• img-fluid

    18 नवंबर की 10 बड़ी खबरें

  • November 18, 2022

    1. सरकार ने ईडी के निदेशक एस के मिश्रा का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया

    केंद्र सरकार (Central government) ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) (Enforcement Directorate (ED)) के निदेशक एस के मिश्रा (Director SK Mishra) का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा (term extended one year) दिया है। ये लगातार तीसरी बार है, जब संजय कुमार मिश्रा को सेवा विस्तार दिया गया है। सरकार की ओर से गुरुवार को जारी एक आदेश के मुताबिक कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने ईडी के निदेशक के रूप में संजय कुमार मिश्रा के कार्यकाल में एक साल की अवधि (18 नवंबर 2022 से 18 नवंबर 2023 तक) के लिए विस्तार को मंजूरी दे दी है। मिश्रा की नियुक्ति 19 नवंबर, 2018 को ईडी के निदेशक के रूप में की गई थी। ईडी निदेशक के रूप में यह उनका पांचवां साल होगा। दरअसल, केंद्र सरकार ने पिछले साल एक अध्यादेश लाई थी जिसमें ईडी और सीबीआई के निदेशकों का कार्यकाल दो साल की अनिवार्य अवधि के बाद तीन साल तक के लिए बढ़ाया जा सकता है। इस अध्यादेश लाने के कुछ दिनों बाद 17 नवंबर को दूसरी बार ईडी निदेशक संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल 18 नवंबर, 2022 तक एक साल के लिए बढ़ा दिया गया था।

     

    2. MP : बंसल ग्रुप पर आयकर विभाग की छापेमारी, 40 ठिकानों पर एक साथ पहुंची टीम

    बंसल ग्रुप (Bansal Group) के 40 ठिकानों पर आयकर विभाग (Income Tax Department) की छापामारी (raid) जारी है. इंदौर और मंडीदीप (Mandideep) में सुबह आयकर विभाग की छापामार दलों ने सर्चिंग शुरू की. इनकम टैक्स की टीम रिंग सेरेमनी के स्टीकर लगी हुई गाड़ी से पहुंची. सभी गाड़ियों में इंदौर (Indore) का नंबर लगा हुआ है. जानकारी के अनुसार आयकर विभाग (Income Tax Department) ने आज सुबह 6 बजे प्रदेश के जाने-माने बंसल ग्रुप (Bansal Group) के लगभग 40 ठिकानों पर एक साथ धावा बोला है। भोपाल, इंदौर, मंडीदीप, महू सहित अन्य जगह पर समूह के प्रमुखों के निवास और दफ्तर पर आयकर की टीमें मय पुलिस फोर्स (Police Force) के छापामार कार्रवाई करने पहुंची। सूत्रों के मुताबिक कुछ समय पूर्व ही भोपाल में पुराने हबीबगंज स्टेशन का पुनर्विकास का ठेका भी बंसल समूह को ही मिला था, जिसे अब रानी कमलापति स्टेशन (Rani Kamalapati Station) नाम दिया गया है और प्रधानमंत्री ने इसका लोकार्पण किया था। यह भी उल्लेखनीय है कि सालभर पहले भी बंसल समूह पर आयकर छापे की कार्रवाई की जा चुकी है। आज सुबह जो आयकर विभाग की टीमें बंसल समूह के ठिकानों पर छापा मारने पहुंची तो उनमें इस्तेमाल की गई गाडिय़ों पर इंदौर के नम्बर हैं और रिंग सैरेमनी के स्टीकर लगा रखे थे। अस्पताल, रियल इस्टेट, एज्युकेशन सहित इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्टों के ठेके भी इस समूह ने लिए।

     

    3. राजीव गांधी हत्याकांड के दोषियों की रिहाई के खिलाफ केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की पुनर्विचार याचिका

    केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi ) हत्याकांड के 6 दोषियों को रिहा करने के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से दोबारा विचार करने की मांग की है. 11 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने नलिनी, जयकुमार, मुरुगन समेत 6 लोगों को इस आधार पर रिहा किया था कि वह 30 साल से अधिक समय तक जेल में रह चुके हैं. केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका (review petition) दाखिल करते हुए कहा है कि 6 लोगों की रिहाई का आदेश देते समय उसका पक्ष नहीं सुना गया. सरकार ने यह भी कहा कि छह में से चार दोषी श्रीलंकाई थे और देश के पूर्व प्रधानमंत्री (Prime minister) की हत्या के जघन्य अपराध के लिए आतंकवादी होने का दोषी ठहराया गया था. न्यायाधीश बीआर गवई और बीवी नागरत्ना की पीठ ने जेल में दोषियों के अच्छे आचरण को ध्यान में रखते उनकी रिहाई का आदेश दिया था.

     


     

    4. दिल्ली के Shraddha Walker मर्डर केस पर बनेगी फिल्म, ये होगा टाइटल

    बहुचर्चित श्रद्धा वालकर हत्याकांड (famous shraddha walkar murder case) ने सबको हिलाकर रख दिया है। आए दिन हो रहे खुलासों को पढ़ने के बाद हर कोई हैरान रह गया है। आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की हकीकत को जान हर एक शख्स श्रद्धा के लिए न्याय की मांग कर रहा है। आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स (bollywood celebs) तक हर कोई श्रद्धा वालकर की निर्मम हत्या मामले पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस बीच निर्माता, निर्देशक मनीष एफ सिंह ने श्रद्धा वालकर हत्याकांड पर फिल्म बनाने की घोषणा करके मुंबई फिल्म जगत को चौंका दिया है। श्रद्धा वालकर हत्याकांड पर फिल्म बनाने की घोषणा गुरुवार को निर्माता निर्देशक मनीष एफ सिंह ने मुंबई में की। उनकी तरफ से जारी एक बयान में बताया गया कि उनकी फिल्म लिव इन बॉयफ्रेंड आफताब अमीन पूनावाला द्वारा श्रद्धा वालकर की हत्या से प्रेरित है, जिस पर उन्होंने फिल्म की पटकथा पर काम शुरू कर दिया है। मनीष एफ सिंह ने बताया कि उनकी फिल्म लव जिहाद पर होगी और भोली भाली लड़कियों को झांसे में फंसाकर उनकी जिंदगी बर्बाद कर देने वाली साजिशों का खुलासा करेगी।

     

    5. मंदी की चपेट में आया ब्रिटेन, ऋषि सुनक सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

    ब्रिटेन मंदी (UK in recession) की चपेट में आ चुका है और आने वाले दिनों इसकी अर्थव्यवस्था (Economy) और सिकुड़ सकती है. ब्रिटिश सरकार इससे निपटने की कोशिश में जुट गई है. प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) की सरकार ने मंदी पर काबू पाने के लिए कई कदम उठाने का ऐलान किया है. सुनक की सरकार ने 5500 करोड़ पाउंड का फिस्कल प्लान पेश किया है. बीते दिन वित्त मंत्री जेरमी हंट ने सरकार के इमरजेंसी बजट (emergency budget) का खुलासा किया, जिसमें टैक्स की दरों में बड़ी बढ़ोतरी की गई है. एनर्जी कंपनियों पर विंडफॉल टैक्स को 25 फीसदी से बढ़ाकर 35 फीसदी कर दिया गया है. इलेक्ट्रिक जेनरेटर पर 45 फीसदी का टेंपरेरी टैक्स लगाया गया है. इसके अलावा टॉप टैक्स के दायरे में अब सवा लाख पाउंड सालाना कमाने वाले लोग भी आएंगे. साथ ही सुनक की सरकार ने ऐलान किया है कि इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर 2025 से एक्साइज ड्यूटी नहीं लगेगी.

     

    6. अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक का ऐलान, पंकज त्रिपाठी निभाएंगे लीड रोल

    जाने-माने अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की बायोपिक में अभिनय करेंगे. पंकज ने एक बयान में कहा, “इस तरह के एक मानवीय राजनेता को पर्दे पर चित्रित करना मेरे लिए सम्मान की बात है. वह सिर्फ एक राजनेता ही नहीं थे, बल्कि उससे कहीं अधिक, वह एक उत्कृष्ट लेखक और एक प्रसिद्ध कवि थे. उनकी जगह पर होना और कुछ नहीं बल्कि एक अनुभव है, मेरे जैसे अभिनेता के लिए विशेषाधिकार.” निर्माताओं द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, फिल्म को तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रवि जाधव द्वारा निर्देशित किया जाएगा, जो मराठी फिल्म उद्योग के प्रसिद्ध निर्देशकों में से एक हैं और उत्कर्ष नैथानी द्वारा लिखित हैं. ‘मैं रहूं या ना रहूं ये देश रहना चाहिए-अटल’ भारत के एक नेता और सह-संस्थापकों में से एक और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक वरिष्ठ नेता अटल बिहारी वाजपेयी की यात्रा के इर्द-गिर्द घूमती है.

     


     

    7. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को बम से उड़ाने की धमकी, गुमनाम चिट्ठी से मचा हड़कंप

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा दो दिन बाद मध्य प्रदेश में प्रवेश करने वाली है. उससे ठीक पहले मिली एक गुमनाम चिट्ठी से हड़कंप मच गया है. चिट्ठी में राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी है. 20 नवंबर को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश में प्रवेश कर रही है. उसके बाद वो अगले दिन गुजरात चले जाएंगे. वहां चुनाव प्रचार के बाद मध्य प्रदेश लौटेंगे और फिर 23 नवंबर से मध्य प्रदेश में उनकी यात्रा जारी हो जाएगी. उनकी यात्रा से पहले एक धमकी भरी चिट्ठी ने भोपाल से लेकर दिल्ली तक में हड़कंप मचा दिया है. ये चिट्ठी इंदौर में मिठाई की एक दुकान पर कोई छोड़ गया है. इंदौर की एक दुकान पर छोड़ी गई चिट्ठी में राहुल गांधी को मारने की धमकी दी गई है. चिट्ठी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को निशाना बनाने के इस पत्र के सामने आने के बाद हड़कंप के हालात हैं. जानकारी के मुताबिक धमकी भरा पत्र शुक्रवार सुबह एक मिठाई की दुकान में एक अज्ञात व्यक्ति छोड़ कर गया था. पुलिस अब इस पूरे मामले में जांच में जुट गई है.

     

    8. श्रद्धा की तरह बांग्लादेश में हिंदू लड़की का कत्ल, टुकड़ों में काट नाली में बहाया

    दिल्ली में श्रद्धा वालकर की हत्या की तरह ही बांग्लादेश में एक खौफनाक मर्डर का खुलासा हुआ है. श्रद्धा के लिव इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Amin Poonawalla) ने 18 मई को उसकी हत्या करके उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए थे. कुछ इसी अंदाज में बांग्लादेश में भी एक हिंदू लड़की की बर्बर हत्या का मामला सामने आया है. अबु बकर और कविता रानी की मुलाकात कुछ दिन पहले ही हुई थी. दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. बाद में अबु बकर ने उसकी हत्या कर दी. शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए. उसके टुकड़ों को नाली में बहा दिया और धड़ से सिर अलग कर पोलीथीन में पैक करके अपने किराए के घर में रख दिया. 6 नवंबर को जब अबु बकर अपने काम पर नहीं पहुंचा तो ट्रांसपोर्ट फर्म के मालिक ने उसके घर पर एक कर्मचारी को देखने के लिए भेजा. अबु बकर वहां नहीं मिला और उसके घर पर बाहर से ताला लगा हुआ था. जब मालिक को यह बात पता चली तो उसने पुलिस को इस बारे में सूचना दी कि अबु संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया है. जिसके बाद पुलिस ने उसके घर का ताला तोड़ा तो फ्लैट के अंदर एक डेडबॉडी मिली. जिसका सिर काटकर अलग से एक पॉलीथीन में पैक किया गया था.

     


     

    9. हैदराबाद के कॉलेज की लैब में केमिकल लीक

    हैदराबाद (Hyderabad) में स्थित कस्तूरबा गवर्मेंट कॉलेज (Kasturba Government College) की लैब में गैस लीक की घटना सामने आई है। गैस के रिसाव के बाद 25 छात्रों की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद सभी घायलों स्टूडेंट्स (injured students) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर फोरेंसिक की टीम (forensic team) पहुंच गई है और घटना की जांच कर रही है। गैस रिसाव के बाद छात्र चक्कर खाकर गिरने लगे। घटना के बाद कॉलेज में अफरातफरी मच गई। कुछ छात्रों को स्ट्रेचर पर लादकर अस्पताल ले जाया गया। राहत की बात है कि सभी छत्र की हालत में सुधार है और खतरे के बाहर हैं।

     

    10. उत्तराखंड: 600 मीटर गहरी खाई में गिरी गाड़ी, 12 लोगों की मौत

    उत्तराखंड के जोशीमठ (Joshimath of Uttarakhand) में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. शुक्रवार को गाड़ी 600 मीटर गहरी खाई में गिर पड़ी है. इस हादसे में 12 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. रेस्क्यू अभी भी जारी है और फंसे लोगों को निकालने का प्रयास हो रहा है. बताया जा रहा है कि जोशीमठ ब्लॉक (Joshimath Block) की उर्गम-पल्ला जखोला मोटर मार्ग पर गाड़ी ने अचानक से संतुलन खो दिया और वो खाई में जा गिरी. मरने वालों में 10 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं. जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल सहित एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन की टीम घटना स्थल पर पहुंच चुकी है. अभी तक 12 शव बरामद कर लिए गए हैं, जानने का प्रयास है कि अगर और भी लोग फंसे हैं या नहीं. इस हादसे में तीन लोग घायल भी बताए गए हैं जिन्हें उपचार के लिए पास के ही अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.

    Share:

    इस दिग्गज कंपनी ने अपने 60 प्रतिशत कर्मचारियों को बिना वेतन के 3 महीने की छुट्टी पर भेजा

    Fri Nov 18 , 2022
    नई दिल्ली: एयर लाइन कंपनी जेट एयरवेज (Air Line Company Jet Airways) के कर्मचारियों को बड़ा झटका लगा है. ग्राउंडेड जेट एयरवेज (grounded jet airways) ने अपने 60 प्रतिशत कर्मचारियों को बिना वेतन के छुट्टी पर भेजने का फैसला किया है, जिसमें वरिष्ठ प्रबंधक (Senior Manager) भी शामिल हैं और शेष कर्मचारियों की सैलरी में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved