बड़ी खबर

18 जून की 10 बड़ी खबरें

1. आम बजट में टैक्सपेयर्स को राहत मिलने की उम्‍मीद, इनकम टैक्स रेट में कटौती के आसार

जुलाई के दूसरे पखवाड़े में घोषित (announced in a fortnight)होने वाले पूरक आम बजट(supplementary general budget) में टैक्सपेयर्स (Taxpayers)को बड़ी राहत (Big relief)मिलने की संभावना है। बताया जा रहा है कि नीति निर्माता मौजूदा आयकर ढांचे को युक्तिसंगत बनाने के लिए आयकर दरों में कटौती कर सकते हैं। रायटर की खबर के मुताबिक भारतीय अर्थव्यवस्था में जान डालने को आने वाले बजट में सरकार इनकम टैक्‍स को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती है। बताया जा रहा है कि यह कदम देश में सुस्त पड़ती खपत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया जाएगा। इस एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि इस योजना के तहत कम आय वाले आयकरदाताओं को ज्‍यादा कर छूट दी जा सकती है। उम्मीद की जा रही है कि भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की नवगठित सरकार द्वारा जुलाई के तीसरे सप्ताह तक वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए पूर्ण बजट पेश करने की संभावना है।

2. रक्षा मंत्रालय HAL से 45,000 करोड़ रुपये में 156 हेलिकॉप्टर खरीदेगा

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited) को रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) से 156 हल्के लड़ाकू हेलिकॉप्टरों की खरीद के लिए 45,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। एचएएल ने शेयर बाजार नियामक सेबी को यह जानकारी दी है। रक्षा क्षेत्र में मेड इन इंडिया को बड़ा बढ़ावा के तहत यह बड़ी पहल है। कंपनी ने कहा है कि रक्षा मंत्रालय ने 156 एलसीएच की खरीद के लिए प्रस्ताव निवेदन जारी कर दिया है। इनमें से 90 हेलिकॉप्टर थल सेना के लिए और 66 हेलिकॉप्टर भारतीय वायुसेना के लिए है। एलसीएच को प्रचंड के नाम से भी जानते हैं। यह दुनिया का ऐसा पहला लड़ाकू हेलिकॉप्टर है जो 16,400 फुट की ऊंचाई पर लैंड करने के साथ ही उड़ान भर सकता है। इस खूबी के चलते सियाचिन और पूर्वी लद्दाख के लिए इसे बहुत अहम माना जा रहा है।

3. प्रियंका चुनावी पारी शुरू करने वाली नेहरू-गांधी परिवार की 10वीं सदस्य, जानें खानदान का राजनीतिक सफर

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केरल की वायनाड (Wayanad) सीट छोड़ने का एलान कर दिया है और अब वायनाड से राहुल की बहन प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) अपनी चुनावी पारी (electoral innings) की शुरुआत करने जा रही हैं। चुनावी राजनीति में एंट्री लेने वाली प्रियंका गांधी, गांधी परिवार की चौथी महिला और 10वीं सदस्य हैं। साथ ही प्रियंका, गांधी परिवार की पहली सदस्य हैं, जो दक्षिण भारत से अपनी सियासी पारी की शुरुआत करने जा रही हैं। प्रियंका के वायनाड से चुनाव लड़ने के एलान पर भाजपा ने निशाना साधा है और भाजपा ने कहा है कि यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस कोई राजनीतिक दल नहीं है बल्कि परिवार की एक कंपनी है। देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के पिता भी राजनीति में थे, लेकिन वह आजाद भारत से पहले कांग्रेस के अध्यक्ष रहे। पंडित नेहरू भी साल 1912 में ही राजनीति में सक्रिय हो गए थे, लेकिन पंडित नेहरू की चुनावी पारी का आगाज आजाद भारत की पहली लोकसभा के लिए हुए चुनाव से हुआ। उस वक्त पंडित नेहरू की उम्र 62 साल थी। पंडित नेहरू 1947 में देश की आजादी से लेकर अगले 16 साल तक देश के प्रधानमंत्री रहे।


4. नई पुस्‍तक में भारत या इंडिया किस शब्‍द का होगा इस्तेमाल? NCERT ने दिया जवाब

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (N c E r T) ने इस बात का जवाब दिया है कि किताबों में भारत या इंडिया(Bharat or India) किसका इस्तेमाल(Use) किया जाएगा। एनसीईआरटी के निदेशक दिनेश प्रसाद(NCERT director Dinesh Prasad) सकलानी नेकहा कि यह बहस बेकार की है, एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकों में “भारत” और “इंडिया” का परस्पर प्रयोग किया जाएगा, जैसा कि देश के संविधान में है। ये टिप्पणियां सामाजिक विज्ञान पाठ्यक्रम पर काम कर रही एक उच्च स्तरीय समिति की उस सिफारिश के बाद आई है जिसमें कहा गया था कि स्कूली पाठ्यपुस्तकों में “इंडिया” के स्थान पर “भारत” शब्द होना चाहिए। एनसीईआरटी प्रमुख सकलानी ने कहा कि किताबों में दोनों शब्दों का इस्तेमाल किया जाएगा और परिषद को “भारत” या “इंडिया” से कोई परहेज नहीं है। उन्होंने कहा, “यह परस्पर उपयोग के योग्य हैं….हमारा रुख वही है जो हमारा संविधान कहता है और हम उस पर कायम हैं। हम भारत का इस्तेमाल कर सकते हैं, हम इंडिया का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसमें समस्या क्या है? हम इस बहस में नहीं हैं। जहां भी हमें ठीक लगेगा हम इंडिया का इस्तेमाल करेंगे, जहां भी हमें ठीक लगेगा हम भारत का इस्तेमाल करेंगे। हमें इंडिया या भारत से कोई परहेज नहीं है।”

5. 0.001% भी लापरवाही हुई है तो… NEET पर सुप्रीम कोर्ट ने NTA और केंद्र से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मंगलवार को नीट-यूजी 2024 में कथित पेपर लीक और गड़बड़ी से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी और केंद्र को कड़ी फटकार लगाई. शीर्ष अदालत की पीठ ने कहा कि किसी की ओर से थोड़ी सी भी लापरवाही से पूरी तरह निपटा जाना चाहिए. नीट मामले में अमूल्य विजय पिनापति और नितिन विजय की ओर से याचिका दायर की गई है. याचिकाओं में नीट के पेपर लीक होने की जांच करने की मांग की गई है. सुप्रीम कोर्ट इस मामले में 8 जुलाई को सुनवाई करेगा. वहीं, शीर्ष अदालत ने एनटीए और केंद्र से दो सप्ताह में जवाब तलब किया है. नितिन विजय की ओर पेश वकील ने कहा कि ऐसे परीक्षा होगी तो कैसे डॉक्टर बनेंगे, भगवान ही मालिक है. इस पर एनटीए ने आपत्ति जताते हुए कहा हमें जवाब देने दीजिए. याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि एनटीए अपनी गलती ग्रेस मार्क में मान चुका है. इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और एनटीए से दो सप्ताह में जवाब तलब किया है.

6. राहुल गांधी ने रायबरेली को क्यों चुना? एक आइडिया बना कांग्रेस के लिए संजीवनी

रायबरेली गांधी परिवार की पारंपरिक सीट (Rae Bareli is the traditional seat of the Gandhi family) है. यहां से सोनिया गांधी, इंदिरा गांधी और फिरोज गांधी सांसद रहे हैं. गांधी परिवार का इस सीट से बेहद इमोशनल कनेक्शन रहा है. सोनिया गांधी की जगह इस बार जब राहुल ने रायबरेली से चुनाव लड़ने का फैसला किया तो सोनिया ने चुनाव के प्रचार के दौरान रायबरेली की जनता से कहा था कि मैं अपना बेटा आपको सौंप रही हूं. इसके अलावा यूपी की राजनीति के लिहाज से भी रायबरेली कांग्रेस और राहुल दोनों के लिए बेहद अहम है. इस बार राहुल रायबरेली से चुनाव लड़े तो उसका असर कांग्रेस की परफॉर्मेंस पर भी हुआ. पिछले चुनाव में एक सीट पर सिमटने वाली कांग्रेस ने इस बार यूपी की छह सीटों पर जीत हासिल की और अब कांग्रेस की नजर 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव पर है. रायबरेली में मिली जीत के बाद धन्यवाद कार्यक्रम में पहुंचे राहुल गांधी ने 11 जून को कहा, “जो मेरी बहन ने यहां मेहनत की, दो-दो घंटे सोकर, जो मेरी बहन ने रायबरेली में चुनाव में काम किया, उसके लिए मैं दिल से धन्यवाद करता हूं, प्रियंका का और आप सबका. एक और आइडिया मेरे पास है, वह मैं आपको बाद में बताऊंगा.” लगता है इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे के घर हुई बैठक में उसी आइडिया पर बात फाइनल हो गई, जिसे कांग्रेस अपने लिए सियासी संजीवनी कह सकती है.


7. विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट, जानें किसे मिला टिकट

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के बाद अब हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में विधानसभा उपचुनाव होने हैं. इस बीच कांग्रेस ने मंगलवार (18 जून) को तीन प्रत्याशियों की एक लिस्ट जारी की. पार्टी ने हिमाचल प्रदेश की एक और पश्चिम बंगाल की दो विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान किया है. कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश की डेहरा विधानसभा सीट से कमलेश ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, पश्चिम बंगाल की रायगंज सीट से से मोहित सेनगुप्ता और सुरक्षित सीट बागडा से अशोक हल्दर को टिकट दिया है.

8. PM किसान सम्मान निधि, जिससे 11 करोड़ किसानों को मिला लाभ; जानें योजना के बारे में हर छोटी बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज यानी मंगलवार को वाराणसी में पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त जारी करेंगे। इसके तहत 9.26 करोड़ से अधिक किसानों को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक का लाभ मिलेगा। अब तक देशभर में 11 करोड़ से अधिक किसानों को 3.04 लाख करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया जा चुका है और 17वीं किस्त जारी होने के साथ योजना की शुरुआत के बाद से लाभार्थियों को ट्रांसफर की गई कुल राशि 3.24 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगी। लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया था। शपथ ग्रहण के महज 16 घंटे बाद पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करने के लिए फाइल पर हस्ताक्षर किए थे। दरअसल, भारत सरकार ने देश में किसान परिवारों के लिए सकारात्मक पूरक आय सहायता की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए एवं उत्पादक, प्रतिस्पर्धी, विविध, समावेशी और टिकाऊ कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए 2 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की। योजना के तहत प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण मोड के जरिए पात्र किसान परिवारों के बैंक खातों में प्रति वर्ष 6000 रुपये अर्थात 2000 रुपये, प्रत्येक चार महीने में हस्तांतरित किए जाते हैं।


9. PM मोदी ने किया ‘मन की बात’ की तारीख का ऐलान, चुनाव की वजह से रोका गया था रेडियो कार्यक्रम

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) खत्म होने के बाद मोदी 3.0 के ‘मन की बात’ कार्यक्रम की तारीख (Date of Modi 3.0’s ‘Mann Ki Baat’ program) सामने आ गई है। इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने देश की जनता से विचार और सुझाव मांगे। सरकार की ओर से ऐप और फोन नंबर भी जारी किए गए हैं, जिसके जरिए लोग अपने संदेश को लिखकर या रिकॉर्ड कर भेज सकते हैं। बताया जा रहा है कि मन की बात कार्यक्रम में जनता के सुझावों को शामिल किया जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ऐलान किया कि उनका मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ फिर से शुरू हो रहा है। इस महीने के 30 जून को यह कार्यक्रम होगा। इसके लिए उन्होंने लोगों से अपने विचार साझा करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की वजह से कुछ महीनों के लिए मन की बात कार्यक्रम को रोक दिया गया था।

10. चुनाव नतीजों के बाद पहली बार वाराणसी पहुंचे PM मोदी, गंगा आरती में हुए शामिल, दीपों से जगमगाया दशाश्वमेध घाट

चुनाव नतीजों के बाद पहली बार पीएम मोदी (PM Modi) आज मंगलवार को वाराणसी (Varanasi) पहुंचे हैं. यहां उन्होंने किसानों के सम्मेलन में पचास हजार किसानों से संवाद किया. साथ ही किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त (17th installment of Kisan Samman Nidhi) में 20 हजार करोड़ रुपये जारी की. इसके अलावा प्रधानमंत्री कृषि सखियों के रूप में प्रशिक्षित 30,000 से अधिक स्वयं सहायता समूहों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए. पीएम मोदी का ये काशी दौरा सिर्फ किसान सम्मेलन के लिए नहीं बल्कि लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार पीएम मोदी को विजय का आशीर्वाद मिलने के बाद हो रहा है. पीएम मोदी वाराणसी के मतदाताओं का धन्यवाद देने पहुंचे तो वाराणसी के लोगों ने भी उनका स्वागत उसी उत्साह के साथ किया.

Share:

Next Post

Paytm के बड़े बिजनेस पर Zomato की नजर, 1500 करोड़ रुपये में हो सकती है डील

Wed Jun 19 , 2024
मुम्बई (Mumbai)। फूड डिलीवरी की दिग्‍गज कंपनी जोमैटो (Zomato) की नजर पेटीएम (Paytm) के बड़े बिजनेस (Business) को खरीदने का है। ब्‍लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, Zomato पेटीएम (Paytm) के टिकटिंग और इवेंट बिजनेस (Ticketing and event business) को करोड़ों के वैल्‍यूवेशन पर खरीदने को लेकर बातचीत कर रही है। जोमैटो इस बिजनेस को 1500 […]