1. ‘इंडिया अलायंस’ जल्द ही बनाएगा केंद्र में सरकार, कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया का बड़ा दावा
कर्नाटक (Karnataka)के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया(Chief Minister Siddaramaiah) ने बुधवार को दावा किया कि विपक्षी इंडिया गठबंधन(Opposition India Alliance) जल्द ही केंद्र में सरकार (Government at the center)बनाएगा। उन्होंने पूर्वानुमान लगाया कि केंद्र की मौजूदा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी। सिद्धरमैया ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को निशाना बनाकर दिए गए बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर भी निशाना साधा।मुख्यमंत्री ने कहा, ”भाजपा नेता लोकसभा चुनाव में भाजपा को झटका लगने के बाद राहुल गांधी को धमकी दे रहे हैं …हम 100 (सीट) पर पहुंच गए हैं, हम जल्द सरकार बनाएंगे, (प्रधानमंत्री) नरेन्द्र मोदी पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएंगे। मैं भविष्यवाणी में विश्वास नहीं करता लेकिन फिर भी राजनीतिक घटनाक्रम के आधार पर यह कह रहा हूं।”
2. नीतिगत दरों में कटौती की संभावना नहीं… US फेडरल रिजर्व के फैसले के बाद क्या करेगा RBI?
अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) द्वारा ब्याज दरों (Interest rates) में 50 आधार अंकों की कटौती (Reduction of 50 basis points) के फैसले से आरबीआई (RBI) की अक्टूबर नीति में तत्काल प्रतिक्रिया की कोई संभावना नहीं है। हालांकि, यह रुपये पर दबाव (Pressure on rupee) कम करके और ग्लोबल मार्केट तक पहुंच रखने वालों के लिए उधार लेने की लागत कम करके भारत को फायदा पहुंचा सकता है। भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) के चेयरमैन सी.एस. शेट्टी ने कहा है कि खाद्य मुद्रास्फीति (Food inflation) के मोर्चे पर अनिश्चितता को देखते हुए आरबीआई इस साल प्रमुख नीतिगत दर में संभवत कटौती नहीं करेगा। शेट्टी ने कहा, इस साल नीतिगत दर में संभवत कटौती नहीं होगी। जबतक खाद्य मुद्रास्फीति नीचे नहीं आती, तबतक कटौती मुश्किल है।
भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष (President) जेपी नड्डा (JP Nadda) ने आज रोहतक से हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) को लेकर पार्टी का घोषणा पत्र (manifesto) जारी किया। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया, हरियाणा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, कुलदीप बिश्नोई ओमप्रकाश धनखड़, सुभाष बराला, सुधा यादव, अशोक तंवर भी पहुंचे हैं। आईएमटी खरखौदा की तर्ज पर 10 औद्योगिक शहरों का निर्माण। प्रति शहर 50,000 स्थानीय युवाओं को नौकरी देने के लिए उद्यमियों को विशेष प्रोत्साहन. चिरायु-आयुष्मान योजना के तहत प्रत्येक परिवार को ₹10 लाख तक का मुफ्त इलाज एवं परिवार के 70 वर्ष से अधिक प्रत्येक बुजुर्ग को अलग से 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा.
4. मोदी सरकार के पास नहीं है नंबर, आखिर कैसे पूरा हो पाएगा वन नेशन, वन इलेक्शन का सपना
मोदी कैबिनेट (modi cabinet) ने ‘एक देश-एक चुनाव’ (one nation, one election) योजना पर आगे बढ़ते हुए चरणबद्ध तरीके से लोकसभा, राज्य विधानसभाओं (Lok Sabha, State Assemblies) और स्थानीय निकायों (Local bodies) के लिए एक साथ चुनाव कराने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया. बीजेपी ने 2024 लोकसभा चुनाव के घोषणापत्र में भी एक देश-एक चुनाव का वादा किया था. सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रस्ताव को केंद्रीय मंत्रिमंडल की मिली मंजूरी की जानकारी हुए कहा कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली समिति की सिफारिशों को आगे बढ़ाने के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा और अगले कुछ महीनों में देश भर के विभिन्न मंचों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी. वैष्णव ने कहा, हम अगले कुछ महीनों में आम सहमति बनाने की कोशिश करेंगे. हमारी सरकार उन मुद्दों पर आम सहमति बनाने में विश्वास करती है जो लंबे समय में लोकतंत्र और देश को प्रभावित करते हैं. यह एक ऐसा विषय है, जो हमारे देश को मजबूत करेगा.
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव (Assembly elections in Jammu and Kashmir) 2024 के लिए पहले चरण का मतदान बुधवार को संपन्न हुआ. पहले चरण के तहत 24 सीटों पर वोटिंग हुई. अब दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर को होगा. इसे देखते हुए अब सभी राजनीतिक दल इसकी तैयारियों में जुट गए हैं. दूसरे चरण की सीटों पर चुनाव प्रचार तेज कर दिया गया है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (19 सितंबर 2024) को चुनाव प्रचार करने श्रीनगर पहुंचे. यहां एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे. उन्होंने कहा कि, कश्मीर में पहली बार दहशतगर्दी के साए के बिना वोटिंग हुई है. उन्होंने बंपर वोटिंग के लिए जनता का आभार जताया.
केंद्र सरकार (Central government) और झारखंड सरकार में एक बार फिर तकरार सामने आई है. दरअसल, झारखंड सरकार ने केंद्र सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अवमानना का केस चलाए जाने की गुहार लगाई है. भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने गुरुवार (19 सितंबर 2024) को अटॉर्नी जनरल आर. वेंकटरमणी को इसकी जानकारी दी. सीजेआई ने बताया कि झारखंड सरकार ने राज्य उच्च न्यायालय के लिए नए मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति के लिए सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश को मंजूरी देने में देरी का आरोप लगाते हुए केंद्र के खिलाफ अवमानना याचिका दायर की है. सीजेआई चंद्रचूड़ ने यह बात तब कही जब वेंकटरमणी ने एक जनहित याचिका (पीआईएल) का जवाब देने के लिए एक और सप्ताह का समय मांगा, जिसमें कॉलेजियम की ओर से अनुशंसित न्यायाधीशों की नियुक्ति को अधिसूचित करने के लिए केंद्र के लिए “निश्चित समय सीमा” की मांग की गई थी.
7. PM मोदी ने राहुल गांधी को कहा वायरस, बोले- वो हमारे देवी देवता को भगवान नहीं मानते
जम्मू कश्मीर में 25 सितंबर 2024 को होने वाले दूसरे चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कटरा की रैली में जय कारा शेरोवाली के जयकारे से अपना संबोधन शुरू किया. पीएम मोदी ने यहां राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्हें कांग्रेस का वायरस बताया है. उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी के वायरस ने विदेश में जाकर क्या कहा है यह आप सब ने सुना होगा. वह कहते हैं कि हमारे देवी देवता भगवान नहीं है… हिंदू धर्म में गांव-गांव में देवताओं को परंपरा है. हम इष्ट देवों को मानने वाले लोग हैं और यह कांग्रेस वाले कहते हैं कि देवता भगवान नहीं है. क्या यह हमारे देवताओं का अपमान नहीं है.”
8. ताजमहल की दीवारों पर पेड़ उगने के मामले पर अखिलेश यादव ने UP सरकार पर खड़े किए कई सवाल
ताजमहल (Taj Mahal) की दीवारों पर पेड़ उगने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। ताजमहल की मुख्य गुंबद पर पेड़ उगाने से इस ऐतिहासिक इमारत के संरक्षण और रखरखाव को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। यह लापरवाही न केवल ताजमहल की सौंदर्यात्मक महत्ता को खतरे में डाल रही है, बल्कि संरक्षण और रखरखाव के प्रति विभाग की लापरवाही को भी उजागर कर रही हैं। गुंबद पर पेड़ उगने से न केवल स्मारक की संरचना पर असर पड़ सकता है, बल्कि इससे ताजमहल की सौंदर्यता भी प्रभावित हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं नियमित निगरानी और उचित रखरखाव की कमी को दर्शाती हैं। विशेषज्ञों और इतिहासकारों ने भी भारतीय पुरातत्व विभाग की आलोचना की है और इसे ताजमहल जैसे ऐतिहासिक स्मारक के लिए एक गंभीर खतरा बताया है। उनका कहना है कि ताजमहल का उचित संरक्षण सुनिश्चित करने के लिए नियमित निरीक्षण और सुधारात्मक उपाय जरूरी हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि पुरातत्व विभाग को ताजमहल के संरक्षण के लिए विशेष ध्यान और संसाधन उपलब्ध कराने चाहिये।
9. पंजाब में बनेंगे BMW कार के पार्ट्स, रंग लाई भगवंत मान की कोशिश
पंजाब के निवेश (Investments in Punjab) को प्रोत्साहित करने के अपने प्रयासों को जारी रखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Punjab Chief Minister Bhagwant Singh Mann) ने गुरूवार को मॉडर्न ऑटोमोटिव्स को राज्य में अपने प्रोजेक्ट का विस्तार करने तथा ऑटोमोटिव दिग्गज बीएमडब्ल्यू के महत्वपूर्ण हिस्से का राज्य से निर्माण करने की भविष्य की योजनाओं के लिए पूर्ण समर्थन और सहयोग का आश्वासन दिया। मॉडरेन ऑटोमोटिव्स लिमिटेड के आदित्य गोयल, सुहैल गोयल और मनीष बग्गा के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। बैठक के दौरान उन्हें बताया गया कि मॉडरेन ऑटोमोटिव डिफरेंशियल डिलीवरी के लिए मंजूरी पाने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है।पिनियन शाफ्ट्स को जर्मन लग्जरी वाहन निर्माता बीएमडब्ल्यू एजी म्यूनिख को सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि 150 करोड़ रुपये मूल्य की 2.5 मिलियन इकाइयों के लिए ऑर्डर की पुष्टि हो गई है। उन्होंने कहा कि विकास और परीक्षण के लिए सैकड़ों करोड़ रुपये के निवेश वाले मॉडल को उसी आधार पर निष्पादित किया जाएगा।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू (Andhra Pradesh Chief Minister Chandrababu Naidu) ने तिरुपति मंदिर के प्रसाद (Tirupati Temple Prasadam) में घी की जगह जानवरों की चर्बी मिलाने का आरोप लगाया था. इसके बाद सैंपल जांच के लिए भेजे गए. अब जांच के बाद रिपोर्ट सामने आई है जिसमें फिश ऑयल मिलने की पुष्टि हुई है. बुधवार को सीएम ने पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी (Jagan Mohan Reddy) पर आरोप लगाया था कि जगन राज में तिरुपति मंदिर के प्रसाद में घी की जगह जानवरों की चर्बी मिलाई गई. एक कार्यक्रम के दौरान नायडू ने कहा था कि प्रसाद में घी की जगह जानवरों की चर्बी और घटिया क्वालिटी का सामान इस्तेमाल होता था. उन्होंने कहा कि हमने ये सुनिश्चित किया कि प्रसाद में असली घी, साफ-सफाई और अच्छी क्वालिटी का ध्यान रखा जाए. सीएम नायडू के इस बयान पर जगन मोहन रेड्डी की पार्टी YSRCP ने भी जवाब दिया. इसमें कहा गया कि चंद्रबाबू नायडू ने दिव्य मंदिर तिरुमाला की पवित्रता और करोड़ों हिंदुओं की आस्था को नुकसान पहुंचाकर बहुत बड़ा पाप किया है. चंद्रबाबू नायडू द्वारा तिरुमाला के प्रसाद पर की गई टिप्पणी बेहद घटिया है. मनुष्य जन्म में जन्मा कोई भी व्यक्ति ऐसे शब्द नहीं बोलता और न ही ऐसे आरोप लगाता है. एक बार फिर यह साबित हो गया है कि राजनीति के लिए चंद्रबाबू कुछ भी गलत करने से नहीं हिचकिचाएंगे. रेड्डी ने कहा कि भक्तों की आस्था को मजबूत करने के लिए मैं और मेरा परिवार तिरुमाला प्रसाद के मामले में शपथ लेने के लिए तैयार है. क्या चंद्रबाबू भी अपने परिवार के साथ शपथ लेने के लिए तैयार हैं?
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved