• img-fluid

    19 जून की 10 बड़ी खबरें

  • June 19, 2024

    1. चुनाव के बाद महंगी हुई सब्जियां, दो हफ्ते में ही दोगुना से ज्यादा बढ़ गए टमाटर के दाम

    भीषण गर्मी (Extreme heat.) का प्रकोप सब्जियों की कीमतों (Vegetable prices) पर भी दिख रहा है। देश के कई हिस्सों में टमाटर के दाम (Tomato prices.) दो-तीन हफ्ते में दोगुने (Double.) से भी ज्यादा हो गए हैं। टमाटर की कीमत में यह बढ़ोतरी महाराष्ट्र (Maharashtra) और दक्षिणी राज्यों (southern states) कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में देखी गई है। इसका असर आने वाले दिनों में उत्तर के क्षेत्रों में भी दिखाई दे सकता है और टमाटर महंगा हो सकता है। इससे पहले प्याज के दाम में भी बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है। सरकारी पोर्टल, एगमार्कनेट के आंकड़ों के अनुसार, दक्षिणी राज्यों में टमाटर की औसत थोक कीमतें 35 से 50 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच है, जबकि कर्नाटक के कुछ बाजारों में कीमत 60 रुपये तक पहुंच चुकी हैं। शहरों में खुदरा भाव 80 प्रति किलो तक पहुंच गए हैं।

    2. भाजपा की हार से डरा संघ, अफजाल अंसारी ने 2027 में सपा सरकार बनने का किया दावा

    गाजीपुर लोकसभा सीट (Ghazipur Lok Sabha Seat) से सपा (SP) के नवनिर्वाचित सांसद (MP) अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) ने मंगलवार को आरएसएस (RSS) पर बड़ा हमला बोला. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अफजाल अंसारी ने कहा कि बीजेपी (BJP) की हार से आरएसएस डर गया है. यही वजह है कि संघ प्रमुख मोहन भागवत नागपुर मुख्यालय छोड़कर फील्ड में आ गये हैं. वे कभी गोरखपुर तो कभी किसी अन्य जिले में जा रहे हैं. अफजाल अंसारी ने कहा कि संघ एहसास हो चुका है कि आने वाले समय में समाजवादी परती उत्तर-प्रदेश की सत्ता पर काबिज हो जाएगी. अफजाल अंसारी ने दावा किया कि दलित वोटरों ने उन्हें भरपूर वोट दिया. अफजाल अंसारी ने कहा कि सामन्तवादी ताकतों के खिलाफ अब बसपा नेतृत्व लड़ने के मूड में नहीं है. नहीं तो वो भी इंडिया गठबंधन में होते. अफजाल ने कहाकि 2027 की लड़ाई पीडीए के फॉर्मूले के साथ शुरू कर देनी है.अफजाल ने कहा किअखिलेश यादव ने जातिगत जनगणना और जिसकी जितनी संख्या उतनी भागीदारी की बात कही है.अफजाल ने कार्यकर्त्ताओं से कहा कि बहुजन समाज का भरोसा जीत लिये तो 2027 में सपा को 80 फीसदी वोट मिलेगा.

    3. अजित पवार को लग सकता है बड़ा झटका, उद्धव की सेना के पाले में नाराज छगन भुजबल

    महाराष्ट्र की शिंदे सरकार(Shinde government of Maharashtra) में शामिल एनसीपी गुट(NCP faction) में सबकुछ ठीक नहीं है। राज्यसभा(Rajya Sabha) नहीं भेजे जाने से पार्टी के वरिष्ठ नेता (Senior party leaders)और अजीत पावर (ajit power)के साथ मिलकर शरद पवार की पार्टी से बगावत करने वाले छगन भुजबल नाराज चल रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि वह शिवसेना (यूबीटी) के संपर्ट में हैं। सूत्रों ने बताया कि शिवसेना (यूबीटी) के एक वरिष्ठ नेता ने पिछले सप्ताह महाराष्ट्र के मंत्री से मुलाकात की थी। लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी नेतृत्व से भुजबल के नाराज होने की खबरों के बीच यह मुलाकात महत्वपूर्ण है। पहले की खबरों में दावा किया गया था कि भुजबल इस बात से नाराज हैं कि अजीत पवार ने बारामती लोकसभा चुनाव में हार के बाद अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को राज्यसभा भेजा। राज्य की राजनीति में ओबीसी चेहरा भुजबल भी राज्यसभा सीट और केंद्रीय मंत्री पद के लिए दावेदारी कर रहे थे।


    4. भाजपा का ही होगा लोकसभा अध्यक्ष, एनडीए में सहमति, उपाध्यक्ष पद सहयोगी दल को दिया जाएगा

    मोदी सरकार (modi government) के तीसरे कार्यकाल (Third term) में भी लोकसभा अध्यक्ष (Lok Sabha Speaker) भाजपा (BJP) का ही होगा। सर्वसम्मति से लोकसभा अध्यक्ष तय करने की मांग करने वाली तेलुगु देशम पार्टी (TDP) ने भी मंगलवार को भाजपा के उम्मीदवार को समर्थन देने पर हामी भर दी है। टीडीपी के इतर राजग के सभी सहयोगी दल पहले ही भाजपा की ओर से तय उम्मीदवार को समर्थन देने पर हामी भर चुके हैं। भाजपा अब इस पद के लिए अपनी ओर से तय नाम के संबंध में सहयोगी दलों को सूचित करेगी। गौरतलब है कि अध्यक्ष पद के लिए राजग के साथ विपक्ष के बीच सर्वसम्मति बनाने की जिम्मेदारी भाजपा ने रक्षा मंत्री राजनाथ को सौंपी थी। सहयोगी दलों की राय जानने के बाद मंगलवार को राजनाथ के आवास पर इस संबंध में अहम बैठक हुई। पार्टी सूत्रों का दावा है कि अध्यक्ष पद के लिए सभी सहयोगी दलों ने भाजपा को समर्थन देने का भरोसा दिया है। भाजपा ने उपाध्यक्ष पद सहयोगी दलों को देने का फैसला किया है। यह पद किसे मिलेगा, इस पर एक-दो दिन में निर्णय हो जाएगा। हालांकि, संभावना है कि उपाध्यक्ष का पद टीडीपी को मिलेगा।

    5. दिल्ली जलसंकट : आतिशी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, कहा- अगर 21 जून तक हक नहीं मिला तो…

    दिल्ली (Delhi ) में पानी की किल्लत (water crisis) को लेकर आम जनता (General public) पहले से ही परेशान है. मगर अब इसे लेकर राजनीति (Politics) भी कम नहीं हो रही है. इस मुद्दे पर दिल्ली की जल मंत्री (Water Minister) और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता आतिशी (Atishi) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. दिल्ली में पानी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतिशी ने कहा कि आजकल दिल्ली में भीषण गर्मी है. रात का तापमान भी 40 डिग्री तक पहुंच रहा है. आज दिल्ली वालों को ज्यादा मात्रा में पानी की जरूरत है. जबकि आज दिल्ली में पानी की कमी है और पर्याप्त पानी दिल्ली में नहीं है. दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली में कुल पानी की सप्लाई 1050 मिलियन गैलन (MGD) है, इसमें से 613MGD हरियाणा से आता है. 18 जून को हरियाणा 613 MGD पानी आना था, वो घटकर 513 MGD रह गया है. अगर दिल्ली को हरियाणा से 100 MGD पानी कम मिल रहा है, तो इसका मतलब है 28 लाख लोगों को कम पानी मिल रहा है.

    6. शराब घोटाला: केजरीवाल को नहीं मिली कोई राहत, न्यायिक हिरासत 3 जुलाई तक

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) को प्रवर्तन निदेशालय ने कथित आबकारी मामले में घोटाले के आरोप के चलते गिरफ्तार किया था, जिसके बाद अब राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 3 जुलाई तक बढ़ा दी है. सीएम अरविंद केजरीवाल देश में लोकसभा चुनाव के चलते 1 जून तक अंतरिम जमानत पर बाहर आए थे, जिसके बाद उन्हें फिर जेल जाना पड़ा था. राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान अरविंद केजरीवाल को जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया. दरअसल, इस मामले में अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत आज बुधवार को खत्म हो रही थी. राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी हिरासत बढ़ा दी है, जिसके बाद वह अब 3 जुलाई तक जेल में ही रहेंगे.


    7. लोकसभा स्पीकर की तलाश में BJP, राजनाथ के बाद अब अमित शाह के यहां भी बैठक

    भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) लोकसभा के नए स्पीकर की तलाश में जुटी हुई है. 18वीं लोकसभा के लिए नए स्पीकर और सत्र को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर बुलाई गई बैठक में शामिल हुए. दोनों शीर्ष नेताओं के बीच अगले हफ्ते शुरू हो रहे संसद सत्र और स्पीकर पद को लेकर चर्चा होने की संभावना है. नवगठित लोकसभा का पहला सत्र अगले हफ्ते 24 जून से शुरू हो रहा है. इस दौरान लोकसभा के लिए चुने गए नए सदस्यों का शपथ दिलाई जाएगी और फिर 26 जून को लोकसभा के नए स्पीकर का चुनाव होगा. दोनों सदनों में 28 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धन्यवाद प्रस्ताव पर 2 या 3 जुलाई को चर्चा का जवाब दे सकते हैं.

    8. MP कांग्रेस में जल्द होगा बदलाव, जीतू पटवारी की नई टीम में 70 फीसदी युवाओं को मिलेगा मौका

    मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) कांग्रेस कमेटी (Congress Committee) के अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) अपनी नई टीम (New Team) जल्द घोषित कर सकते हैं. कहा जा रहा है कि इस बार इसमें उपाध्यक्ष, महामंत्री और सचिवों की कुल संख्या 70 अधिक नहीं होगी. इसी तरह पूरी कमेटी में 70 फीसदी युवा नेताओं को मौका दिया जाने वाला है. इस बार की कांग्रेस कार्यकारिणी वरिष्ठ नेताओं के दबाव से मुक्त होगी. विधानसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के बाद कांग्रेस नेतृत्व ने दिसम्बर 2023 में कमलनाथ को हटाकर जीतू पटवारी को पीसीसी चीफ बनाया था. पार्टी सूत्रों का कहना है कि जीतू पटवारी के अध्यक्ष बनने के छह माह बाद गठित होने जा रही पीसीसी में 30 फीसदी वरिष्ठ नेताओं को जगह मिल सकती है. महिला नेताओं को 10 फीसदी हिस्सेदारी दी जा रही है.


    9. कब और कैसे लगेगी महंगाई पर लगाम? RBI ने दिए संकेत, कहा- जब तक खाने-पीने की चीजें…

    भारतीय रिजर्व बैंक (reserve Bank of India) के 19 जून के नवीनतम मासिक बुलेटिन (RBI Latest Monthly Bulletin) में दावा किया है कि मुद्रास्फीति को 4 प्रतिशत के लक्ष्य पर लाने की प्रक्रिया तब तक जारी रहेगी जब तक खाद्य पदार्थों की कीमतों पर दबाव बना रहेगा। आरबीआई के ‘मासिक अर्थव्यवस्था की स्थिति’ लेख में कहा गया है, “जब तक खाद्य कीमतों का दबाव बना रहता है, तब तक मुद्रास्फीति को उसके लक्ष्य (4%) पर लाने की कोशिशें जारी रहेंगी।” केंद्रीय बैंक ने मुद्रास्फीति (central bank is responsible for inflation) का लक्ष्य 4 प्रतिशत निर्धारित किया है, जिसमें दोनों तरफ 2 प्रतिशत की छूट है। डिप्टी गवर्नर माइकल पात्रा जो मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) में तीन आरबीआई प्रतिनिधियों में से एक हैं, लेख के सह-लेखकों में से एक हैं। आरबीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा, लेख में व्यक्त विचार केंद्रीय बैंक के आधिकारिक रुख को नहीं दर्शाते हैं। केंद्रीय बैंक के जून बुलेटिन के अनुसार असाधारण गर्मी और जलाशयों के घटते स्तर से सब्जियों और फलों का उत्पादन प्रभावित होने की आशंका है। यह स्थिति नीति निर्माताओं के लिए नई परेशानी पैदा कर सकता है।

    10. मोदी सरकार की किसानों को बड़ी सौगात, 14 फसलों का बढ़ाया MSP

    मोदी सरकार 3.0 (Modi Government 3.0)  की बुधवार को दूसरी कैबिनेट बैठक हुई. इसमें 5 बड़े फैसले लिए गए हैं. किसानों को मोदी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union Minister Ashwini Vaishnav) ने बताया कि खरीफ की फसलों के लिए एमएसपी (Minimum Support Price) बढ़ाने की मंजूरी दी गई है. इसमें 14 फसलों को शामिल किया गया है. धान का नया एमएसपी 2300 रुपये होगा. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि आज कैबिनेट में किसान कल्याण के लिए बहुत महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है. खरीफ की 14 फसलों पर कैबिनेट ने एमएसपी बढ़ाया है. धान का नया एमएसपी 2,300 रुपये तय किया गया है, जो पिछले एमएसपी से 117 रुपये ज्यादा है. कपास का नया एमएसपी 7,121 होगा. इसकी एक दूसरी किस्म के लिए नया एमएसपी 7,521 रुपये होगा, जो पहले से 501 रुपये ज्यादा है.

    Share:

    UGC-NET की परीक्षा रद्द, पेपर में गड़बड़ी की शिकायत के बाद शिक्षा मंत्रालय का फैसला, CBI को सौंपी जांच

    Wed Jun 19 , 2024
    नई दिल्ली: यूसीसी-नेट की परीक्षा (UCC-NET Exam) में गड़ीबड़ी की शिकायत के बाद शिक्षा मंत्रालय ने परीक्षा रद्द कर दी है और गड़बड़ी की शिकायत के बाद सीबीआई से जांच कराने का आदेश दिया है. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने 18 जून, 2024 को देश के विभिन्न शहरों में दो पालियों में ओएमआर (पेन और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved