• img-fluid

    2 जुलाई की 10 बड़ी खबरें

  • July 02, 2024

    1. राहुल गांधी के लोकसभा में दिए भाषण के कई हिस्से रिकॉर्ड से हटाए गए, हिंदुओं पर की थी टिप्पणी

    सोमवार को लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी द्वारा दिए गए संबोधन में से कई टिप्पणियों को रिकॉर्ड से हटा लिया गया है। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने अपने संबोधन में हिंदुओं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और आरएसएस को लेकर टिप्पणी की थी। राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा था कि जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं, वो 24 घंटे हिंसा-हिंसा, नफरत-नफरत करते हैं। राहुल गांधी के इस बयान पर पीएम मोदी ने भी आपत्ति ली थी और कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर बात है। सोमवार को राहुल गांधी ने बतौर नेता विपक्ष अपना पहला भाषण दिया। राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘जो लोग अपने आप को हिंदू कहते हैं, वह 24 घंटे हिंसा, नफरत और झूठ बोलते रहते हैं। ये हिंदू हैं ही नहीं। हिंदू धर्म में साफ लिखा है कि सच के साथ खड़ा होना चाहिए और सच से कभी पीछे नहीं हटना चाहिए। अहिंसा फैलानी चाहिए।’ राहुल की इस बात पर पीएम मोदी ने आपत्ति जताई तो राहुल गांधी ने कहा कि मैंने भाजपा को हिंसक कहा है, नरेंद्र मोदी पूरा हिंदू समाज नहीं हैं। भाजपा पूरा हिंदू समाज नहीं है। आरएसएस पूरा हिंदू समाज नहीं है।

    2. फ्रांस : चुनावी इतिहास बदला, 28 साल का युवा बन सकता है प्रधानमंत्री, मैक्रों की पार्टी हारी

    बीते 5 साल में दुनिया में जहां भी चुनाव (Election) हुए, भारत (India) को छोड़कर हर जगह उलटपुलट देखने को मिला. लेकिन फ्रांस (France) में तो पूरा चुनावी इत‍िहास (Election history) ही बदलता नजर आ रहा है. वहां के संसदीय चुनावों में पहले तो रिकॉर्ड मतदान हुआ, और अब 28 साल का एक लड़का प्रधानमंत्री बनने की दहलीज खड़ा है. वह लड़का ज‍िसने राष्‍ट्रपत‍ि इमैनुअल मैक्रों (President Emmanuel Macron) की पार्टी को धूल चटा दी है. इतना ही नहीं, सबसे ताकतवर रही न्यू पॉपुलर फ्रंट अलायंस को भी बाहर का रास्‍ता दिखा दिया है. दिग्‍गज नेताओं करारी श‍िकस्‍त दे दी है. फ्रांस के संसदीय चुनावों में पहली बार धुर दक्ष‍िणपंथी पार्टी नेशनल रैली की सरकार बनने का रास्‍ता साफ हो गया है. नेशनल रैली को 33.1 फीसदी वोट मिले हैं और वामपंथी गठबंधन को 28 फीसदी. जबकि राष्‍ट्रपत‍ि इमैनुअल मैक्रों की पार्टी को महज 20.7 फीसदी वोटों से संतोष करना पड़ा है. देश के इत‍िहास में ऐसा पहली बार है, जब नेशनल रैली को इतनी भारी सफलता मिलने जा रही है. आप जानकर हैरान होंगे क‍ि इसके नेता जॉर्दन बरदेला की उम्र सिर्फ 28 साल है. उन्‍होंने अपने दम पर मजबूत मैक्रों की पार्टी को न सिर्फ ह‍िलाकर रख दिया, बल्‍क‍ि प्रधानमंत्री बनाने के उनके सपने को भी चूर-चूर कर दिया.

    3. बजरंग पूनिया ने NADA पर लगाया बड़ा आरोप, बोले- वो मेरा करियर खत्म करना चाहता है

    ओलंप‍िक मेडल‍िस्ट पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने आरोप लगाया कि कम‍ियों को उजागर करने के कारण नेशनल एंटी डोप‍िंग एजेंसी (NADA) उनके करियर को खत्म करना चाहता है. NADA ने 23 अप्रैल को टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता पूनिया को निलंबित कर दिया था. दरअसल, बजरंग पून‍िया ने 10 मार्च को सोनीपत में हुए सेलेक्शन ट्रायल के दौरान डोप टेस्ट के लिये नमूने नहीं दिये थे. डोपिंग रोधी अनुशासनात्मक पैनल (एडीडीपी) से तो बजरंग को राहत मिल गयी थी लेकिन NADA ने 24 जून को बजरंग को दूसरी बार निलंबित कर दिया था. एडीडीपी ने पहला निलंबन इस आधार पर हटा दिया था कि NADA ने पहलवान को औपचारिक नोटिस देकर आधिकारिक तौर पर उस पर डोपिंग का आरोप नहीं लगाया था. इसके बाद NADA ने उन्हें नोटिस जारी किया और उन्हें फिर से निलंबित कर दिया. बजरंग ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया और ल‍िखा, ‘यह दर्शाता है कि NADA मुझे कैसे निशाना बना रहा है, वे नहीं चाहते कि मैं किसी भी कीमत पर कुश्ती जारी रखूं.’


    4. ‘हम आएंगे तो हटा देंगे EVM’, लोकसभा में अखिलेश बोले – 80 सीट जीत जाऊं तब भी भरोसा नहीं

    लोकसभा में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश याजव (Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav) ने विपक्ष की तरफ से मोर्चा संभालते हुए नरेंद्र मोदी सरकार पर खूब प्रहार किए. इस दौरान उन्होंने ईवीएम को लेकर भी सवाल उठाते हुए कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी EVM पूरी तरह हटाने तक उनकी लड़ाई जारी रहेगी और वह सत्ता में आएंगे तो ईवीएम को हटा देंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर लोकसभा में चर्चा के अखिलेश यादव ने बुधवार को बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘ईवीएम पर कल भी भरोसा नहीं था और आज भी भरोसा नहीं है. 80 की 80 सीट जीत जाऊं तब भी ईवीएम पर भरोसा नहीं है. ईवीएम का मुद्दा मरा नहीं है. हम आएंगे तो EVM हटा देंगे.’

    5. मध्य प्रदेश विधानसभा में राहुल गांधी के बयान का जम कर हुआ विरोध, स्थगित करना पड़ा सत्र

    लोकसभा के सत्र में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमवार एक जुलाई को भाषण दिया, जिससे बीजेपी (BJP) नाराज दिख रही है. इस नाराजगी का असर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विधानसभा सत्र (Assembly Session) में भी देखने को मिला, जब सत्र के दूसरे दिन सदन में जोरदार हंगामा हुआ. बीजेपी के विधायकों ने राहुल गांधी के बयान के खिलाफ हल्ला बोल कर दिया. इतना ही नहीं, मध्य प्रदेश में ‘राहुल गांधी हाय-हाय’ के नारे लगे. सदन का माहौल जब नियंत्रण के बाहर हो गाय तो विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को सत्र 15 मिनट के लिए स्थगित करना पड़ा. हंगामे के दौरान सदन में राहुल गांधी के बयान का जिक्र हुआ और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष को ‘हिन्दू विरोधी’ करार दिया गया. विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सीता शरण शर्मा ने कहा, “राहुल गांधी ने कहा कि हिंदू हिंसक होता है. इसके लिए उन्हें माफी मांगना चाहिए.”

    6. बोरवेल खुला छोड़ने वालों की अब खैर नहीं, जुर्माने के साथ चलेगा हत्या का केस; CM मोहन का बड़ा फैसला

    बीते कुछ सालों से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से बच्चों (Children) के बोरवेल के गड्ढे (bore well pits) में गिरने के कई मामले सामने आए है. ज्यादातर घटनाओं में बच्चों की मौत हुई है. जिसको लेकर अब मध्य प्रदेश सरकार सख्त नजर आ रही है. सरकार की तरफ से बोरवले खुला छोड़ने वाले के खिलाफ सख्त एक्शन (strict action) लिया जाएगा. बोलवेल मालिक से जुर्माना वसूला जाएगा साथ ही रेस्क्यू का सारा खर्च भी लिया जाएगा. वहीं ऐसे मामले में अगर बच्चे की मौत हो जाती है तो उसपर हत्या का केस (murder case) भी दर्ज किया जाएगा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की तरफ से कहा गया है कि ट्यूब वेल खनन के बाद बिना ढक्कन के खनन स्थल होने से छोटे बच्चों की असामयिक मृत्यु का कारण बनते हैं. ऐसे मामले सामने आते रहते हैं. ऐसे में बच्चों को बचाया जाना मुश्किल होता है. ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी. दोषी लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी. एफआईआर दर्ज करने और जुर्माना लगाने की कार्रवाई करेंगे. ट्यूब वेल खनन के बाद उसे छोड़ देने वाले व्यक्तियों की लापरवाही माफ नहीं की जाएगी.


    7. ‘मुझे जो कहना था कह दिया’, हिंदुओं को दिए गए बयान पर कायम राहुल; BJP को दिया मैसेज

    भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की तरफ से हिंदू को लेकर दिए बयान पर हो रहे हमलों पर राहुल गांधी ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि सच्चाई सच्चाई रहती है, चाहे उसे जितना भी मिटाने की कोशिश क्यों न हो. मुझे जो कहना था व मैंने कह दिया. राहुल गांधी ने बात करते हुए एक बार फिर पीएम मोदी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए. राहुल ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान उनके भाषण के कुछ अंशों को कार्यवाही से हटाए जाने के बाद मंगलवार को कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दुनिया में सच्चाई ‘एक्सपंज’ हो सकती है, लेकिन वास्तविकता में ऐसा नहीं हो सकता.” दरअसल, राहुल गांधी ने सोमवार (1 जुलाई 2024) को भारतीय जनता पार्टी पर देश में सांप्रदायिक आधार पर विभाजन पैदा करने का आरोप लगाया था. अपने भाषण में राहुल गांधी ने कहा था कि जो खुद को हिंदू कहते हैं वह हिंसा करते हैं. हिंदू कभी हिंसा नहीं कर सकता, कभी नफरत और डर नहीं फैला सकता. इसे लेकर बीजेपी के सांसदों ने हंगामा किया तो राहुल ने कहा कि मेरा मतलब बीजेपी से है.. नरेंद्र मोदी ही हिंदू नहीं हो सकते, बीजेपी ही हिंदू नहीं हो सकती, आरएसएस ही हिंदू नहीं हो सकती. उन्होंने कहा था कि बीजेपी हिंसा फैलाती है. बाद में उनके भाषण के कुछ अंश को सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया था.

    8. फिलिस्तीन, मॉब लिंचिंग और मुसलमान… संसद में सरकार पर जमकर बरसे असदुद्दीन ओवैसी

    ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमी  (All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen) के मुखिया और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Hyderabad MP Asaduddin Owaisi) ने मंगलवार (2 जुलाई) को लोकसभा में कहा कि मुस्लिम नौजवानों की मॉब लिंचिंग हो रही है. मैं उस पर बात करना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी का आलम ये है कि युवाओं को रूस में जाकर जान देनी पड़ रही है. ओवैसी ने सरकार से पूछा कि फिलिस्तीन को लेकर हमारी क्या पॉलिसी है. उन्होंने इस दौरान राम मंदिर का भी जिक्र किया. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं आज उन लोगों की तरफ से बात कर रहा हूं, जो दिखते तो हैं, लेकिन उनके बारे में कोई बात नहीं करता है. उनकी कोई सुनता भी नहीं है. मैं उनके बारे में बात कर रहा हूं, जिन्हें लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वे घुसपैठिए हैं. मैं उन बेटियों और मांओं के बारे में कह रहा हूं, जिन्हें लेकर कहा गया कि वे ज्यादा बच्चे पैदा करती हैं. मैं उन नौजवानों के बारे में बात कर रहा हूं, जिनको मॉब लिंचिंग कर मारा जा रहा है. मैं उन मां-बाप की बात कर रहा हूं, इस हुकूमत के कानून से जिनके बच्चे जेलों में सड़ रहे हैं.


    9. हाथरस सत्संग हादसे पर PM मोदी ने संसद में जताया दुख, अब तक हो चुकी है 100 से ज्यादा लोगों की मौत

    उत्तर प्रदेश के हाथरस (Hathras in Uttar Pradesh) स्थित रतिभानपुर में सत्संग (Satsang in Ratibhaanpur) के दौरान भगदड़ मच गई. भगदड़ मचने से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. हादसे में मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. इस हादसे पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय ने जिला प्रशासन को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके उपचार कराने और मौके पर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने एडीजी आगरा और कमिश्नर अलीगढ़ के नेतृत्व में घटना के कारणों की जांच के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी (CM Yogi) के निर्देश के बाद सरकार के दो वरिष्ठ मंत्री और मुख्य सचिव के साथ डीजीपी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. हाथरस के डीएम आशीष कुमार (DM Ashish Kumar) के अनुसार, एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान भगदड़ से लगभग 50-60 लोगों की मौत हो गई है. ये एक निजी कार्यक्रम था, जिसके लिए आयोजकों ने एसडीएम से अनुमति ली थी. वहीं, सीएचसी का कहना है कि इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 50-60 हो गई है. मरने वालों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है.

    10. शोले फिल्म का उदाहरण, कांग्रेस को कहा परजीवी…लोकसभा में PM मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

    लोकसभा के पहले संसद सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव (Motion of Thanks on the President’s Address) पर चर्चा पर जवाब देते हुए पीएम मोदी (PM Modi) ने कांग्रेस पर जमकर हमले किए. लोकसभा के चुनाव (Lok Sabha elections) में मिली जीत के पीएम मोदी संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Leader of the Opposition Rahul Gandhi) पर निशाना साधा और कांग्रेस को मिली 99 सीट को लेकर तंज कसा. प्रधानमंत्री ने कहा कांग्रेस के लोग और उनका इकोसिस्टम आजकल ये मन बहलाने का काम कर रहा है. 1984 उस चुनाव को याद कीजिए. उसके बाद इस देश में 10 लोकसभा के चुनाव हुए। इसके बाद भी कांग्रेस 250 के आंकड़े को छू नहीं पाई है. इस बार किसी तरह 99 के चक्कर में फंसे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि 2024 के बाद कांग्रेस परजीवी बन चुकी है, क्योंकि जो उसकी 99 सीटें आई है, वो सहयोगियों के सहारे आई हैं. मुझे नहीं पता कि कांग्रेस के साथी दलों ने इस चुनाव का विश्लेषण किया है कि नहीं ये चुनाव इन साथियों के लिए भी संदेश है.

    Share:

    देश में कम आयुवर्ग की बच्चियों के विवाह में यह भी देखें, किस समाज में सबसे ज्यादा सुधार होना है

    Wed Jul 3 , 2024
    – डॉ. निवेदिता शर्मा संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट कुछ समय पहले ही आई है, जिसके आंकड़े बता रहे हैं कि वैश्विक अनुमान के अनुसार करोड़ों लड़कियों की शादी 18 साल की उम्र से पहले हो जाती है। इनमें से एक तिहाई मामले अकेले भारत के हैं। भारत को लेकर रिपोर्ट कहती है कि 20 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved