• img-fluid

    20 अप्रैल की 10 बड़ी खबरें

  • April 20, 2023

    1. यमन में भगदड़ से 80 लोगों की मौत, रमजान पर बांटी जा रही आर्थिक मदद के दौरान हादसा

    यमन की राजधानी सना (Yemen’s capital Sanaa) में आर्थिक मदद बांटने के दौरान भगदड़ मचने से 80 लोगों की मौत हो गई, जबकि हादसे में 100 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। आयोजन वहां के व्यापारियों ने स्थानीय प्रशासन से बातचीत किए बिना आयोजित किया था। इसमें बड़ी संख्या में गरीब लोग शामिल हुए थे। हूथी सेना (Huthi Army) के लोगों ने भीड़ को काबू करने के लिए हवा में फायरिंग की, जिससे बिजली के तार में ब्लास्ट हो गया। इसी ब्लास्ट से घबराकर लोगों ने इधर-उधर भागना शुरू कर दिया, जिसके चलते करीब 80 लोगों की कुचलकर मौत हो गई। आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता ब्रिगेडियर अब्देल-खलीक अल-अघरी ने कहा कि स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय के बिना गलत तरीके से वित्तीय सहायता वितरित करने के कारण यह घटना हुई। यह त्रासदी ईद-उल-फितर से ठीक पहले हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सहायता वितरण कार्यक्रम में एक स्कूल में आयोजति किया गया था, घटना के बाद विद्रोहियों ने स्कूल को सील कर दिया। साथ ही पत्रकारों सहित लोगों को यहां आने से रोक दिया गया है।

     

    2. राहुल गांधी को बड़ा झटका, सूरत कोर्ट से याचिका खारिज

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) को गुजरात के सूरत की सेशन कोर्ट से बड़ा झटका लगा है, कोर्ट ने राहुल की उस अर्जी को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने ‘मोदी सरनेम’ को लेकर मानहानि के मामले में निचली अदालत द्वारा सुनाई गई सजा पर रोक लगाने की मांग की थी। कांग्रेस सेशन कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट का रुख करेगी। दरअसल, राहुल गांधी ने 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक में एक रैली के दौरान ‘मोदी सरनेम’ को लेकर बयान दिया था। इस बयान को लेकर बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी ने राहुल के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था। चार साल बाद 23 मार्च को सूरत की निचली अदालत ने राहुल को दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई थी। राहुल गांधी वायनाड से लोकसभा सांसद थे। लेकिन सूरत की एक निचली अदालत ने 23 मार्च को उन्हें मानहानि से जुड़े मुकदमे में 2 साल की जेल की सजा सुनाई थी। राहुल पर भारतीय दंड संहिता की धारा 499 और 500 के तहत केस दर्ज किया गया था। राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी के विधायक पुर्णेश मोदी ने केस दायर किया था।

     

    3. ‘कॉकटेल दवाओं’ पर जल्द लगेगा बैन! खंगाली जा रही कुंडली, ड्रग कंट्रोलर को आदेश

    बाजारों में मिलने वाली ‘कॉकटेल दवाओं’ (cocktail drugs) पर जल्द ही बैन लग सकता है. सरकार ने इसके लिए ड्रग कंट्रोलर को एक्शन लेने को कह दिया है. यही वजह है कि ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) के कार्यालय सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन ने पहले ही इस पर काम करना शुरू कर दिया है और इन ‘कॉकटेल ड्रग्स’ पर प्रतिबंध की घोषणा एक महीने के भीतर की जा सकती है. फिक्स्ड-डोज़ कॉम्बिनेशन (FDCs) ऐसी दवाएं हैं जो एक से अधिक दवाओं को मिलाकर बनाई जाती हैं, इन्हें कॉकटेल दवा कहा जाता है. मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने News18 को बताया कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) को कॉकटेल दवाओं की सूची पर कार्रवाई करने के लिए कहा है. DCGI ने 19 एफडीसी की एक सूची तैयार की है, इन दवाओं में फिजूल की दवाओं के कॉम्बिनेशन बताए जा रहे हैं.

     


     

    4. कोरोना ने आज फिर डराया! एक दिन में 12591 नए केस से हड़कंप, एक्टिव मरीज 65 हजार

    देश में कोरोना वायरस (Corona virus) की रफ्तार ने एक बार फिर से डराना शुरू कर दिया है. आज एक दिन में कोरोना वायरस के 12 हजार से अधिक नए केस मिलने से हड़कंप मच गया है और एक्टिव मरीजों की संख्या भी 65 हजार के पार हो चुकी है. भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,591 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4.48 करोड़ हो गई. पिछले करीब आठ महीने समाने आए ये सर्वाधिक दैनिक मामले हैं। वहीं देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 65,286 पर पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे जारी अपडेटे आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 40 मरीजों की मौत के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,230 हो गई. इनमें 11 ऐसे लोग शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं. आंकड़ों के मुताबिक, भारत में संक्रमण की दैनिक दर 5.46 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 5.32 प्रतिशत है.

     

    5. गोवा में आयोजित होने वाली SCO बैठक में भाग लेगा पाकिस्तान, बिलावल भुट्टो जरदारी आएंगे भारत

    गोवा में आयोजित होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में पाकिस्तान हिस्सा लेगा या नहीं इस पर लगातार कयास लगाए जा रहे थे. हालांकि इन कयासों पर गुरुवार को विराम लग गया है. एससीओ की बैठक में पाकिस्तान हिस्सा लेगा. उसने घोषणा की है कि उसके विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी बैठक में हिस्सा लेने के लिए भारत आएंगे. पड़ोसी मुल्क के विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज ज़हराह बलूच ने घोषणा करते हुए मीडिया को बताया. उन्होंने बताया कि बिलावल भुट्टो जरदारी 4-5 मई गोवा में होने वाली एससीओ काउंसिल ऑफ फॉरेन मिनिस्टर्स (CFM) में पाकिस्तान के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे. उन्होंने बैठक में अपनी भागीदारी एससीओ चार्टर के प्रति पाकिस्तान की प्रतिबद्धता को दर्शाना बताया है. साथ ही साथ विदेश नीति की प्राथमिकताओं पर जोर दिया है.

     

    6. सरकार गिरने के सवाल पर कमलानथ का बड़ा खुलासा- ‘मेरे पास विधायक आकर बताते थे कि पैसा…’

    मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार (Kamal Nath government) के गिरने का मुद्दा बरकरार है. सागर जिले (Sagar District) के बीना में गुरुवार को सभा करने आए पूर्व सीएम कमलनाथ ने पत्रकारों से चर्चा में नया खुलासा किया है. कमलनाथ के कहा, ‘ मेरे पास विधायक आते थे, बताते थे कि इतना पैसा मिल गया है. लेकिन में सौदे की सरकार बनाना नहीं चाहता था. मैं उस समय मुख्यमंत्री था. चाहता तो एमएलए से सौदेबाजी कर लेता, लेकिन मैंने सौदा नहीं किया. मैंने विधायकों से कहा कि जैसा आप चाहें वैसा करें. खुश रहें. मीडिया ने कमलनाथ से पूछा कि अब अगर सरकार बनती है तो क्या शपथ-पत्र भरवाएंगे? इस पर कमलनाथ ने कहा कि मैं शपथ-पत्र में विश्वास नहीं करता हूं. सब अपनी भावनाओं से काम करते हैं. मुझे जीत कर आने वाले अपने विधायकों पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि पिछले 18 वर्षों में बीजेपी के शासनकाल में प्रदेश की तस्वीर सबके सामने है, बीजेपी ने मध्यप्रदेश को अंदर से खोखला कर दिया है. खोखली अर्थव्यवस्था, खोखली शिक्षा व्यवस्था, खोखली स्वास्थ्य व्यवस्था, खोखली रोजगार व्यवस्था बनी हुई है और सीएम शिवराज सिंह चौहान घोषणावीर बने हैं. पूर्व सीएम ने कहा कि हाल ही में ओलावृष्टि हुई थी, शिवराजजी ने मुआवजे की बात की थी, अब तक किसानों को एक पैसा नहीं मिला.

     


     

    7. सूडान में भारतीयों की निकासी पर विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘दूतावास के इलाके में बहुत लड़ाई चल रही है, एक की गई जान’

    सूडान (Sudan) में सेना और पैरामिलिट्री (military and paramilitary) के बीच भीषण युद्ध हो रहा है. इसमें सैकड़ों जानें जा चुकी हैं और कई हजार लोग घायल हुए हैं. इन हालातों में भारतीय भी वहां फंसे हुए हैं. सूडान में संकट पर भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा है कि हालात बहुत ही नाजुक हैं, लेकिन इस पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा, “सूडान की राजधानी में भारतीय दूतावास एयरपोर्ट के बहुत करीब है. उस इलाके में बहुत लड़ाई चल रही है. फिलहाल वहां कोई नहीं है. दूतावासकर्मी अन्य सुरक्षित स्थानों से काम कर रहे हैं. इसलिए अभी जमीनी स्थिति के बारे में बताना मुश्किल है. जब वहां जाएंगे तो यह जानकारी पुख़्ता होगी.” इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारत ने यमन के सना में हुई भगदड़ के दौरान मारे गए लोगों की मौत पर शोक जताया है. साथ ही घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की भी उम्मीद जताई है.

     

    8. नरोदा गाम नरसंहार मामले में पूर्व मंत्री कोडनानी समेत सभी आरोपियों बरी

    गुजरात (Gujarat) के नरोदा गांव (गाम) दंगों मामले में स्पेशल कोर्ट (special court) ने फैसला सुना दिया है. SIT मामलों के विशेष जज एस (Special Judge S.) के बक्शी की कोर्ट ने आज गुरुवार 20 अप्रैल को 68 आरोपियों को बरी कर दिया है. दरअसल, 2002 में हुए इन दंगों में 11 लोगों की मौत हुई थी. इसके बाद पुलिस ने जांच के आधार पर गुजरात की पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता माया कोडनानी (Maya Kodnani) व बजरंग दल के नेता बाबू बजरंगी समेत 86 लोगों को आरोपी बनाया था. इन 86 आरोपियों में से 18 की पहले ही मौत हो चुकी है. मामले में 21 साल बाद फैसला आया है. बता दें कि 2002 में गोधरा में चलती ट्रेन (moving train) में आग लगा दी गई थी. इस हादसे में 58 लोगों की मौत हो गई थी. गोधरा कांड के विरोध में अगले दिन बंद बुलाया गया था. इस दौरान अहमदाबाद के नरोदा गाम में सांप्रदायिक हिंसा फैल गई थी. इसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद ही पूरे गुजरात में दंगे फैल गए थे. मामले में SIT की जांच बैठी और इस मामले में एसआईटी ने माया कोडनानी को मुख्य आरोपी बनाया था. माया कोडनानी राज्य सरकार में पूर्व मंत्री रही हैं.

     


     

    9. J&K में बड़ा हादसा, सेना की गाड़ी में आग लगने से 5 जवानों की मौत

    जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ जिले में बड़ा हादसा हुआ है. यहां सेना के एक वाहन में आग लग गई, जिसमें 5 जवानों की मौत हो गई. ये हादसा भट्टा दूरियां इलाके में हुआ है. जानकारी के अनुसार, बिजली गिरने से वाहन में आग लग गई. आग की चपेट में आने से कुछ जवानों के घायल होने की भी खबर है. आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां (fire engines) मौके पर पहुंच गईं. आग इतनी भयंकर थी कि आसपास के इलाकों में दूर तक आग को देखा गया. स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. मौके पर पुलिस दमकल कर्मी पहुंच चुके हैं. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सेना ने भी अपने स्तर पर मामले की जांच शुरू कर दी है. जिस जगह पर आग लगी वो पुंछ से 90 किलोमीटर दूर है. सेना ने बयान जारी कर कहा कि आज दोपहर 3 बजे भारतीय सेना का एक वाहन पुंछ जिले (Poonch District) में भीमबेर गली से सांगियोत की ओर बढ़ रहा था. तभी उसमें आग लग गई.

     

    10. लॉन्च के कुछ देर बाद ही आसमान में फट गया दुनिया का सबसे बड़ा ‘स्टारशिप’ रॉकेट

    स्पेसएक्स (SpaceX) इतिहास रचते-रचते रह गया. मंगल पर इंसानों को ले जाने वाले रॉकेट स्टारशिप (Starship) को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है. लेकिन लॉन्चिंग भारतीय समयानुसार (Indian time) 20 अप्रैल 2023 की शाम करीब सात बजे के आसपास की गई. रॉकेट को दक्षिणी टेक्सास (southern texas) में बोका चिका (Boca Chica) स्थित स्टारेबस (Starbase) से छोड़ा गया. लॉन्च के चार मिनट बाद करीब 33 किलोमीटर की ऊंचाई पर रॉकेट फट गया. अब जांच के बाद ही पता चलेगा कि वहां क्या हुआ? स्टारशिप दुनिया का सबसे बड़ा रॉकेट है. इसकी ऊंचाई 394 फीट है. व्यास 29.5 फीट है. यह रॉकेट दो हिस्से में बंटा है. ऊपर वाला हिस्सा जिसे स्टारशिप कहते हैं. यह अंतरिक्ष में यात्रियों को लेकर मंगल तक जाएगा. इसकी ऊंचाई 164 फीट है. इसके अंदर 1200 टन ईंधन आता है. यह रॉकेट इतना ताकतवर है कि पृथ्वी पर एक कोने से दूसरे तक मात्र एक घंटे के अंदर पहुंचा देगा. यानी इंटरनेशनल ट्रिप 30 मिनट या उससे थोड़े ज्यादा समय में पूरी.

    Share:

    मेडिकल टूरिज्म में छलांग लगाता भारत

    Fri Apr 21 , 2023
    – आर.के. सिन्हा भारत को मेडिकल टूरिज्म के हब के रूप में स्थापित करने को लेकर जो कोशिशें बीते कुछ सालों से चल रही हैं उनके सुखद परिणाम अब सामने आने लगे हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्रीपद नाईक ने हाल ही में गोवा में आयोजित जी-20 से जुड़े के एक कार्यक्रम में बताया कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved