img-fluid

19 नवंबर की 10 बड़ी खबरें

November 19, 2024

1. Delhi-NCR में खतरनाक होते वायु प्रदूषण के बीच SC के निर्देश पर ग्रैप-4 की सख्ती लागू, स्कूल-कॉलेज बंद

कोहरे और धुंध (Fog and Mist) के कारण राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) की आबोहवा दिन-प्रतिदिन और बिगड़ती जा रही है। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में वायु गुणवत्ता “खतरनाक रूप से उच्च” स्तर (Air quality “dangerously high” levels) पर पहुंच गई है। मंगलवार सुबह 19 नवंबर को भी अधिकांश जगह एक्यूआई स्टेशन 500 अंक ‘अत्यंत गंभीर’ को छू रहे थे, जबकि एनसीआर में लगातार सातवें दिन धुंध की घनी परत छाई रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली के आनंद विहार, अशोक विहार, बवाना, जहांगीरपुरी, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम और कई अन्य स्थानों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) मंगलवार सुबह 5 बजे 500 अंक को छू गया, जिससे स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर चिंताएं और बढ़ गई हैं। बता दें कि, सांसों पर आए संकट को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप-4 सख्ती से लागू करने के आदेश देते हुए 12वीं तक के सभी स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने वायु प्रदूषण के संबंध में सोमवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए मौजूदा स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूत करने और कमजोर समूहों और जोखिम वाले व्यवसायों के बीच जागरूकता बढ़ाने की सिफारिशें शामिल हैं।

2. महाराष्ट्र : प्रचार के आखिरी दिन राहुल गांधी ने चला बड़ा दांव, बोले- हम हटा देंगे 50 फीसदी आरक्षण की सीमा

महाराष्ट्र (Maharashtra) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के लिए प्रचार के आखिरी दिन राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बड़ा दांव चल दिया है। उन्होंने कहा कि महाविकास अघाड़ी (Mahavikas Aghadi) की सरकार बनने के बाद आरक्षण (Reservation) की 50 फीसदी वाली सीमा को खत्म कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस समय का सबसे बड़ा मुद्दा जाति जनगणना है। सरकार बनने के बाद जाति जनगणना करवाई जाएगी। गांधी ने मुंबई में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘जाति जनगणना हमारे सामने सबसे बड़ा मुद्दा है और हम इसे पूरा करेंगे। यह हमारा केंद्रीय स्तंभ है।’ उन्होंने महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को कुछ अरबपतियों और गरीबों के बीच विचारधाराओं की लड़ाई करार दिया। कांग्रेस नेता ने कहा कि ‘फॉक्सकॉन’ और ‘एयरबस’ समेत सात लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं महाराष्ट्र से गुजरात स्थानांतरित कर दी गईं, जिससे महाराष्ट्र के युवाओं की नौकरियां छिन गईं।

3. सावरकर पर टिप्पणी: कोर्ट में पेश नहीं हुए राहुल गांधी, अब फिर दिया गया आदेश

महाराष्ट्र (Maharashtra) में पुणे की एक अदालत (Court) में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को पेश होने के लिए कहा गया. हिंदुत्व के विचारक विनायक दामोदर सावरकर (Damodar Savarkar) के पोते सत्यकी सावरकर ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि (Defamation) की शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर कोर्ट ने उन्हें अदालत में पेश होने के लिए कहा था, लेकिन राहुल गांधी कोर्ट के सामने पेश नहीं हुए. उन्होंने इसके पीछे कारण बताया कि उन्हें समन नहीं मिला. दरअसल, सत्यकी सावरकर ने पुणे की अदालत में राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई गई एक शिकायत में कहा कि लंदन में मार्च महीने में गए राहुल गांधी ने अपने एक भाषण में कहा था कि सावरकर ने एक किताब में मुस्लिम व्यक्ति की पिटाई को लेकर खुशी जताई है. शिकायत में सत्यकी ने बताया कि राहुल गांधी ने सावरकर ने किताब में लिखा है कि उनके 5-6 दोस्तों ने एक बार एक मुस्लिम व्यक्ति की पिटाई की थी. इससे उन्हें बहुत खुशी हुई थी. इसके खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की गई, जिसमें साफ तौर पर बताया गया है कि सावरकर ने ऐसा कहीं भी किसी किताब में नहीं लिखा है. इस मामले को लेकर विश्रामबाग पुलिस की प्राथमिक जांच में शिकायत सही पाई गई है.


4. लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बचाने सामने आए करणी सेना के प्रमुख शेखावत, हेल्पलाइन नंबर किया जारी

लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) की हत्या करने पर 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार और 111 रुपए का ऐलान करने वाले क्षत्रिय करणी सेना के प्रमुख राज शेखावत (Raj Shekhawat) ने एक और ऐलान कर दिया है। राज शेखावत ने कहा है कि उनका संगठन अब उन सभी लोगों की रक्षा करेगा जिन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग से फिरौती या रंगदारी मांगते हुए धमकी दी जा रही है। शेखावत ने इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number) भी जारी किया है। क्षत्रिय करणी सेना का कहना है कि किसी को लॉरेंस गैंग से डरने की जरूरत नहीं है, धमकी मिलने पर बस उनके दिए हेल्पलाइन नंबर को डायल करके सूचना देनी है। राज शेखावत ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा, ‘लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों द्वारा भारत के किसी भी नागरिक से रगंदारी या फिरौती की मांग की जाती है तो वह व्यक्ति क्षत्रिय करणी सेना से तुरंत संपर्क करे। फोन नबंर 7567681111 पर कॉल करके सूचना दी जा सकती है। इन गुर्गों का हिसाब हम करेंगे, जवाब भी हम देंगे और आपकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हम लेंगे।’

5. ‘देश की 30 फीसदी खेती की जमीन पर मिट्टी की गुणवत्ता खराब हो रही’, कृषि मंत्री ने जताई चिंता

कृषि मंत्री (Agriculture Minister) शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने देश में मिट्टी (Soil) की खराब होती उर्वरता (Fertility) पर चिंता व्यक्त की। कृषि मंत्री ने कहा कि इससे देश की 30 प्रतिशत भूमि प्रभावित हो रही है। उन्होंने टिकाऊ खेती के लिए मिट्टी की गुणवत्ता बनाए रखने की तत्काल जरूरत पर बल दिया। मिट्टी की गुणवत्ता पर आयोजित वैश्विक सम्मेलन को ऑनलाइन संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि ‘भुखमरी को समाप्त करने, जलवायु कार्रवाई तथा भूमि पर जीवन से संबंधित सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने के लिए मृदा की गुणवत्ता में सुधार करना जरूरी है।’

6. लोकसभा इलेक्शन तक लागू हो सकता है एक देश, एक चुनाव कानून, संसद के शीतकालीन सत्र में पेश होगा बिल

सरकार 2029 तक ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ (One Country One Election) के लक्ष्य को साकार करने के लिए तेजी से कदम बढ़ा रही है. खबरों के मुताबिक, 25 नवंबर से शुरू हो रहे संसद (Parliament) के शीतकालीन सत्र (Winter Session) में इस संबंध में एक विधेयक (Bill) पेश किया जा सकता है. विधेयक पेश करने से पहले, सरकार (Goverment) ने विपक्ष, विशेषकर कांग्रेस (Congress) के साथ आम सहमति बनाने के प्रयास तेज कर दिए हैं. ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ लागू करने के लिए संवैधानिक संशोधन (Constitutional Amendment) की आवश्यकता है, जिसके लिए विपक्ष और गैर-एनडीए दलों का सहयोग जरूरी होगा. सूत्रों के अनुसार, विधेयक रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली समिति की सिफारिशों के आधार पर तैयार किया गया है. विधेयकों पर संसद में बहस शुरू होगी, लेकिन व्यापक सहमति बनने तक मतदान को टालने की संभावना है.


7. प्रदूषण को देखते हुए SC की दिल्ली-NCR की अदालत को सलाह- ‘जहां तक हो सके, ऑनलाइन मोड में करें काम’

दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में प्रदूषण (Pollution) को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सभी अदालतों को सलाह दी है कि वह जहां संभव हो वर्चुअल (Virtual) तरीके से काम करें. वकीलों और मुकदमे से जुड़े लोगों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होने दिया जाए. चीफ जस्टिस संजीव खन्ना ने यह जानकारी तब दी जब कुछ वरिष्ठ वकील सभी अदालतों में कामकाज पूरी तरह ऑनलाइन मोड (Online Mode) में करने का अनुरोध करने उनके पास पहुंचे थे. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कपिल सिब्बल और वरिष्ठ वकील गोपाल शंकरनारायण चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने पेश हुए. उन्होंने दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण को देखते हुए सभी अदालतों का काम ऑनलाइन मोड में करने का अनुरोध किया. इस पर चीफ जस्टिस संजीव खन्ना ने कहा कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के सभी जजों से कहा है कि वह यथासंभव वर्चुअल सुनवाई करें.

8. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द आएंगे भारत, तारीखों पर हो रहा है मंथन

रूस (Russian) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) जल्द ही भारत (India) आएंगे। राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा (Tour) को लेकर क्रेमलिन (Kremlin) के प्रेस सचिव दिमित्री पेस्कोव ने कहा, “रूसी राष्ट्रपति के दौरे को लेकर हम तारीखों पर काम कर रहे हैं।” यूक्रेन के खिलाफ जंग छिड़ने के बाद पुतिन ने अब तक सिर्फ मंगोलिया और उत्तर कोरिया की यात्रा की है। ऐसे में भारत की उनकी यह यात्रा काफी अहम मानी जा रही है। 2022 में रूस-यूक्रेन जंग शुरू होने के बाद से पुतिन की यह पहली भारत यात्रा होगी। पिछली बार रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 6 दिसंबर, 2021 को नई दिल्ली में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 21वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए भारत का दौरा किया था। पीएम मोदी ने इस साल जुलाई में मास्को का भी दौरा किया था। यह यात्रा 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए हुई थी।


9. महाराष्ट्र: वोटिंग से पहले कैशकांड! विनोद तावड़े ने बताया क्यों आए थे वह होटल? आरोपों पर BJP की भी सफाई

महाराष्ट्र (Maharashtra) में वोटिंग (Voting) शुरू होने को केवल 15 घंटे बचे हैं। वोटिंग से पहले ही एक बड़ा सियासी खेल सामने आया है। बीजेपी (BJP) महासचिव विनोद तावड़े (Vinod Tawde) पर आरोप लगा है कि वह विरार के होटल (Hotel) में लोगों को 5 करोड़ कैश बांट रहे थे। इसी बीच बहुजन विकास अघाड़ी के नेता हितेंद्र ठाकुर (Hitendra Thakur) होटल पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। हंगामे के बीच पुलिस होटल पहुंची और विनोद तावड़े को मुश्किल से होटल के बाहर निकाला। इस दौरान बहुजन अघाड़ी नेताओं ने तावड़े के साथ धक्का-मुक्की भी की। बहुजन अघाड़ी नेताओं ने कई डायरी, एक बैग दिखाया और कहा कि ये सब तावड़े का है। आरोप लगाया कि इसी बैग में रखा कैश तावड़े बांट रहे थे। अपनी डायरी में कैश का हिसाब भी नोट किया।

10. मणिपुर के बिगड़ते हालात पर मल्लिकार्जुन खरगे ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, किया ये आग्रह

मणिपुर (Manipur) में हुई हालिया हिंसा के बाद हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं। न सिर्फ विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता बल्कि वहां के कई नागरिक संगठनों ने हिंसा पर लगाम लगाने और कुकी उग्रवादियों (Kuki militants) के खिलाफ सख्त कदम उठाने की अपील की है। इस बीच, कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने मणिपुर में बिगड़ते हालात को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) को पत्र लिखा है। खरगे ने राष्ट्रपति मुर्मू से मणिपुर में तत्काल हस्तक्षेप का आग्रह किया है। साथ ही कहा है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि राज्य के लोग सम्मान के साथ अपने घरों में शांति से रहें। कांग्रेस प्रमुख द्वारा राष्ट्रपति मुर्मू को लिखे गए दो पन्ने के पत्र में कहा गया है कि मणिपुर सरकार और केंद्र पिछले 18 महीनों में मणिपुर में कानून व्यवस्था और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में फेल साबित हुई है। पत्र में उन्होंने कहा कि राज्य में हिंसा के कारण 300 से अधिक लोगों की जान चली गई है, इनमें महिलाएं, बच्चे भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि वहां बिगड़ती कानून-व्यवस्था के कारण करीबन एक लाख लोग आंतरिक विस्थापन का शिकार हुए हैं। वे बेघर हो गए हैं और विभिन्न राहत शिविरों में रहने के लिए मजबूर हैं।

Share:

सर्दी के मौसम में पैर ठंडे रहने की समस्‍या को हल्‍के में न लें, इन बीमारियों का हो सकता है संकेत

Wed Nov 20 , 2024
नई दिल्ली। सर्दियों का मौसम आने वाला है। इस मौसम में गर्म कपड़ों से शरीर को ढकने के बावूजद कुछ लोगों के पैर हमेशा ठंडे रहते हैं। ठंडे मौसम के अलावा इसकी और भी कई वजहें हो सकती हैं। सर्दियों (winter) में ठंडे पैर रहना एक बेहद आम समस्या है, लेकिन अगर आप गर्म कपड़े, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved