• img-fluid

    17 नवंबर की 10 बड़ी खबरें

  • November 17, 2024

    1. मणिपुर के फिर बिगड़े हालात तो राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी से की ये मांग

    मणिपुर (Manipur) में हुई हिंसक झड़पों का एक साल से अधिक हो गया है, लेकिन अभी तक देश के पूर्वी राज्य (Eastern States) में हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं. बीच-बीच में हिंसा भड़क उठती है. ताजा मामला 6 लोगों के अपहरण के बाद अब उनके शव मिलने का है, जिसके बाद राज्य में एक बार फिर कर्फ्यू (Curfew) लगाना पड़ गया है. इसी बीच लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार को मणिपुर में हाल ही में हुई हिंसक झड़पों विचलित करने वाले हालात बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से राज्य का दौरा करने और क्षेत्र में शांति बहाल करने की दिशा में काम करने को लेकर अपील की. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने X पर एक पोस्ट में कहा कि, ‘मणिपुर में हाल ही में हुई हिंसक झड़पों और लगातार हो रहे रक्तपात ने देश को झकझोर कर रख दिया है. पिछले एक साल से अधिक समय से राज्य में विभाजन और पीड़ा का माहौल है. हर भारतीय की उम्मीद थी कि केंद्र और राज्य सरकारें सामंजस्य स्थापित करने और समाधान खोजने के लिए हर संभव प्रयास करेंगी. एक बार फिर, प्रधानमंत्री से अपील है कि वह मणिपुर का दौरा करें और क्षेत्र में शांति और सद्भाव बहाल करने के लिए काम करें. इस कठिन समय में वहां के लोगों को सहयोग की जरूरत है.

    2. लश्कर का CEO हूं… RBI को मिला धमकी भरा कॉल, मचा हड़कंप

    रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) को धमकी दी गई है. यह धमकी भरा कॉल आरबीआई के कस्टमर केयर नंबर (Customer Care Number) पर आया. कॉल पर आरोपी ने खुद को लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ बताया. अज्ञात शख्स के खिलाफ माता रमाबाई मार्ग थाने में केस दर्ज कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, रिजर्व बैंक को यह धमकी भरा कॉल शनिवार सुबह करीब 10 बजे आया था. फोन पर शख्स कहता है कि वह लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) का सीईओ (CEO) है और यह कहते हुए फोन रख देता है कि पीछे का रास्ता बंद कर दो, इलेक्ट्रिक कार खराब हो गई है. धमकी भरे कॉल को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. हालांकि, पुलिस को शक है कि किसी ने यह शरारती हरकत की है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

    3. आयकर विभाग ने दी चेतावनी, विदेशी संपत्ति, आय का खुलासा न करने पर लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना

    आयकर (Income Tax) विभाग ( Department) ने रविवार को करदाताओं (Taxpayers) को आगाह किया कि अगर उन्होंने विदेश (foreign) में मौजूद संपत्ति (assets) या विदेश में अर्जित आय (income) का खुलासा अपने आयकर रिटर्न्स में नहीं किया तो इसके लिए करदाताओं पर 10 लाख रुपये तक का जुर्माना लग सकता है। आयकर विभाग ने हाल ही में शुरू किए गए अनुपालन-सह-जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को यह जानकारी दी। विभाग ने करदाताओं को चेताया कि वे 2024-25 के निर्धारण वर्ष में आयकर रिटर्न में ये जानकारी जरूर दें। विभाग ने कहा कि भारत के करदाताओं के लिए विदेशी बैंक खाते, नकद मूल्य बीमा अनुबंध या वार्षिकी अनुबंध, किसी इकाई या व्यवसाय में वित्तीय साझेदारी, अचल संपत्ति, कस्टोडियल खाता, इक्विटी और ऋण ब्याज, आदि कोई भी पूंजीगत संपत्ति की जानकारी देना जरूरी है।


    4. ‘AAP’ को बड़ा झटका: दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी पार्टी; ‘शीश महल’ का भी मुद्दा उठाया

    आम आदमी पार्टी (AAP) को रविवार को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। कैलाश गहलोत ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को इस्तीफा भेजा है। इसके साथ ही एक पत्र भी उन्होंने केजरीवाल को भेजा है। न्यूज एजेंसी के अनुसार, दिल्ली के मंत्री और आप नेता कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है। पत्र में लिखा है, “शीशमहल जैसे कई शर्मनाक और अजीबोगरीब विवाद हैं, जो अब सभी को संदेह में डाल रहे हैं कि क्या हम अभी भी आम आदमी होने में विश्वास करते हैं…अब यह स्पष्ट है कि अगर दिल्ली सरकार अपना अधिकांश समय केंद्र से लड़ने में बिताती है तो दिल्ली के लिए वास्तविक प्रगति नहीं हो सकती। मेरे पास आप से अलग होने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है और इसलिए मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।”

    5. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र पर भड़के, बोले-न एक हैं न सेफ हैं

    मणिपुर हिंसा (Manipur violence) को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने केंद्र सरकार (Central government) और राज्य सरकार (state government) पर तीखा हमला बोला है। खरगे ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार में मणिपुर न तो सुरक्षित है और न ही एक रहा है। खरगे ने भाजपा सरकार पर बंटवारे की राजनीति करने का गंभीर आरोप लगाया। कांग्रेस अध्यक्ष ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा एक पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी को संबोधित करते हुए लिखा कि ‘आपकी डबल इंजन की सरकार में न मणिपुर एक है और न ही सेफ है। मई 2023 से मणिपुर अकल्पनीय दर्द, बंटवारे और हिंसा से गुजर रहा है, जिससे इसके लोगों का भविष्य तबाह हो गया है। हम ये पूरी जिम्मेदारी से कह रहे हैं कि ऐसा लगता है कि भाजपा जानबूझकर मणिपुर को जलते रहने देना चाहती है ताकि अपने बंटवारे की राजनीति को जारी रख सके।’

    6. मणिपुर में हिंसा के बीच हालात स्थिर, राज्‍य सरकार का केंद्र को पत्र; रखी बड़ी डिमांड

    मणिपुर (Manipur) में बिगड़ते हालातों के बीच सेना (Army) और सुरक्षबलों (Security Forces) का दावा है कि घाटी में हालात फिलहाल स्थिर हैं. अगले दो दिन के लिए इंटरनेट सेवा (Internet Service) को बंद कर दिया गया है. हिंसा ग्रस्‍त जिलों में कर्फ्यू भी लगा दिया गया है. इसी बीच मणिपुर सरकार की तरफ से एक पत्र केंद्र सरकार को लिखा गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ये यह अपील की गई है कि मणिपुर से तुरंत आर्म फोर्स स्‍पेशल पावर एक्‍ट यानी AFSPA को पूरी तरह से हटा दिया जाए. फिलहाल AFSPA मणिपुर के कुछ हिस्‍सों में लागू है.


    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नाम एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई है. अफ्रीकी देश नाइजीरिया (Nigeria) के दौरे (Tour) पर पहुंचे पीएम मोदी को नाइजीरिया ने अपने पुरस्कार (Award)- द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर (GCON) से सम्मानित किया है. इससे पहले यह सम्मान सिर्फ महारानी एलिजाबेथ को ही मिला है. ऐसे में पीएम मोदी यह सम्मान पाने वाले दूसरे विदेशी नेता हैं. ब्रिटेन की महारानी को 1969 में यह पुरस्कार दिया गया था. यह किसी देश की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी को दिया जाने वाला 17वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है.

    ईरान (Iran) की एक कोर्ट (Court) ने फैसला सुनाया कि अमेरिका(America) इराक और सीरिया में मारे गए ईरानियों के परिवारों को मुआवजा दे. इसके साथ ही अमेरिका को दो महीने की मोहलत भी दी है. न्यूज एजेंसी सिन्हुआ ने अर्द्ध-सरकारी न्यूज एजेंसी फार्स के हवाले से इसकी जानकारी दी. कोर्ट ने कहा कि अमेरिका को इराक और सीरिया में अमेरिका समर्थित आतंकवादी समूहों से लड़ते हुए मारे गए ईरानियों के परिवारों को 48.86 अरब डॉलर का मुआवजा देना होगा. सिन्हुआ के मुताबिक, जज माजिद हुसैनजादेह ने शनिवार (16 नवंबर) को तेहरान कोर्ट की 55वीं शाखा में मारे गए व्यक्तियों के परिवारों के 700 सदस्यों की ओर से अमेरिकी सरकार के खिलाफ ‘आतंकवादी और तकफीरी (चरमपंथी) समूहों को स्पष्ट समर्थन’ के लिए दायर शिकायतों की दो सत्रों में सुनवाई के बाद यह फैसला सुनाया.


    9. रूस ने यूक्रेन के पावर ग्रिड पर किया 120 मिसाइलों और 90 ड्रोन से भयानक हमला

    रूस (Russia) ने बीते तीन महीनों में यूक्रेन (Ukraine) पर रविवार को अपने सबसे बड़े हवाई हमले (Air Strikes) को अंजाम दिया है। इस दौरान रूसी सेना ने 120 मिसाइलें और 90 ड्रोन दागे, जिसमें कम से कम सात लोग मारे गए और बिजली प्रणाली को “गंभीर क्षति” हुई। यूक्रेनियन को अपने अन्य ऊर्जा संयंत्रों पर भी रूसी हमले से गंभीर क्षति का डर है। क्योंकि सर्दियों के शुरू होते ही लंबे समय तक यह यूक्रेन में ब्लैकआउट का कारण बनेगी। रूस ने फरवरी 2022 में यूक्रेन पर पहला हमला किया था। अब युद्ध के महत्वपूर्ण क्षण में रूस के ऐसे हमले यूक्रेन पर मनोवैज्ञानिक दबाव बढ़ाएंगे।

    मणिपुर (Manipur) में जारी अशांति के बीच, कॉनराड संगमा (Conrad Sangma) के नेतृत्व वाली नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) ने रविवार को भाजपा के नेतृत्व वाली मणिपुर सरकार (Government of Manipur) से अपना समर्थन वापस ले लिया. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को लिखे एक आधिकारिक पत्र में एनपीपी ने कहा’ ‘मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के नेतृत्व में मणिपुर सरकार राज्य में जातीय हिंसा को नियंत्रित करने और सामान्य स्थिति बहाल करने में पूरी तरह से विफल रही है. मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए, नेशनल पीपुल्स पार्टी ने तत्काल प्रभाव से मणिपुर राज्य में बीरेन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार से अपना समर्थन वापस लेने का फैसला किया है.’ अब सवाल ये है कि एनपीपी के समर्थन वापस लेने के बाद क्या मणिपुर में एन बीरेन सिंह सरकार खतरे में आ गई है? तो इसका जवाब है नहीं. अगर 2022 में हुए मणिपुर विधानसभा चुनाव के नतीजों पर नजर डालें तो, बीजेपी ने 32, कांग्रेस ने 5, जदयू ने 6, नागा पीपुल्स फ्रंट ने 5 और कॉनराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी ने 7 सीटें जीती थीं. इसके अलावा कुकी पीपुल्स एलायंस ने 2 और 3 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी जीते थे.

    Share:

    माथे पर क्‍यों पड़ जाते हैं काले धब्बे? जानें वजह व छुटकारा पाने के उपाय

    Mon Nov 18 , 2024
    नई दिल्‍ली. डार्क पैच या हाइपरपिग्मेंटेशन (hyperpigmentation) अक्सर त्वचा के खराब होने का संकेत होते हैं. ये पैच आमतौर पर मेलेनिन के अतिरिक्त उत्पादन के कारण होते हैं. एक टिंट जो त्वचा के लिए एक प्रकार की सुरक्षा के रूप में कार्य करता है. हाइपरपिग्मेंटेशन तब होता है जब त्वचा बहुत अधिक मेलेनिन पैदा करती […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved