. एलॉन मस्क से मेरी पुरानी दोस्ती है, DOGE मिशन से काफी उम्मीदें, पॉडकास्ट में बोले PM मोदी
अमेरिकी (American) पॉडकास्टर (Podcaster) लेक्स फ्रीडमैन (Lex Friedman) के साथ बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कहा कि उन्होंने एलॉन मस्क (Elon Musk), तुलसी गबार्ड और विवेक रामास्वामी सहित डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के कई सदस्यों से मुलाकात की है. पीएम मोदी ने बताया कि इस बैठक में परिवार जैसा माहौल था, जिसमें उपस्थित लोग अपने परिवार के साथ आए थे. पीएम मोदी ने एलॉन मस्क से हुई बातचीत की जानकारी देते हुए कहा कि मैं एलॉन मस्क को तब से जानता हूं जब मैं मुख्यमंत्री हुआ करता था. उन्होंने कहा, ‘वे अपने परिवार और बच्चों के साथ वहां थे, इसलिए स्वाभाविक रूप से माहौल गर्मजोशी भरा और दोस्ताना लगा.’
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organisation) के अध्यक्ष वी. नारायणन(Chairman V. Narayanan) ने बड़ी खुशखबरी दी है। उन्होंने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार (Central government)ने चंद्रमा का अध्ययन (Study of the Moon)करने के लिए महत्वाकांक्षी ‘चंद्रयान-5 मिशन’(‘Chandrayaan-5 Mission’) को हाल ही में मंजूरी (Approval)दे दी है। बेंगलुरु मुख्यालय वाले भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने पर उन्हें सम्मानित करने के लिए समारोह आयोजित किया गया। इसमें नारायणन ने कहा कि ‘चंद्रयान-5 मिशन’ के तहत चंद्रमा की सतह का अध्ययन करने के लिए 250 किलोग्राम का रोवर भेजा जाएगा जबकि चंद्रयान-3 मिशन में 25 किलोग्राम का रोवर प्रज्ञान ले जाया गया था।
3. जम्मू-कश्मीर : कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो से तीन आतंकी घेरे में
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों (security forces) की आतंकियों (terrorists) से मुठभेड़ चल रही है। दो से तीन आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में हैं। सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया है। जानकारी के अनुसार, कुपवाड़ा जिले के ग्राम क्रुम्हूरा जचलदारा राजवार हंदवाड़ा में एसओजी हंदवाड़ा ने आतंकियों की सूचना पर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की और मौके से भाग निकले।
4. युद्ध विराम के लिए पुतिन-ट्रंप की बातचीत कल; यूक्रेन में नए चीफ ऑफ जनरल स्टाफ की नियुक्ति
रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच जारी जंग को रोकने के लिए कल यानी मंगलवार का दिन अहम हो सकता है। दरअसल, अमेरिका (US) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के बीच कल अहम बातचीत होगी। इस दौरान यूक्रेन में युद्ध की संभावित समाप्ति पर बातचीत हो सकती है। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने एंद्री ह्नातोव को यूक्रेनी सशस्त्र बलों का नया चीफ ऑफ जनरल स्टाफ नियुक्त किया है। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है, जब यूक्रेन रूस के कुर्स्क क्षेत्र में डटे रहने और दोनेत्स्क में बढ़ते दबाव का सामना करने के लिए अपनी सेना में बदलाव कर रहा है और उसे मजबूत बनाने की कोशिश कर रहा है।
मध्यप्रदेश पुलिस में स्पेशल डीजी रेल और पूर्व मुख्य सचिव कृपाशंकर शर्मा (Kripa Shankar Sharma) के बेटे मनीष शंकर शर्मा का निधन हो गया है. सीनियर आईपीसए मनीष शर्मा को पिछले दिनों इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया था, जहां हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन हो गया. मनीष शंकर शर्मा का पार्थिव सोमवार सुबह भोपाल लाया गया. यहां चार इमली स्थित उनके निवास पर अंतिम दर्शन के बाद अंतिम यात्रा निकाली जाएगी. आईपीएस मनीष शंकर शर्मा के पिता केएस शर्मा मध्यप्रदेश सरकार में मुख्य सचिव रहे हैं. उनके चाचा सीताशरण शर्मा मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं. वहीं मनीष शंकर शर्मा स्वयं रेल स्पेशल डीजी के पद पर पदस्थ थे. मूलतः मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम के रहने वाले मनीष शंकर ने इंदौर के डेली कॉलेज से पढ़ाई करने के बाद बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ पिलानी से एमबीए किया था. उन्होंने अपनी 31 साल की सरकारी नौकरी में 4 महाद्वीपों में अपनी सेवाएं दी हैं.
6. डोनेटस्क में बढ़ा तनाव तो जेलेंस्की ने लिया ये बड़ा फैसला
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की (President of Ukraine Volodymyr Zelensky) ने देश की सैन्य रणनीति को मज़बूत करने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने अंद्रीय हनातोव को यूक्रेन की सेना के जनरल स्टाफ का नया प्रमुख नियुक्त किया है. यह नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब यूक्रेन रूस के कुर्स्क क्षेत्र में लड़ाई लड़ रहा है और पूर्वी डोनेटस्क क्षेत्र में लगातार दबाव का सामना कर रहा है. हनातोव ने अनातोली बारहिलेविच की जगह ली है, जो फरवरी 2024 से इस पद पर थे. यूक्रेन के जनरल स्टाफ ने रविवार को अपने टेलीग्राम चैनल पर इस बदलाव की घोषणा की. यूक्रेन के रक्षा मंत्री रुस्तम उमेरोव ने कहा है कि हम अपनी सेना को लगातार आधुनिक और प्रभावी बना रहे हैं. इस बदलाव का मकसद यूक्रेनी सेना की युद्धक क्षमता को और बढ़ाना है.बारहिलेविच को अब रक्षा मंत्रालय में जनरल इंस्पेक्टर की नई जिम्मेदारी दी गई है. रक्षा मंत्री उमेरोव ने कहा कि बारहिलेविच टीम का हिस्सा बने रहेंगे और सेना में अनुशासन और सैन्य मानकों को मज़बूत करने में अहम भूमिका निभाएंगे. इस फेरबदल के बावजूद, ओलेक्ज़ांडर सिरस्की यूक्रेन की सेना के कमांडर-इन-चीफ के पद पर बने रहेंगे.
पाकिस्तान (Pakistan) के आतंकी और जमीयत उलेमा ए इस्लाम के नेता मुफ्ती अब्दुल बाकी नूरजई की क्वेटा में गोली मारकर हत्या कर दी गई। पाकिस्तान में हाल के समय में कई आतंकियों की अज्ञात हमलावरों द्वारा हत्या की गई है। अब उस कड़ी में अब्दुल बाकी नूरजई का नाम भी जुड़ गया है। गौरतलब है कि रविवार को ही लश्कर ए तैयबा के आतंकी अबु कताल की भी पाकिस्तान पंजाब के झेलम में गोली मारकर हत्या कर दी गई। रिपोर्ट्स के अनुसार, नूरजई को क्वेटा हवाई अड्डे के नजदीक गोलियां मारी गई। हमले में नूरजई गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अभी तक नूरजई पर हमलावरों की पहचान नहीं हुई है और उनकी तलाश की जा रही है। पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में बीते कुछ समय से आतंकियों को निशाना बनाया जा रहा है। जिन लोगों को निशाना बनाया गया है, उनमें आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा, जैश ए मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े लोग शामिल हैं।
दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री लक्सन (New Zealand Prime Minister Luxon) के बीच अहम बैठक हुई. इस बैठक के दौरान पीएम मोदी ने न्यूजीलैंड में सक्रिय भारत विरोधी खालिस्तानी तत्वों का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि हमें उम्मीद है कि न्यूजीलैंड सरकार इन तत्वों के खिलाफ सख्त कदम उठाएगी. इस पर बात करते हुए, विदेश सचिव जयदीप मजूमदार ने कहा कि खालिस्तान से जुड़े मुद्दों पर चर्चा महत्वपूर्ण थी. जयदीप मजूमदार ने बताया, “हम अपने मित्र देशों को उनके भीतर सक्रिय भारत विरोधी तत्वों की गतिविधियों से सचेत करते हैं. ये तत्व अक्सर स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति और अन्य लोकतांत्रिक स्वतंत्रताओं का दुरुपयोग करते हुए आतंकवाद का महिमामंडन करते हैं और हमारे राजनयिकों, संसद और भारतीय कार्यक्रमों के खिलाफ हमले की धमकी देते हैं.”
9. भारत में सिर्फ 4% लोग गरीब, सरकार के ताजा आंकड़ों ने चौंकाया
भारत सरकार (Government of India) का ताजा आंकड़ा दावा करता है कि देश में गरीबी (poverty) अब सिर्फ 4% रह गई है। यानी 142 करोड़ की आबादी में महज 5-6 करोड़ लोग ही गरीबी रेखा के नीचे बचे हैं, जबकि 12 साल पहले 2011-12 में यह आंकड़ा 29.3% था। यह आकंडे नेशनल सैंपल सर्वे ऑर्गनाइजेशन (NSO) की ओर से जारी किए गए हैं। इससे पहले जनवरी, 2025 में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने भी गरीबी को लेकर एक रिपोर्ट जारी किया था। एसबीआई ने भी अपनी रिपोर्ट में कहा था कि देश में शहर और गांवों में रहने वाले लोगों के बीच गरीबी कम हो रही है। एसबीआई की रिपोर्ट में कहा गया था कि देश के इलाकों में फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में गरीबी दर में कमी आई है। लेकिन एनएसओ के ताजा आंकड़े ने देश में बहस छेड़ दी है कि क्या ये आंकड़े सही हैं या सिर्फ कागजी हकीकत हैं?
10. खालिस्तानी संगठन SFJ पर एक्शन ले…अमेरिकी खुफिया विभाग की प्रमुख से बोले रक्षा मंत्री
रायसीना डायलॉग (Raisina Dialogue) में हिस्सा लेने के लिए अमेरिकी खुफिया विभाग की प्रमुख तुलसी गबार्ड (Tulsi Gabbard) दिल्ली पहुंची हैं. उन्होंने सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) से मुलाकात की है. राजनाथ सिंह ने तुलसी गबार्ड के साथ बैठक के दौरान प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) की भारत विरोधी गतिविधियों का मुद्दा उठाया और उन्होंने आतंकी संगठन पर सख्त कार्रवाई करने की अपील की है. न्यूज एजेंसी ANI को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तुलसी गबार्ड के साथ बैठक के दौरान रक्षा मंत्री ने गुरपतवंत सिंह पन्नू की अध्यक्षता वाले SFJ पर भारत की चिंता व्यक्त की और अमेरिका से इस संगठन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है. भारत लगातार SFJ के खिलाफ मजबूत ग्लोबल एक्शन के लिए दबाव बना रहा है, जिसे देश में प्रतिबंधित कर दिया गया है. लेकिन विदेशों में अब भी यह आतंकी संगठन एक्टिव है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved