1. कोल खनन लीज रद्द करने के मामले में केंद्र पर एक लाख रुपये का जुर्माना
कोयला खनन लीज (coal mining lease) मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने केंद्र सरकार (Central government) के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। कोर्ट ने बुधवार को केंद्र पर उसके लापरवाह और ढीले रवैये के लिए एक लाख रुपये का जुर्माना (one lakh rupees fine) लगाया, जिसके कारण 1997 में मध्यप्रदेश में निजी कंपनी बीएलए इंडस्ट्रीज को दिए गए कोयला ब्लॉक को रद्द कर दिया गया था। शीर्ष अदालत ने यह भी कहा कि केंद्रीय कोयला मंत्रालय निजी कंपनी की तरफ से खदान से निकाले गए कोयले पर अतिरिक्त शुल्क के भुगतान के दावे की हकदार नहीं था। न्यायालय ने कहा कि केंद्र के इस प्रकार के दावे को खारिज किया जाता है। शीर्ष अदालत ने मामले में केंद्र को कानूनी खर्च के रूप में कंपनी को चार सप्ताह के भीतर एक लाख रुपये देने का निर्देश दिया।
2. Monkeypox के कांगो स्ट्रेन में बदलाव, भारतीय वैज्ञानिकों ने शुरू किया अध्ययन
दुनिया के कई देशों में वैज्ञानिकों ने मंकीपॉक्स संक्रमण (monkeypox infection) के कांगो स्वरूप में अहम बदलाव (Significant changes in Congo’s form) देखे हैं। अब तक भारत में सामने आए संक्रमित रोगियों में इस तरह के बदलाव हैं या नहीं? इसे लेकर नई दिल्ली स्थित भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) (Indian Council of Medical Research (ICMR)) की एक टीम ने अध्ययन भी शुरू कर दिया है। वैज्ञानिकों का मानना है कि अध्ययन से वायरस की गंभीरता का पता चलेगा ताकि उससे बचाव किया जा सके। वहीं, कई मामले ऐसे भी सामने आए हैं, जिनमें कोई लक्षण नहीं दिखा। नई दिल्ली स्थित आईजीआईबी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. विनोद स्कारिया ने बताया, हाल में यूके से एक मरीज अमेरिका पहुंचा, जो कि मंकीपॉक्स से संक्रमित था। लेकिन उसके यौन संपर्क, वायरल प्रोड्रोम या फिर घाव की हिस्ट्री नहीं थी।
3. महाराष्ट्र: नासिक सेंट्रल जेल में कैदियों का पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला, एक गंभीर
सेंट्रल जेल (Central Jail) में 10-12 कैदियों ने पुलिसकर्मियों पर अचानक जानलेवा हमला (Shots fired) कर दिया, इस हमले में कुछ पुलिसवालों को गंभीर चोटें आईं हैं। जानकारी के मुताबिक ये सभी कैदी एक ही बैरक में बंद थे, जब इन्हे अलग-अलग बैरकों में शिफ्ट किया जाने लगा तो इससे ये कैदी इतना नाराज और गुस्सा हो गए की शिफ्ट करने के लिए पहुंचे पुलिसकर्मियो पर पत्थरों से हमला कर दिया। इसी दौरान एक पुलिसकर्मी इन कैदियों के हत्थे चढ़ गया, जिसे पत्थरों से और लात-घूसों से कैदियों ने बहुत बुरी तरह पीटा है। घायल पुलिसकर्मी की हालत गंभीर बताई जा रही है, इस हमले में जो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुआ, उसका नाम प्रभुचरण पाटिल है। उसे छुड़ाते समय 2 और जेलकर्मी भी जख्मी हो गए हैं, इन आरोपी कैदियों को एक महीने पहले पुणे की यरवदा जेल से नासिक लाया गया है।
4. कोरोना ने बढ़ाई चिंता, एक माह में मौतें 35 फीसदी बढ़ीं, डब्ल्यूएचओ प्रमुख और डॉ. पाल ने चेताया
कोरोना (corona) अभी खत्म नहीं हुआ है। पिछले चार सप्ताहों में दुनियाभर में इस महामारी (Epidemic) से मौतों (deaths) की संख्या में 35 फीसदी की चिंताजनक बढ़ोतरी हुई है। इसे देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख डॉक्टर टेड्रोस घेब्रेयसस (Dr. Tedros Ghebreyesus) ने दुनियाभर के लोगों के लिए वीडियो संदेश (video message) जारी कर फिर चेताया है। यह लगातार तीसरा साल है, जब कोविड-19 वायरस समूची दुनिया के लिए चिंता का सबब बना हुआ है। कोरोना महामारी को लेकर महामारी विशेषज्ञ व नेता बार-बार कह रहे हैं कि हमें कोरोना के साथ जीना सीखना होगा। इस पर घेब्रेयसस ने कहा कि हम यह नहीं मान लें कि बीमारी खत्म हो गई है। हमें इससे खुद के और दूसरों के बचाव के लिए साधनों से हमेशा लैस रहना होगा। घेब्रेयसस ने अपने ताजा संदेश में कहा, ‘हम सब कोरोना वायरस व महामारी से थक व उब गए हैं, लेकिन यह वायरस अभी नहीं थका है।’
यूपी (UP) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) की राजापुर कृषि मंडी में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) 31 किसान संगठनों (Farmer Organizations) के साथ 18 अगस्त यानी गुरुवार से 75 घंटे का धरना प्रदर्शन (strike) करेंगे. दरअसल, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी (Ajay Mishra Teni) की बर्खास्तगी और तिकुनिया हिंसा कांड में जेल में बंद किसानों की रिहाई की मांग को लेकर की भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत 31 संगठनों के साथ शहर की राजापुर मंडी में पहुंचकर धरना प्रदर्शन करेंगे. राजापुर मंडी में मौजूद भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष दिलबाग सिंह ने बताया कि राकेश टिकैत 17 की शाम को लखीमपुर पहुंचे हैं. 18 अगस्त से शहर के राजापुर मंडी की शेड नंबर 4, 5, और 6 में धरना प्रदर्शन करेंगे, जिसमें भारतीय किसान यूनियन के साथ 31 संगठन भी धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे. बुधवार को धरना प्रदर्शन स्थल का जायजा लेने के लिए सीओ सदर संदीप सिंह भी पहुंचे और भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष दिलबाग सिंह से मुलाकात कर धरना स्थल का जायजा लिया.
6. कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत बिगड़ी, ब्रेन डेड हालत में, हार्ट में प्रॉब्लम..
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Comedian Raju Srivastava) को लेकर बड़ी खबर आ रही है, बताया जा रहा है कि उनकी हालत पहले से ज्यादा खराब हो गई है। उनका ब्रेन लगभग डेड की स्थिति में पहुंच गया है, राजू के मुख्य सलाहकार अजित सक्सेना ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा हम सब अब भगवान के भरोसे हैं, वह कोई करिश्मा करें। एम्स में भर्ती राजू श्रीवास्तव के मामले में आई ये खबर चिंताजनक बताई जा रही है, उनके मुख्य सलाहकार अजित सक्सेना का कहना है कि आज सुबह डाक्टरों ने जानकारी दी है कि राजू का ब्रेन काम नहीं कर रहा है, वह लगभग डेड की स्थिति में है। हार्ट भी प्रॉब्लम कर रहा है। हम सब लोग परेशान है, सब भगवान से प्राथना कर रहे है, परिवार के लोग भी कुछ समझ नहीं पा रहे हैं।
7. मंकीपॉक्स की वैक्सीन को लेकर WHO का बड़ा खुलासा, कहा- 100 प्रतिशत प्रभावशाली नहीं
डब्ल्यूएचओ (WHO) के तकनीकी प्रमुख रोसमंड लुईस (Rosamund Lewis )ने मंकीपॉक्स की वैक्सीन (Monkeypox Vaccine)को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उनका कहना है कि मंकीपॉक्स (Monkeypox ) की वैक्सीन 100 प्रतिशत प्रभावी नहीं हैं. ऐसे में अब लोगों को संक्रमण(infection) के अपने जोखिम को कम करना चाहिए. उन्होंने यह बयान तब जारी किया है जब दुनिया भर में 92 से अधिक देशों में मंकीपॉक्स के 35,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. वहीं, इस बीमारी से 12 लोगों की मौत हो गई है. लुईस ने कहा कि डब्ल्यूएचओ मंकीपॉक्स की रोकथाम के लिए इन टीकों के “100 प्रतिशत प्रभावशाली होने की उम्मीद नहीं कर रहा है”.
8. RCP ने किया BJP में शामिल होने का ऐलान, पीएम पद की उम्मीदवारी को लेकर नीतीश पर कसा तंज
पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (Former Union Minister RCP Singh) ने गुरुवार को ऐलान कर दिया कि वह बीजेपी जॉइन (BJP Join) करेंगे. दो दिन पहले वह नालंदा के सिलाव में भगवामय नजर आए थे. इसी के बाद से उनके बीजेपी के शामिल होने की चर्चा से फिर से जोर पकड़ लिया था। वहीं आरसीपी सिंह ने एक बार फिर पीएम पद की उम्मीदवारी (PM candidacy) को लेकर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सात जन्म में भी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते हैं. वहीं उन्होंने केंद्र में मंत्री बनने के सवाल पर कहा कि नीतीश कुमार झूठ बोल रहे हैं. नीतीश कुमार की सहमति से ही मंत्री बना था. ललन सिंह को भी इस बारे में जानकारी थी। मालूम हो कि बीजेपी से गठबंधन तोड़ने के बाद नीतीश कुमार ने दावा किया था कि आरसीपी सिंह को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल जाने को लेकर उनकी मंजूरी नहीं थी. केंद्रीय मंत्रिपरिषद में अधिक सीटें मांगे जाने पर बीजेपी ने उस वक्त जेडीयू से कहा था कि वह सिर्फ एक ही मंत्री पद दे सकती है क्योंकि शिव सेना को भी एक ही मंत्री पद दिया गया है।
9. आखिरकार टीम भार्गव मैदान में आ ही गई
आखिरकार पुष्यमित्र भार्गव (Pushyamitr Bhargava) के महापौर पद पर शपथ लेने के 12 दिन बाद उनकी टीम मैदान में आ ही गई। टीम में शामिल नामों को लेकर पिछले 1 सप्ताह से कयास भी लगाए जा रहे थे और कई पार्षद टीम (councilor team) में आने को लालायित थे। बात भोपाल (Bhopal) तक भी पहुंची और वरिष्ठ नेताओं (senior leaders) की चर्चा के बाद 2 दिन पहले सूची लगभग फाइनल हो गई थी, लेकिन उसे जारी नहीं किया जा सका था। आज शाम महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Mayor Pushyamitra Bhargava) ने अपनी टीम की घोषणा कर दी, जिसमें निरंजन सिंह चौहान, अश्विन शुक्ला, राजेंद्र राठौर, जीतू यादव, मनीष शर्मा उर्फ मामा, प्रिया डांगी, राकेश जैन, नंदकिशोर पहाड़िया, राजेश उदावत एवं बबलू शर्मा के नाम शामिल हैं।
10. कांग्रेस की महंगाई को लेकर आयोजित “हल्ला बोल” रैली की तारीख में बदलाव
कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित (Held at Ramlila Maidan) होने वाली ‘महंगाई पर हल्ला बोल’ रैली की तारीख आगे बढ़ाई जा रही है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश (JaiRam Ramesh) ने इसे लेकर ट्वीट किया है। अब यह रैली 28 अगस्त की जगह 4 सितंबर को होगी। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने गुरुवार शाम ट्वीट कर लिखा कोविड-19 के मौजूदा हालात को देखते हुए कांग्रेस पार्टी द्वारा 28 अगस्त को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली ‘महंगाई पर हल्ला बोल’ रैली की तारीख आगे बढ़ाई जा रही है। अब यह रैली 4 सितंबर को होगी। इस रैली के माध्यम से असंवेदनशील मोदी सरकार को जोरदार संदेश दिया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved