भारत (India) में आम चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए अंतिम चरण की वोटिंग (voting) शनिवार को हुई। वोटिंग के खत्म होते ही एग्जिट पोल (exit polls) आया, जिसे देख बीजेपी (BJP) गदगद है। क्योंकि लगभग सभी एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए (NDA) गठबंधन 350 सीटों से ज्यादा जीत सकती है। एग्जिट पोल हालांकि अंतिम परिणाम नहीं होते। लेकिन फिर भी कई बार यह अनुमान के मुताबिक सही होते हैं। पाकिस्तान (Pakistan) समेत दुनिया के कई देश जो उम्मीद लगाए बैठे हैं कि भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के हाथ से सत्ता छूट जाए उनके लिए ये एग्जिट पोल निराशा भरा है। आइए जानें कि दुनिया की मीडिया ने इस एग्जिट पोल पर क्या कहा? पाकिस्तानी अखबार डॉन ने अपनी रिपोर्ट की हेडलाइन रखी, ‘टीवी एग्जिट पोल में आम चुनाव में भारतीय पीएम मोदी की जीत का अनुमान लगाया गया।’ इसने एग्जिट पोल के आंकड़े लिखते हुए यह बताया कि एग्जिट पोल सही नहीं हो सकता। डॉन ने लिखा, ‘भारत में एग्जिट पोल का रेकॉर्ड खराब है, क्योंकि उनके चुनाव नतीजे अक्सर गलत होते हैं। विश्लेषकों का कहना है कि बड़े और विविधता वाले देश में उनका सही होना एक चुनौती है।’ इसने आगे लिखा, ‘मंगलवार को नतीजे घोषित होने पर मोदी के तीसरी बार सत्ता में आने की उम्मीद है, जिसका मुख्य कारण भारत के बहुसंख्यक विश्वास के आक्रामक चैंपियन वाली उनकी छवि है।’ द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने भी अपनी रिपोर्ट में इन्हीं बातों को शब्दशः छाप दिया।
4. एक एग्जिट पोल ऐसा भी जिसे देखकर कांग्रेस हो जाएगी खुश, बीजेपी का दिखाया ये हाल
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर एग्जिट पोल (exit poll) के अनुमान सामने आ चुके हैं और इनमें नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री (PM) बनने की बात कही गई हैं. यहां करीब-करीब सभी एग्जिट पोल्स में बीजेपी (BJP) की प्रचंड जीत का दावा किया गया है. हालांकि एक एग्जिट पोल ऐसा भी है जिसे देखकर कांग्रेस (Congress) सहित विपक्षी इंडिया गठबंधन (India Coalition) के सभी दल खुश हो जाएंगे. यहां एग्जिट पोल हिन्दी अखबार और वेबसाइट देशबंधु ने करवाया है, जिसमें इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का अनुमान जताया गया है. देशबुंध समाचार के यूट्यूब चैनल DB Live पर दिखाए गए एग्जिट पोल में कांग्रेस नीत इंडिया गठबंधन को 260 से 295 सीटों के साथ बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 215 से 245 सीटें मिलने का दावा किया गया है, जबकि 24 से 48 सीटें अन्य दलों के खाते में जाने की बात कही गई है.
5. इस राज्य में खुलेगा नया आईआईएम, केंद्र सरकार ने दी हरी झंडी
असम में एक नया इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कॉलेज (IIM) शुरू करने को केंद्र सरकार ने हरी झंडी दे दी है. यह कदम राज्य सरकार के प्रस्ताव के बाद उठाया गया है. नया आईआईएम राज्य के कामरूम जिले के मराभिता में स्थापित किया जाएगा. इसकी जानकारी रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने दी. उन्होंने एक्स पर लिखा कि नए आईआईएम के लिए शिक्षा मंत्रालय ने सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. सीमए हेमंत बिस्वा सरमा ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने गुवाहाटी के पास एक आईआईएम को मंजूरी देकर असम के लोगों को विशेष उपहार दिया है. जिससे यह उन चुनिंदा शहरों में शामिल हो गया है, जहां आईआईटी, एम्स, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी और अब आईआईएम है. आईआईएम अहमदाबाद को इसके लिए मेंटर बनाया गया है.
6. एग्जिट पोल के आंकड़ों के बाद जब उम्मीदवारों से हुई राहुल गांधी की मीटिंग, बोले- ‘आखिरी वोट की गिनती…’
लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट के पहले चारों ओर एग्जिट पोल का हल्ला है. राजनीतिक रणनीतिकार से लेकर बड़े-बड़े सट्टा बाजार इस बात का दावा कर रहे हैं कि भाजपा जीत दर्ज करके तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. महागठबंधन की बैठक में राहुल गांधी ने चुनाव में उतरे सभी उम्मीदवारों से बात की और उनका हौसला बढ़ाते हुए कहा की एग्जिट पोल चाहे जो कहें, यह बस आपका हौसला गिराने के लिए है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन और भाजपा का बराबरी का मुकाबला है और कई सीटों पर तो नजदीकी लड़ाई भी देखी गई है. राहुल गांधी ने कहा कि आखरी वोट की गिनती होने तक हमें अडिग रहना है. इंडिया गठबंधन की मीटिंग खत्म होने के बाद जब राहुल गांधी से एग्जिट पोल को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह कोई एग्जिट पोल नहीं बल्कि यह तो मोदी पल है. राहुल गांधी ने एग्जिट पोल के दामों को ना करते हुए पत्रकारों के सामने कहा यह तो मोदी पोल है. वहीं जब पत्रकारों द्वारा यह पूछा गया कि इंडिया गठबंधन की कितनी सीटें इस बार चुनाव में आ रही हैं तो राहुल गांधी का जवाब चौका देने वाला था.
7. चुनावी नतीजों से पहले ही एक्शन मोड में PM मोदी, अधिकारियों को दिया ये निर्देश
लोकसभा चुनाव के सात चरणों की वोटिंग (Voting in seven phases of Lok Sabha elections) खत्म होने के बाद अब पीएम मोदी एक्शन मोड में आ गए हैं. प्रधानमंत्री ने रविवार (2, जून) को नई दिल्ली के लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर चक्रवात रेमल के प्रभाव की समीक्षा की. बैठक के दौरान प्रधानमंत्री को प्रभावित राज्यों पर चक्रवात रेमल के प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई. दरअसल, पीएम मोदी ने मिजोरम, असम, मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा में भूस्खलन और बाढ़ के कारण जानमाल के नुकसान और घरों व संपत्तियों को हुए नुकसान पर भी चर्चा की. बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत सरकार चक्रवात से प्रभावित राज्यों को पूरा सहयोग देना जारी रखेगी. पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने गृह मंत्रालय को स्थिति की निगरानी करने और बहाली के लिए आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए नियमित रूप से मामले की समीक्षा करने का भी निर्देश दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि प्रभावित राज्यों की हर संभव मदद की जाएगी.
8. युद्धविराम पर इजरायली मंत्रियों की धमकी, नेतन्याहू गाजा में पीछे हटे तो पद से देंगे इस्तीफा
इजरायल (israeli) के दो अति दक्षिणपंथी मंत्रियों ने युद्धविराम पर इस्तीफा देने की धमकी दी है. मंत्रियों ने कहा कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू यदि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के गाजा युद्धविराम प्रस्ताव पर सहमत हो जाते हैं तो वे इस्तीफा दे देंगे. इसके अलावा सत्तारूढ़ पार्टी के साथ गठबंधन को भी तोड़ने की बात कही है. वित्त मंत्री बेजेलल स्मोत्रिच और राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-ग्वीर ने कहा कि वे हमास के नष्ट होने से पहले किसी भी समझौते के खिलाफ हैं. दूसरी तरफ विपक्षी नेता यायर लापिड ने कहा है कि अगर नेतन्याहू जो बाइडेन के प्रस्ताव को मानेंगे तो वे सरकार का समर्थन करेंगे. वहीं, प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने खुद इस बात पर जोर दिया कि ‘जब तक हमास की सैन्य और शासन क्षमताएं नष्ट नही हो जातीं और सभी बंधकों को रिहा नहीं कर दिया जाता तब तक कोई स्थायी युद्धविराम नहीं होगा.
9. दिल्ली शराब घोटाला: CM केजरीवाल ने किया सरेंडर, कोर्ट ने 5 जून तक भेजा जेल
दिल्ली शराब घोटाला मामले (liquor scam case) में फंसे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने कोर्ट में आज यानी रविवार को सरेंडर कर दिया है। कोर्ट ने उन्हें पांच जून तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बता देें कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कोर्ट ने उन्हें चुनाव प्रचार के लिए अग्रिम जमानत दी थी और एक जून को सरेंडर करने को कहा था। अरविंद केजरीवाल ने अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए कोर्ट में अपनी जमानत याचिका दाखिल की थी।
10. जयराम रमेश का बड़ा दावा- एग्जिट पोल में जीत रहे थे अटल जी, मगर PM मनमोहन सिंह बने
लोकसभा चुनाव एग्जिट पोल (Loksabha Election Exit Poll) सामने आ गए हैं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन की प्रचंड जीत का अनुमान लगाया गया है और इंडिया गठबंधन की हार होने का दावा (Claims of defeat of India alliance) किया गया है. कांग्रेस ने एग्जिट पोल को फर्जी बताया है. इस बीच मीडिया के सामने कांग्रेस नेताओं ने जयराम रमेश (JaiRam Ramesh) के साथ लाइव चर्चा की है. जयराम रमेश का कहना है कि एग्जिट पोल कुछ भी कहें, जीत हमारी ही होगी. नेताओं के साथ लाइव चर्चा के बाद कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने दावा किया है. उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन में शामिल कई क्षेत्रीय दल हैं जो हमारे संपर्क में हैं. कुछ ने मुझे भी सम्पर्क किया और कहा कि, हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं, हम आपके साथ आना चाहते हैं. अभी नाम नहीं बताऊंगा. वक्त का इंतजार कीजिए. कांग्रेस नेता ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो पीएम सबसे बड़े दल यानी कांग्रेस का होगा, ये वास्तविकता है. 4 जून को निवर्तमान पीएम इस्तीफा देंगे और 5 जून को इंडिया गठबंधन का नया पीएम चुनाव जाएगा. 2004 में क्या हुआ था, भीष्म पितामह अटल जी को भी एग्जिट पोल जिता रहे थे, हुआ क्या मनमोहन सिंह पीएम बने.