिलेश यादव ने किया बड़ा ऐलान
लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के बाद से इंडिया गठबंधन (India Coalition) के दलों के बीच सुगबुगाहट कम देखने को मिल रही थी. दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव 2025 (assembly elections 2025) में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच खींचतान देखने को मिली थी. हालांकि, रविवार को एक प्रेस वार्ता में यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने साफ कर दिया है कि 2027 का चुनाव में इंडिया गठबंधन जारी रहेगा. उन्होंने जोर देकर कहा है कि 2027 का चुनाव इंडिया गठबंधन के साथ लड़ेंगे. अखिलेश यादव ने यह स्पष्ट कर दिया है कि 2027 यूपी विधानसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन कायम रहेगा. उन्होंने कहा कि PDA (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) मिलकर बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेकेंगे और समाजवादी की सरकार बनाएंगे, जहां सबको न्याय मिलेगा.
10. नेपाल को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग, प्रदर्शनकारियों ने घेरा PM आवास
नेपाल (Nepal) में राजशाही समर्थक राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी (आरपीपी) के सैकड़ों नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राजशाही की बहाली और देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग को लेकर रविवार को फिर जोरदार प्रदर्शन किया। आंदोलनकारियों ने इस दौरान प्रधानमंत्री आवास और संसद भवन को घेर लिया और जमकर सरकार विरोधी नारे लगाकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी के बाद भी यह विरोध प्रदर्शन प्रतिबंधित क्षेत्रों में किया। करीब 1,500 प्रदर्शनकारी बिजुलीबाजार-बनेश्वर क्षेत्र में एकत्र हुए और “गणतंत्र मुर्दाबाद”, “हमें राजशाही चाहिए”, “भ्रष्ट सरकार मुर्दाबाद” और “नेपाल को हिंदू राष्ट्र घोषित करो” जैसे नारे लगाए। उनके हाथों में इन नारों वाले बैनर और पोस्टर भी थे। प्रदर्शन का नेतृत्व आरपीपी अध्यक्ष राजेंद्र लिंगदेन, वरिष्ठ नेता पशुपति शमशेर राणा और नेपाल के पूर्व पुलिस महानिरीक्षक ध्रुव बहादुर प्रधान सहित कई नेताओं ने किया। प्रदर्शनकारियों के निषेधाज्ञा का उल्लंघन कर प्रतिबंधित क्षेत्रों में प्रवेश करने की घोषणा करने के बाद काठमांडू के नयां बनेश्वर, बिजुलीबाजार, मैतीघर, भद्रकाली और बालुवाटार क्षेत्रों में दंगा नियंत्रण पुलिस के हजारों कर्मियों को तैनात किया गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved