1. सूर्य की ओर आगे बढ़ा Aditya-L1, पांचवीं और अंतिम बार सफलतापूर्वक बदली कक्षा
भारत (India) के पहले सौर मिशन आदित्य-एल1 (First Solar Mission Aditya-L1) ने पांचवीं बार कक्षा बदलने की प्रक्रिया (class change process fifth time) को सफलतापूर्वक पूरा (Successfully completes) कर लिया है। भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो (Indian Space Agency ISRO) ने ट्वीट कर बताया कि आदित्य-एल1 अब सूर्य और पृथ्वी के बीच एल1 प्वाइंट की ओर बढ़ गया है। इसरो ने 15 सितंबर को बताया था कि आदित्य एल1 प्रक्षेपण के बाद से ही मिशन की पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण में बंध कर परिक्रमा कर रहा है। इसकी परिक्रमा परिधि चार बार बढ़ाई गई, पांचवीं बार में मार्ग परिवर्तित कर इसे किसी गोफन की तरह सूर्य की ओर रवाना किया जाना है। इसे ‘स्लिंग शॉट मनूवर’ कहते हैं। इससे पहले, आदित्य-एल1 ने चौथी बार 15 सितंबर को सफलतापूर्वक कक्षा में बदलाव किया था। थ्रस्टर फायर के कुछ समय बाद ही इसरो ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी। वहीं, इसरो ने 10 सितंबर को रात करीब 2.30 बजे तीसरी बार आदित्य L1 स्पेसक्रॉफ्ट की कक्षा बदली थी। तब इसे पृथ्वी से 296 किमी x 71,767 किमी की कक्षा में भेजा गया था। तीन सितंबर को आदित्य एल1 ने पहली बार सफलतापूर्वक कक्षा बदली थी। इसरो ने सुबह करीब 11.45 बजे बताया था कि आदित्य एल-1 की अर्थ बाउंड फायर किया था, जिसकी मदद से आदित्य एल1 ने कक्षा बदली।
2. भारत का एक्शन, कनाडा के राजनयिक को देश से निकाला
खालिस्तानी आतंकवादियों (Khalistani terrorists) को लेकर भारत और कनाडा (India & Canada) के रिश्ते बेहद खराब होते जा रहे हैं। पिछले दिनों कनाडा में खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गई थी। इस मामले का लिंक कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारत से बताया है और एक वरिष्ठ राजनियक को देश से बाहर जाने का आदेश दिया है। इसके बाद दोनों देशों के रिश्तों में तनाव कहीं ज्यादा बढ़ गया है। पहले ही दोनों के बीच व्यापार समझौता अधर में लटका हुआ है और अब इस मामले ने रिश्ते और कमजोर कर दिए हैं। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने बयान जारी कर कहा कि इस मामले में भारतीय खुफिया एजेंसियों के लिंक पाए गए हैं। वहीं भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडा की हरकत और उसके बयानों पर सख्त आपत्ति जताई है। मंत्रालय ने कहा कि ऐसे आरोप बेहूदा और मनगढ़ंत है। माना जा रहा है कि भारत भी कनाडा के किसी राजनयिक को जवाबी ऐक्शन के तहत बाहर का रास्ता दिखा सकता है। बता दें कि जी-20 समिट में शामिल होने के लिए कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो दिल्ली आए थे। उस दौरान भी पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें दोटूक कहा था कि आपको खालिस्तानी तत्वों पर लगाम कसनी होगी। इसके अलावा कनाडा में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों पर हमलों को लेकर भी ऐक्शन लेना होगा।
3. साउथ एक्टर विजय की बेटी ने किया सुसाइड, सदमे में परिवार
साउथ फिल्म इंडस्ट्री (South Film Industry) से सुबह-सुबह एक बुरी खबर सामने आई. खबरों के मुताबिक, साउथ के फेमस एक्टर और कम्पोजर विजय एंटनी की 16 वर्षीय बेटी मीरा एंटनी ने सुसाइड (Suicide) कर लिया है. मंगलवार सुबह सामने आई इस खबर ने पूरी इंडस्ट्री को चौंका दिया है. जानकारी के अनुसार तड़के 3 बजे के करीब विजय को बेटी की आत्महत्या (Suicide) की खबर सामने आई थी. जिसके बाद उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. अल सुबह 3 बजे विजय जब अपनी बेटी के कमरे में गए तो वह फंदे से झूलती मिली. इसके बाद विजय स्टाफ की सहायता से बेटी को हॉस्पिटल ले गए जहां, उसे मृत घोषित कर दिया गया. विजय की बेटी 12वीं की छात्रा थी. मंगलवार सुबह से ही इस खबर को लेकर पूरे मनोरंजन जगत में शोक की लहर है.
मिशन 2024 (Mission 2024) को लेकर सभी विपक्षी दल एकजुटता (opposition party unity) दिखाने में लगे हुए हैं। यही कारण है कि अब ‘इंडिया’ (India) में बसपा (BSP) को लाने के अंदरखाने प्रयास किए जा रहे हैं। सब कुछ इसी तरह से चलता रहा तो पांच राज्यों के चुनाव के बाद इसकी आधिकारिक घोषणा हो सकती है। इसमें कांग्रेस सूत्रधार की भूमिका में हैं। कवायद के तहत दोनों ओर के प्रथम परिवारों के बीच कई राउंड की बातचीत भी हो चुकी है। लोकसभा चुनाव जीतने के लिए इंडिया गठबंधन कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता। बसपा को साथ लाने की कोशिशें उसकी इसी रणनीति का हिस्सा है। यूपी के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और बसपा के शीर्ष नेतृत्व के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ था। तब यह बातचीत अपने मुकाम तक तो नहीं पहुंच सकी थी, लेकिन तब से दोनों के बीच संवाद बना हुआ है। राजनीतिक सूत्रों के मुताबिक पिछले महीने कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी और बसपा सुप्रीमो मायावती के बीच मुलाकात भी हो चुकी है। बसपा की ओर से अब नेतृत्व के पारिवारिक हो चुके एक पूर्व सांसद की भी इसमें अहम भूमिका बताई जा रही है।
5. टॉप अमीरों की घटी दौलत, मुकेश अंबानी टॉप 10 की लिस्ट से बाहर; अडानी को भी नुकसान
दुनिया के टॉप अमीरों (world’s top rich) की दौलत में गिरावट दर्ज की गई है. इसमें टेस्ला के एलन मस्क से लेकर भारत के मुकेश अंबानी और गौतम अडानी भी शामिल हैं. ब्लूमबर्ग बिलिनियर इंडेक्स के ताजा आंकडों के मुताबिक दुनिया के टॉप 20 रईसों में 15 अमीरों की दौलत में गिरावट दर्ज की गई है. सबसे ज्यादा नुकसान टेस्ला के मुखिया एलन मस्क को उठाना पड़ा है. टेस्ता के शेयरों में गिरावट की वजह से एलन मस्क की नेटवर्थ में 6.41 अरब डॉलर ( करीब 54,206 करोड़ रुपए) की कमी आई है. इधर भारत के दो सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की नेटवर्थ में भी गिरावट दर्ज की गई है. देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट की वजह से मुकेश अंबानी को भी नुकसान उठाना पड़ा है. सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 0.98 फीसदी की गिरावट पर बंद हुआ. इस वजह से मुकेश अंबानी की नेटवर्थ घटकर 91 अरब डॉलर रह गई है. नेटवर्थ में इस गिरावट के बाद मुकेश अंबानी अमीरों की टॉप 10 लिस्ट से बाहर हो चुके हैं.
6. पुरानी संसद का नया नाम, मुस्लिम महिला और सामाजिक न्याय; PM मोदी के भाषण की बड़ी बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज नई संसद जाने से पहले पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल में अपना आखिरी भाषण दिया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने पुरानी संसद का नाम बदलने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि मेरी प्रार्थना है और मेरा सुझाव है कि अब हम जब नए सदन में जा रहे हैं तो पुरानी संसद की गरिमा कभी भी कम नहीं होनी चाहिए. इसे सिर्फ पुरानी संसद कहें, ऐसा नहीं करना चाहिए. इसलिए मेरी प्रार्थना है कि भविष्य में अगर आप सहमति दे दें तो इसको ‘संविधान सदन’ के रूप में जाना जाए, ताकि ये हमेशा-हमेशा के लिए हमारी जीवंत प्रेरणा बनी रहे. पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरूआत में कहा कि नए संसद भवन में हम सब मिल कर के नए भविष्य का श्रीगणेश करने जा रहे हैं. आज हम यहां विकसित भारत का संकल्प दोहराना, फिर एक बार संकल्पबद्ध होना और उसको परिपूर्ण करने के लिए जी जान से जुटने के इरादे से नए भवन की ओर प्रस्थान कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि इसी संसद में मुस्लिम बहन-बेटियों को न्याय की जो प्रतिक्षा थी, शाहबानो केस के कारण गाड़ी कुछ उल्टी पड़ गई थी,इसी सदन ने हमारी उन गलतियों को ठीक किया और तीन तलाक विरूद्ध कानून हम सबने मिलकर पारित किया. संसद ने बीते सालों में ट्रांस्जेंडर को न्याय देने वाले कानूनों का भी निर्माण किया, इसके माध्यम से हम ट्रांस्जेंडर के प्रति सद्भाव और सम्मान के भाव के साथ उनको नौकरी, शिक्षा, स्वास्थ्य और बाकी जो सुविधाएं हैं,एक गरिमा के साथ प्राप्त कर सकें. इसकी दिशा में हम आगे बढ़ें हैं.
7. सेना में शामिल हुए माइन 600 एंटी-टैंक ‘विभव’, पलक झपकते ही दुश्मन नेस्तनाबूत
देश में ही निर्मित स्व निष्क्रिय माइन एंटी टैंक ‘विभव’ (Vibhav) को भारतीय सेना (Indian Army) में शामिल कर लिया गया है। सेना (Army) के अधिकारियों के मुताबिक इस टैंक का इस्तेमाल दुश्मन के सभी प्रकार के बख्तरबंद वाहनों को नष्ट करने के साथ आतंकियों द्वारा बिछाए जाने वाले बारूदी सुरंगों को नष्ट करने के लिए किया जा सकता है। अभी 600 माइन एंटी टैंक को सेना में शामिल किया गया है। भारतीय सेना ने अपने बेड़े में 600 स्वदेशी स्व-निष्क्रिय एंटी-टैंक माइन शामिल किए हैं। इन्हें विभव नाम दिया गया है। यह दुश्मन के किसी भी बख्तरबंद वाहन को तबाह कर सकता है। एंटी-टैंक माइन नए जमाने के प्लास्टिक से बनी है, जो इसे अलग-अलग क्षेत्र की स्थितियों में भंडारण, हैंडलिंग और संचालन की आवश्यकताओं का सामना करने के लिए पर्याप्त ताकत और स्थायित्व प्रदान करती है। एक अधिकारी ने बताया कि इसका उत्पादन पूरा हो चुका है। सेना के बेड़े में शामिल किया गया है। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने इसे तैयार किया है। पूरी तरह से स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किया गया विभव एक पॉइंट-अटैक एंटी-टैंक गोला-बारूद है। इससे दुश्मन के सभी बख्तरबंद वाहनों को नष्ट किया जा सकता है। इसका डिजाइन ऐसा है कि विभिन्न स्थितियों में संचालन की आवश्यकताओं का सामना करने के लिए पर्याप्त ताकत और स्थायित्व है।
8. नई संसद के पहले भाषण में PM मोदी का ऐलान, ‘महिला वंदन अधिनियम’ होगा महिला आरक्षण बिल का नाम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नई संसद (new parliament) में पहली बार सदस्यों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने महिला आरक्षण बिल को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि इस बिल का नाम ‘महिला वंदन अधिनियम’ होगा. दरअसल, सोमवार शाम केंद्रीय कैबिनेट में महिला आरक्षण बिल को मंजूरी दे दी गई. इसके बाद से ही साफ हो गया था कि इस बिल को जल्द ही लोकसभा में पेश कर दिया जाएगा. नई संसदस में पीएम मोदी ने अपने पहले भाषण में कहा कि ये समय महिलाओं के लिए इतिहास बनाने वाला है. महिला आरक्षण पर खूब चर्चाएं हुई हैं. महिला आरक्षण बिल को कैबिनेट की मंजूरी मिल चुकी है. उन्होंने कहा कि आज हमारी सरकार संविधान संशोधन बिल पेश करने जा रही है. इसके जरिए लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं को आरक्षण मिलेगा. पहले भी महिला आरक्षण बिल पेश हुआ, लेकिन ईश्वर ने कुछ पवित्र कामों के लिए मुझे चुना है.
9. अनंतनाग एनकाउंटर में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, लश्कर आतंकी उजैर खान हुआ ढेर
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग (Anantnag of Jammu and Kashmir) में चल रहे एनकाउंटर में सुरक्षाबलों (security forces) को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी उजैर खान को ढेर कर दिया है. कश्मीर एडीजीपी विजय कुमार ने बताया कि अनंतनाग में आतंकी उजैर को मार गिराया गया है. एक लाश को ढूंढा जा रहा है, जो आतंकी की हो सकती है. सर्च ऑपेशन अभी जारी रहने वाला है, क्योंकि यहां गोले मौजूद हैं. इस ऑपरेशन में चार जवान भी शहीद हुए हैं.
10. उमा भारती ने ‘महिला आरक्षण बिल’ पर की ये बड़ी मांग
केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) ने मंगलवार को नए संसद भवन में महिला आरक्षण बिल (women reservation bill) पेश किया. वहीं, इसे लेकर अब बीजेपी नेता उमा भारती (BJP leader Uma Bharti) ने भी मांग रखी है. उमा भारती का कहना है कि महिला आरक्षण के बिल में SC-ST के साथ OBC महिलाओं को भी आरक्षण का प्रावधान होना चाहिए. वहीं, सनातन धर्म को लेकर भी उन्होंने अपनी राय रखी, उन्होंने कहा, ‘मैंने पहले भी यही बात कही थी, अब भी यही कहूंगी. सनातन के मामले में उमा ने कहा कि ये विवाद नेताओं को नहीं शंकराचार्य के ऊपर छोड़ देना चाहिये.’ इसके अलावा, नए संसद भवन पर भी उमा भारती का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, ‘पुराने संसद भवन में जब बाहर के अतिथि आते थे तो हम बहुत शर्मिंदा होते थे.’ नए संसद भवन को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा, ‘आज बहुत ही सौभाग्य का दिन है. नए संसद भवन में संसद लग रही है. यह बहुत जरूरी था. पुराने संसद भवन की हालत बहुत खराब थी.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved