• img-fluid

    19 जनवरी की 10 बड़ी खबरें

  • January 19, 2023

    1. न्यूजीलैंड की पीएम जेसिंडा अर्डर्न ने इस्तीफा देने का किया ऐलान, बोली-जिम्मेदारी निभाने के लिए अब नहीं बची ऊर्जा

    न्यूजीलैंड (new zealand) की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न (Prime Minister Jacinda Ardern) ने इस्तीफा देने का एलान कर चौंका दिया। गुरुवार को पार्टी की वार्षिक कॉकस बैठक में जेसिंडा ने कहा कि काम करने के लिए अब ऊर्जा नहीं बची है। अब इस्तीफा देने का समय है। मैं जा रही हूं, क्योंकि इस तरह की खास भूमिका के साथ जिम्मेदारी जुड़ी होती है। यह जानने की जिम्मेदारी कि आप नेतृत्व करने के लिए कब सही व्यक्ति हैं और कब नहीं। मुझे पता है कि इस काम के लिए कितनी मेहनत लगती है। मुझे पता है कि मेरे पास इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए अब पर्याप्त शक्ति नहीं बची है। प्रधानमंत्री (Prime minister) के रूप में जेसिंडा का कार्यकाल 7 फरवरी को समाप्त होगा। उन्होंने कहा, मैं इंसान हूं, राजनेता भी इंसान होते हैं। जब तक हम कर सकते हैं, हम वह सब करते हैं जो हम कर सकते हैं। जेसिंडा ने कहा कि मैंने गर्मियों की छुट्टी के दौरान विचार किया था कि क्या मेरे पास भूमिका में बने रहने की ऊर्जा है या नहीं और निष्कर्ष निकला कि ऊर्जा नहीं थी।

     

    2. दिल्ली में धरने पर बैठे रेसलर्स, कुश्ती महासंघ पर यौन उत्पीड़न का आरोप, खेल मंत्रालय ने मांगा जवाब

    ओलंपिक और राष्ट्रमंडल खेलों (Olympic and Commonwealth Games) में मेडल जीतने वाले पहलवानों ने बुधवार को कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आरोप है कि WIF अध्यक्ष महिला पहलवानों female wrestlers() का यौन शोषण करते हैं. पहलवानों के साथ अभद्रता की जाती है और परेशान किया जाता है. इस पूरे मामले में सियासत गरमाई और विपक्षी नेताओं ने सीधे केंद्र सरकार को निशाने पर ले लिया. देर शाम खेल मंत्रालय (sports ministry) ने पूरे घटनाक्रम को संज्ञान में लिया और WIF अध्यक्ष को नोटिस जारी किया है. मंत्रालय ने पूरे मामले में 72 घंटे के अंदर जवाब देने के निर्देश दिए हैं. हालांकि, WIF अध्यक्ष ने खुले तौर पर जांच कराए जाने की अपील की है. उन्होंने साफ कहा है कि अगर दोषी पाया तो फांसी पर लटकने को तैयार हूं. आइए जानते हैं दिनभर के घटनाक्रम को… दरअसल, दिल्ली में बुधवार को जंतर-मंतर पर विनेश फोगाट(Vinesh Phogat), बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक समेत कई दिग्गज पहलवान एकत्रित हुए और धरना देना शुरू कर दिया. शाम 4 बजे कुश्ती खिलाड़ियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और WIF अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और कुश्ती संघ के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए. रेसलर विनेश फोगाट ने कहा कि महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण (Sexual Exploitation) किया जाता है.

     

    3. पुतिन का दावा, Ukraine के खिलाफ संघर्ष में Russia की ही होगी विजय

    रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine War) के बीच चल रहे संघर्ष का अभी तक कोई अंत नहीं दिख रहा है। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) भी यूक्रेन को लेकर कोई ढिलाई बरतने (unwilling to compromise) को तैयार नहीं है। व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को कहा कि उन्हें इसमें कोई संदेह नहीं है कि मास्को यूक्रेन में विजयी होगा। लगभग एक साल होने को आया है रूस पूरी तरह से यूक्रेन को हरा नहीं पाया है। सेंट पीटर्सबर्ग में वायु रक्षा प्रणाली बनाने वाले एक कारखाने के दौरे के दौरान पुतिन ने कहा कि उन्हें इसमें कोई संदेह नहीं है कि रूस संघर्ष में विजयी होगा और जीत की गारंटी है। आगे कहा कि रूसी लोगों की एकता और एकजुटता, हमारे सेना के मनोबल को बढ़ा रही है।

     


     

    4. 30 साल बाद पकड़ा गया इटली का मोस्ट वांटेड माफिया, पुलिस के चक्रव्यूह में ऐसे फंसा डेनारो डॉन

    डॉन, अंडरवर्ल्ड और माफिया (Don, Underworld and Mafia) की बात सुनकर अगर आपके दिमाग में भारत (India) के भगोड़े दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) का चेहरा आ रहा है तो जरा ठहरिये. इस बार हम दाऊद इब्राहिम की बात नहीं कर रहे हैं. बल्कि उस डॉन की बात कर रहे हैं जो उस जिसकी कहानी इटली के सिसली से जुड़ी है. सिसली इटली (Italy) का वो शहर है जहां से माफिया और डॉन की शुरुआत हुई. इसी शहर से निकले ‘माफिया’, ‘डॉन’ और अंडरवर्ल्ड जैसे शब्दों को दुनिया के कुख्यात बदमाशों ने अपनाया और अपने नाम के साथ जोड़ने लगे. ये कहानी 30 साल से फरार इटली के मोस्ट वांटेड डॉन माटेयो मेस्सिना डेनारो की है. माटेयो मेस्सिना डेनारो सिसली के एक क्रिमिनल गैंग कोसा नोस्ट्रा का लीडर है. इटली की पुलिस इस खूंखार डॉन को 30 साल से तलाश रही थी. लेकिन ये शख्स इतने दिनों से इटली में रहकर भी पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा था. लेकिन आखिरकार 30 साल एक दिन के बाद वो समय आ ही गया जब ये डॉन इटली पुलिस के 100 अफसरों द्वारा रचे गए चक्रव्यूह में फंस गया. इस डॉन को पुलिस ने तब अरेस्ट किया जब ये इलाज कराने के लिए क्लिनिक में मरीजों के बीच कतार में खड़ा था.

     

    5. महाराष्ट्र सरकार ने जब्‍त किए जेट एयरवेज के चार बोइंग विमान

    कोराना महामारी (corona pandemic) के बाद से जूझ रही जेट एयरवेज (Jet Airways) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आर्थिक समस्या के चलते जेट एयरवेज (jet airways) को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है।कर्मचारियों के बकाये का भुगतान न करने के कारण महाराष्ट्र सरकार ने उसके चार बोइंग-777 विमानों को जब्त कर लिया है। यह कार्रवाई मंगलवार को मुंबई में तहसील कार्यालय द्वारा महाराष्ट्र भू-राजस्व संहिता के प्रावधान के तहत की गई। जानकारी के लिए बता दें कि कुर्की की यह कार्रवाई जेट एयरवेज द्वारा कर्मचारियों को ग्रेच्युटी का भुगतान न करने के कारण हुई है। गौरतलब है कि बंद हो चुकी एयरलाइन के कर्मचारी भविष्य निधि और ग्रेच्युटी के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं।

     

    आदिल खान (adil khan) दुर्रानी से शादी रचाने वालीं बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत (Actress Rakhi Sawant) एक बार फिर से मुसीबत में फंस गई हैं, मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड की ‘ड्रामा क्वीन’ अभिनेत्री राखी सावंत को गिरफ्तार किया है और कुछ देर बाद अंबोली पुलिस सावंत को अंधेरी कोर्ट में पेश करेगी। राखी सावंत पर आरोप है कि उन्होंने कुछ समय पहले एक महिला मॉडल की आपत्तिजनक फोटो और वीडियो को वायरल किया था। पुलिस ने बताया कि एक मॉडल ने राखी सावंत के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर अंबोली थाने में पुलिस ने मामला दर्ज किया है, कल यानी बुधवार को मुंबई की सेशन कोर्ट ने राखी सावंत की अग्रिम जमानत की अर्जी खारिज की थी, जिसके बाद उन्हें आज गुरुवार 19 जनवरी को गिरफ्तार किया गया है।

     


     

    7. Delhi : संदिग्ध आतंकियों को लेकर हुए कई खुलासे, पंजाब में नेताओं की हत्या की थी साजिश, लश्कर से जुड़े कनेक्‍शन

    गणतंत्र दिवस से पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में पकड़े गये संदिग्ध आतंकियों (suspected terrorists) को लेकर कई खुलासे हो रहे हैं। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की तरफ से जानकारी दी गई है कि 12 जनवरी को जहांगीरपुरी इलाके से पकड़ा गया आतंकी नौशाद पाकिस्तान में बैठे अपने आका अश्फाक और सुहैल के संपर्क में था। यह दोनों लश्कर-ए-तय्यैबा (Lashkar-e-Taiba) के आतंकवादी हैं। सुहैल ने पंजाब में बड़े नेताओं की हत्या करने की योजना बनाई थी। कई जेलों में रहने के दौरान नौशाद की मुलाकात पाकिस्तान के आतंकवादियों से हुई थी। जानकारी के मुताबिक, इसके साथ ही दिल्ली पुलिस की तरफ से यह भी जानकारी दी गई है कि सुहैल के आदेश पर नौशाद दो बार नेपाल भी गया। वो वहां पाकिस्तान जाने के लिए नेपाली पासपोर्ट हासिल करने के सिलसिले में गया था। लेकिन नौशाद को वहां पासपोर्ट नहीं मिल सका था। दरअसल जो संबंधित अफसर नौशाद को पासपोर्ट दिलाने में मदद कर रहा था वो रिश्वत लेने के एक मामले में जेल चला गया था।

     

    8. नशे में धुत कार चालक ने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को कार से घसीटा

    दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) को कार से घसीटने की घटना सामने आई है। पुलिस ने खुद इसकी जानकारी दी और बताया कि बुधवार रात को एम्स गेट (AIIMS Gate) के सामने करीब 3 से 4 बजे की बात हे उनको एक कार चालक ने 10-15 मीटर तक घसीटा। दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख (Chief of Delhi Women’s Commission) स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया। दिल्ली पुलिस (Delhi Police`) की जानकारी के मुताबिक पता लगा हे की कार चालक शराब का सेवन किया हुआ था।


    देश के युवाओं के लिए अच्छी खबर आ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) गुरुवार यानी 20 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के माध्यम से रोज़गार मेले (job fairs) के अंतर्गत 71 हज़ार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. इस मौके पर नौकरी पाने वाले युवाओं को संबोधित भी करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (Office of Prime Minister) ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पीएमओ ने कहा कि रोजगार सृजन को मुख्‍य प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता (Prime Minister’s commitment) पूरी करने की दिशा में यह रोजगार मेला महत्‍वपूर्ण कदम है. उसने कहा कि रोजगार मेला रोजगार सृजन में उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा और युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा.

     

    10. प्रधानमंत्री मोदी ने किया मुंबई मेट्रो की दो नई लाइन्स का उद्घाटन

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुरुवार को मुंबई मेट्रो की दो लाइनों (two lines of mumbai metro) का उद्घाटन किया। यह परियोजनाओं करीब 38,800 करोड़ रुपए लागत से तैयार होगी। इस मौके पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे (Maharashtra CM Eknath Shinde) ने पीएम का स्वागत किया। कार्यक्रम में बोले हुए सीएम ने कहा, महाराष्ट्र की जनता सौभाग्यशाली (public lucky) है। पीएम मोदी आज विभिन्न परियोजनाओं और मुंबई मेट्रो की दो लाइनों का उद्घाटन करने के लिए यहां आए हैं। कुछ लोग चाहते थे कि पीएम मोदी को ऐसा करने को न मिले, लेकिन इसके उलट हो रहा है। एमवीए सरकार ने महाराष्ट्र में विकास कार्य रुकवाए थे। वहीं, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि 2019 में पीएम ने यहां कहा था कि डबल इंजन सरकार ने महाराष्ट्र को बदल दिया और कहा कि सरकार को सत्ता में वापस लाया जाए। आप पर भरोसा करके जनता ने सरकार वापस लाई, लेकिन कुछ लोग गुंडागर्दी में लिप्त थे और 2.5 साल से लोगों को पसंद नहीं करने वाली सरकार थी। कार्यक्रम में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, मुख्यमंत्री शिंदे,राज्य भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

    Share:

    शुक्रवार का राशिफल

    Fri Jan 20 , 2023
    युगाब्ध-5124, विक्रम संवत 2079, राष्ट्रीय शक संवत-1944 सूर्योदय 06.57, सूर्यास्त 05.44, ऋतु – शीत   माघ कृष्ण पक्ष त्रयोदशी/चतुर्दशी, शुक्रवार, 20 जनवरी 2023 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल।   मेष राशि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved