• img-fluid

    17 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

  • September 17, 2024

    1. अमित शाह ने मोदी सरकार के 100 दिनों के कामकाज का लेखाजोखा किया पेश

    नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) के तीसरे कार्यकाल (Third term) के शुरुआती 100 दिन (100 days ) पूरा होने के मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि आज का दिन बहुत शुभ है क्योंकि आज हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. पीएम मोदी के नेतृत्व में आज देश विकसित भारत के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है. इस दौरान मोदी सरकार के 100 दिन के कामकाज का बुकलेट जारी किया गया. केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह सरकार गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित है. बीते दस साल में देश की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा मजबूत हुई है. उन्होंने कहा कि आज भारत पूरी दुनिया में उत्पादन का चहेता केंद्र बन गया है. हमारी डिजिटल इंडिया योजना को आज दुनिया के कई देश समझ रहे हैं और इसे स्वीकार कर रहे हैं. हमने इकॉनोमी के 13 पैरामीर्टस पर खरे उतरे हैं. अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत का भविष्य उज्जवल है.

    2. निवेशकों के लिए खुशखबरी, सेबी ने बोनस शेयर पर किया बड़ा ऐलान, 1 अक्टूबर से लागू होगा नया नियम

    शेयर बाजार निवेशकों (Stock Market Investors) के लिए अच्छी खबर है। रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) ने बोनस शेयर खाते में आने और उसके कारोबार (Business) की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए सोमवार को नया दिशानिर्देश जारी किया। इसके तहत निवेशक रिकॉर्ड डेट के बाद दो दिन में ही बोनस शेयर में कारोबार कर सकते है। यह नियम 1 अक्टूबर से लागू होगी। मौजूदा आईसीडीआर (पूंजी और खुलासा आवश्यकताएं जारी करना) नियम बोनस शेयर के क्रियान्वयन के संबंध में समयसीमा निर्धारित करते हैं। हालांकि, निर्गम की रिकॉर्ड तिथि से बोनस शेयर को खातों डालने और ऐसे शेयरों का कारोबार के लिए कोई विशेष समयसीमा नहीं है। वर्तमान में, बोनस शेयर के बाद मौजूदा शेयर में कारोबार उसी आईएसआईएन (भारतीय प्रतिभूति पहचान संख्या) के तहत जारी रहता है और नए बोनस शेयर खाते में डाले जाते हैं और रिकॉर्ड तिथि के बाद दो से सात कार्य दिवसों के भीतर कारोबार के लिए उपलब्ध होते हैं।

    3. आतिशी बनी सीएम अरविंद केजरीवाल की उत्तराधिकारी, आप विधायक दल की बैठक में चुनी गईं नेता

    दिल्ली की नई मुख्यमंत्री (New Chief Minister) आतिशी (Atishi) होंगी. आज आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायक दल की मीटिंग (legislative party meeting) में इस पर फैसला हुआ कि आतिशी को दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. मुख्यमंत्री पद की दौड़ में कई नाम शामिल थे। इसमें मौजूदा कैबिनेट के सदस्य आतिशी, सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, कैलाश गहलोत के अलावा पूर्वी दिल्ली लोकसभा के प्रत्याशी रहे कुलदीप कुमार, विधानसभा उपाध्यक्ष राखी बिड़लान समेत दूसरे नाम भी शामिल थे। लेकिन आतिशी के नाम पर मुहर लग गई है। आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल मुख्यमंत्री बनने की इच्छुक नही हैं.


    4. आरजी कर हत्याकांड पर ‘सुप्रीम’ सुनवाई, कोर्ट ने सीधे प्रसारण पर रोक लगाने से किया इनकार

    सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कोलकाता हत्याकांड को लेकर मंगलवार को सुनवाई की। कोर्ट ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में परास्नातक प्रशिक्षु चिकित्सक से दुष्कर्म और उसकी हत्या के मामले से जुड़ी याचिका पर स्वत: संज्ञान लिया था। प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ मामले पर सुनवाई की। इस दौरान पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने मामले में सुनवाई के सीधे प्रसारण को रोकने का अनुरोध किया। इस पर पीठ ने कहा कि वह सुनवाई के सीधे प्रसारण पर रोक नहीं लगाएगी, क्योंकि यह जनहित का मामला है। कपिल सिब्बल ने आरोप लगाया कि चैम्बर की महिला वकीलों को तेजाब हमले और दुष्कर्म की धमकियां मिल रही हैं। कोर्ट ने सिब्बल को आश्वस्त किया कि अगर वकीलों और अन्य लोगों को कोई खतरा होगा तो वह कदम उठाएगा।

    5. रूस के पास होगी चीन के बाद दुनिया की सबसे बड़ी सेना, यूक्रेन के लिए खतरा बढ़ा

    यूक्रेन (Ukraine) के साथ जंग के दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने तीसरी बार अपनी सेना की संख्या बढ़ाने के आदेश दिए हैं. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सेना में 180,000 और भर्ती कर 1.5 मिलियन सक्रिय सैनिक करने का आदेश दिया है. इस आदेश के लागू होने के बाद रूस के पास चीन के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी सेना होगी. रूस आधिकारिक वेबसाइट पर ये जानकारी दी गई है और बताया गया है कि ये आदेश इस साल दिसंबर तक लागू होगा और सशस्त्र बलों की कुल संख्या 2.38 मिलियन की जाएगी. दिसंबर 2023 में भी पुतिन ने इस तरह का आदेश जारी किया था, जिसके तहत रूसी सेना में कुल कर्मचारियों की संख्या बढ़ाकर 2.2 मिलियन से ज्यादा कर दी गई थी, जिसमें 1.3 मिलियन सैनिक शामिल थे.

    6. बुलडोजर मॉडल पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, अब बगैर इजाजत के राज्य नहीं ले पाएंगे एक्शन

    बुलडोजर एक्शन (Bulldozer Action) लेने वाले राज्यों पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बड़ा फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर एक्शन पर रोक लगा दी है और सभी राज्यों को निर्देश दिया है. अब राज्य बगैर इजाजत के बुलडोजर एक्शन नहीं ले पाएंगे. बुलडोजर एक्शन के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुप्रीम ने यह रोक लगाई है. कोर्ट ने साफ कह दिया कि अगली सुनवाई तक किसी भी राज्य में कोई बुलडोजर एक्शन नहीं होगा. हालांकि, बुलडोजर एक्शन वाले अंतरिम आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने कुछ शर्तें भी रखी हैं. कोर्ट ने कुछ मामलों में राज्य सरकारों को बुलडोजर एक्शन के लिए छूट दी है. सुप्रीम ने साफ कहा कि उसका यह आदेश सड़क, फुटपाथ, रेलवे लाइनों, जलाशयों पर अतिक्रमण पर लागू नहीं होगा. यानी सड़क, फुटपाथ या अन्य सार्वजनिक स्थलों पर कोई अतिक्रमण करता है तो राज्य सरकार बुलडोजर एक्शन ले सकती है.


    7. वन नेशन वन इलेक्शन का बिल कब आएगा? गृहमंत्री अमित शाह ने बता दी तारीख

    मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल (Modi government’s third term) के 100 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान अमित शाह से वन नेशन-वन इलेक्शन पर सवाल पूछा गया. अमित शाह ने कहा कि इसी सरकार के कार्यकाल में वन नेशन-वन इलेक्शन का बिल लाया जाएगा. अमित शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली राजग सरकार अपने मौजूदा कार्यकाल में ही वन नेशन-वन इलेक्शन को लागू करेगी. अमित शाह ने कहा, ‘हमारी योजना इस सरकार के कार्यकाल के दौरान ही ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ की व्यवस्था लागू करने की है.’ प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाह के साथ सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद थे.

    8. राहुल गांधी के अपमान पर मल्लिकार्जुन खरगे ने पहले दी PM मोदी को बधाई और फिर रखी डिमांड लिस्ट

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress president Mallikarjun Kharge) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए पत्र लिखा है. इस दौरान खरगे ने कहा, ‘सबसे पहले मैं आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई देता हूं. इसके साथ ही ऐसे मुद्दे पर आपका ध्यान आकृष्ट कराना चाहता हूं जो सीधे लोकतंत्र और संविधान से जुड़ा हुआ है. आप अवगत होंगे कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के ख़िलाफ़ बेहद आपत्तिजनक, हिंसक बयानों का सिलसिला चल रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने चिट्ठी में ये भी लिखा,’मुझे दुःख के साथ कहना पड़ता है कि बीजेपी और आपके सहयोगी दलों के नेताओं ने जिस हिंसक भाषा का प्रयोग किया है, वह भविष्य के लिए घातक है. दुनिया हैरान है कि केंद्र सरकार में रेल राज्य मंत्री, बीजेपी शासित उत्तर प्रदेश के मंत्री, लोक सभा में प्रतिपक्ष के नेता को “नंबर एक आतंकवादी” कह रहे हैं.


    9. अग्निवीरों पर अमित शाह ने कर दिया बड़ा ऐलान, नौकरी पर दे दी ये गारंटी

    हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) के मद्देनजर राज्य में सभी सियासी दलों का प्रचार अपने चरम पर है. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने मंगलवार (17 सितंबर) को भिवानी में एक जनसभा को संबोधित किया. इस रैली में अमित शाह ने अग्निवीर योजना को लेकर एक बड़ा दावा कर दिया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रैली में कहा कि अग्निवीर योजना के जरिए विपक्ष, राहुल गांधी और हुड्डा परिवार देश में जवानों को भ्रम में डाल रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने अग्निवीरों के लिए एक बड़ी गारंटी का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि मैं हरियाणा के सभी अग्निवीरों को गारंटी देता हूं कि वह जब सेना से वापिस आएंगे तो उनको हम नौकरी देंगे.

    10. केजरीवाल ने LG को सौंपा इस्तीफा, आतिशी ने सरकार बनाने का दावा पेश किया

    आतिशी (Atishi) को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री (new Chief Minister of Delhi) बनाया जा रहा है. आम आदमी पार्टी विधायक दल की बैठक (AAP Legislature Party meeting) में उनके नाम पर मुहर लग गई है. आम आदमी पार्टी की तरफ से इसका ऐलान भी कर दिया गया है. इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया है. इस्तीफे के साथ ही LG को विधायक दल के नेता के नाम की चिट्ठी भी आतिशी ने एलजी को सौंप दी है. बता दें कि केजरीवाल ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि वह 2 दिन बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर जनता की अदालत में जाएंगे. केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आतिशी ने कहा, बीजेपी ने हमारे सीएम पर फर्जी आरोप लगाया. आतिशी ने केजरीवाल के फैसले को दुनिया के लोकतांत्रिक इतिहास का सबसे बड़ा फैसला बताया. भाजपा पर निशाना साधते हुए आतिशी बोलीं, ‘उन्होंने सारी एजेंसियां ​​अरविंद जी के पीछे लगा दीं. 6 महीने तक वो जेल में थे. अरविंद जी की जगह कोई और होता तो तुरंत सीएम की कुर्सी पर बैठ जाता है. दिल्ली के लोग बहुत दुखी हैं. लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी प्रण लिया है कि केजरीवाल जी को फिर से सीएम बनाना है.’

    Share:

    नेचुरल तरीके से मुंहासों की समस्‍या से पाना चाहते हैं छुटकारा तो आजमाए ये उपाय

    Wed Sep 18 , 2024
    वैसे तो मुंहासों की समस्या आमतौर पर ऑयली स्किन में देखी जाती है। गर्मी के मौसम में जब चेहरे से अतिरिक्त तेल का स्त्राव होता है तो इससे मुंहासों की समस्या भी काफी बढ़ जाती है। अगर आप मुंहासों (acne) की समस्या से परेशान हैं तो ये खबर आपके लिए अच्‍छी साबित हो सकती है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved