• img-fluid

    18 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें

  • December 18, 2024

    1. अमित शाह ने उत्तराखंड के UCC को बताया आदर्श कानून, बोले- भाजपा शासित सभी राज्यों में होगा लागू

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने मंगलवार को कहा कि उत्तराखंड (Uttarakhand) द्वारा लागू की गई समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code.- UCC) एक आदर्श कानून है, जिस पर व्यापक बहस होगी। उन्होंने यह भी कहा कि इसके बाद भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party .- BJP) की सरकारें सभी राज्यों में समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) लागू करेंगी। उन्होंने कांग्रेस पर संविधान का अपमान करने और तुष्टिकरण की राजनीति को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।

    आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) एक नई मुश्किल में घिरते नजर आ रहे हैं। ‘कैश फॉर जॉब्स’ बयान को लेकर सीएम प्रमोद सावंत (CM Pramod Sawant) की पत्नी की ओर से दाखिल 100 करोड़ रुपये के मानहानि मामले (Defamation case) में गोवा की अदालत ने AAP सांसद संजय सिंह को नोटिस भेजा है। सीएम प्रमोद सावंत की पत्नी ने कथित तौर पर कैश-फॉर-जॉब घोटाले में उनका नाम लेने के लिए संजय सिंह से 100 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा है।अदालत ने संजय सिंह से 10 जनवरी, 2025 तक नोटिस का जवाब देने को कहा है। बता दें कि आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने हाल ही में दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इसमें उन्होंने कथित तौर पर सीएम प्रमोद सावंत की पत्नी सुलक्षणा सावंत के खिलाफ आरोप लगाए थे। इसके बाद सुलक्षणा सावंत ने उत्तरी गोवा के बिचोलिम स्थित सिविल कोर्ट में मानहानि की शिकायत दर्ज कराई थी।

    3. रविचंद्रन अश्विन ने क्रिकेट से लिया संन्यास, करियर में झटके 765 विकेट

    भारत के ऑफ स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया. अश्विन ने गाबा टेस्ट खत्म होते ही रिटायरमेंट का ऐलान किया. रविचंद्रन अश्विन भारतीय टेस्ट इतिहास के अब तक के सबसे कामयाब गेंदबाजों में से एक रहे हैं. इस दौरे पर उन्हें अभी तक एक ही मैच खेलने का मौक़ा मिला है. एडिलेड के बाद वे गाबा टेस्ट से बाहर हो गए थे. गाबा टेस्ट के दौरान अश्विन टीम इंडिया के खिलाड़ियों को गले लगाते हुए नजर आए. उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को गले लगाया. हेड कोच गंभीर से भी अश्विन ने काफी देर तक बातचीत की और फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि अश्विन अब ऑस्ट्रेलिया में नहीं रहेंगे. वो गुरुवार को भारत लौटेंगे.


    4. पंजाब में किसानों का रेल रोको आंदोलन, फिरोजपुर में ट्रैक पर बैठे, गुरदासपुर में पटरियों पर धरना

    पंजाब (Punjab) के किसानों (Farmers) का पूरे राज्य में प्रदर्शन शुरू हो गया है. किसानों ने पहले ही ऐलान किया था कि वो अपनी मांगों को लेकर पूरे राज्य में दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक रेल की पटरियों पर प्रदर्शन करेंगे. सुनाम में रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर किसानों ने प्रदर्शन शुरू किया, पटरियों (tracks) पर बैठे दिख रहे हैं किसान. किसानों का प्रदर्शन पंजाब के अमृतसर, पठानकोट, लुधियाना, मोगा, जालंधर, गुरदासपुर, होशियारपुर, पटियाला और मोहाली में देखा जा सकता है.

    5. अंतरिक्ष क्षेत्र में लंबी छलांग लगाने की तैयारी, इसरो ने HLVM3 को अंतिम रूप देना शुरू किया

    भारत ने अंतरिक्ष क्षेत्र (India’s space sector) में लंबी छलांग लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। दरअसल इसरो ने अपने महत्वकांक्षी गगनयान मिशन की लॉन्चिंग की तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत इसरो के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में ह्युमन रेटेड लॉन्च व्हीकल मार्क-3 की असेंबली शुरू कर दी है। गगनयान मिशन को साल 2025 में लॉन्च किया जाना है। यह मानवरहित उड़ान होगी। यह तैयारियां ऐसे समय हो रही हैं, जब इसरो के एलवीएम3-एक्स मिशन को 10 साल पूरे हो गए हैं।

    बीते दिन मंगलवार (17 दिसंबर, 2024) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने संविधान पर चर्चा का राज्यसभा में जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबडेकर को लेकर कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उस जमाने में उनका अपमान किया गया. इसको लेकर पूरा विपक्ष एकजुट होकर अमित शाह पर आरोप लगा रहा है कि उन्होंने अंबेडकर का अपमान किया. इसी क्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कहा, “मुखौटा उतर गया है! संसद में संविधान के 75 गौरवशाली वर्ष पूरे होने पर विचार करते हुए, गृह मंत्री अमित शाह ने इस अवसर को लोकतंत्र के मंदिर में डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करके कलंकित करने का विकल्प चुना.”


    7. वन नेशन वन इलेक्शन पर कांग्रेस ने JPC कमेटी के लिए नाम किए तय, प्रियंका गांधी समेत ये नेता शामिल

    वन नेशन वन इलेक्शन विधेयक (One Nation One Election Bill) पर कांग्रेस ने JPC कमेटी के लिए नाम तय कर लिए हैं. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस की JPC कमेटी में प्रियंका गांधी, मनीष तिवारी, सुखदेव भगत और रणदीप सुरजेवाला को शामिल किया जा सकता है. मंगलवार को ये विधेयक लोकसभा में पेश किया गया था. इस विधेयक को 269 सांसदों का समर्थन मिला था, जबकि इसके खिलाफ में 198 विधेयक पास किए गए थे. तृणमूल कांग्रेस ने प्रस्तावित समिति में अपने लोकसभा सदस्य कल्याण बनर्जी और राज्यसभा सदस्य साकेत गोखले के नाम प्रस्तावित किए हैं. अन्य दल भी अपने सदस्यों को पैनल में नामित करने की प्रक्रिया में हैं. शिवसेना के श्रीकांत शिंदे, जनता दल के संजय झा और द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम के टीएम सेल्वागणपति और पी विल्सन के पैनल का हिस्सा होने की उम्मीद है.

    8. विधानसभा घेराव के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत, कार्यकर्ताओं में आक्रोश

    कांग्रेस पार्टी (congress party) द्वारा विधानसभा घेराव (assembly siege) के दौरान एक कार्यकर्ता की मौत हो गई. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता को चोटें आईं, जिनकी वजह से उसकी मौत हो गई. शव को सिविल अस्पताल में भेजा गया है, जबकि कांग्रेस कार्यकर्ता इस घटना को लेकर आक्रोशित हैं. पार्टी ने इस मामले में न्याय की मांग की है. प्रभात पाण्डेय (Prabhat Pandey) नाम के इस कार्यकर्ता की मौत प्रदर्शन के दौरान चोट लगने से हुई. वह गोरखपुर से प्रदर्शन में शामिल होने आया था. कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने प्रदर्शन को रोकने के लिए नुकीली कीलें बिछाई थीं, जिससे यह घटना घटी. सूबे के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है.


    9. राहुल गांधी के खिलाफ दायर मानहानि केस में गवाही दर्ज, इस दिन होगी सुनवाई

    समुदाय विशेष (Community-specific) के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ दायर मानहानि केस में बुधवार को गवाही दर्ज की गई। एमपी-एमएलए की विशेष कोर्ट के मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा ने मामले में अगली सुनवाई के लिए छह जनवरी की तिथि नियत की है। कोतवाली नगर के घरहा खुर्द गांव निवासी मो. अनवर ने वर्ष 2013 में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का परिवाद कोर्ट में दायर किया था। उनका आरोप है कि 24 अक्तूबर 2013 को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के इंदौर में चुनावी सभा में कहा था कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के दंगा पीड़ित युवक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से संपर्क साध रहे हैं। राहुल गांधी के इस बयान से परिवादी मो. अनवर की भावनाएं आहत हुई थी। बुधवार को शहर के दरियापुर निवासी विशाल बरनवाल की गवाही दर्ज की गई। मामले में अगली सुनवाई छह जनवरी को होगी।

    10. मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया के पास पलटी नाव, अब तक 3 नौसैनिक समेत 13 लोगों की मौत

    मुंबई (Mumbai) में गेटवे ऑफ इंडिया (Gateway of India in Mumbai) से एलीफेंटा आइलैंड की ओर दर्जनों यात्रियों को लेकर जा रही एक नाव बुधवार को टक्कर के बाद पलट गई. जानकारी के मुताबिक यात्री जहाज में नौसेना की एक स्पीड बोट ने टक्कर मार दी. हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें नाव पानी में डूबती नजर आ रही है. वीडियो में लाइफ जैकेट पहने लोग यात्रियों को बचाते हुए दिखाई दे रहे हैं. सीएम देवेंद्र फडणवीस ने जानकारी दी है कि नौसेना की एक नाव नीलकमल नाम के यात्री जहाज से टकरा गई. फिलहाल 101 को बचा लिया गया है और 13 लोगों की मौत हो गई है जिसमें 10 आम लोग और तीन नौसैनिक शामिल हैं. पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है.

    Share:

    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved