img-fluid

2 फरवरी की 10 बड़ी खबरें

February 02, 2025

1. रक्षा मंत्रालय लौटाएगा 12,500 करोड़ रु., इस बार बजट में 9.53 प्रतिशत का इजाफा

रक्षा मंत्रालय (Defense Ministry) अपने पिछले साल यानी कि 2024–25 के लिए आवंटित बजट से 12,500 करोड़ (12,500 crore) लौटाने (return) की तैयारी कर रहा है. जानकारी के अनुसार, पूंजी अधिग्रहण के लिए आवंटित धन का पूरी तरह से इस्तेमाल नहीं किया जा सका. इस बार रक्षा मंत्रालय के बजट में पिछले साल की तुलना में 9.53 फीसदी का इजाफा हुआ है. रक्षा मंत्रालय को कुल 6.81 लाख करोड़ आवंटित किए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिछले साल के फंड्स के कम उपयोग का मुख्य कारण देश की रक्षा अधिग्रहण प्रक्रियाएं हैं, जो लंबी देरी और जटिल प्रक्रियाओं से जूझ रही हैं. 2025–26 के लिए 6.81 लाख करोड़ में से 1.8 लाख करोड़ पूंजी व्यय के लिए आवंटित किया गया है, जिसमें 1.48 लाख करोड़ आधुनिकीकरण और महत्वपूर्ण रक्षा उपकरणों की अधिग्रहण के लिए रखा गया है. हालांकि, पूंजी आवंटन में केवल 4.65% की वृद्धि की गई है, जो खासकर मुद्रास्फीति और मुद्रा के उतार-चढ़ाव के संदर्भ में चिंता का विषय है. शेष 31,277 करोड़ का आवंटन अनुसंधान और विकास के साथ देशभर में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए किया गया है, जिसमें सरकार के आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत घरेलू उद्योगों से अधिग्रहण के लिए 1.12 लाख करोड़ रखा गया है.

2. टैरिफ के बदले टैरिफ… ट्रंप ने 25 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी लगाई तो भड़क उठा कनाडा, ट्रूडो ने किया ऐलान

कनाडा (Canada) के कार्यवाहक प्रधानमंत्री (PM) जस्टिन ट्रूडो (justin trudeau) ने कहा है कि उनका देश अमेरिकी (American) टैरिफ (Tariff) का सामना करने के लिए ‘तैयार’ है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) ने मंगलवार से कनाडा से आने वाली सभी चीजों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. जवाब में जस्टिन ट्रूडो ने भी ऐलान किया है कि उनका देश 155 अरब डॉलर के अमेरिकी आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा. ट्रंप ने शनिवार को चीन से सभी आयातों पर 10 प्रतिशत और मैक्सिको व कनाडा से आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के कार्यकारी आदेश पर साइन कर दिए. हालांकि तेल, प्राकृतिक गैस और बिजली सहित कनाडा से आयातित ऊर्जा पर 10 प्रतिशत की दर से टैक्स लगाया जाएगा.

3. Budget 2025: आम बजट में ऐलान! भारत में स्मार्टफोन्स हुए सस्‍ते, लेकिन ये पाट्स होंगे महंगे

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण(Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने बजट 2025 को लेकर कई बड़े ऐलान (Big announcements)किए हैं. सरकार ने ओपन सेल(Government has launched open sale) LED टीवी पैनल पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी को कम किया है. इंटरैक्टिव डिस्प्ले पैनल (कंप्लीट बिल्ड) पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी को 10 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी कर दिया है. इससे प्रीमियम स्मार्ट डिस्प्ले महंगे हो जाएंगे. स्मार्टफोन सस्ते हो सकते हैं, क्योंकि अब पार्ट्स पर लगने वाले इंपोर्ट ड्यूटी को हटा दिया गया है. इसके अलावा स्मार्टफोन्स एक्सेसरीज भी सस्ती हो सकती हैं. इसकी वजह लिथियम आयन बैटरी पर दी गई छूट है. साथ ही सरकार भारत में लिथियम आयन बैटरी की मैन्युफैक्चरिंग को भी बढ़ावा दे रही है. मोबाइल फोन के विभिन्न पार्ट्स पर भी ड्यूटी कम की गई है.


4. गुजरात: खाई में गिरी बस, MP के गुना के 5 लोगों की मौत

गुजरात (Gujarat) के डांग (dang) जिले में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. जहां यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस (Private Bus) खाई में गिर गई. जिससे 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई अन्य घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस में सवार फंसे घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया है. जबकि मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के गुना (Guna) से 50 पर्यटकों की बस त्रयंबकेश्वर दर्शन करके लौट रही थी. इसी बीच सुबह करीब 4 बजे सापुतारा घाट मार्ग में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसा इतना भयानक था कि बस में चीख-पुकार मच गई.

5. पूर्वी अफ्रीकी देश सोमालिया में अमेरिकी सेना की IS ठिकानों पर एयरस्ट्राइक

अमेरिकी सेना (US Army) ने पूर्वी अफ्रीकी देश सोमालिया में इस्लामिक स्टेट (Islamic State in Somalia) के ठिकानों पर हवाई हमले किए। सेना ने आतंकी संगठन आईएस (IS) के लड़ाकों को निशाना बनाया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) के दूसरे कार्यकाल के दौरान अफ्रीकी देश में की गई यह पहली सैन्य कार्रवाई है। रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने शनिवार को कहा कि ट्रंप के निर्देश पर अमेरिका की अफ्रीका कमान द्वारा सोमालियाई सरकार के साथ समन्वय कर ये हमले किए गए। अमेरिकी रक्षा विभाग ‘पेंटागन’ के शुरुआती आकलन में संकेत मिला कि आईएस के कई लड़ाके मारे गए हैं। पेंटागन ने कहा कि हमलों में किसी भी नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचा है।

6. महाकुंभ हादसे को लेकर दाखिल जनहित याचिका का सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान, तीन फरवरी को होगी सुनवाई

प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Maha Kumbh) में हुए हादसे को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट के मुताबिक इस जनहित याचिका को तीन फरवरी के लिए सूचीबद्ध किया गया है। याचिका में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए दिशा-निर्देश देने और नियमों का पालन कराने की मांग की गई है।


7. ‘टैक्स कटौती पर PM मोदी का था पूरा समर्थन’, वित्तमंत्री ने बताया किन लोगों को मनाने में लगा समय

बीते दिन शनिवार (01 फरवरी, 2025) को बजट 2025 पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि 12 लाख रुपये तक की सालाना इनकम करने वालों को कोई टैक्स नहीं देना होगा. इसको लेकर उन्होंने रविवार (02 फरवरी, 2025) को कहा है कि टैक्स कटौती के आइडिया का प्रधानमंत्री मोदी ने पूरा समर्थन किया था लेकिन नौकरशाहों को मनाने में थोड़ा वक्त लग गया. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री ने साफ तौर से कहा था कि वह कुछ करना चाहते हैं. मंत्रालय को पहले सहजता महसूस करनी चाहिए और फिर प्रस्ताव पर आगे बढ़ना चाहिए. इसलिए, बोर्ड को यह विश्वास दिलाने के लिए और अधिक काम करने की जरूरत थी कि कर संग्रह में दक्षता आएगी और करदाताओं की आवाज ईमानदार होगी. यह सब काम मंत्रालय का था, प्रधानमंत्री का नहीं.”

8. वोटिंग से पहले दिल्‍ली दहलाने की साजिश नाकाम, ऑस्ट्रिया-तुर्की मेड पिस्‍टल जब्‍त

देश की राजधानी दिल्‍ली (Delhi) में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. इससे पहले सुरक्षा की पुख्‍ता व्‍यवस्‍था की गई है. दिल्‍ली पुलिस के साथ ही अर्धसैनिक बलों के हजारों जवानों की तैनाती की गई है. दिल्‍ली की सीमा पर चौकसी कड़ी कर दी गई है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके. इसी के तहत दिल्‍ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम को बड़ी सफलता मिली है. दिल्‍ली के बॉर्डर से लगते इालाके से हथियारों का जखीरा जब्‍त किया गया है. फॉरेन मेड वेपन के साथ ही AK-47 की मैगजीन और पाइप बम बनाने में काम आने वाले कारतूस बरामद किए गए हैं. क्राइम ब्रांच की टीम ने सुंदर भाटी गैंग के एक गैंगस्‍टर को गिरफ्तार किया गया है.


9. महाकुंभ नगर वसंत पंचमी पर हाई अलर्ट मोड में रहेगा, सजग रहेंगे मंडल के सभी डॉक्टर

महाकुंभ (Maha Kumbh) पर वसंत पंचमी (Vasant Panchami) के अमृत स्नान को लेकर पूरे प्रयागराज मंडल के डॉक्टरों को हाई अलर्ट पर रखा (Doctors put on high alert) गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यहां आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए महाकुंभ नगर के साथ ही शहर व मंडल के सभी डॉक्टर सजग रहेंगे। 1200 से अधिक मेडिकल फोर्स महाकुंभ नगर में पूरी तरह से तैयार है। जो पलक झपकते ही श्रद्धालुओं की सेवा के लिए हाजिर होंगी। इसके अलावा मेले में ही पूरी मेडिकल फोर्स मुस्तैद रहेगी, जो 6 फरवरी के बाद ही यहां से जाएंगे। जरूरत के हिसाब से बैकअप प्लान भी तैयार कर लिया गया है। महाकुंभ नगर में डॉक्टरों की चार सदस्यीय स्पेशल टीम ने मेले में एक-एक अस्पताल की जांच की। साथ ही मेला क्षेत्र में बने सेक्टर अस्पतालों में दवा के स्टॉक और मशीनें भी चेक की हैं। इसके अलावा स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल और तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय को भी पूरी सजगता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

10. इस दिन से शुरू होगी चारधाम यात्रा, सामने आई बद्रीनाथ मंदिर के पवित्र कपाट खुलने की तारीख

उत्तराखंड (Uttarakhand) के चमोली जिले में स्थित बद्रीनाथ मंदिर (Badrinath Temple) के पवित्र कपाट (holy gate) शुभ लग्न के अनुसार आगामी 4 मई को वैदिक मंत्रोच्चारण और धार्मिक अनुष्ठानों के साथ सुबह 6 बजे आम श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे। भगवान बद्री विशाल के महाभिषेक के लिए तिलों का तेल 22 अप्रैल को पिरोया जाएगा। उसी दिन राज दरबार से गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा शुरू होगी। इसके साथ ही चारधाम यात्रा की भी विधिवत शुरुआत हो जाएगी। बसंत पंचमी के मौके पर नरेंद्र नगर स्थित पूर्व टिहरी राज दरबार में विशेष पूजा-अर्चना के बाद मंदिर खोलने का शुभ मुहूर्त तय किया गया। रविवार को नरेंद्र नगर स्थित राज दरबार में राज पुरोहित आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल ने गणेश, पंचांग और चौकी पूजन के बाद पूर्व महाराजा मानवेंद्र शाह की जन्म कुंडली का अध्ययन और ग्रह नक्षत्रों की दशा देखकर भगवान बद्रीनाथ मंदिर के कपाट खोलने की तिथि की घोषणा की।

Share:

Weather is going to change again, rain alert in these states

Sun Feb 2 , 2025
New Delhi: The weather of entire North and North West India including Delhi NCR is going to change within the next 24 hours. According to the Meteorological Department, due to the effect of Western Disturbance, rain and showers can be seen in the states of North India and North West India with thunder and lightning. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved