img-fluid

18 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें

December 18, 2022

 

1. MP में भीषण सड़क हादसाः बेकाबू डम्पर ने बाइक सवारों को रौंदा, तीन की मौत

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के छिन्दवाड़ा जिले (Chhindwara district) में शनिवार देर रात भीषण सड़क हादसा (fatal road accident) हुआ. एक तेज रफ्तार डंपर ने दो बाइकों पर सवार लोगों को कुचला और आसपास खड़े वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में मौके पर ही तीन लोगों की मौत (Three people died on the spot) हो गई. वहीं, अन्य तीन घायल हो गए. घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया. घटना चन्दनगांव की है। घटना के संबंध में एडिशनल एसपी संजीव उइके ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि चन्दनगाव के पास एक डंपर आ रहा था. तभी उसने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है. डंपर चालक मौके से फरार हो गया है. डंपर पुलिस के कब्जे में है. पुलिस के मुताबिक, डम्पर में रेत भरी हुई थी. वहीं, घटना की सूचना लगते ही जिला कलेक्टर शीतला पटले भी जिला अस्पताल पहुंची और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश अस्पताल प्रबंधन को दिए. वहीं, पुलिस डंपर चालक को गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है।

 

चीन में कोरोना महामारी (corona epidemic in china) का कहर अब भी थमा नहीं है। दो करोड़ से ज्यादा की आबादी वाले राजधानी शहर बीजिंग में कोविड (covid in beijing) से हुई मौतों के लिए शनिवार को अंतिम संस्कार और दाह संस्कार के लिए मारामारी जैसी स्थिति पैदा हो गई। अंतिम संस्कार और दाह संस्कार सेवाओं के लिए लंबी-लंबी कतारें लग रहीं हैं। मजदूरों और ड्राइवरों का बड़ी संख्या में कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव आया है, जिसके कारण यह स्थिति पैदा हुई है। देश में ‘जीरो कोविड पॉलिसी’ के खिलाफ हाल ही में व्यापक स्तर पर प्रदर्शन हुए थे। राष्ट्रपति शी जिनपिंग को पहली बार बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शनों का सामना करना पड़ा था। इसके बाद चीन ने अचानक अपने कोविड प्रबंधन प्रोटोकॉल को बदल दिया। लगातार टेस्टिंग, लॉकडाउन और सख्त यात्रा प्रतिबंधों के साथ चीन दुनिया के ऐसे देशों के साथ तालमेल बिठाने की कोशिश कर रहा है, जो कोविड महामारी के बाद काफी हद तक फिर से खुल गए हैं। देश ने अपनी 1.4 अरब की आबादी से कहा है कि जब तक लक्षण गंभीर नहीं हो जाते, तब तक अपने घरों के अंदर ही अपने हल्के लक्षणों की देखभाल करें।

 

3. पंजाब : भारतीय सीमा में घुसा पाकिस्तानी ड्रोन, जवानों ने फायरिंग कर खदेड़ा

पाकिस्तान (Pakistan) अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। ताजा मामला पंजाब (Punjab) के गुरदासपुर जिले (Gurdaspur district) का है। यहां के डेरा बाबा नानक में बीएसएफ की चंदू वडाला चौकी पर 250 मीटर की ऊंचाई पर भारतीय क्षेत्र में एक पाकिस्तानी ड्रोन (pakistani drone) देखा गया। हालांकि भारतीय जवानों ने फायरिंग करके इस ड्रोन को वापस पाकिस्तान की तरफ खदेड़ दिया। अब आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।


पाकिस्तान (Pakistan) के अपदस्थ प्रधानमंत्री इमरान खान (ousted prime minister imran khan) ने शनिवार को बहुप्रतीक्षित घोषणा की कि पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा (Punjab and Khyber Pakhtunkhwa) में उनकी पार्टी की सरकारें 23 दिसंबर को प्रांतीय विधानसभाएं भंग (provincial assemblies dissolved) कर देंगी ताकि नए सिरे से चुनाव का मार्ग प्रशस्त हो सके। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष खान ने शनिवार शाम लाहौर स्थित अपने आवास से वीडियो लिंक के माध्यम से राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि केवल नए सिरे से चुनाव ही देश को आर्थिक संकट से बाहर निकाल सकते हैं। इस दौरान पंजाब और खैबर-पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री भी खान के साथ थे। उन्होंने प्रांतीय विधानसभाओं को भंग करने की तारीख की घोषणा करते हुए कहा, “हम दिवालिया होने की ओर बढ़ रहे हैं और केवल नए सिरे से व निष्पक्ष चुनाव ही पाकिस्तान की आर्थिक समस्याओं का समाधान कर सकते हैं।”प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार ने घोषणा की है कि अगस्त 2023 में सरकार का कार्यकाल पूरा करने के बाद अगला आम चुनाव होगा।

 

5. Twitter ब्लू यूजर्स के लिए बदलावों का ऐलान, एलन मस्क देंगे ये सुविधा; जानिए डिटेल

Twitter के सीईओ एलन मस्क ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन (Twitter Blue Tick) को रिलॉन्च कर चुके हैं लेकिन अब उन्होंने इसमें नए फीचर्स एड करने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अब ब्लू वेरिफाइड के लिए ‘म्यूट’ और ‘ब्लॉक’ सिग्नल शामिल करेंगे. म्यूट और ब्लॉक सिग्नल को डाउनवोट के तौर पर शामिल करना शुरू किया जाएगा. वहीं, एलन मस्क ने कहा कि ट्विटर यूजर्स की सभी एक्टिविटी “NN मॉडल” से जुड़ी होंगी. IBM क्लाउड एजुकेशन के अनुसार, न्यूट्रल नेटवर्क इंसानी दिमाग के व्यवहार को दर्शाते हैं, जिससे कंप्यूटर प्रोग्राम आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI), मशीन लर्निंग और डीप लर्निंग के क्षेत्र में पैटर्न को पहचानने और सामान्य समस्याओं को सॉल्व करने की अनुमति देते हैं. एलन मस्क ने जब से माइक्रोब्लॉगिंग साइट का अधिग्रहण करके जिम्मेदारी संभाली है, तब से उन्होंने ट्विटर की नीति में कई बदलावों की घोषणा की है, इनमें कंटेंट मॉडरेशन और ट्विटर ब्लू टिक सर्विस शामिल हैं. ट्विटर ब्लू टिक के बड़े अपडेट की बात करें, तो किसी ट्वीट को डाउनवोट करने का मतलब उस ट्वीट को अपमानजनक और बेमतलब के तौर पर उसकी पहचान करना है. एलन मस्क ने साफ किया है कि जिनके पास लीगेसी ब्लू चेकमार्क है, वे नए अपडेट का फायदा नहीं उठा पाएंगे.

 

6. सुकेश चंद्रशेखर का नया पत्र, लिखा- मुझ पर बनाया जा रहा BJP का नाम लेने का दबाव

दौ सौ करोड़ की ठगी के आरोप में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) ने एक नया पत्र जारी किया है. महाठग ने पत्र में दावा किया है कि उस पर अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) की ओर से दबाव बनाया जा रहा है कि वह मीडिया के सामने यह कहे कि उसने पहले जो भी पत्र लिखे थे, बीजेपी के दबाव में आकर लिखे थे. सुकेश ने कहा है कि किसी ने उसे पत्र लिखने के लिए नहीं कहा. उसने अपनी मर्जी से सारे पत्र लिखे थे, जिनमें बताई गईं सभी घटनाएं और दावे सत्य हैं. सुकेश चंद्रशेखर ने आगे कहा है कि उसकी इन चिट्ठियों के सामने आने के बाद एमसीडी चुनाव पर काफी असर पड़ा. आम आदमी पार्टी अपने मंत्री सत्येंद्र जैन के विधानसभा क्षेत्र में सभी वार्ड हार गई और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के विधानसभा क्षेत्र में उसे 4 में से 3 वार्डों में हार का सामना करना पड़ा. सुकेश ने अपने नए पत्र में फिर दोहराया है कि आम आदमी पार्टी के इशारे पर उसे जेल के अंदर धमकाया जा रहा है. यह पत्र एलजी द्वारा गठित एक समिति द्वारा सुकेश के दावों में प्रथम दृष्टया सबूत पाए जाने के ठीक 2 दिन बाद आया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ महाठग सुकेश चंद्रशेखर के आरोपों की जांच के लिए गठित गृह विभाग के प्रिंसिपल सचिव की अगुवाई वाली पैनल ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है.

 


 

7. केजरीवाल की चीनी सामानों का बायकॉट की अपील, दोगुने दाम पर भी देशी माल खरीदें

अरविंद केजरीवाल ने लोगों से चीनी सामानों का बहिष्कार (boycott chinese goods) करने की अपील की है. केजरीवाल ने कहा कि भारतीय सामान ही खरीदें, भले ही उनकी कीमत दोगुनी हो. दिल्ली के सीएम और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये साल हमारे लिए बहुत अच्छा रहा. पिछले एक साल में पंजाब का चुनाव जीते, गोवा में हमारे दो विधायक बने. गुजरात के चुनाव में अभूतपूर्व सफलता मिली. इसके लिए गुजरात के लोगों का बहुत-बहुत शुक्रिया. गुजरात में मुझे एक शख्स ने कहा कि गुजरात में आप बैल से दूध निकालकर ले आये. पहली बार में 5 विधायक और 14% वोट शेयर पार्टी को मिले हैं.

 

8. गूगल ने 7,000 से ज्यादा यूट्यूब चैनलों को किया बंद, जानें क्या थी वजह

टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल (technology company google) ने पिछले महीने हजारों यूट्यूब चैनलों को हटा दिया है. इन चैनलों में 7,599 चैनल, एक एडसेंस अकाउंट और तीन ब्लॉगर अकाउंट्स शामिल हैं. ये चीन से जुड़े हैं. चीन के अकाउंट के संबंध में जांच चल रही है, जिसके तहत इन अकाउंट्स को ब्लॉक किया गया है. इस बात का ध्यान रखें कि सस्पेंड किए गए चैनल और ब्लॉग्स ने मुख्य तौर पर एंटरटेनमेंट, म्यूजिक और लाइफस्टाइल कंटेंट होता है. कंपनी के मुताबिक, इनमें चीनी और अंग्रेजी भाषा में बेहद कम कंटेंट ही चीन और अमेरिकी मामलों पर उपलब्ध होता है. इसके अलावा कंपनी ने तीन यूट्यूब चैनल के कंटेंट को भी हटा दिया है, जो चीनी भाषा में संवेदनशील कंटेंट शेयर करते हैं. यह कंटेंट यूक्रेन में युद्ध और ताइवान के बीच संबंधों और यूक्रेन में युद्ध से जुड़ा था. अब तक कंपनी ने जांच के तहत 515 यूट्यूब चैनलों को हटाया है, जो Azerbaijan के मामलों के साथ जुड़े थे. और 57 ब्राजील के मामलों पर थे.

 


 

9. लाइव स्‍ट्रीमिंग कर रहे फेमस ब्लॉगर की हत्या

एक चीनी फूड ब्‍लॉगर (chinese food blogger) की नेपाल में हत्या (murder in nepal) का मामला सामने आया है. चीनी ब्‍लॉगर, नेपाल के बाजार में लाइव स्‍ट्रीमिंग (market live streaming) कर रहा था, इसी दौरान उनके एक प्रतिद्वंदी ने हत्‍या कर दी. ब्‍लॉगर पर सरेआम घात लगाकर हमला किया गया. वारदात में फूड ब्‍लॉगर (food blogger) का एक और साथी घायल हो गया. शुरुआती जांच में सामने आया कि जिस शख्‍स ने चीनी ब्‍लॉगर को मारा वह उनसे जलन रखता था और उनके वीडियोज को लेकर पहले भी दोनों में तनातनी हो चुकी थी. इसके अलावा दोनों में पैसों के लेन-देन को लेकर भी विवाद था. चीनी फूड ब्‍लॉगर गान सॉजियोंग (Gan Soujiong) सोशल मीडिया पर ‘Fatty Goes to Africa’ नाम से पॉपुलर हैं. उनके 50 लाख फॉलोअर्स हैं. गान पर नेपाल की राजधानी काठमांडू के इंद्रा चौक पर 4 दिसंबर को हमला किया गया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी चीनी नागरिक 37 वर्षीय फेंग झेंगयंग (Feng Zhengyung) को गिरफ्तार किया है. इस घटना में गान के साथी 32 साल के लि चुझान (Li Chuzan) भी घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि पहले दोनों पक्षों में मारपीट हुई.

 

10. श्रद्धा हत्याकांड से भी खौफनाक तरीके से एक और वारदात

झारखंड (Jharkhand) में दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड (shraddha murder case) से भी खौफनाक तरीके से वारदात को अंजाम दिया गया। दरअसल, साहिबगंज में बोरिया संथाली (Boria Santhali in Sahibganj) के एक निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र (Anganwadi Center) के पीछे मानव अंग के टुकड़े मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शनिवार शाम इस घटना की भनक तब लगी जब किसी शख्स ने आंगनबाड़ी केंद्र के पीछे एक महिला के पैर और सीने के कटे टुकड़े को कुत्ते को नोच-नोचकर खाते देखा। पुलिस ने आरोपी पति दिलदार अंसारी (Dildar Ansari) को गिरफ्तार कर लिया है। साहिबगंज में एक शख्स पर आरोप है कि उसने अपनी 22 वर्षीय पत्नी रुबिका पहाड़ी को कटर से बारह टुकड़ों में काट दिया गया है। मृतका रुबिका पहाड़ी प्रेम विवाह के बाद पति दिलदार अंसारी के साथ बेलटोला स्थित घर पर रहती थी। दिलदार पर आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद ही वह अपनी पत्नी से झगड़ने लगा था। आखिरकार झगड़े से तंग आकर उसने खतरनाक प्लान बनाया और फिर पत्नी की हत्या कर इलेक्ट्रिक कटर से शव के 12 टुकड़े कर दिए। फिर उसे आंगनबाड़ी केंद्र के पीछे फेंक दिया। यह भी पता चला है कि रबिका दिलदार की दूसरी पत्नी थी।

Share:

भ्रष्टाचार के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार ने उठाया बड़ा कदम

Sun Dec 18 , 2022
नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर (Nagpur of Maharashtra) में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Deputy CM Devendra Fadnavis) ने कहा है कि आज कैबिनेट की बैठक में हमने अहम फैसले लिए हैं. हमने लोकपाल की तर्ज पर महाराष्ट्र में लोकायुक्त (Lokayukta in Maharashtra) लाने के लिए अन्ना हजारे कमेटी (Anna Hazare Committee) की रिपोर्ट को मंजूरी दे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved