img-fluid

18 मार्च की 10 बड़ी खबरें

  • March 18, 2025

    1. Maharashtra : नागपुर में एक अफवाह से बढ़ा तनाव, सड़कों पर उतरे सैकड़ों युवक और फूंकी कारें, बाइक

    महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर (Nagpur ) में सोमवार को छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) की जयंती के आयोजन के बाद औरंगजेब (Aurangzeb) की कब्र हटाने की मांग को लेकर हुए प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया. इस घटना में 15 से अधिक पुलिसकर्मियों और 5-6 आम नागरिकों को चोट आई, जबकि 25 से ज्यादा उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस का सहारा लेना पड़ा. सुबह 7 से 9 बजे तक नागपुर के महल परिसर में स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के सामने शिवप्रेमियों ने शिवजयंती का कार्यक्रम आयोजित किया. यह आयोजन शांतिपूर्ण रहा. हालांकि, दोपहर 12 बजे विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के 40 से 50 कार्यकर्ताओं ने औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने औरंगजेब के पुतले पर चादर ढंककर उसे आग के हवाले कर दिया.

    2. PM मोदी ने उठाए UN पर सवाल, कांग्रेस बोली- केवल ट्रंप के सुर में सुर मिला रहे प्रधानमंत्री

    अमेरिकी पॉडकास्टर (American podcaster) और कंप्यूटर साइंटिस्ट लेक्स फ्रीडमैन (Computer Scientist Lex Friedman) के यूट्यूबचैनल पर दिए एक इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आरएसएस, हिंदू राष्ट्र, महात्मा गांधी, गुजरात दंगे और निजी जिंदगी के कई सवालों के जवाब दिए। उन्होंने अमेरिका और चीन के साथ संबंधों पर भी अपनी राय रखी। बातचीत के दौरान उन्होंने वैश्विक विकास के लिए समन्वय और सहयोग पर बल दिया। उन्होंने यह भी कहा कि यूनाइटेड नेशन (United Nation) जैसे वैश्विक संगठन अब अप्रासंगिक हो रहे हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि ये संगठन अपनी मूल जिम्मेदारियां भी नहीं निभा पा रहे हैं। उनमें कोई खास सुधार नहीं है।

    आरबीआई (RBI) के गवर्नर (Governor ) संजय मल्होत्रा (sanjay malhotra) ने बैंकों (Banks) से कहा, वे ग्राहकों (customers) को ‘अपने ग्राहक को जानो’ (KYC) दस्तावेज जमा करने के लिए बार-बार फोन न करें। आरबीआई लोकपालों के सालाना सम्मेलन में मल्होत्रा ने कहा, हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि एक बार ग्राहक की ओर से वित्तीय संस्थान को दस्तावेज प्रस्तुत करने के बाद उन्हीं कागजातों को फिर से प्राप्त करने पर जोर न दिया जाएगा। आरबीआई गवर्नर ने इस बात पर खेद जताया कि अधिकतर बैंकों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) ने अपनी शाखाओं या कार्यालयों को केंद्रीय डाटाबेस से जानकारी हासिल करने की सुविधा नहीं दी है। इससे ग्राहकों को असुविधा होती है। सबके हित को ध्यान में रखते हुए इसे जल्द ही सुगम बनाया जा सकता है।


    4. फर्जी मतदाताओं को पकड़ने के लिए अपने सॉफ्टवेयर में सुधार करेगा चुनाव आयोग, TMC के आरोपों के बाद उठाया कदम

    तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) द्वारा फर्जी मतदाताओं का मुद्दा उठाने के बाद अब चुनाव आयोग ने भी कुछ कदम उठाए हैं। इसके तहत चुनाव आयोग ने अपने सॉफ्टवेयर में कुछ बदलाव करने का फैसला किया है ताकि फर्जी मतदाताओं को पकड़ा जा सके। चुनाव आयोग अपने सॉफ्टवेयर में नया विकल्प शामिल करने जा रहा है, जिससे इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर्स किसी EPIC नंबर से जुड़े कई नामों का पता लगा सकेंगे। जिससे फर्जी मतदाताओं को पकड़ना आसान हो जाएगा। एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को इस फैसले की जानकारी दे दी गई है। सोमवार को इसे लेकर सभी निर्वाचन अधिकारियों को पत्र भेज दिया गया है। पश्चिम बंगाल के कार्यकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी दिब्येंदु दास ने सोमवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर फैसले की पूरी जानकारी दी। पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची में सुधार की प्रक्रिया 21 मार्च तक पूरी हो जाएगी।

    5. महाकुंभ के रूप में पूरे विश्व ने भारत के विराट स्वरूप के दर्शन किए, सांसद में बोले पीएम मोदी

    पीएम मोदी (PM Modi ) मंगलवार को लोकसभा (Lok Sabha) में महाकुंभ (Maha Kumbh) के आयोजन पर बोले। उन्होंने इस दौरान इस आयोजन में योगदान देने वालों का धन्यवाद (Thank you) किया। लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं प्रयागराज में हुए महाकुंभ पर वक्तव्य देने के लिए उपस्थित हुआ हूं। आज मैं सदन के माध्यम से देशवासियों को कोटि-कोटि नमन करता हूं जिनकी वजह से महाकुंभ का सफल आयोजन हुआ। महाकुंभ की सफलता में अनेक लोगों का योगदान है। मैं सरकार, समाज के सभी कर्मयोगियों का अभिनंदन करता हूं। मैं देश भर के श्रद्धालुओं, उत्तर प्रदेश व विशेष रूप से प्रयागराज की जनता का धन्यवाद करता हूं।

    प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अमेरिकी अरबपति (American billionaires) जॉर्ज सोरोस (George Soares) समर्थित संगठन OSF (ओपन सोसाइटी फाउंडेशन) और उससे जुड़े निकायों के खिलाफ कार्रवाई की है। ईडी ने मंगलवार को बंगलूरू में ओएसएफ और उससे जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की। यह छापेमारी फेमा कानून के उल्लंघन के आरोप में की गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फेमा कानून के उल्लंघन करने के आरोप में ईडी ने ओएसएफ और कुछ अन्य अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों के परिसरों में छापेमारी की। ओएसएफ अमेरिका के अरबपति कारोबारी जॉर्ज सोरोस द्वारा समर्थित संगठन है। आरोप है कि ओएसएफ ने कई संगठनों को फंडिंग की और इस फंडिंग के इस्तेमाल में फेमा कानून के दिशानिर्देशों का उल्लंघन हुआ। अभी तक ईडी की कार्रवाई पर ओएसएफ ने कोई बयान जारी नहीं किया है।


    7. UAE के इस एक फैसले से भारतीय कर्मचारियों में उमड़ा खुशी का सैलाब, जानिए क्या हुआ ऐलान

    संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) ने ईद अल फितर 2025 के लिए छुट्टियों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. UAE में बड़ी संख्या में भारतीय कर्मचारी काम करते हैं, जो इन छुट्टियों का उपयोग अपने परिवार के साथ समय बिताने या भारत लौटने के लिए कर सकते हैं. यूएई सरकार ने समय से पहले छुट्टियों की घोषणा कर दी है, ताकि लोग अपनी यात्रा और छुट्टियों की योजना आसानी से बना सकें. रिपोर्ट के मुताबिक अगर रमजान 29 दिन का होता है तो ईद अल फितर की छुट्टियां रविवार, 30 मार्च से मंगलवार, 1 अप्रैल 2025 तक होंगी. अगर रमजान 30 दिन का हुआ तो 30वें रमजान को भी छुट्टी रहेगी. यूएई में चांद देखने वाली कमेटी 28 मार्च को बैठक करेगी, जिसके बाद यह तय होगा कि ईद किस दिन होगी.

    8. धरती पर वापसी के बाद भारत आएंगी सुनीता विलियम्स, PM मोदी ने ‘देश की बेटी’ को लिखी चिट्ठी

    नासा की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स (Astronaut Sunita Williams) और बुच विल्मोर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर करीब नौ महीने बिताने के बाद धरती पर आने वाले हैं. SpaceX का कैप्सूल क्रू-9 आईएसएस में फंसे सुनीता और विल्मोर को लेकर रवाना हो चुका है. धरती पर आने के बाद सुनीता विलियम्स जल्द ही भारत आ सकती हैं. पीएम मोदी ने उन्हें चिट्ठी लिखकर भारत आने का न्योता दिया है. केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने पीएम मोदी की ओर से सुनीता विलियम्स को लिखे गए लेटर को शेयर किया. पीएम मोदी ने लिखा, ‘भले ही आप हजारों मील दूर हैं, लेकिन आप हमारे दिलों के बहुत करीब हैं.’


    9. ऑस्ट्रेलिया के समुद्री तटों पर रहस्यमयी झाग से मचा हड़कंप, मर गईं मछलियां

    ऑस्ट्रेलिया के समुद्री तटों (beaches of australia) पर रहस्यमयी झाग देखने को मिला है। इसके बाद कई सर्फर्स ने पानी में जाने के बाद आंखों में जलन, गले में खराश और खांसी की शिकायत की है। बड़ी संख्या में मरी हुई मछलियां तट पर आ गई हैं जिससे हड़कंप मच गया है। रिपोर्ट के अनुसार, वेटपिंगा बीच और पार्सन्स बीच पर 100 से अधिक सर्फर्स बीमार भी हुए हैं। बीते सप्ताह एडिलेड से लगभग 100 किलोमीटर दक्षिण और विक्टर हार्बर से 15 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित वेटपिंगा बीच पर पीला और चमकदार गाढ़ा झाग देखने को मिला था। इसके बाद समुद्र तट पर जाने वाले और सर्फर फ्लू जैसे लक्षणों की शिकायत करने लगे, जैसे कि आंखों में खुजली, सूखी खांसी और गले में खराश। एक सर्फर एंथनी रोलैंड ने फेसबुक पर पोस्ट किया कि “पानी में कुछ अजीब है”, यह देखने के बाद कि कुछ लोगों ने “धुंधली दृष्टि की भी शिकायत की।”

    10. वोटर आईडी से लिंक होगा आधार कार्ड, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

    आने वाले महीनों में वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) को आधार कार्ड (Aadhar card) से जोड़ने का अभियान तेज किया जाएगा. निर्वाचन आयोग (Election Commission) ईपीआईसी को आधार नंबर से जोड़ने के लिए अनुच्छेद 326, आरपी अधिनियम, 1950 और सर्वोच्च न्यायालय के निर्णयों के अनुसार संवैधानिक दायरे में रहते हुए समुचित कार्रवाई करेगा. इस सिलसिले में यूआईडीएआई और ईसीआई के विशेषज्ञों के बीच तकनीकी परामर्श जल्द ही शुरू हो जाएगा. निर्वाचन आयोग ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी के साथ आज अपने मुख्यालय निर्वाचन सदन में केंद्रीय गृह सचिव, विधि मंत्रालय के सचिव, इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव और यूआईडीएआई के सीईओ तथा चुनाव आयोग के तकनीकी विशेषज्ञों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की.

    Share:

    Health Tips: पेट की एक्स्ट्रा चर्बी से हैं परेशान तो खाएं भूख कम करने वाले ये फूड्स

    Wed Mar 19 , 2025
    नई दिल्ली (New Delhi)। आज के समय में अधिकतर लोग चाहते हैं कि उनका बढ़ा हुआ पेट (stomach) कम हो जाए. इसके लिए वे डाइट फॉलो करते हैं और घंटों तक ट्रेडमिल पर दौड़ने से पीछे नहीं हटते. दरअसल, पेट की एक्स्ट्रा चर्बी गंभीर बीमारियों जैसे दिल का दौरा, स्ट्रोक, डायबिटीज (diabetes) आदि का जोखिम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved