चीन (China) में एक बार फिर कोरोना (Corona) का कहर बढ़ता जा रहा है. कोविड का खौफ कुछ इस कदर हावी है कि लोग खुद को बचाने के लिए घरों में कैद हो गए हैं. लिहाजा सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. चीन के कई शहर ऐसे हैं, जहां कोविड के केसों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है. आलम ये है कि कई शहरों में अस्पतालों में एंटीजन टेस्ट किट की कमी आ गई है, श्मशान घाटों पर लंबी कतारें लगी हुई हैं. इतना ही नहीं, एक्सपर्ट कह रहे हैं कि चीन को तीन लहरों से अलर्ट रहना होगा, क्योंकि इस दौरान केस बढ़ सकते हैं. चीन के प्रमुख महामारी विशेषज्ञ वू ज़ुन्यो (Epidemiologist Wu Zunyao) ने चेतावनी दी है कि चीन में कोरोना की तीन लहर (वेव) आएंगी. पहला मौका क्रिसमस, दूसरा अवसर न्यू ईयर और तीसरा मौका लूनर न्यू ईयर के बाद होगा. क्योंकि लोग इन मौकों पर अपने घरों की ओर लौटते हैं, ऐसे में लापरवाही बरतने पर खतरा कई गुना बढ़ सकता है. उन्होंने कहा कि कोरोना की तीन लहरों में से पहली वेव इसी सर्दी में आएगी.
2. एक बार फिर भूकंप से कांपी उत्तरकाशी, 3.1 की तीव्रता से महसूस किए गए भूकंप के झटके
उत्तरकाशी में एक बार फिर भूकंप (earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं। खबरों के अनुसार रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई है। दस दिन पहले भी उत्तराखंड में धरती डोली थी। इससे पहले उत्तराखंड (Uttarakhand) में 12 दिसंबर को भूकंप आया था। तब भी उत्तरकाशी में धरती डोली थी। भूकंप के झटके दून समेत पूरे राज्य में महसूस किए गए थे। वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के वरिष्ठ भूकंप वैज्ञानिक डॉ. अजय पॉल के मुताबिक जिस तरह यूरेशियन प्लेट की तरफ इंडियन प्लेट हर साल चार से पांच सेंटीमीटर आगे खिसक रही है उससे लगातार भूगर्भीय हलचल जारी है।
3. इंडिपेंडेंस के जरिये टाटा, अदाणी, आईटीसी और पतंजलि से टक्कर लेंगे अंबानी
मुकेश अंबानी अब एफएमसीजी दिग्गजों (Mukesh Ambani and FMCG giants) के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे। रिलायंस रिटेल ने इंडिपेंडेंस ब्रांड के साथ इसकी शुरुआत की है। यह एफएमसीजी में अंबानी का पहला ब्रांड है। इस क्षेत्र में मुकाबला आईटीसी, टाटा कंज्यूमर, पतंजलि और अदाणी विल्मर जैसी स्थापित कंपनियों से होगा। रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, रिलायंस रिटेल वेंचर्स लि. (RRVL) की नई एफएमसीजी कंपनी है। इसने पिछले हफ्ते ब्रांड इंडिपेंडेंस के लॉन्च के साथ एफएमसीजी में प्रवेश किया है। हालांकि, यह लॉन्च अभी गुजरात में है।
4. थाईलैंड की नौसेना का पोत समुद्र में डूबा, 75 को बचाया, 31 अब भी लापता
थाईलैंड की नौसेना (navy of thailand) का एक जहाज रविवार को समुद्र में डूब गया। उस पर 100 से ज्यादा लोग सवार थे। 75 लोगों को निकाल लिया गया है, जबकि 31 अब भी लापता बताए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रविवार शाम को थाईलैंड की खाड़ी में चली तेज हवाओं व समुद्री लहरों के चलते रॉयल थाई नौसेना का पोत एचटीएमएस सुखोथाई कार्वेट डूब गया। राहत व बचाव के लिए जहाज और हेलीकॉप्टरों को तैनात किया गया है। सूचना मिलते ही रॉयल नैवी ने तीन पोतों व दो हेलीकॉप्टरों को मोबाइल पंपिंग मशीनों के साथ जहाज का पानी निकालने के लिए भेजा था, लेकिन तेज हवाओं के कारण वे इसमें विफल रहे। जहाज की विद्युत प्रणाली ठप होने से उसमें तेजी से पानी भरने लगा। इसके कारण वह डूब गया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब यह युद्धपोत प्रचुआप खीरी खान प्रांत में बंगसफान जिले में घाट से 32 किलोमीटर दूर समुद्र में गश्त पर था। दक्षिणी थाईलैंड हाल के दिनों में तूफान और बाढ़ का सामना कर रहा है। इसे देखते हुए जहाजों को तट पर रहने की चेतावनी दी गई थी। नौसेना ने कहा कि सोमवार सुबह तक 75 सवारों को बचा लिया गया, लेकिन 31 अब भी पानी में हैं।
5. तवांग मठ की चीन को चेतावनी, कहा- ‘ये 1962 का नहीं, बल्कि मोदी सरकार का समय है’
भारत और चीन के बीच अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) की सीमा पर चीनी सेना बार-बार अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देती रहती है जिसका भारतीय सेना हमेशा मुंहतोड़ जवाब देती रहती है. ताजा मामला तवांग सेक्टर की एलएसी (LAC of Tawang sector) पर भारतीय और चीनी सैनिकों (Indian and Chinese soldiers) के बीच यांग्तसे झड़प है. इस झड़प के बाद भी चीन को भारतीय सेना से मुंह की खानी पड़ी है. इस झड़प के बाद तवांग मठ के भिक्षुओं ने भी चीन (Chinese Government) को कड़ी चेतावनी दे डाली है और कहा है कि चीन को यह बात नहीं भूलनी चाहिए कि यह 1962 का नहीं, बल्कि 2022 का भारत है. यह मोदी सरकार (Modi Government) का समय है. तवांग मठ के भिक्षु लामा येशी खावो (Lama Yeshi Khawo) ने भारतीय-चीन सेना के बीच हुई हाल की झड़प पर चेतावनी देते हुए कहा है कि चीन को समझना होगा कि यह 1962 का नहीं बल्कि 2022 का मोदी सरकार का समय है. इस तरह की हरकतों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) किसी को नहीं बख्शेंगे. हम मोदी सरकार और भारतीय सेना (Indian army) का समर्थन करते हैं. येसी खावो ने कहा कि चीन की सरकार (Chinese Government) हमेशा किसी भी देश की जमीन पर नजर रखती है और यह सरासर गलत है.
6. नॉर्थ ईस्टराज्यों में उग्रवादी हिंसा में 80% की गिरावट, 6000 उग्रवादियों का सरेंडर
साल 2014 में केंद्र में सत्ता परिवर्तन के बाद से नॉर्थ ईस्ट राज्यों (North East States) में शांति का माहौल बना हुआ है. उग्रवादी हिंसा और घटनाओं पर 80 फीसदी अंकुश लगाया है. इतना ही नहीं करीब 6000 से ज्यादा उग्रवादियों (Militant Organizations) ने आत्मसमर्पण तक किया है. केंद्र सरकार (Central Government) नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में विकास का काम तेजी के साथ भी कर रही है और पूर्व की सरकारों में उपेक्षित रहे इन सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार विकास किया जा रहा है. केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट में शांति का युग आया है. 2014 के बाद उग्रवादी हिंसा में 80% की गिरावट दर्ज की गई है. केंद्र में मोदी सरकार के आने के बाद यानी 2014 के बाद 6000 मिलिटेंट ने आत्मसमर्पण किया है. बताते चलें कि पिछले दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी नई दिल्ली में वामपंथी उग्रवाद पर एक रिव्यू मीटिंग की थी. इस मीटिंग में गृह मंत्री शाह ने कहा था कि भारत सरकार ने अनेक उग्रवादी गुटों, विशेषकर उत्तरपूर्व में, के साथ समझौता कर उनसे हथियार डलवाने में सफलता हासिल की है. बोड़ोलैंड समझौता, ब्रू समझौता, कार्बी आंगलोंग समझौता और त्रिपुरा के उग्रवादियों द्वारा आत्मसमर्पण समेत अबतक लगभग 16 हजार कैडर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो चुके हैं. केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा था कि जितने भी लोग हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में आना चाहते हैं, उनका हम स्वागत करते हैं.
7. CM सुक्खू कोरोना पॉजिटिव: हिमाचल भवन बंद, विधानसभा का सत्र टला, आभार रैली भी स्थगित
हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू कोरोना संक्रमित (CM Sukhwinder Singh Sukhu corona infected) हो गए हैं. नई दिल्ली में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ऐसे में वह हिमाचल भवन में तीन दिन के लिए क्वांरटीन रहेंगे. राज्य सरकार के प्रवक्ता ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज नई दिल्ली में कोरोना पॅाजिटिव पाए गए हैं. प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री का सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट का कार्यक्रम था, जिसे स्थगित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं और एहतियात के तौर पर उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है. उनके सभी प्रस्तावित कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं. सीएम सुक्खू दिल्ली में हिमाचल भवन में क्वांरटीन हैं. ऐसे में हिमाचल भवन को दूसरे लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. यहां पर बिना मास्क के आवाजाही पर मनाही है. वहीं, सीएम सुक्खू के कोरोना संक्रमित होने पर उनके सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं. उधर, 21 दिसंबर की धर्मशाला में होने वाली आभार रैली और विधानसभा सत्र स्थगित को भी टाल दिया गया है. फिलहाल, सत्र का शेड्यूल दोबारा तय होगा. सीएम के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान ने यह जानकारी दी है. नरेश चौहान ने कहा कि 21 दिसंबर को सीएम को दोबारा कोरोना टेस्ट होगा.
8. कर्नाटक-महाराष्ट्र विवाद: बेलागवी बना किला, 300 लोग बॉर्डर पर जमा; तनाव का महौल
कर्नाटक महाराष्ट्र (Karnataka Maharashtra) के बीच जारी सीमा विवाद को लेकर कर्नाटक विधानसभा में हंगामा शुरू हो गया है. हालात को देखते हुए बेलागमी में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. आशंका है कि इस विवाद में विभिन्न समुदाय के लोग हिंसा भी कर सकते हैं. सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक फिलहाल विधानसभा में स्थिति नियंत्रण में होने के साथ बेलागवी में शांति कायम है. लेकिन तनाव की स्थिति दोनों जगह बदस्तूर बनी हुई है. स्थिति को नियंत्रित करने और कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए शहर में करीब पांच हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. वहीं करीब दो हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को रिजर्व में रखा गया है. सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक तनाव पूर्ण महौल को देखते हुए कुल छह पुलिस अधीक्षकों की अलग अलग मोर्चे पर तैनाती की गई है. वहीं इनके सपोर्ट के लिए 11 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 43 उपाधीक्षक, 95 इंस्पेक्टर और 241 सब इंस्पेक्टरों के अलावा हजारों की संख्या में कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल शामिल हैं. इसी के साथ बताया गया कि वैक्सीन डिपो मैदान में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. यहां मध्यवर्ती महाराष्ट्र एकीकरण समिति (MMES) बेलगावी का महाराष्ट्र में विलय करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही है.
9. चुनावों के लिए गेम प्लान! FATF की ग्रे लिस्ट का असर, भारत के खिलाफ और जहरीला हुआ पाकिस्तान
पाकिस्तान (Pakistan) ने पिछले दिनों भारत के खिलाफ काफी जहर उगला, फिर वो चाहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निजी हमला हो या भारत को परमाणु हमले की धमकी देना हो. पाकिस्तानी नेताओं ने पिछले दिनों भारत पर खूब निशाना साधा. लेकिन अब इसे लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. माना जा रहा है कि पाकिस्तान में होने वाले आम चुनावों के मद्देनजर ये पाकिस्तानी नेतृत्व का गेम प्लान हो सकता है. एक तरफ जहां भारत ने पाकिस्तान के आरोपों का मुंहतोड़ जवाब दिया है तो वहीं रायसीना हिल का मानना है कि ये पूरा शो पाकिस्तान में होने वाले आम चुनावों को देखते हुए बनाया गया है, हालांकि इस पागलपान को पूरा करने के लिए पाकिस्तान के पास एक तरीका था.
10. इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रों और सुरक्षाकर्मियों में फायरिंग, कई छात्र घायल
उत्तरप्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj of Uttar Pradesh) स्थित इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) में छात्रों और सुरक्षा गार्डों के बीच विवाद के बाद कई राउंड फायरिंग (round firing) की गई, जिसमें कई छात्र घायल हो गए। छात्रनेता विवेकानंद पाठक (Student leader Vivekananda Pathak) का सिर फट गया है। छात्रों का आरोप है कि सुरक्षा गार्डों ने कई राउंड फायरिंग (firing multiple rounds) की है। छात्रों का आरोप है कि छात्र नेता विवेकानंद पाठक (Student leader Vivekananda Pathak) यूनिवर्सिटी परिसर स्थित बैंक में जाने के लिए पहुंचे थे तभी गार्डों ने गेट खोलने से मना कर दिया। इसी को लेकर उनके बीच नोकझोंक हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करा दिया। आरोप है कि कुछ देर बाद यूनिवर्सिटी के 200 से अधिक गार्डों ने गेट बंद करके छात्रों को लाठियों से पीटना शुरू कर दिया। इसमें विवेकानंद पाठक अमित कुमार एलएलबी का छात्र समेत आधा दर्जन छात्र चोटिल हुए हैं। जिसके बाद आक्रोशित होकर छात्रों ने यूनिवर्सिटी परिसर में तोड़फोड़ शुरू कर दी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved