• img-fluid

    18 अक्टूबर की 10 बड़ी खबरें

  • October 18, 2024

    1. सलमान खान को फिर मिली धमकी, लॉरेंस गैंग ने कहा- पैसे दो वरना बाबा सिद्दीकी से भी बुरा…

    बाबा सिद्दीकी की हत्या(Murder of Baba Siddiqui) के बाद सलमान खान (salman khan)की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उनके आवास के पास आने (come to residence)वाले और सेल्फी लेने वाले लोगों पर भी पुलिस की पैनी निगाहें(Police keeping a close watch) हैं। इस बीच मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सऐप पर धमकी भरे मैसेज मिले हैं, जिसमें सलमान खान से 5 करोड़ रुपये की मांग की गई है। नहीं देने पर बाबा सिद्दीकी से भी खराब मौत की बात कही गई है। मुंबई पुलिस ने यह जानकारी दी है। एक मीडिया एजेंसी ने मुंबई पुलिस के हवाले से कहा, ‘मुंबई ट्रैफिक पुलिस के वॉट्सऐप नंबर पर एक धमकी भरा मैसेज आया है, जिसमें अभिनेता सलमान खान से 5 करोड़ रुपए की मांग की गई है।’

    2. महाराष्ट्रः बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी

    राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता (Nationalist Congress Party (NCP) leader) बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) की हत्या की जांच कर रही मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम (Main shooter Shivkumar Gautam) समेत तीन आरोपियों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) (Lookout Circular (LOC) जारी किया है, ताकि उन्हें देश से भागने से रोका जा सके। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। एलओसी में नामजद अन्य दो आरोपी सह-षड्यंत्रकारी शुभम लोणकर (Shubham Lonkar) और हमलावरों का संदिग्ध आका मोहम्मद जीशान अख्तर (Mohammad Zeeshan Akhtar) है।

    बहराइच हिंसा (Bahraich violence) के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़ और उसमें दो लोगों के हाफ एनकाउंटर (Encounter) के बाद एक बार फिर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी पुलिस को निशाने पर लिया है। अखिलेश यादव ने कहा कि जब कभी भी यूपी में हो रहे एनकाउंटरों की जांच होगी, बहुत से दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी। यह लोग जेल भी जाएंगे। अखिलेश ने कहा कि बहराइच में हिंसा हुई नहीं है कराई गई है। अखिलेश ने यह भी आरोप लगाया कि जिस पत्रकार ने सबसे पहले झंडा उतारने वाला वीडियो वायरल किया था उसे बीजेपी वालों ने काफी पीटा है। कहा कि भाजपा इस समय अंग्रेजों की तरह डिवाइड एंड रूल की नीति पर काम कर ही है।


    4. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : फिर नाराज अखिलेश की पार्टी, क्या इंडिया ब्लॉक में लेगी अलग राह

    महाराष्ट्र (Maharashtra) में विधानसभा चुनाव ( Assembly Elections) हैं और गठबंधनों की फाइट भी अब सामने आने लगी है. हरियाणा (Haryana) में कांग्रेस (Congress) की हार के बाद आइना दिखाने वाली शिवसेना (UBT) ने सीट शेयरिंग पर राहुल गांधी से बातचीत की बात कही है. वहीं, समाजवादी पार्टी (SP) के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी ने भी एमवीए की बैठकों में नहीं बुलाए जाने को लेकर नाराजगी जाहिर की है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज से खुद प्रचार के मैदान में उतर रहे हैं. गठबंधन में सीटों को लेकर जारी खींचतान के बीच अखिलेश की मालेगांव और धुले में रैलियां होनी हैं. सपा के तेवर देख अब बात इसे लेकर भी हो रही है कि क्या महाराष्ट्र में भी मध्य प्रदेश वाली लड़ाई दिखेगी?

    झारखंड (Jharkhand) में भाजपा (BJP) के नेतृत्व वाले एनडीए (NDA) के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है। सीट बंटवारे के तहत भाजपा झारखंड की 68 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं आजसू (AJSU) को 10, जदयू (JDU ) को दो और एक सीट लोजपा(आर) (LJP-R)को दी गई है। झारखंड भाजपा के सह-प्रभारी और असम सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने यह जानकारी दी। झारखंड भाजपा प्रभारी और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा-जदयू-आजसू और लोजपा (आर) साथ मिलकर झारखंड विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। पार्टियों के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है और जल्द ही उम्मीदवारों का भी एलान कर दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, झारखंड विधानसभा की जिन 10 सीटों पर आजसू चुनाव लड़ेगी, उनमें सिल्ली, रामगढ़, गोमिया, इचागढ़, मांडू, जुगसलिया, डुमरी, पाकुड़, लोहरदगा, मनोहरपुर शामिल हैं। वहीं जदयू जमशेदपुर पश्चिम और तमाड़ सीट पर चुनाव लड़ेगी। चतरा विधानसभा सीट चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोजपा रामविलास को दी गई है।

    6. रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने दिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अगले हफ्ते ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने का न्योता

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 22-23 अक्तूबर को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Putin) के निमंत्रण पर ब्रिक्स शिखर (BRICS summit) सम्मेलन में शामिल होने के लिए रूस का दौरा करेंगे। बता दें कि इस बार ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन रूस के कजान में किया जा रहा है। आठ जुलाई को पीएम मोदी ने रूस का दौरा किया था। वह राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन को आयोजित करने के लिए रूस पहुंचे थे। इस दौरान पीएम मोदी ने पुतिन के साथ वार्ता की, जिसके दौरान व्यापार और रक्षा सौदों सहित द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की गई। अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी को रूस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल से भी सम्मानित किया गया था। इसके अलावा पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर भी चर्चा हुई। बता दें कि फरवरी 2022 में मास्को की तरफ से यूक्रेन पर आक्रमण करने के बाद से प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली रूस यात्रा थी। इसके एक महीने बाद ही उन्होंने यूक्रेन का दौरा किया था। पोलैंड की यात्रा खत्म कर वे ट्रेन से 10 घंटे का सफर करके यूक्रेन पहुंचे थे। अपनी इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की।


    7. पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को मिली जमानत, 18 महीने बाद आएंगे जेल से बाहर

    दिल्ली सरकार (Delhi Government) के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता सत्येंद्र जैन (satyendra jain) को दिल्ली की एक कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money laundering cases) में सत्येंद्र जैन को जमानत दे दी है. कोर्ट ने उन्हें सशर्त जमानत दी है, वह देश से बाहर नहीं जा सकेंगे. कोर्ट ने कहा कि सत्येंद्र जैन ने करीब 18 महीने तक जेल में बंद रहकर सजा काटी है. हालांकि ईडी ने सत्येंद्र जैन की जमानत का विरोध किया है. लेकिन कोर्ट ने कहा कि उन्होंने जेल में लंबी सजा काटी है. कोर्ट ने कहा कि सत्येंद्र जैन की जमानत अर्जी मंजूर की जाती है, उन्हें 50,000 रुपए का निजी मुचलका भरना होगा. जमानत देते हुए हाईकोर्ट ने सत्येंद्र जैन की लंबी हिरासत का हवाला दिया और मनीष सिसोदिया के मामले में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का भी संदर्भ दिया, जिसमें मौलिक अधिकार के रूप में त्वरित सुनवाई के अधिकार पर जोर दिया गया था. अदालत ने अपना फैसला सुनाते हुए व्यक्तिगत स्वतंत्रता के महत्व पर जोर दिया, खासकर जब PMLA जैसे सख्त कानूनों से जुड़े मामले की बात आती है. अदालत का आदेश मनीष सिसोदिया केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर काफी हद तक निर्भर था, जिसने त्वरित सुनवाई के अधिकार के संबंध में एक मिसाल कायम की.

    8. हरियाणा चुनाव में हारे उम्‍मीदवार ने खोली कांग्रेस की पोल, बताई आपबीती

    हरियाणा (Haryana) में कांग्रेस की हार की जांच कर रही कमेटी का मानना है कि टिकट के बहुत अधिक दावेदार, पार्टी के अंदर चल रही गुटों के बीच साजिश, राज्य में बड़े नेताओं की रैलियों के बारे में आम जनता में जानकारी का अभाव और भाजपा (BJP) की जाट विरोधी वोटों के ध्रुवीकरण में सफलता ही पार्टी की हार के असली कारण रहे. कमेटी राज्य में हारे हुए कैंडिडेट्स से बातचीत करके अगर कुछ ऐसे ही निष्कर्षों पर पहुंची है तो ये सतही निष्कर्ष ही साबित होंगे. क्या सिर्फ यही कारण थे, जिसके चलते कांग्रेस हरियाणा में बीजेपी के प्रति नाराजगी का लाभ नहीं उठा पायी.कमेटी को जो कारण बताए जा रहे हैं यह जरूरी कारणों को दरकिनार करने की एक साजिश की तरह है. कांग्रेस हो या कोई भी राजनीतिक दल आजकल सत्य सामने नहीं लाया जाता है.


    9. भारत के पूर्व RAW अधिकारी को FBI ने घोषित किया वांटेड, विकास यादव पर क्या आरोप लगे?

    अमेरिका (America) की सबसे बड़ी जांच एजेंसी FBI (investigative agency FBI) ने खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) की कथित हत्या की साजिश रचने के मामले में भारत के पूर्व अधिकारी विकास यादव (vikas yadav) को आरोपी बनाया है। जांच एजेंसी ने विकास को इस मामले में ‘वांटेड’ घोषित किया है। दरअसल, एफबीआई ने विकास यादव पर अमेरिकी धरती पर गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की नाकाम साजिश में कथित भूमिका होने का आरोप लगाया है। बता दें अमेरिकी प्रशासन का इस साल बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान पन्नू की हत्या की साजिश करने का दावा है। अमेरिका के लॉ डिपार्टमेंट ने 39 वर्षीय विकास यादव के खिलाफ आपराधिक आरोपों की जानकारी मीडिया को दी और उन्हें इंडिया की विदेशी खुफिया सेवा, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) का पूर्व कर्मचारी बताया है। नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस पूरे मामले में कहा कि अब विकास यादव भारत सरकार के कर्मचारी नहीं हैं।

    10. गुरप्रीत सिंह हत्याकांड में सांसद अमृतपाल का हाथ, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, अर्श डल्ला मास्टमाइंड

    पंजाब पंचायत चुनाव (punjab panchayat election) के दौरान 9 अक्तूबर को फरीदकोट में एक युवक की हत्या हुई थी। युवक गुरप्रीत सिंह की हत्या मामले (Gurpreet Singh murder case) में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। युवक की हत्या मामले में वारिस पंजाब दे (डब्ल्यूपीडी) के मुखिया व खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह की भूमिका के सबूत मिले हैं। पुलिस के अनुसार वारदात के पीछे अमृतपाल सिंह का हाथ है, साजिश का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। गुरप्रीत सिंह हत्या मामले में पंजाब के डीजीपी ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बड़ा खुलासा किया। पुलिस ने हत्या में खडूर साहिब से सांसद और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह का हाथ बताया गया है। एक स्पेशल टीम बनाकर हत्या का खुलासा किया गया है। मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पुलिस ने यह भी खुलासा किया है कि इस हत्या का मास्टरमाइंट अर्श डल्ला है। वहीं जो तीन आरोपी पुलिस ने पकड़े हैं उन्होंने गुरप्रीत सिंह की रेकी की थी।

    Share:

    इंदौर में मेयर इन कौंसिल की बैठक संपन्न, 1500 करोड से अधिक के विकास कार्यो की स्वीकृति 

    Fri Oct 18 , 2024
    रेसीडेंसी कोठी का नामकरण शिवाजी वाटिका करने की स्वीकृति  ब्रिज व फ्लायओव्हर के नीचे हॉकर्स झोन व स्पोर्टस एक्टिविटी की स्वीकृति  मल्टीलेवल पार्किंग की रूफटॉप पर बनेगे प्लेय जोन संजीवनी क्लीनिक को सामाजिक संगठन के माध्यम से संचालन की स्वीकृति  निगम बनाएगा अपना स्वंय का साफ्टवेयर पोर्टल डिजिटल होगी वर्क शॉप पोर्टल के माध्यम से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved