1. केशव प्रसाद मौर्य के बगावती तेवर ने बढ़ाई बीजेपी की मुश्किले, UP में बड़े बदलाव तय
उत्तर प्रदेश में भाजपा(BJP in Uttar Pradesh) की चुनावी हार ने पार्टी नेतृत्व (Party leadership)की दिक्कतें बढ़ा दी हैं। प्रदेश के नेताओं(State leaders) की बयानबाजी और आपसी कलह(rhetoric and infighting) को थामने के लिए केंद्रीय नेतृत्व (Central Leadership)को हस्तक्षेप (Interference)करना पड़ा है। पार्टी के सामने 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हैं, लेकिन प्रदेश के नेता उसके लिए तैयारी करने के बजाय आपस में झगड़ने में लगे हैं। ऐसे में राज्य में जल्द कई बदलाव हो सकते हैं, लेकिन नेतृत्व किसी की मांग या दबाव में फैसला नहीं लेगा। हालांकि यह तय है कि उत्तर प्रदेश में बड़े बदलावों की इबारत लिखी जाने लगी है और हालात काबू में नहीं हुए तो बदलाव शीघ्र भी हो सकते हैं। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की नाराजगी मुखर होने के बाद पार्टी नेतृत्व भी अब सख्त दिख रहा है। सूत्रों के अनुसार पार्टी ने मौर्य की बातों को गंभीरता से तो लिया है, लेकिन उन्हें यह नसीहत भी दी है कि वह सरकार और संगठन में दरार पैदा न करें। केंद्रीय नेतृत्व के फैसले का इंतजार करें और सरकार में ही सक्रिय रहें। इसके बाद लखनऊ जाकर मौर्य के सुर भी बदले नजर आने लगे हैं।
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के नतीजों के बाद उत्तर प्रदेश बीजेपी (UP BJP) में अंदरूनी कलह की खबरें सामने आई हैं. दिल्ली से लेकर लखनऊ तक पार्टी नेताओं (Party leaders) के बीच बैठकों का दौर जारी है. अब 2024 के चुनाव के नतीजों पर यूपी में पार्टी की इंटरनल रिपोर्ट पर बीजेपी आलाकमान (High command) ने चर्चा की है. सूत्रों के अनुसार, यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने लोकसभा चुनाव नतीजों पर यूपी की 80 सीटों पर पार्टी के 40 हजार कार्यकर्ताओं से बातचीत और फीडबैक के आधार पर 15 पेज की रिपोर्ट तैयार की है. पिछले दो दिनों में उन्होंने पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की और रिपोर्ट सौंप दी है. इस रिपोर्ट पर आलाकमान से विस्तृत चर्चा भी की गई है.
3. हरियाणा में अपने दम पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी AAP, बोले भगवंत मान
पड़ोसी राज्य हरियाणा (Haryana) में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव (assembly elections) होने जा रहे हैं. ऐसे में राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बीच पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) ने कहा है कि उनकी आम आदमी पार्टी (AAP) ने हरियाणा में चुनाव लड़ने का फैसला किया है. लेकिन इसके लिए वह किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी. पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ने जा रही है. भगवंत मान ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आज हम एक बड़ा ऐलान कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी एक दशक के भीतर राष्ट्रीय पार्टी बन गई है. हम दो राज्यों (दिल्ली और पंजाब) में सरकार चला रहे हैं. हमने हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है. लेकिन इसके लिए हम किसी भी राजनीतिक दल से कोई गठबंधन नहीं करेंगे.
4. UP By-Election: 10 सीटों पर सपा के साथ मिलकर उतरेगी कांग्रेस, 3 सीटों पर लड़ सकती है चुनाव
उत्तर प्रदेश (UP) में आगामी विधानसभा के उपचुनाव (by-election) के लिए कांग्रेस (Congress) ने भी कमर कस ली है. सूत्रों के अनुसार कांग्रेस आगामी यूपी उपचुनाव में 10 सीटों पर समाजवादी पार्टी (SP) के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. यूपी कांग्रेस ने 21 तारीख को लखनऊ में सभी जिला अध्यक्षों की बैठक बुलाई है, जिसमें सभी बातों को अंतिम रूप दिया जाएगा. संभावना है कि सपा 7 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है, जबकि कांग्रेस को 3 सीटें मिल सकती हैं. दरअसल, प्रदेश की करहल, मिल्कीपुर, कटेहरी, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, मीरापुर, फूलपुर, मंझवा और सीसामऊ पर उपचुनाव होना है. इन सीटों में 5 समाजवादी पार्टी के पास हैं तो RLD-निषाद पार्टी की एक-एक सीटें हैं, जबकि BJP की 3 सीटें हैं. लेकिन लोकसभा चुनाव में जिस तरह से समाजवादी पार्टी ने BJP को चौंकाया उसे देखते हुए ये उपचुनाव योगी आदित्यनाथ के लिए अग्निपरीक्षा माने जा रहे हैं.
बीजेपी (BJP) शासित राज्यों (States) के मुख्यमंत्री/उपमुख्यमंत्री (CMs and Deputy CMs) मीटिंग (meeting) 27-28 जुलाई को दिल्ली में होगी. जानकारी के अनुसार, इस बैठक में PM नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहेंगे. इस बैठक में लोकसभा चुनाव के नतीजों पर भी चर्चा की जाएगी. इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकारों की जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का फीड बैक भी लिया जाएगा. जानकारी के अनुसार, राज्य सरकारों और भाजपा के राज्य संगठनों के साथ केंद्र का समन्वय इस मीटिंग के एजेंडे का हिस्सा रहेगा. उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद इस बात की चर्चा थी कि राज्य में भाजपा संगठन और सरकार के बीच कुछ ठीक नहीं हैं. इन चर्चाओं के बीच राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और राज्य बीजेपी प्रमुख भूपेंद्र चौधरी को तलब किया था.
6. सेंसेक्स पहली बार 81000 के पार, जानिए किन शेयरों ने किया कमाल
शेयर मार्केट (Share Market) में आज शानदार तेजी दिख रही है। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) पहली बार 81,000 अंक के पार पहुंच गया है जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 24,800 अंक के ऊपर ट्रेड कर रहा है। दोपहर बाद 2.30 बजे सेंसेक्स 721.68 अंक यानी 0.89% तेजी के साथ 81,438.23 अंक पर ट्रेड कर रहा था। निफ्टी 155.5 अंक यानी 0.79 फीसदी की तेजी के साथ 24,808.55 अंक पर था। शेयर मार्केट में आज भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। शुरुआती कारोबार में गिरावट देखने को मिली लेकिन दिन चढ़ने के साथ इसमें तेजी आई। सेंसेक्स में लिस्टेड कंपनियों में से अडानी पोर्ट्स (Adani Ports), एशियन पेंट्स (Asian Paints), टाटा स्टील (Tata Steel), एनटीपीसी (NTPC), पावर ग्रिड (Power Grid) और अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट आई। वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever), बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के शेयरों को मुनाफा हुआ।
7. NEET मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, NTA सार्वजनिक करे सभी कैंडिडेट्स के मार्क्स
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में गुरुवार को नीट-यूजी 2024 विवाद पर सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को निर्देश दिया है कि वह अपनी वेबसाइट पर नीट-यूजी परीक्षा में छात्रों द्वारा प्राप्त अंकों को प्रकाशित (Publication of marks obtained by students in NEET-UG exam) करे और छात्रों की पहचान गुप्त रखी जाए। SC ने कहा कि शहर और केंद्र के हिसाब से कैंडिडेट्स के अलग-अलग रिजल्ट जारी किए जाने चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने NEET-UG 2024 विवाद पर अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि एनटीए शनिवार दोपहर 12 बजे तक छात्रों के ऑनलाइन रिजल्ट जारी करे। हालांकि, उन्होंने काउंसलिंग पर सोमवार तक रोक लगाने से मना कर दिया। इसके बाद सीजेआई ने नीट पेपर लीक और गड़बड़ी का आरोप लगाने वाली याचिकाओं पर सुनवाई के लिए 22 जुलाई की तारीख तय की।
8. UP में बड़ा रेल हादसा, पटरी से उतरे डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 10 डिब्बे, 4 यात्रियों की मौत
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले (Gonda district of Uttar Pradesh) में गुरुवार को बड़ा रेल हादसा हुआ. दोपहर करीब तीन बजे डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15904) के करीब 10 डिब्बे पटरी से उतर गए. ये एक्सप्रेस ट्रेन चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ (Chandigarh to Dibrugarh) जा रही थी, तभी यह हादसा हो गया. हादसा जिले के झिलाही और मोतीगंज रेलवे स्टेशन के तीन किलोमीटर के बीच में हुआ. फिलहाल राहत-बचाव कार्य जारी है. हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई है. वहीं करीब 27 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं. सूचना मिलने पर मौके पर दुर्घटना सहायता ट्रेन को भी रवाना कर दिया गया है. रेलवे के तमाम उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गोंडा में हुए डिब्रूगढ़ ट्रेन हादसे का संज्ञान लिया है. उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के भी निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. फिलहाल मौके पर गोंडा जिला प्रशासन और गोरखपुर रेल खंड के अधिकारी पहुंच रहे हैं.
9. NEET पेपर लीक मामले में CBI का बड़ा एक्शन, AIIMS के चार डॉक्टरों को किया गिरफ्तार
NEET पेपर लीक मामले (NEET paper leak case) में सीबीआई ने पटना एम्स के चार डॉक्टरों (Four doctors of AIIMS Patna) करन जैन, कुमार शानू, राहुल आनंद और चन्दन सिंह (Karan Jain, Kumar Sanu, Rahul Anand and Chandan Singh) को गिरफ्तार किया है. इन चारों डॉक्टरों पर आरोप है कि ये चारों पेपर सॉल्व कर रहे थे. अभीये चारों एम्स में MBBS स्टूडेंट हैं. पेपर लीक के आरोपी पकंज ने चारों डॉक्टरों को पेपर सॉल्व करने के लिए दिए थे. एमबीबीएस थर्ड ईयर स्टूडेंट आरोपी चंदन सिंह, कुमार शानू और राहुल आनंद के साथ सीबीआई ने सेकेंड ईयर स्टूडेंट करण जैन को भी हिरासत में लिया है. इनमें चंदन सिंह सिवान का, कुमार शानू पटना का, राहुल आनंद धनबाद और करण जैन अररिया का रहने वाला है. सीबीआई की टीम कल दोपहर में पटना एम्स पहली बार पहुंची थी. पहली बार में सीबीआई अपने साथ चंदन सिंह को ले गई. दूसरी बार शाम 6 बजे कुमार शानू और राहुल आनंद को अपने साथ ले गई. गिरफ्तार सभी आरोपियों को सीबीआई ने पटना की अदालत में पेश कर रिमांड मांगी है.
10. MP में सरकार की अनुमति के बिना CBI नहीं कर पाएगी जांच, नोटिफिकेशन जारी
पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बाद अब मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में भी सीबीआई को जांच के लिए राज्य सरकार की अनुमति लेनी होगी. मध्यप्रदेश के गृह विभाग Home Department of Madhya Pradesh() ने इस संबंध में गजट नोटिफिकेशन जारी किया है. यह नोटिफिकेशन 1 जुलाई से ही प्रभावी माना जाएगा. नोटिफिकेशन के मुताबिक, केंद्रीय जांच एजेंसियों को जांच के लिए अनुमति लेनी होगी. सरकारी अधिकारी कर्मचारियों के अपराधिक मामले की जांच के लिए राज्य सरकार की अनुमति जरूरी होगी. बिना लिखित अनुमति के बिना जांच नहीं होगी. दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना अधिनियम की धारा 3 की शक्तियों का राज्य सरकार ने उपयोग किया है. गृह विभाग ने अपने आदेश में लिखा, ‘मध्य प्रदेश शासन, केन्द्र सरकार, केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के कर्मचारियों और निजी व्यक्तियों द्वारा किए गए (चाहे वे अलग से काम कर रहे हों,या केन्द्र सरकार या फिर केन्द्र सरकार के उपक्रमों के कर्मचारियों के साथ मिलकर) समय-समय पर यथासंशोधित दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना अधिनियम 1946 की धारा 3 के अधीन अधिसूचित अपराधों या अपराधों की श्रेणियों की जांच के लिए संपूर्ण मध्य प्रदेश राज्य में दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना के सदस्यों की शक्तियों और अधिकार क्षेत्र के विस्तार के लिए अपनी सहमति प्रदान करता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved