img-fluid

19 मार्च की 10 बड़ी खबरें

  • March 19, 2025

    1. 9 महीने 14 दिन बाद सुनीता विलियम्स ने धरती पर रखे कदम

    भारतीय मूल (Indian values) की अमेरिकी (American) अंतरिक्ष यात्री (Astronaut) सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) नौ महीने के बाद सफलतापूर्वक पृथ्वी पर लौट आई हैं. स्पेसएक्स (SpaceX) के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट के जरिए 17 घंटों का सफर तय कर सुनीता और उनके साथी अंतरिक्ष यात्रियों की घर वापसी हुई है. उन्होंने नौ महीनों के बाद पहली बार ग्रैविटी को महसूस किया.  स्पेसएक्स का ड्रैगन कैप्सूल आज तड़के 3.27 बजे फ्लोरिडा के तट पर स्प्लैशडाउन हुआ. इसके बाद वहां पहले से मौजूद सेफ्टी टीम ने रिकवरी शिप के जरिए एक-एक कर चारों अंतरिक्षयात्रियो को यान से बाहर निकाला. इस दौरान सबसे पहले क्रू-9 मिशन के कैप्टन निक हेग, रूस के अंतरिक्षयात्री एलेक्जेंडर गोर्बुनोव, सुनीता विलियम्स और आखिर में बुच विल्मर बाहर आए.

    2. होंडुरास में विमान दुर्घटना में मशहूर संगीतकार ऑरेलियो मार्टिनेज समेत 12 लोगों की मौत

    रोआटन द्वीप से ला सेइबा की ओर जा रहा विमान (plane) होंडुरास (Honduras) तट पर दुर्घटनाग्रस्त (crash) हो गया, जिसमें प्रसिद्ध संगीतकार (famous musician) ऑरेलियो मार्टिनेज (Aurelio Martinez ) समेत 12 लोगों की मौत हो गई है। इसमें 17 यात्री सवार थे, जिसमें पांच लोगों को बचा लिया गया है। बीते सोमवार को रोआटन द्वीप से ला सेइबा की ओर उड़ान भरते समय ही लांह्सा एयरलाइंस का विमान क्रैश हो गया। स्थानीय पुलिस ने बताया कि विमान सही से उड़ान भर नहीं पाया था, उसी दौरान प्लेन क्रैश हुआ और विमान समुद्र में गिर गया। स्थानीय मछुआरे ने लोगों को बचाने का प्रयास किया, जिसमें कुछ लोगों का जान बचाई गई। इस घटना पर होंडुरन सिविल एरोनॉटिक्स एजेंसी ने कहा कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

    3. अहमदाबाद अधिवेशन से पहले DCC को संगठन का केंद्रबिंदु बनाने की तैयारी में कांग्रेस, जिला अध्यक्षों की बुलाई बैठक

    कांग्रेस (Congress) ने अपनी जिला कमेटियों (DCC) को ‘संगठन का केंद्र बिंदु’ बनाने की दिशा में तेजी से कदम उठाते हुए अगले दो सप्ताह में तीन दिन जिला अध्यक्षों की बैठकें बुलाई हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार को पार्टी महासचिवों और प्रदेश प्रभारियों के साथ बैठक की जिसमें डीसीसी को सशक्त बनाने और अगले महीने अहमदाबाद में होने वाले अधिवेशन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के बाद पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि इस बैठक में करीब तीन घंटे तक इन दो विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। पार्टी का अधिवेशन आगामी 9 अप्रैल को अहमदाबाद में होगा और इससे एक दिन पहले 8 अप्रैल को वहीं पर कांग्रेस की विस्तारित कार्य समिति की बैठक होगी।


    4. US: संघीय जज ने ट्रांसजेंडर्स के सेना में शामिल होने पर लगी रोक हटाई, ट्रंप प्रशासन का फैसला पलटा

    अमेरिका (America) के एक संघीय जज (Federal Judge) ने ट्रंप प्रशासन (Trump Administration) को झटका देते हुए सरकार के उस कार्यकारी आदेश पर रोक लगा दी है, जिसके तहत ट्रांसजेंडर्स (Transgenders) के सैन्य सेवाओं (Military services) में शामिल होने पर रोक लगा दी गई थी। वॉशिंगटन डीसी की संघीय जज एना रेज ने अपने आदेश में कहा कि ट्रांसजेंडर्स को सेना में शामिल होने से रोकना, उनके संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन है। दरअसल सेना में सेवा दे रहे छह ट्रांसजेंडर्स और सेना में शामिल होने के इच्छुक दो ट्रांसजेंडर्स ने अदालत में याचिका दायर की थी, जिस पर संघीय जज ने यह प्रारंभिक निषेधाज्ञा जारी की है। गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के तुरंत बाद 27 जनवरी को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए थे, जिसके तहत ट्रांसजेंडर्स लोगों के सेना में भर्ती होने पर रोक लगा दी गई थी। इस आदेश के जवाब में रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने जेंडर डिस्फोरिया वाले लोगों को सैन्य सेवाओं के लिए अयोग्य घोषित करने की नीति जारी की।

    5. केरल : DM ऑफिस में बम की धमकी पर जांच करने पहुंची टीम, मधुमक्खियों ने कर दिया हमला, 70 लोग घायल

    केरल (Kerala) के तिरुवनंतपुरम जिलाधिकारी कार्यालय (Thiruvananthapuram Collectorate) के पाइप में विस्फोटक लगाए जाने की मंगलवार को धमकी (Bomb threats) मिली। इसके बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने जब इमारत की तलाशी ले रहे थे, तभी मधुमक्खियों (Bees) ने हमला कर दिया। इस घटना में करीब 70 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि जिलाधिकारी कार्यालय को दोपहर के समय ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली, जो बाद में झूठी निकली। तिरुवनंतपुरम की जिलाधिकारी अनु कुमारी ने बताया, ‘पहले हमें बम की सूचना मिली। हमें एक ईमेल मिला जिसमें लिखा था कि यहां पाइप में आरडीएक्स लगाया गया है। हमने पुलिस से जांच करने को कहा। उन्होंने जांच की और कुछ नहीं मिला।’ अनु कुमारी ने बताया, ‘इस बीच जब हम लोगों को बाहर निकाल रहे थे, तभी मधुमक्खियों ने हम पर हमला कर दिया। हमारे कई कर्मचारियों को डंक मार दिया। हम उन्हें आवश्यक चिकित्सा सहायता के लिए अस्पताल ले गए।’ उन्होंने बताया कि बम विस्फोट जैसी संभावित घटना के बीच मधुमक्खियों का हमला अप्रत्याशित था। उन्होंने कहा कि शुक्र है कि लोग सुरक्षित हैं। पुलिस ने बताया कि धमकी झूठी थी। हालांकि, इस बात की जांच की जा रही है कि ईमेल किसने भेजा था।

    6. सुनीता विलियम्स की वापसी के बाद एक्स-4 मिशन पर नजर, पहली बार इस भारतीय को मिलेगा सुनहरा मौका

    स्पेसएक्स के ड्रैगन अंतरिक्ष यान (Dragon spacecraft) से अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और बुच विल्मोर की सफल वापसी के बाद अब नजर आगामी एक्सिओम मिशन 4 पर है। इस अभियान के साथ भी भारत का नाम प्रमुखता से जुड़ा हुआ है। यह निजी मिशन अंतरिक्ष अन्वेषण के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक घटना साबित होने वाला है। 2025 के वसंत में प्रक्षेपित होने वाले एक्स-4 के साथ पहली बार एक भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला एक निजी मिशन पर अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की यात्रा करेंगे। एक्सिओम-4 मिशन को फ्लोरिडा स्थित नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान का उपयोग करके प्रक्षेपित किया जाएगा। यह मिशन लगभग 14 दिनों तक चलेगा और इसमें विभिन्न पृष्ठभूमियों के अंतरिक्ष यात्रियों का एक विविध दल शामिल होगा। इसरो अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को एक्सिओम मिशन 4 के लिए पायलट नियुक्त किया गया है।


    7. PM मोदी ने जब पाकिस्तान को दिखाई औकात तो जवाब देने आया पड़ोसी मुल्क, भारत बोला- PoK खाली करो

    भारत ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की दोनों देशों के बीच खराब संबंधों को पर की गई टिप्पणी पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया को खारिज कर दिया. विदेश मंत्रालय ने इस्लामाबाद से ‘अवैध’ कब्जे वाले भारतीय क्षेत्र (PoK) को खाली करने को कहा. पीएम मोदी ने रविवार (16 मार्च) को लेक्स फ्रिडमैन के साथ पॉडकास्ट में कहा था कि 1947 में बंटवारे के बाद से ही पाकिस्तान, भारत के साथ मतभेद रखता रहा है और उसने हमारे खिलाफ एक प्रॉक्सी वॉर छेड़ रखा है. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने उनके शांति के प्रयासों को बाधित किया है.

    8. सबको गरीब बताने पर क्‍यों तुले, सुप्रीम कोर्ट ने दनादन राशन कार्ड जारी करने पर उठाए सवाल

    राशन कार्ड को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बुधवार को राज्‍य सरकारों से कड़ा सवाल पूछा. BPL कार्ड से जुड़े मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पूछा, क्या राज्य सरकारें सिर्फ दिखावे के लिए राशन कार्ड का इस्तेमाल कर रही हैं, या फ‍िर सभी बीपीएल लोगों तक मदद पहुंच भी रही है? कोर्ट ने ज्‍यादा राशन कार्ड जारी करने की प्रथा पर सवाल उठाते हुए कहा, हम ज्‍यादातर लोगों को गरीब बनाने पर क्‍यों तुले हुए हैं. राज्‍य सरकारों को इसका जवाब देना होगा. जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने कहा, कहीं ऐसा तो नहीं है क‍ि बीपीएल यानी गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले पर‍िवारों के ल‍िए जो पैसे दिए जा रहे हैं, उसका लाभ क‍िसी और की जेब में जा रहा हो? लाभ उन लोगों की जेब में तो नहीं जा रहा है जो इसके हकदार नहीं हैं.


    9. कैबिनेट फैसले: मुफ्त होगा UPI से पेमेंट, किसानों को दो बड़े तोहफे, 6 लेन का हाईवे भी

    केंद्रीय कैबिनेट (Union Cabinet) ने बुधवार को कई अहम फैसले किए, जिसमें ज्‍यादातर किसानों के हित में किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अगुवाई वाली केंद्रीय कैबिनेट ने जनता और किसानों को सीधे लाभ पहुंचाने के लिए कई बड़े फैसले किए. इसमें भुगतान के रूप में तेजी से विकसित हो रहे यूपीआई पर लगने वाले शुल्‍क को लेकर भी फैसला किया गया. कैबिनेट ने कहा कि अब 2000 रुपये तक के यूपीआई भुगतान पर लगने वाले शुल्‍क को खत्‍म कर दिया जाएगा. केंद्रीय कैबिनेट के इस फैसले से यह पक्‍का हो गया है कि देश में यूपीआई का भुगतान अब पूरी तरह से मुफ्त रहेगा.

    मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव (CM Mohan Yadav) रंगपंचमी के अवसर पर बुधवार को अशोकनगर (Ashoknagar) स्थित मां जानकी धाम करीला पहुंचे, यहां मीडिया से बातचीत के दौरान सीढ़ी टूट गई। जिस पर खड़े सीएम और अन्य लोग अचानक लडखड़ा गए। वहां पर मौके पर मौजूद कार्यकर्ता और अधिकारियों ने सीएम को संभाला। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने माता जानकी के दर्शन किए। इसके बाद दर्शन करने के लिए रेलिंग से निकल रहे श्रद्धालुओं पर फूलों की वर्षा की। इस दौरान सीएम सीढ़ीयों से उतर कर जा रहे थे। तभी वह नीचे पहुंचकर मीडिया से चर्चा करने लगे। इस दौरान अचानक से सीढ़ियां टूट गईं। हालांकि, इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है। सीढ़ियों पर अधिक लोग खड़े थे, अधिक वजन होने से यह हादसा हुआ।

    Share:

    Black Coffee में नींबू मिलाकर पीने से गायब हो जाती है पेट की चर्बी? जानिए एक्सपर्ट की राय

    Thu Mar 20 , 2025
    नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक नया वेट लॉस ट्रेंड (new weight loss trend) सामने आया है, जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि ब्लैक कॉफी (Black Coffee) में नींबू (Lemon) का रस मिलाकर पीने से जल्दी वजन कम करने में मदद मिलती है। लेकिन क्या वाकई ब्लैक कॉफी (Black Coffee) और नींबू (Lemon) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved